(कोरस) नूह ने एक जहाज़ बनाया ऊपर से नक्शा आया, जिसने भी विश्वास किया, उसने जीवन पाया। (२) १) कहा ईश ने अब तु बनाले एक गोपेर की कश्ती, इस कश्ती में जो आएगा, पाएगा वो मुक्ति (२) देख सारी दुनिया में काला बादल छाया, जिसने भी विश्वास किया उसने जीवन पाया। २) दो दो करके सारे प्राणी आए कश्ती के अंदर, कश्ती फिर लहराने लगी बीच घोर समुंदर (२) देख चारो ओर से पानी ही पानी आया, जिसने भी विश्वास किया उसने जीवन पाया। ३) लोगो ने आवाज लगाई नूह बाबा तु बचाले, अब तो हम डूबे है जाते, अंदर हमें बुलाले (२) नूह की बात नहीं मानी, फिर काहे पछताया, जिसने भी विश्वास किया, उसने जीवन पाया। ४) नूह की कश्ती मेरा मसीहा मौका है भाई आजा, जब तक द्वार खुला है देखो अपना उसे बना जा (२) सारे जग के खातिर ही उसने खून बहाया, जिसने भी विश्वास किया, उसने जीवन पाया।
Wonderful. Very helpful in Sunday school
Bahut yad aa rha he
👌👌👌buttyfull song
Meaningful song
👏🏻👏🏻
Wo pal
Vary nice 👍 sir ji praise the lord 🙏
(कोरस) नूह ने एक जहाज़ बनाया ऊपर से नक्शा आया,
जिसने भी विश्वास किया, उसने जीवन पाया। (२)
१) कहा ईश ने अब तु बनाले एक गोपेर की कश्ती,
इस कश्ती में जो आएगा, पाएगा वो मुक्ति (२)
देख सारी दुनिया में काला बादल छाया, जिसने भी विश्वास किया उसने जीवन पाया।
२) दो दो करके सारे प्राणी आए कश्ती के अंदर,
कश्ती फिर लहराने लगी बीच घोर समुंदर (२)
देख चारो ओर से पानी ही पानी आया, जिसने भी विश्वास किया उसने जीवन पाया।
३) लोगो ने आवाज लगाई नूह बाबा तु बचाले,
अब तो हम डूबे है जाते, अंदर हमें बुलाले (२)
नूह की बात नहीं मानी, फिर काहे पछताया, जिसने भी विश्वास किया, उसने जीवन पाया।
४) नूह की कश्ती मेरा मसीहा मौका है भाई आजा,
जब तक द्वार खुला है देखो अपना उसे बना जा (२)
सारे जग के खातिर ही उसने खून बहाया,
जिसने भी विश्वास किया, उसने जीवन पाया।
Bachapan me bahut gaya karta tha
Can get song lyrics written in Roman English written I'm not getting 🙏🙏😞
Lyrics plzz