इस वीडियो में सुपर नेपियर ग्रास की कटिंग खरीदने, कटिंग या कलम बनाने, कटिंग अंकुरित करने, कटिंग जमीन व गमले में लगाने, कटिंग को दीमक से बचाने व कटिंग बेचकर पैसा कमाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी सहज व सरल भाषा में दी गई है, उम्मीद है कि यह वीडियो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। नेपियर कटिंग ऑनलाइन खरीदने के लिए गूगल पर टाइप करें - super napior stick price या इस लिंक पर क्लिक करें - www.amazon.in/Super-Napier-Multicut-Hybrid-Sticks/dp/B0BNQ4YVXV/ref=asc_df_B0BNQ4YVXV/?tag=googleshopmob-21&linkCode=df0&hvadid=617586603962&hvpos=&hvnetw=g&hvrand=4344276012313752452&hvpone=&hvptwo=&hvqmt=&hvdev=m&hvdvcmdl=&hvlocint=&hvlocphy=9075371&hvtargid=pla-1933433699694&psc=1 अंकुरित बीज/कलम खरीदने के लिए किसान भाई श्री लाबू राम जी से 9887455810 नंबर पर बात कर सकते हैं।
जी नमस्ते। जयपुर के किसी नेपियर विक्रेता के मेरे पास नंबर नहीं है, आप नवलगढ़ झुंझुनू से नेपियर कलम मंगा सकते है, अच्छे किसान है, सही बीज मिलेगा अंकितजी बुगालिया - 9001924475
सुप्रभात। नवम्बर में तापमान कम रहने के कारण नेपियर में फूटान कम व देरी से होगा। आप नवम्बर में 100 या 200 कलम ट्रायल के तौर पर लगाएं। आप इसे ऐसे समझें कि अगर हम नवंबर में बाजरा लगाएं तो वह कितना बढ़ेगा।
Bhai saab khare pani se barish ka pani jma ho jata h kya water softener lagane se is samasya se bacha ja sakta h hamare nagaur jile me ya aas paas kisi ne lagaya h or aapko jankari ho tho is baare me jankari batawo
जी नमस्ते। मैं भी नागौर से ही हूँ, पर आसपास किसी ने वाटर सॉफ्टनर नहीं लगाया है क्योंकि हमारे यहाँ डेगाना में पानी ज्यादा खारा नहीं है। वाटर सॉफ्टनर से पानी ज्यादा मीठा तो नहीं होता पर इससे क्षार व लवण वाले तत्व विधुत विच्छेदन द्वारा अलग हो जाते हैं। जिससे यह पानी फ़सल के अनुकूल हो जाता है और उत्पादन में वृद्धि होती है।
जी नेपियर वैसे काफी हार्ड पौधा है जो खारे पानी में हो जाता है पर शुरु में लगाते समय मीठा पानी हो तो सभी कलम में अंकुरण हो जाता है अतः आप इसे वर्षा ऋतू में लगाएं। बाद में खारे पानी से सिंचाई कर सकते हैं।
जी नमस्ते। नेपियर लगाने का सबसे अच्छा समय मानसून की दूसरी वर्षा है जो 20 जून से 10 जुलाई के मध्य होती है। उस समय लगाई गई पौध वर्षा के मीठे पानी से अक्टुबर तक काफी मजबूत हो जाती है। वैसे दिसम्बर जनवरी व मई जून को छोड़कर इसे कभी भी लगा सकते हैं। अभी आप ट्रायल के तौर पर 100 - 200 कलम लगाएं।
जी नमस्ते। मैं आपको नेपियर की कलम बेचने वाले तीन किसानों के नंबर दे रहा हूँ, आप इनसे बात करलें। उतरप्रदेश - 9411366119 झुंझुनू,राजस्थान - 9001924475 नागौर,राजस्थान - 9887455810
जी नमस्ते। बीकानेर में सुपर नेपियर ग्रास की उपलब्धता के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। आप चाहें तो नागौर से मंगा सकते है। रोडवेज से प्रोपर बीकानेर तक नेपियर कलम भेजी जा सकती है। इस सम्बन्ध में आप किसान भाई से 9887455810 नंबर पर बात कर सकते हैं।
जी नमस्ते। दूरी ज्यादा है फिर भी आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर किसान भाई से बात करें - 9411366119 9887455810 दोनों नंबर अलग अलग किसानों के हैं, आप बात करें।
😀 आपकी बात बिलकुल सही है। आसपास वाले तो चाहे कुछ भी करलो पैसे नहीं देंगे। फिर भी आप फ्री में देकर जनसेवा का महान कार्य कर रहे हो। यह हर किसी के वश की बात नहीं है। धन्यवाद सा।
@@GreenRajasthan21 hello जी मेने कई बीघा में नेपियर की स्लेक्टेड वैरायटी लगा रखी है । ऑस्ट्रेलिया का Red nepiar bhi lgaya hai । नेपियर की सारी वैरायटी पशुओं के लिए अच्छी नहीं है बस कुछ दो चार वैरायटी ही अच्छी है ये हमने प्रयोग करके देखा है किसान को इस धोखाधड़ी से बचाओ इससे पशु खराब हो जायेंगे। दो चार वैरायटी को छोड़कर बाकी में ऑक्सेलिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है जिससे पशु में कैल्सियम और मिनरल्स की कमी हो जायेगी और पशु कमजोर हो जायेगा। पशु में रिपीट ब्रीडिंग की समस्या आएगी। इसलिए ग्रीन राजस्थान चैनल से मेरी गुजारिश है की प्लीज यहां आएं और किसानों को इस धोखे से बचाएं।
जी नमस्ते। नेपियर जुलाई में लगाने पर ढाई महीने में 4 फ़ीट की हो जाती है मौसम अधिक अनुकूल होने के कारण व मीठा पानी भी अधिक मिलता है। अब यह धीरे धीरे बढ़ेगी क्योंकि अभी जड़ों का पूरा विकास नहीं हुआ है। बाकी 10 सितंबर के हिसाब से ग्रोथ बहुत अच्छी है।
जी नमस्ते। नेपियर खरीदने के लिए इस नंबर पर बात करें - 9411366119 UP 6395480590 Agara, UP 9001924475 Jhunjhunu, Raj. 9887455810 Nagaur, Raj. ये सभी किसान है, सबसे बात करो और जो भी उचित भाव रखे, उनसे खरीदें।
इस वीडियो में सुपर नेपियर ग्रास की कटिंग खरीदने, कटिंग या कलम बनाने, कटिंग अंकुरित करने, कटिंग जमीन व गमले में लगाने, कटिंग को दीमक से बचाने व कटिंग बेचकर पैसा कमाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी सहज व सरल भाषा में दी गई है, उम्मीद है कि यह वीडियो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। नेपियर कटिंग ऑनलाइन खरीदने के लिए गूगल पर टाइप करें - super napior stick price
या इस लिंक पर क्लिक करें -
www.amazon.in/Super-Napier-Multicut-Hybrid-Sticks/dp/B0BNQ4YVXV/ref=asc_df_B0BNQ4YVXV/?tag=googleshopmob-21&linkCode=df0&hvadid=617586603962&hvpos=&hvnetw=g&hvrand=4344276012313752452&hvpone=&hvptwo=&hvqmt=&hvdev=m&hvdvcmdl=&hvlocint=&hvlocphy=9075371&hvtargid=pla-1933433699694&psc=1
अंकुरित बीज/कलम खरीदने के लिए किसान भाई श्री लाबू राम जी से 9887455810 नंबर पर बात कर सकते हैं।
Very nice👍👏
Bhai jaipur me kha milega please reply karna mujhe jarurat h is beej ki
जी नमस्ते। जयपुर के किसी नेपियर विक्रेता के मेरे पास नंबर नहीं है, आप नवलगढ़ झुंझुनू से नेपियर कलम मंगा सकते है, अच्छे किसान है, सही बीज मिलेगा
अंकितजी बुगालिया - 9001924475
Jaipur kanota me Ghar ghar me hai free
Sir yah ghas November mahine ME laga sakte he
सुप्रभात। नवम्बर में तापमान कम रहने के कारण नेपियर में फूटान कम व देरी से होगा। आप नवम्बर में 100 या 200 कलम ट्रायल के तौर पर लगाएं। आप इसे ऐसे समझें कि अगर हम नवंबर में बाजरा लगाएं तो वह कितना बढ़ेगा।
Bhai saab khare pani se barish ka pani jma ho jata h kya water softener lagane se is samasya se bacha ja sakta h hamare nagaur jile me ya aas paas kisi ne lagaya h or aapko jankari ho tho is baare me jankari batawo
जी नमस्ते। मैं भी नागौर से ही हूँ, पर आसपास किसी ने वाटर सॉफ्टनर नहीं लगाया है क्योंकि हमारे यहाँ डेगाना में पानी ज्यादा खारा नहीं है। वाटर सॉफ्टनर से पानी ज्यादा मीठा तो नहीं होता पर इससे क्षार व लवण वाले तत्व विधुत विच्छेदन द्वारा अलग हो जाते हैं। जिससे यह पानी फ़सल के अनुकूल हो जाता है और उत्पादन में वृद्धि होती है।
Bhai ji koi nepir ki khare pani me hone vala ho to btaye
जी नेपियर वैसे काफी हार्ड पौधा है जो खारे पानी में हो जाता है पर शुरु में लगाते समय मीठा पानी हो तो सभी कलम में अंकुरण हो जाता है अतः आप इसे वर्षा ऋतू में लगाएं। बाद में खारे पानी से सिंचाई कर सकते हैं।
Jlega to nhi
@@desimarvadjodhano144 इतने मत घबराओ जी। जिस पानी से गेहूं, सरसों व इसबगोल हो जाता है, उसमें नहीं जलेगा।
Sir ye lagane ke kitne din baad paudha nikalta hai
जी नमस्ते। वर्षा ऋतू में 3 से 4 दिन में निकल जाता है। अन्य ऋतू या तापमान कम या अधिक रहने पर 6 से 7 दिन में अंकुरित हो जाता है।
is samai laga sakte hain
जी नमस्ते। नेपियर लगाने का सबसे अच्छा समय मानसून की दूसरी वर्षा है जो 20 जून से 10 जुलाई के मध्य होती है। उस समय लगाई गई पौध वर्षा के मीठे पानी से अक्टुबर तक काफी मजबूत हो जाती है। वैसे दिसम्बर जनवरी व मई जून को छोड़कर इसे कभी भी लगा सकते हैं। अभी आप ट्रायल के तौर पर 100 - 200 कलम लगाएं।
नागौर में उपलब्ध कहा होगी मे नागौर से ही हु बारिश में लगाना चाहता हूं। बाकी तो पानी कोनी😂
नागौर में थांवला से प्राप्त होगी, किसान भाई श्री लाबू राम जी से, मोबाइल नंबर - 9887455810
Sir me mp me dewas district se hu delevery ho jayegi kya
जी नमस्ते। मैं आपको नेपियर की कलम बेचने वाले तीन किसानों के नंबर दे रहा हूँ, आप इनसे बात करलें।
उतरप्रदेश - 9411366119
झुंझुनू,राजस्थान - 9001924475
नागौर,राजस्थान - 9887455810
Ek rs per pic
छबडा़ राजस्थान मे बीज डिलेवर हो सकता है क्या
जी नमस्ते। आप 9001924475 नंबर पर झुंझुनू निवासी श्री अंकित जी बुगालिया से बात करें।
Napier ki dandiya mil jaygi Chabda me.hi lagi hui hai
@@Farmerlife3600-2 जी नमस्ते। आप इन्हें छबड़ा के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाएं।
Sr is ka bij kaha milega
जी इसकी कलम ही लगती है,इसके लिए आप इन मोबाइल नंबर पर किसानों से बात कर सकते हैं -
झुंझुनू (राज.) 9001924475
Up - 9411366119
6395480590
Lunkaransar aur bikaner mein ye grass kaha milegi
जी नमस्ते। बीकानेर में सुपर नेपियर ग्रास की उपलब्धता के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। आप चाहें तो नागौर से मंगा सकते है। रोडवेज से प्रोपर बीकानेर तक नेपियर कलम भेजी जा सकती है। इस सम्बन्ध में आप किसान भाई से 9887455810 नंबर पर बात कर सकते हैं।
Bhaiya kaha se milega bij pleas relpy me
Send number
वीडियो में नंबर दिये हुए हैं।
भाई गुजरात में नेपियर कटिंग मिल जायेगी
जी नमस्ते। दूरी ज्यादा है फिर भी आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर किसान भाई से बात करें - 9411366119
9887455810
दोनों नंबर अलग अलग किसानों के हैं, आप बात करें।
Ha mil jayegi home delivery
जबलपुर में उपलब्ध हो जायेगा
Ha ji mil jayega
आपने मारवाड़ मे पिसा को कहता ही kewe माने तो 15/20 देदो मेरे पास है 4साल हो geya सब लोगो को फ्री m ही दिया हू
😀 आपकी बात बिलकुल सही है। आसपास वाले तो चाहे कुछ भी करलो पैसे नहीं देंगे। फिर भी आप फ्री में देकर जनसेवा का महान कार्य कर रहे हो। यह हर किसी के वश की बात नहीं है। धन्यवाद सा।
Bikaner aur lunkaransar ke aas paas kaha milegi ye grass bhai
Main lunkaransar se hu
@@DeEpaK.a9020 पहले msg का जवाब दिया गया है, आप वहां पढ़ें।
@@GreenRajasthan21 hello जी मेने कई बीघा में नेपियर की स्लेक्टेड वैरायटी लगा रखी है । ऑस्ट्रेलिया का Red nepiar bhi lgaya hai । नेपियर की सारी वैरायटी पशुओं के लिए अच्छी नहीं है बस कुछ दो चार वैरायटी ही अच्छी है ये हमने प्रयोग करके देखा है किसान को इस धोखाधड़ी से बचाओ इससे पशु खराब हो जायेंगे। दो चार वैरायटी को छोड़कर बाकी में ऑक्सेलिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है जिससे पशु में कैल्सियम और मिनरल्स की कमी हो जायेगी और पशु कमजोर हो जायेगा। पशु में रिपीट ब्रीडिंग की समस्या आएगी। इसलिए ग्रीन राजस्थान चैनल से मेरी गुजारिश है की प्लीज यहां आएं और किसानों को इस धोखे से बचाएं।
@@GreenRajasthan21 ji mere pass h jhunjhunu me
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉😊😊
Kitne ka milega
जी, 2 रुपए प्रति कलम।
किराया अलग से देना पड़ता है, आप किसान से बात करें। वीडियो में नंबर दिये हुए हैं।
इसकी पहली कटिंग सर कब करें 3 महीने की या 2 महीने की हो जाए तो कर ले क्या और कितने नीचे तक करें और कितने ऊपर तक करें उसका कृपया बताएं
जी नमस्ते। जब नेपियर की हाईट 4 फ़ीट हो जाए तब जमीन से चार अंगुल छोड़ते हुए कटिंग करलें।
सर मैंने 10, सितम्बर को लगाई थी परन्तु वो अभी तक दो फीट कि है
जी नमस्ते। नेपियर जुलाई में लगाने पर ढाई महीने में 4 फ़ीट की हो जाती है मौसम अधिक अनुकूल होने के कारण व मीठा पानी भी अधिक मिलता है। अब यह धीरे धीरे बढ़ेगी क्योंकि अभी जड़ों का पूरा विकास नहीं हुआ है। बाकी 10 सितंबर के हिसाब से ग्रोथ बहुत अच्छी है।
@@GreenRajasthan21 फुटान भी खतरनाक है कम कम एक कलम के दस से ज्यादा कल्ले निकल चुके है
@@mukeshrawat9323 5 सात महीने बाद इतने कल्ले निकलेंगे कि काटते काटते थक जाओगे। एक पौधे में 200 तक कल्ले।
Hi
जी बोलिए।
एमपी में धार dist में नेपियर की कलम की डिलीवरी मिल सकती है क्या
जी नमस्ते। आप झुंझुनू निवासी किसान भाई श्री अंकित जी बुगालिया से इस नंबर पर बात करें - 9828164476
नैपियार बीज कहा से प्राप्त करे
जी, नेपियर कटिंग से लगती है, आप कटिंग किसान भाई से मंगवा सकते हैं, वीडियो में नंबर दिए हुए हैं।
Muzaffarnagar
Jorki sa me hi lagasya
Ladnun m
सुप्रभातम।
Hii
जी
Prayagraj aa jayega
जी आपको up आगरा के नंबर दे रहा हूँ, आप बात करें - 9411366119
मध्यप्रदेश उज्जैन जिले में मिल जाएगी
Send your number
Ha mil jayegi
Massage kro
Sat aap ke no bhjye ap se bat kerne the
Sir please address send karo
जी नमस्ते। नेपियर खरीदने के लिए इस नंबर पर बात करें - 9411366119 UP
6395480590 Agara, UP
9001924475 Jhunjhunu, Raj.
9887455810 Nagaur, Raj.
ये सभी किसान है, सबसे बात करो और जो भी उचित भाव रखे, उनसे खरीदें।
Up. Muzaffarnagar
फलोदी म chahiye 500 seed llz help me send number
राम राम् सा। आप 9887455810 नंबर पर बात करोसा।