🔴शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प शिविर प्रथम दिवस पर परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के चिन्तन

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 6 ต.ค. 2024
  • #sankalp_shivir #19_feb #shri_shaktiputra_ji_maharaj #bmks #siddhashram_dham #shakti_chetana #janjagran #nashamukta_bharat #dharm #adhyatm #navratra_shivir #sadgurudevji #guruashirvad #bmkslive #siddhashramlive #test_of_truth
    आप देख रहे हैं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयोजित हो रहे त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प शिविर में धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा प्रदान किए जा रहे आध्यात्मिक एवं जन-जन का कल्याण करने वाले अति विशिष्ट ओजपूर्ण चिन्तन।
    अतः आप लोग इस लाइव प्रसारण को अपने सभी मित्रों एवं परिजनों के साथ शेयर करें और एक समाजकल्याणकारी विचारधारा से जुड़ने का प्रयास करें।
    अतः अधिक से अधिक संख्या में इस लाइव से जुड़कर सद्गुरुदेव जी महाराज की विचारधारा को आत्मसात करें एवं जन-जन तक पहुंचाएं।
    जय माता की # जय गुरूवर की
    आयोजक-- केंद्रीय कार्यालय भगवती मानव कल्याण संगठन
    Thanks
    श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ही परमधाम सिद्धाश्रम के संस्थापक संचालक ऋषियों के सम्राट ब्रह्मर्षि स्वामी सच्चिदानन्द जी महाराज के अंशावतार हैं।
    इनका जन्म ही कलयुग की भयावहता के बीच सतयुग की स्थापना करने के लिये हुआ है और समाज को नशामुक्त, मांसाहारमुक्त व चरित्रवान् बनाते हुए माँ की साधना-आराधना की तरफ बढ़ाना है। आज तक इन्होंने कई लाख परिवारों को पूर्णतः नशामुक्त और मांसाहारमुक्त किया है। इसके प्रमाण देश व विदेश में फैले हुए लाखों शिष्य हैं।
    इन्होंने 23 जनवरी सन् 1997 में भारतवर्ष के मध्यप्रदेश प्रान्त के शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम की स्थापना की है। वहां पर 15 अप्रैल 1997 से श्रीदुर्गाचालीसा का अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया है, जो अहर्निश चौबीसों घण्टे अनन्त काल के लिये चल रहा है। इसकी ऊर्जा से सिद्धाश्रम धाम का वातावरण पूर्णतया चैतन्य है। यहां पर आने वाले भक्तों के लिये भोजन एवं रुकने की व्यवस्था निःशुल्क रहती है। गुरुवरश्री से मिलने एवं किसी भी समस्या के समाधान के लिये किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। आज हम और आप ऐसे अवतारी युग चेतना पुरुष को पहचानें और इनके द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन धन्य बनायें।
    Shri Shaktiputra Ji Maharaj is a partial incarnation of founder and director of Paramdhaam Siddhashram, emperor of rishis Swami Sachchidanand ji Maharaj.
    There is the birth of Shri Shaktiputra Ji Maharaj to the foundation of Satayuga among fearful of Kalyuga and increasing our society to the adoration of Divine Mother Jagajjanani Jagdamba having become intoxication free, vegetarian and principled. Still that day He has done many lacks of families intoxication free and fully vegetarian. Proof of that is the lakh of disciples surrounding in India as well as abroad.
    He has founded Panchjyoti Shaktiteerth Siddhashram dhaam at Tahsil-Beohari, District-Shahdol, State- Madhya Pradesh (India) on 23 January 1997. On there He started continuous Shri Durga Chalisa Path on 15 April 1997, which running continues twenty-four hours still infinite time. The spiritual energy of this Chalisa Path keeps fully energetic environment of Siddhashram Dhaam. Facilities of meal and residence are free for every people who come here. There is also free of cost for a meeting of Sadgurudev Shri Shaktiputra ji Maharaj to meet and ask your problems’ solutions. So today all of us should recognize such type of incarnated Yug Chetana Purush and succeed your life to follow the path which had told by him.
    Bhagawati Manav Kalyan Sangathan (BMKS), Panchjyoti ShaktiTeerth Siddhashram(trust) , Po- Mau, Tehsil-Beohari , District- Shahdol. M.P. Pin-484774. India. Mob-9981657948,9630717447, 9811218125, 9111347734, 9893885656, 9981005001
    www.bmks.in
    www.siddhashramdhaam.com
    www.sankalpshakti.com
    www.siddhashrampatrika.com

ความคิดเห็น • 426