क्या आपका भाग्य कलम से चोरी हो रहा है? | Bhagya kaise chori hota hai

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ก.ย. 2024
  • नमस्कार श्रधालुओं स्वागत है आपका हमारे चैनल में। मैं साधवी करुणा आज इस वीडियो में आपको बताने वाली हूँ कि कलम से कैसे चोरी हो जाता है भाग्य। हमने पिछले कुछ वीडियोस में जाना कि पुराने कपड़ों और खाने पीने की चीज़ों से भाग्य कैसे चोरी हो जाता है आगर अपने उस वीडियो को नहीं देखा तो जाकर उस वीडियो को जरूर देखें। आज हम जानने वाले हैं कि कलम से कैसे हमारा भाग्य चोरी हो सकता है। जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ वीडियो के अंत तक।
    अपने देखा होगा जब हम किसी आसान किसी कुर्सी पर लगातार बैठते हैं तो उसमें हमारे vibrations आ जाते हैं। उससे ज्यादा vibration हमारी कलम में रहता है। वैसे भी कलम को माँ सरस्वती का वरदान होता है विद्या बुद्धि के लिए कलम कागज का बहुत अधिक महत्व है। पहले के समय में ऐसा कहा जाता था कि अपनी कलम और किताब किसी को नहीं देना चाहिए। आगर आप किसी को कलम देते हैं वो आज से न करें। कलम आपकी बुद्धि को represent करती है। आपके ब्रेन को बताती है।
    आगर आप किसी को अपनी कलम देते हैं तो आपकी बुद्धि आपका ब्रेन उस व्यक्ति के पास चला जाता है या कह सकते हैं चोरी हो जाता है। आगर आप रोज अपनी कलम बदलते रहते हैं कभी ये कलम कभी वो कलम तो इससे भी आपकी बुद्धि और आपके ब्रेन पर बहुत नकारात्मक असर होता है और आपका भाग्य कमजोर हो जाता है। जो लोग कलम नहीं रखते या स्थिर नहीं रखते कलम बदलते रहते हैं और किसी भी कलम से लिखते रहते हैं ऐसे लोगों के पास पैसा नहीं रुकता।
    आपकी कलम आगर अक्सर खो जाती है और आप रोज एक नयी कलम निकालते हैं लेकिन आपको पता नहीं होता कि अपने अपनी कलम किसको दी कहा गयी ऐसे आप कलम को जाने अनजाने बदलते रहते हैं तो ऐसा होने से आपका भाग्य चोरी हो जाता है। आगर आपको किसी को अपनी कलम देना है तो उसका एक तरीका होता है।
    जब आप किसी को कलम देते हैं तो उसकी कैप निकाल कर कलम दें। आगर ऑन ऑफ करके देने वाली कलम है तो ऑन करके दीजिये। और जहाँ तक हो सके कलम दीजिये ही मत। जितना हो सके अपनी कलम किसी को देने से बचें। साथ ही अपनी एक कलम फिक्स रखें उसे तरीके से एक स्थिर जगह पर रखें और जैसे आप अपनी अमूल्य चीज़ों का ध्यान रखते हैं वैसे ही अपनी कलम का ध्यान रखें। बार बार कलम में बदलाब न करें।
    कलम का मूल्य समझिये। आगर आप कलम को ठीक से नहीं रखते बदलते हैं तो निश्चित ही आपकी आर्थिक स्थिति ख़राब होगी। पैसा आएगा तो खर्च होगा या फिर आएगा ही नहीं। आगर आपकी कलम बार बार खो जाती है तो यह आपके लिए बिलकुल भी सही नहीं है। इससे यह पता चलता है कि आपकी बुद्धि स्थिर नहीं है। साथ ही आपके धन कि स्थिति भी स्थिर नहीं है। और आगर कलम के माध्यम से आपका भाग्य चोरी होगा तो आपकी आर्थिक स्थिति निश्चित ही धीरे धीरे ख़राब होती चली जाएगी।
    इसलिए अपनी कलम किसी को भी देने से बचें। या दें तो कैप निकल कर दें या ऑन करके दें। और ध्यान रखें कि कोई आपकी कलम लेकर न जाएं और आगर कोई आपकी कलम लेकर चला जाता है तो एक नयी कलम ख़रीददें और किसी पढ़ने लिखने वाले बच्चे को उसे दें। ऐसा करने से आपका चोरी हुआ भाग्य वापस आ जायेगा। साथ ही कलम का मूल्य समझें। और जो लोग कलम को सम्हाल कर रखते हैं उनका भाग्य और शुक्र ग्रह मजबूत रहता है साथ ही गुरु भी उनके सहयोग में रहता है।
    मुझे आशा है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो हमारे चैनल जो सब्सक्राइब करें. बेल बटन को दबाएँ जिससे नए विडियो का नोटीफीकेशन आपको मिल सके. साथ ही इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर करें विडियो को लाइक करें विडियो पर कमेंट करें धन्यवाद.
    #astrology #zodiac #horoscope #zodiacsigns #tarot #love #astrologer #virgo #leo #scorpio #libra #aries #astrologyposts #spirituality #astro #numerology #cancer #astrologymemes #pisces #gemini #capricorn #aquarius #taurus #sagittarius #zodiacmemes #spiritual #horoscopes #psychic #moon #astrologia #pen #pencildrawing
    क्या आपका भाग्य चोरी हो रहा है? | कलम से कैसे चोरी हो जाता है भाग्य | Bhagya kaise chori hota hai

ความคิดเห็น •