बुधवार सुबह की शुभकामनाएं।ॐ गं गणपतये नमः। Wednesday good morning shaery।बुदबर्के दिन गणेशजिकी दिनही

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 30 ก.ย. 2024
  • बुधवार सुबह की शुभकामनाएं।ॐ गं गणपतये नमः। Wednesday good morning shaery।बुदबर्के दिन गणेशजिकी दिनही
    good morning shaery status video
    new good morning shaery status video special
    special status video shayari
    good morning wishes shayari video
    #goodmorningshayaristatus #shaya#shayarilover #sharemarket #shayarilover #shayarivideo
    बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. बुधवार के दिन कुछ खास तरीकों से पूजा करने पर गणपति जी जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. कैसे करें बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा, चलिए जानते हैं.
    हिंदु धर्म में हर दिन का एक खास महत्व होता है, मान्यता है कि बुधवार को गणपति की पूजा-अर्चना और उपासना करने से गणपति बप्पा सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं. श्री गणेश जी की पूजा को सभी देवी-देवताओं पूजा में प्रथम स्थान प्राप्त है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने की मान्यता है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से किसी भी कार्य में आ रही बाधा दूर होती है.
    धार्मिक मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश को अति प्रिय है, इसलिए यह दिन खासतौर पर श्री गणेश जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन गणपति जी की पूजा-अर्चना करने पर खास आर्शीवाद मिलता है. गणेश जी के आशीर्वाद से कार्यों में विघ्न बाधा नहीं पड़ती है इसलिए श्री गणेश विघ्नहर्ता कहलाते हैं. जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए इस दिन भगवान गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए.
    बुधवार की पूजा का महत्व?
    बुधवार के दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए उनके भक्त तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ उपायों से गणपति बप्पा जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी विघ्नों को हर लेते हैं. सनातन धर्म में माना जाता है कि अगर कोई भक्त भगवान गणेश की पूरी श्रृद्धा से अराधना करता है, तो उसके बिगड़े काम बन जाते हैं और रूके हुए काम पूरे है जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान गणेश का सिर्फ ध्यान करने से ही व्यक्ति के जीवन की सारी मुश्किलें हल हो जाती हैं

ความคิดเห็น •