Surgical Bandage Manufacturing Business | Surgical Bandage Business | Medical Business | Corpbiz

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ก.ย. 2024
  • हमारे देश की बात करू तो Surgical Bandage का इसतमाल हमारे देश में बहुत ज्यादा बढ़ चूका है। जिकी वजा से इस बिज़नेस में बहुत से लोग आज तक उतरे है मगर फिर भी जीतनी डिमांड हमारे देश में इसकी है उतना प्रोडक्शन नहीं किया जाता। इस वजा से इसका बिज़नेस करना बहुत फ़ायदेका हो सकता है। इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ती। वही हमारे देश में लोग आज के टाइम में अपने हेल्थ के प्रति जागरूक हो चुके है। ऐसे में इसका बिज़नेस काफी फायदे का सभीत हो सकता है। इस कारन इस बिज़नेस में प्रॉफिट का स्कोप अच्छा माना जाता है।
    तो चलिए जानते है की कम निवेश में इस बिज़नेस की शुरुवात कैसे करे
    1. स्थानीय स्तर पर रिसर्च करें
    Surgical Baggage Manufacturing Business शुरू करने के लिए सर्वप्रथम उद्यमी को स्थानीय स्तर पर रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। इस रिसर्च में उद्यमी को अनेकों बातों की जानकारी जुटानी होती है जैसे उस एरिया विशेष में इस उद्योग में इस्तेमाल में लाया जाने वाला कच्चा माल तो आसानी से मिल जायेगा या फिर नहीं।
    2. जगह का प्रबंध करें (Land and Building for Surgical Bandage Business):
    उसके बाद इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक proper area का चुनाव करे जहाँ पर सड़कें तो ठीक हो हीं, साथ में बिजली, पानी इत्यादि आधारभूत सुविधाओं की अच्छी आपूर्ति होना भी अति आवश्यक है। अर्थात एरिया ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए जहाँ बिजली बड़े लम्बे समय के लिए चली जाती हों। वही इस तरह का व्यापार शुरू करने के लिए 300-400 square feet जगह भी उपयुक्त रहेगी।
    3. मशीनरी उपकरण खरीदें
    जहाँ तक मशीनरी का सवाल है #surgical #bandage #manufacturing Business शुरू करने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी एवं उपकरणों को खरीदने में उद्यमी को लगभग तीन से चार लाख रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं।इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लायी जाने वाली प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है।
    • रोलिंग मशीन
    • ट्रिमिंग मशीन
    • कपड़े को काटने के लिए कटिंग उपकरण
    • गेज के लिए फोल्डिंग एवं प्रेसिंग मशीन
    • मेडिकेटिड ड्रेसिंग प्रोसेस करने के लिए मिक्सिंग टैंक
    • हॉट एयर ड्राई ओवन
    • स्टीम स्ट्रेलाइजर
    • बैंडेज प्रिंटिंग मशीन
    • क्वालिटी कण्ट्रोल उपकरण
    जहा तक बात रही मशीनों की तो आप यह साड़ी मशीने online व ऑफलाइन माध्यम से आसानी से ख़रीद सकते है
    4. आवश्यक कच्चा माल खरीदें (Raw Material for Surgical Bandage Manufacturing):
    Surgical Bandage Manufacturing Business में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख कच्चा माल कपास का धागा या सूती कपड़ा होता है। जिसका उत्पादन देश के भिन्न भिन्न भागों में स्थित टेक्सटाइल कम्पनियों द्वारा किया जाता है। प्रमुख रूप से इस व्यवसाय में ब्लीच्ड कॉटन गेज कपड़े को इस्तेमाल में लाया जाता है।
    उद्यमी को Surgical Bandage की फैक्ट्री शुरू करने के लिए विभिन्न स्किल एवं योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है। इस कार्य को छोटे स्तर पर भी सफलतापूर्वक करने के लिए उद्यमी को एक प्लांट मैनेजर रखने की आवश्यकता होती है। जो पूरे प्लांट के कार्य को प्रबंधित कर सके।
    6. निर्माण प्रक्रिया शुरू करें (Start Manufacturing Process of Surgical Bandage):
    अब यदि उद्यमी ने सभी कार्य पूर्ण कर लिए हों तो अब Surgical Bandage Business शुरू कर चुके उद्यमी को इसका निर्माण शुरू कर देना चाहिए। सर्जिकल बैंडेज का निर्माण करने के लिए सर्वप्रथम उपयुक्त क्वालिटी का सूती कपड़ा खरीद लिया जाता है। उसके बाद इस कपड़े से अशुद्धियाँ दूर कर दी जाती हैं उसके बाद कपड़े को ढ़ोया और ब्लीच किया जाता है। यानिकी कपड़े को बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए एक प्रक्रिया से होकर गुज़ारा जाता है उसके बाद कपड़े को सुखाया जाता है।
    उसके बाद कपड़े को रोल कर दिया जाता है और उसे मशीन में बने उसके स्थान पर रख दिया जाता है। कटिंग मशीन पहले से सेट किये हुए साइज़ के आधार पर कपड़े को काटना शुरू करती है। उसके बाद कपड़े को सर्जिकल बैंडेज मेकिंग मशीन की तरफ पास कराया जाता है और जब Surgical Bandage तैयार हो जाती है उसके ऊपर ब्राउन पेपर लपेटकर पैक कर दिया जाता है।
    7. License & Registration
    चलिए अब बात आती है सबसे main step की जो है License और registration किसी भी business को शुरू करने के लिए license और रजिस्ट्रेशन कर वाना काफी जरुरी होता है और इस बिज़नेस में भी आपको कुछ जरुरी लाइसेंस लेने होंगे और रजिस्ट्रेशन भी कर वाना होगा जैसे व्यवसाय को प्रोप्राइटरशिप के तहत रजिस्ट्रेशन कर वाना होगा, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन। इस बिजनेस को शुरू करने में जो सबसे महत्वपूर्ण लाइसेंस की आवश्यकता होती है वह है ड्रग लाइसेंस चूँकि सर्जिकल बैंडेज नामक यह उत्पाद ड्रग कण्ट्रोल अधिनियम के तहत विनियमित है। इसलिए इसके निर्माण के लिए निर्माण लाइसेंस की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है। और इसके आलावा आपको CDSCO license भी लेना होगा आप यह लाइसेंस corpbiz की हेल्प से अपने घर बेधे भी पा सकते है
    तो आज की वीडियो में बस इतना ही में उम्मीद करती हु की आपको Surgical Bandage से जुडी सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी इसे जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए आप corpbiz के team के साथ contact कर सकते है ऐसी ही और भी वीडियोस के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ और अगर आप हमारे चैनल पर नए आये है तो चॅनेल को सब्सक्राइब और बेल्ल आइकॉन को प्रेस करना न भूले साथ ही video को like share जरूर करे.
    Phone:- 7838392800
    Email:- info@corpbiz.io
    Want to know more about #Corpbiz​?
    Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. bit.ly/3w7AFJ5
    Website: corpbiz.io​
    Facebook: / corpbizhq​
    Twitter: / corpbizhq​
    Instagram: / corpbizhq
    LinkedIn: / corpbizhq

ความคิดเห็น • 9