आपने सुभाष पालेकर जी की खेती पद्धति बहुत अच्छी तरह समझते किसान को बताया। आप का बहुत बहुत धन्यवाद। सभी किसान जरुर गौमाता आधारित खेती करे। आप को लाख लाख वंदन। मैं गुजरात से नम्रता भावसार। प्रकृति के लिए सेवा कार्य करती हुं।
महामहिम राज्यपाल महोदय जी को कोटिशः प्रणाम ,एवं वन्दन। गौ आधारित प्राकृतिक कृषि के महत्व को समझकर मैं भी गौ आधारित कृषि करने की प्रेरणा प्राप्त की है। मैं प्रण लेता हूँ ,की मैं भी आज से गौ आधारित प्राकृतिक कृषि करूंगा।प्रथम मैं सब्जियों की कृषि करने जा रहा हूँ।जिसमें तरोई,कद्दू,लौकी की कृषि होगी। भारत सरकार से निवेदन है,कि गौ आधारित कृषि को बढ़ावा दे,जिससे हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ दूध,सब्जी,और अनाज प्राप्त कर सके, और पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा हो सके। वंदे मातरम, जय हिंद
सर को प्रणाम शहडोल जिला के पिपरिया में श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आप की वीडियो देखने की बात कही मेने देखा बहोत ही अच्छा लगा में भी प्रकतिक खेती करूँगा
नीलेश जी गांव कनेक्शन का ये प्रयास बहुत ही शानदार है।उत्तर प्रदेश में कई जगह ऐसे मॉडल है जिनसे महामहिम जुड़े हुए है।बुलंदशहर में पद्मश्री भारत भूषण त्यागी जी है तो कानपुर में विवेक चतुर्वेदी गुड्डा भैया भी है आप कभी भी आकर सजीव प्राकृतिक खेती का मॉडल देख सकते है।आप जैसा व्यक्ति इस मिशन से जुड़े जिससे किसान और उपभोक्ता दोनों का भला हो।
महामहिम राज्यपाल महोदय सबसे पहले आपको सादर प्रणाम आपका सुझाव बहुत ही अच्छा रहा इससे ना केवल देश का किसान समृद्ध साली होगा बल्कि धरती की गुणवत्ता में सुधार आएगी तथा गौमाता को भी संरक्षण प्राप्त और किसान खुशहाल होगा आपसे अनुरोध है कि आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी से बात करके देवीपाटन मंदिर पर भी आने का कष्ट करें तथा यहां के हम किसानों को अपनी अमृत माई बाड़ी से हम लोगों को भी लाभान्वित करने का कष्ट करें । आपको सादर प्रणाम
नमस्कार राज्यपाल साहेब मी मधुकर पिसाळ बापू मु पो होळ सदोबाची वाडी ता बारामती जि पुणे मी सन 2000जुन पासुन झिरो बजेट नैसर्गिक शेती करतो आता श्री सुभाष पाळेकर नैसर्गिक शेती पद्धती अतिशय सुंदर आहे माझी शेती पाहण्यासाठी आमंत्रण आहे
राज्यपाल साहब बहुत बहुत धन्यवाद आपको बहुत अच्छा किसानों के लिए सुझाव दिया इस विचार को किसान अपना लेंगे तो देश का बहुत विकास होगा आपका विचार देश के लिए अमृत है
Respected Governor Acharya Devvrat ji ki interview meri life change kar degi I think so from my heart 💗 Jo main organic farming kar raha tha osko Aaj ke baad natural ki started 🙏👍🌹
लोकभारती संस्था के सदस्य के रूप मैंने भी अपने गांव में एक एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती की शुरुआत की है ग्राम जठियापुर बुजुर्ग तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश। पद्मश्री सुभाष पालेकर पद्धति से रसायन मुक्त खेती और पशुपालन एक साथ आम अमरूद आड़ू नाशपाती चीकू लीची पपीता आंवला केला नींबू करौंदा सहजन कटहल सीताफल तेजपत्ता बांस और फूलों के साथ सब्जियों को गन्ना अदरक-लहसुन हल्दी के साथ सहफसली खेती का एक माडल तैयार कर रहा हूं 🙏
आचार्य देवव्रत जी को सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया उन्होंने इतनी अच्छी जानकारी दी है जिससे हमारे जमीन का ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ जाता है मैं उनको शत-शत नमन करता हूं
आदर्श कृषि ऋषि हैं आचार्य देवव्रतजी. आचार्य देवव्रतजी द्वारा प्रस्तुत यह संपूर्ण विश्लेषण तथ्यपरक और सारगर्भित है. कृषि के अतिरिक्त मानव शरीर में बीमारियों के फैलने का प्रमुख कारण समझाया है. हृदय से आभार और धन्यवाद.
आदरणीय देवव्रत जी अपनी प्राकृतिक खेती का धुंआधार प्रचार कीजिये पूरे देश में. यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन कर दीजिये गाँधी जी की तरह आप अमर हो जायेगे माननीय मोदी जी को कहें कि इसे पूरे देश में प्रचारित कर दे इससे बीजेपी को सैकड़ों साल तक हिला नहीं सकता कोई
आचार्य जी आप लगे रहो पूरे देशवासी आपके साथ हैं इससे बड़ा पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता इतने बड़े पद पर होते हुए भी आप जो मानवता की भलाई का कार्य कर रहे हैं काश यह सद्बुद्धि दूसरे नेताओं और अधिकारी गणों में भी आ जाती तो भारत देश अपना ही नहीं विश्व का भी कल्याण कर देता
आदरणीय, आचार्य देवव्रत राज्यपाल गुजरात जी की वीडियो अपने राष्ट्र के सभी कृषि महाविद्यालय,कृषी विद्यापीठ और कृषि विभाग के सभी कर्मचारी इन्होंने सुननी चाहिए। प्राकृतिक खेतीका यह उपचार काश्तकारोंको बताना चाहिए। और काश्तकारोंके खेती पर प्रयोग करने चाहिए। यह उपचार पद्धतिका तरजुबा राज्यपाल जैसे बड़े व्यक्ति बता रही है। इसको भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और हर राज्य के कृषि मंत्रालय ने प्रचार हेतु अपने अपने क्षेत्र में सभी को बताना चाहिए। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्रीजीने आचार्य देवव्रतजीके विचार भी सुने हैं ।अब हम माननीय प्रधानमंत्रीजीसे कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं। भारत के हर एक काश्तकारको यह प्राकृतिक खेती पद्धतिकी मालूमात करने की प्रचार प्रसार हेतु सभी प्रकार के प्रचार साधनों का उपयोग होना चाहिए। प्राकृतिक खेती जिंदाबाद! काका चव्हाण फो 9372520572
This interview makes it crystal clear with practical experience and verified by scientists that natural agriculture is the way to go , all govts should realise earlier the better
तर्क सहित प्राकृतिक खेती करने वाला यह वीडियो किसानों को बहुत ही अच्छी प्रकार से समझ आयेगा 👍 भली-भांति समझाने में आपने अपने बहुत ही कीमती समय निकालने और सारी जानकारी साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
महोदय आपका यह वक्तव्य सुनकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली| मैंने तुरंत ही अपने खेत में जीवामृत बना लिया है👍 आपकी सभी बातें विज्ञान के मापदंडों पर खरी उतरती है
Acharya devvret jee se prakritik kheti ki prarna mili, bahut bahut dhanyavad, haryana cm prarthana ki kisano se prakartik kheti ke liye bijli pani ka sehyog kare. Dhanayavad
मी 2017पासुन श्री सुभाष पाळेकर नैसगीक शेती करत आहे माझे उत्पन्न दुप्पट झाले आहे व आमच्या शेतातील फळ धान्य भाजीपाला शेतात येऊन बाजार भावा पेक्षा 25ते 30टक्के पेक्षा जास्त कींमतीने खेरदी करून घेऊन जातात याचे श्रेय फक्त आदरणीय पाळेकर गुरुजींनी जाते त्यांनीच आम्हाला आत्मनिर्भर स्वांवलबी व चिंतामुक्त केले
मैं up के बाराबंकी जिले में रहता हूं.... मैं बहुत जल्द अपने खेत में प्राकृतिक खेती शुरू करूंगा... इतनी ज्यादा सटीक जानकारी देने और उसको आम जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों लोगों का ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
Sir, very informative and inspiring interview. Every countrymen specially our Farmer must watch this video. It is the need of the hour to save our motherland from becoming barren and save our people health from the danger of chemical farming, which is increasing Cancer, Mental disorder, diabetise, BP etc. Let's save our future generations and promote Natural Farming and Organic farming.
आदरणीय राज्यपाल महोदय यदि आपका ज्ञान तथा अनुभव उच्च कोटि का है इसके लिए साधुवाद परंतु सत्ता की क्षमता तथा अनुभव के बावजूद अभी आपको किसने को जोड़ना पड़ रहा है यह मुझे आश्चर्य लगता है कहीं आप और आपकी सरकार रासायनिक खाद बनाने वाली कंपनियों के प्रभाव में तो नहीं है
Modi ji ke awad show me acharya ji ke bare me bolne ke baad yah video dekh raha hu...lekin jiva amrrat ke bare me suna hua tha...lekin kar nhi paya hu...ea saal karunga...esse log bhi jagruk honge ...dekh dekh jada log karte hai😊 aur yah apne desh hit me hai....
बिहार सीतामढ़ी के किसान राज्यपाल आचार्य देवव्रत सर को तहे दिल से नमन जमीन जीवन पर्यावरण को बचाने के लिए रासायनिक खेती पर प्रतिबंध लगे जैविक प्राकृतिक खेती के द्वारा किसने की समस्या का समाधान गांव में किया जा सकता है अपने जिला के किसानों के लिए मैं प्रयास किया लेकिन निकम्मे नेता और पदाधिकारी किसने की समस्या का समाधान नहीं होने देना चाहते हैं आजादी के 77 साल देखे हैं अब तो किसानों को बचाने के लिए सहयोग करें प्रत्येक पंचायत में एक परिवार एक देसी गाय का गौशाला के निर्माण करके समस्या का समाधान कर सकते हैं रोजगार भी पैदा कर सकते हैं प्रयास कर रहा हूं लेकिन सरकार सहयोग नहीं कर रहे हैं धन्यवाद
परम आदरणीय आचार्य जी मैं प्रद्युम्न कुमार यादव पूर्व प्रधान कोइता ब्लाक ताखा तहसील जिला उत्तर प्रदेश आप को शत-शत नमन करता हूं और आज से ही आप के बताए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश करूंगा
आपने सुभाष पालेकर जी की खेती पद्धति बहुत अच्छी तरह समझते किसान को बताया। आप का बहुत बहुत धन्यवाद। सभी किसान जरुर गौमाता आधारित खेती करे। आप को लाख लाख वंदन। मैं गुजरात से नम्रता भावसार। प्रकृति के लिए सेवा कार्य करती हुं।
इतनी गहराई से शांति और विनम्रता से ज्ञान देने के लिए आचार्य देवव्रत जी का दिल से शुक्रिया ।।
😊😅😅😅😅😅😅😮😮😮
Kishano ko isi system se kheti karna chhihiye
राधे राधे आप ने गौ माता की रक्षा हेतु बहुत बहुत अच्छा काम किया जय गो माता की।
महामहिम राज्यपाल महोदय जी को कोटिशः प्रणाम ,एवं वन्दन। गौ आधारित प्राकृतिक कृषि के महत्व को समझकर मैं भी गौ आधारित कृषि करने की प्रेरणा प्राप्त की है। मैं प्रण लेता हूँ ,की मैं भी आज से गौ आधारित प्राकृतिक कृषि करूंगा।प्रथम मैं सब्जियों की कृषि करने जा रहा हूँ।जिसमें तरोई,कद्दू,लौकी की कृषि होगी।
भारत सरकार से निवेदन है,कि गौ आधारित कृषि को बढ़ावा दे,जिससे हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ दूध,सब्जी,और अनाज प्राप्त कर सके, और पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा हो सके।
वंदे मातरम, जय हिंद
देश के पहले संज्ञान शील और जागृत राज्यपाल आचार्य देवव्रत के रूप में देश के सौभाग्य को शत शत नमन।
सादर प्रणाम
आपका यह ज्ञान काफी सराहनीय हैI
Thanks 👍 contact number required, please arrange to send me for direct quary.
आज पता चला ओर्गानिक और प्राकृतिक खेती में क्या भेद है। आचार्य देवव्रत जी को प्रणाम।
🌹🙏🌹
सर को प्रणाम शहडोल जिला के पिपरिया में श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आप की वीडियो देखने की बात कही मेने देखा बहोत ही अच्छा लगा में भी प्रकतिक खेती करूँगा
आचार्य देवव्रत जी का हार्दिक अभिनन्दन.
बहुत अच्छा ज्ञानवर्धक़ साक्षात्कार.
गौमाता का जो प्रचार किया वो अतुलनीय 🙏🙏
जीतू भाई आपने बहुत वीडियो बनाया है गाय माता पर आपका भी धन्यवाद गुजरात से
Bahot achhi jankari,aur samjhane ka tarika so much thanks
D
नीलेश जी गांव कनेक्शन का ये प्रयास बहुत ही शानदार है।उत्तर प्रदेश में कई जगह ऐसे मॉडल है जिनसे महामहिम जुड़े हुए है।बुलंदशहर में पद्मश्री भारत भूषण त्यागी जी है तो कानपुर में विवेक चतुर्वेदी गुड्डा भैया भी है आप कभी भी आकर सजीव प्राकृतिक खेती का मॉडल देख सकते है।आप जैसा व्यक्ति इस मिशन से जुड़े जिससे किसान और उपभोक्ता दोनों का भला हो।
विवेक जी का फ़ोन नम्बर उपलब्ध कराने की कृपा करे
महामहिम राज्यपाल महोदय सबसे पहले आपको सादर प्रणाम आपका सुझाव बहुत ही अच्छा रहा इससे ना केवल देश का किसान समृद्ध साली होगा बल्कि धरती की गुणवत्ता में सुधार आएगी तथा गौमाता को भी संरक्षण प्राप्त और किसान खुशहाल होगा आपसे अनुरोध है कि आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी से बात करके देवीपाटन मंदिर पर भी आने का कष्ट करें तथा यहां के हम किसानों को अपनी अमृत माई बाड़ी से हम लोगों को भी लाभान्वित करने का कष्ट करें । आपको सादर प्रणाम
नमस्कार राज्यपाल साहेब
मी मधुकर पिसाळ बापू मु पो होळ सदोबाची वाडी ता बारामती जि पुणे मी सन 2000जुन पासुन झिरो बजेट नैसर्गिक शेती करतो आता श्री सुभाष पाळेकर नैसर्गिक शेती पद्धती अतिशय सुंदर आहे माझी शेती पाहण्यासाठी आमंत्रण आहे
राज्यपाल साहब बहुत बहुत धन्यवाद आपको बहुत अच्छा किसानों के लिए सुझाव दिया इस विचार को किसान अपना लेंगे तो देश का बहुत विकास होगा आपका विचार देश के लिए अमृत है
बहुत ही बेहतरीन तरीके से आचार्य जी ने प्राकृतिक खेती को समझाया है, हम सभी को मिलकर अविलंब इस तरफ बढ़ना चाइये। धन्यवाद
मानय वर राज्य पाल साहिब जी आप के प्राकृतिक कृषि बागवानी करने के सुझाव के लिए कोटी कोटी धन्य वाद। कुँवर सिंह राठोर प्रगतिशील कृक्षक सितक जिला शिमला।
Respected Governor Acharya Devvrat ji ki interview meri life change kar degi I think so from my heart 💗
Jo main organic farming kar raha tha osko Aaj ke baad natural ki started 🙏👍🌹
राज्यपाल महोदय का एक संबोधन मेंने पहले भी देखा. अत्यंत विद्वान व्यक्ति हैं. सत् सत् प्रणाम.
महोदय जी प्राकृतिक खेती में सेब के पेड़ों मे जड़ सड़न के लिए क्या उपचार है
बहुत ही सराहनीय कदम माननीय राज्यपाल जी का
और धन्यावाद गाव कनेक्शन का ऐसे साक्षात्कार करने के लिए 🙏🇮🇳
In every village of BHARAT , THIS FARMING MUST BEE TRAND TO FARMERS OBEDIENTLY.
Jay swaminaray. Devart asaryajee.ko
I am doing spnf farming with Guruji's
Guideline Thanks
SPNF
How is your experience so far?
लोकभारती संस्था के सदस्य के रूप मैंने भी अपने गांव में एक एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती की शुरुआत की है ग्राम जठियापुर बुजुर्ग तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश। पद्मश्री सुभाष पालेकर पद्धति से रसायन मुक्त खेती और पशुपालन एक साथ आम अमरूद आड़ू नाशपाती चीकू लीची पपीता आंवला केला नींबू करौंदा सहजन कटहल सीताफल तेजपत्ता बांस और फूलों के साथ सब्जियों को गन्ना अदरक-लहसुन हल्दी के साथ सहफसली खेती का एक माडल तैयार कर रहा हूं 🙏
आचार्य देवव्रत जी को सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया उन्होंने इतनी अच्छी जानकारी दी है जिससे हमारे जमीन का ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ जाता है मैं उनको शत-शत नमन करता हूं
Sir i am waman from Pune .i have started this प्राकृतिक खेती from 2016,i have listen full interview very carefully realy feel proud .
आदर्श कृषि ऋषि हैं आचार्य देवव्रतजी.
आचार्य देवव्रतजी द्वारा प्रस्तुत यह संपूर्ण विश्लेषण तथ्यपरक और सारगर्भित है.
कृषि के अतिरिक्त मानव शरीर में बीमारियों के फैलने का प्रमुख कारण समझाया है.
हृदय से आभार और धन्यवाद.
आप जैसे लोग धरती का वरदान है
जय गौमाता की । माननीय राज्यपाल जी हम आपके साथ है
आदरणीय देवव्रत जी अपनी प्राकृतिक खेती का धुंआधार प्रचार कीजिये पूरे देश में. यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन कर दीजिये गाँधी जी की तरह आप अमर हो जायेगे माननीय मोदी जी को कहें कि इसे पूरे देश में प्रचारित कर दे इससे बीजेपी को सैकड़ों साल तक हिला नहीं सकता कोई
आचार्य जी आप लगे रहो पूरे देशवासी आपके साथ हैं इससे बड़ा पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता इतने बड़े पद पर होते हुए भी आप जो मानवता की भलाई का कार्य कर रहे हैं काश यह सद्बुद्धि दूसरे नेताओं और अधिकारी गणों में भी आ जाती तो भारत देश अपना ही नहीं विश्व का भी कल्याण कर देता
🙏🏻🙏🏻🙏🏻ऐसेही राज्यपाल चाहिये, जो खेतिका स्टडी करते है, कोटी कोटी प्रमाण!!!🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आदरणीय, आचार्य देवव्रत राज्यपाल गुजरात जी की वीडियो अपने राष्ट्र के सभी कृषि महाविद्यालय,कृषी विद्यापीठ और कृषि विभाग के सभी कर्मचारी इन्होंने सुननी चाहिए। प्राकृतिक खेतीका यह उपचार काश्तकारोंको बताना चाहिए। और काश्तकारोंके खेती पर प्रयोग करने चाहिए। यह उपचार
पद्धतिका तरजुबा राज्यपाल जैसे बड़े व्यक्ति बता रही है। इसको भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और हर राज्य के कृषि मंत्रालय ने प्रचार हेतु अपने अपने क्षेत्र में सभी को बताना चाहिए। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्रीजीने आचार्य देवव्रतजीके विचार भी सुने हैं ।अब हम माननीय प्रधानमंत्रीजीसे कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।
भारत के हर एक काश्तकारको यह प्राकृतिक खेती पद्धतिकी मालूमात करने की प्रचार प्रसार हेतु सभी प्रकार के प्रचार साधनों का उपयोग होना चाहिए।
प्राकृतिक खेती जिंदाबाद!
काका चव्हाण
फो 9372520572
यह है जीरो बजट प्राकृतिक खेती बहुत अच्छी है
ओहो,,जब कोई संत वृत्ति का,,व्यक्ति,, बड़े पद पर होता है,, ऐसे ही चमत्कार होगे ही,,जी,,,प्रभावित हुआ,,धन्यवाद,,
आचार्य देवव्रत जी को सुनकर श्री राजीव दीक्षित की अनुभूति हुई
बिल्कुल सही! भाई राजीव दीक्षित जी भी ऐसी ही खेती की बात करते थे
आचार्य मानीय देवव्रत को उत्तर प्रदेश का भी राज्यपाल बनायाजाय इसका हम किसान विनती करते हैं
बिलकुल सही कहा आपने राजीव दीक्षित जी भी ऐसी ही बात करते थे
क्रांतिकारी बदलाव
❤
धन्यवाद सर। ईश्वर आपको लंबी उम्र दें ताकि भारत देश और उसके किसानों का कल्याण हो सके
This interview makes it crystal clear with practical experience and verified by scientists that natural agriculture is the way to go , all govts should realise earlier the better
तर्क सहित प्राकृतिक खेती करने वाला यह वीडियो किसानों को बहुत ही अच्छी प्रकार से समझ आयेगा 👍
भली-भांति समझाने में आपने अपने बहुत ही कीमती समय निकालने और सारी जानकारी साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
महामहिम राज्यपाल महोदय जी मैं आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं
माननीय के द्वारा दी गई जानकारी सटीक हे,एक वास्तविक प्राकृतिक खेती को उन्होंने जिया हे,इसीलिए वो इतनी सटीक जानकारी दे पाए, कोटिश वंदन,
ખૂબ ખૂબ ધન્યવાદ રાજ્યપાલ સાહેબને
महोदय आपका यह वक्तव्य सुनकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली| मैंने तुरंत ही अपने खेत में जीवामृत बना लिया है👍 आपकी सभी बातें विज्ञान के मापदंडों पर खरी उतरती है
Boss apka adress send kijie
Boss maharsta me jaldi program dijie
बस्ती या सिद्धार्थ नगर में आप का कार्यक्रम हो तो हम संब को हम सब को बड़ी संख्या में सम्मिलित होने में सुविधा होगी।
Acharya devvret jee se prakritik kheti ki prarna mili, bahut bahut dhanyavad, haryana cm prarthana ki kisano se prakartik kheti ke liye bijli pani ka sehyog kare. Dhanayavad
हम भी प्राकृतिक kheti करते है महाराष्ट्र से Dr. अनिता वाघमोडे अच्छा response है सच है
🕉स्वदेशी से समृद्ध भारत। जय भारत🕉️।
मी 2017पासुन श्री सुभाष पाळेकर नैसगीक शेती करत आहे माझे उत्पन्न दुप्पट झाले आहे व आमच्या शेतातील फळ धान्य भाजीपाला शेतात येऊन बाजार भावा पेक्षा 25ते 30टक्के पेक्षा जास्त कींमतीने खेरदी करून घेऊन जातात याचे श्रेय फक्त आदरणीय पाळेकर गुरुजींनी जाते त्यांनीच आम्हाला आत्मनिर्भर स्वांवलबी व चिंतामुक्त केले
महामहिम राज्यपाल महोदय, मैं आपका अभिनन्दन करता हूं।
Ye bilkul sahi tarika hai
Me ese hi kheti ka modal bna rha hu
Thanks
बहुत अच्छी पद्धती है यह,,,
कम लागत जहरमुक्त अना ज मानव,,,पशू,,,पूरे चराचरके आरोग्यहेतू लाभदायी है,,,,,
मैं up के बाराबंकी जिले में रहता हूं.... मैं बहुत जल्द अपने खेत में प्राकृतिक खेती शुरू करूंगा... इतनी ज्यादा सटीक जानकारी देने और उसको आम जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों लोगों का ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
Sir, very informative and inspiring interview. Every countrymen specially our Farmer must watch this video. It is the need of the hour to save our motherland from becoming barren and save our people health from the danger of chemical farming, which is increasing Cancer, Mental disorder, diabetise, BP etc.
Let's save our future generations and promote Natural Farming and Organic farming.
ਬਹੁਤ ਹੀ ਵਧੀਆ ਢੰਗ ਨਾਲ ਬਿਆਨ ਕੀਤਾ ਗਵਰਨਰ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਨੇ ❤❤❤❤❤
सुभाष पालेकर कृषि किसानों के लिए वरदान 👍👍👍👌
आचार्य देव्व्रत जी कुरुक्षेत्र की शान हैं
Very interesting. This kind of interview can be expected only from Gaon Connection
भहूत आच्छि माहिती दिये आपने सर आपको
शतशत नमन धन्यवाद साहेब
Bahut bahut dhanyawad aise interview banane se lakhon kisano ko Natural Farming krne ki prerna milegi aur hume poison mukt vatavarn aur poison mukt bhojan melega bahut bahut dhanyawad 🙏🙏
After watching this video my search is over. very truth full video 🙏
Excellent gao connect with Gau Natural Krishi farming excellent communication with Rural village development Really proud of you
Very nice sir 👏👏👏🙏🙏🙏 ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय
बहोत ही सराहनीय ज्ञान वर्धक साक्षात्कार है
ज्ञानवर्धक जानकारी मिली धन्यवाद 🙏
Acharya dev vert ji aaj hindustan ko aap jaise logo ki jarurat h
Such persons are gems of India. They are inspiring millions on the right path.
आदरणीय राज्यपाल महोदय यदि आपका ज्ञान तथा अनुभव उच्च कोटि का है इसके लिए साधुवाद परंतु सत्ता की क्षमता तथा अनुभव के बावजूद अभी आपको किसने को जोड़ना पड़ रहा है यह मुझे आश्चर्य लगता है कहीं आप और आपकी सरकार रासायनिक खाद बनाने वाली कंपनियों के प्रभाव में तो नहीं है
आपने जो यहां बातें बताई है वहां मेरे लिए बहुत ही अच्छा जी ज्ञानवर्धक एवं खेती के लिए लाभदायक बातें हैं जिसे मैंने अमल किया है
आपका बहुत बहुत धन्यवाद राज्यपाल महोदय
आपकी सोच बहुत ही महान हैं
Modi ji ke awad show me acharya ji ke bare me bolne ke baad yah video dekh raha hu...lekin jiva amrrat ke bare me suna hua tha...lekin kar nhi paya hu...ea saal karunga...esse log bhi jagruk honge ...dekh dekh jada log karte hai😊 aur yah apne desh hit me hai....
राजीव दीक्षित जी अमर रहे🙏🙏🙏
❤❤❤❤
Nilesh Bhai misraaaa ....ji is vedio ke liye dhanyawad. ❤️
बहुत ही सरल भाषा मे समझाने के लिए धन्यवाद सर
What a great knowledge for farmers
धन्यवाद आपको सर मेरे मन की चिंता दूर की आपने कोटि कोटि प्रणाम करती हु
Superb, to be followed by all farmers to save mother earth and human beings
Many many thanks to Acharya Ji Dev Vratt.
प्राकृतिक खेती एकही व्हिडिओ मे बहोत ही उदाहरण के साथ बढिया तरिकेसे बताने के लिये शतशः धन्यवाद!!
Right Sir, you are real experienced
Aise governor every state me hona chahiye Jai sriram
Very good interview and the best ever way of presenting crucial information for farming with nature.
बिहार सीतामढ़ी के किसान राज्यपाल आचार्य देवव्रत सर को तहे दिल से नमन जमीन जीवन पर्यावरण को बचाने के लिए रासायनिक खेती पर प्रतिबंध लगे जैविक प्राकृतिक खेती के द्वारा किसने की समस्या का समाधान गांव में किया जा सकता है अपने जिला के किसानों के लिए मैं प्रयास किया लेकिन निकम्मे नेता और पदाधिकारी किसने की समस्या का समाधान नहीं होने देना चाहते हैं आजादी के 77 साल देखे हैं अब तो किसानों को बचाने के लिए सहयोग करें प्रत्येक पंचायत में एक परिवार एक देसी गाय का गौशाला के निर्माण करके समस्या का समाधान कर सकते हैं रोजगार भी पैदा कर सकते हैं प्रयास कर रहा हूं लेकिन सरकार सहयोग नहीं कर रहे हैं धन्यवाद
आपका बहुत बहुत धन्यवाद गुरु जी। काश मैं ये जानकारी हर किसान भाई को पहुंचा पाऊं 🙏
बहुत बहुत धन्यवाद आप श्री का भगवान आप श्री को दिर्घायु दे
🙏🙏❤️🙏🙏
Aese Jan neta ki es bharat desh ko jarurat he sat sat naman aise leader ko 😊😊😊😊😊😊
आचार्य देवव्रत जी को कोटि कोटि नमन है 🙏🙏🙇
I myself feel proud to be a gurukulian.
अपने बहुत अच्छी प्रकार से समझाया
निश्चित ही देश के किसानों को फायदा मिलेगा
is muhim mai gopal bhai gujrat se subhash palekar ji or behot hi pehle rajiv dixit ji ❤️❤️❤️ धन्यवाद् हैं sabhi ko is muhim ke liye
Thank u mishra sir and thank you Devvrat sir .. aapke liye kayi thanks bhi kam hai .. sir aapmein shashtriji sir ko dekhta hu
बहुत बहुत धन्यवाद
I will start natural farming, you are great Acharyaji🙏
Very important information. Thank you sir 🙏
आधी केले मग सांगितले खूप छान
come across Best & proper agriculture knowledge ever
Great warking 🙏
Mujhe ye vishleshan sunke kaafi prerna mili hai thank you sir
Ajki kakchha m ain badi achhi Sikh mili hai. Bahut bahut dhanybad.
बहुत बहुत धन्यवाद सरजी
Proud to be Devwarat ji
Ham मध्य प्रदेश जिला देवास kannod satvas road par 250 एकड़ par sugar cane ki प्राकृतिक खेती karke प्राकृतिक gud बनाते h
Amazing and wonderful information about the agricultura reasearch
सरकारने ऑरगॅनिक प्रॉडक्ट को मार्केट उपलब्ध करके देना चाहिए
परम आदरणीय आचार्य जी मैं प्रद्युम्न कुमार यादव पूर्व प्रधान कोइता ब्लाक ताखा तहसील जिला उत्तर प्रदेश आप को शत-शत नमन करता हूं और आज से ही आप के बताए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश करूंगा
Acharya devvrat Ji ko sat sat naman jai Gau Mata
आपकी बॉडी भी लगता है प्रकृति की तरह ही है बहुत बहुत आभार
bhaut accha vivechan by acharya dev vrat