किशनगढ़ में अफवाह के चलते तनावपूर्ण माहौल का मामला पुलिस प्रशासन की अलर्टनेस से समय रहते पाया गया

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ต.ค. 2024
  • अब भीड़ का चेहरा भी सबके पास होता है, इसलिए अराजकता से दूर रहें, प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो, लोगों ने कहा- नशे पर भी कार्रवाई करो
    निकटवर्ती बबायचा में दो परिवारों के विवाद और सब्जी में बुधवार को कथित तौर पर गोवंश के खुर व मांस मिलने के विरोध में हुए बंद के बाद गुरुवार को प्रशासन ने विभिन्न समुदायों के लोगों से चर्चा की। इस दौरान शहर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने, बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइ करा तेज आवाज निकालने वालों पर कार्रवाई करने पर चर्चा हुई। वहीं बबायचा में हुई घटना के चलते किशनगढ़ बंद पर भी सवाल उठे।
    एसडीएम अर्चना चौधरी ने कहा कि नागरिक जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करें। एएसपी दीपक शर्मा ने कहा कि आईटी का युग है। मोबाइल में सारे वीडियो है। इसलिए भीड़ का चेहरा अब सबके पास होता है। उन्होंने कहा कि बबायचा मामले में पुलिस ने पांच लोगों को घटना वाले दिन गिरफ्तार कर लिया था। फिर बंद है। क्यों? इसलिए सोच-समझकर व्यवहार करे। डिप्टी महिपाल सिंह ने कहा कि पुलिस का काम कानून व व्यवस्था बनाए रखना है। लेकिन शहर का माहौल ठीक रहे
    यह सभी नागरिकों की जिम्मेदारी आईटी का युग है सारी बाते क्लियर है। किसी को कोई शंका है तो पूछ लेवे। कोई हमारे सिपाही का सिर फोड़ रहा है तो उसका पक्ष नहीं लेवे। आप सहयोग नहीं कर रहे है तो आराजक भीड़ से दूर रहे।
    उद्देश्यों की हो जांच कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खण्डेलवाल ने कहा कि पुलिस के कारण दंगा नहीं हुआ। लेकिन ऐसा माहौल क्यों बना इसकी जरूर जांच हो। साइलेंसर खुलवा चला रहे बाइक सभापति राकेश काकड़ा ने कहा कि छोटी सी बात बड़ी होती है। आजकल लोग बुलट बाइक में साइलेंसर खुलवा आवाज तेज करा लेते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें। 4 आदमी बंद कराने निकल जाते हैं नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हमीदा बनो ने कहा कि पुलिस ने किशनगढ़ पर कलंक लगने से बचाया। छोटी सी बात पर बंद कराने से व्यापारियों में भय होता है। चार लोग किशनगढ़ बंद कराने निकल जाते है। उन्होंने कहा कि युवा नशा कर रहे है। नशा रोक दोगे तो किशनगढ़ जैसा था वैसा हो जाएगा।
    पार्षद धन्नालाल यादव ने कहा कि नशे की कई बार शिकायत की करवाई नहीं हुई है। इस पर डिप्टी महिपाल सिंह ने कहा कि नशा एक दिन में नहीं फैला है। आप भी बच्चे से पूछे वह कहां जाता है क्या करता है। पुलिस नशे के खिलाफ है। अगर कोई स्टाफ लिप्त मिला तो ह्यथों हाथ कार्रवाई करूंगा। बैठक में पार्षद सुशील अजमेर, राकेश पहाडिया, पार्षद मनीष टेलर, रामअवतार रेदास, किशन गुर्जर, सीआई रूपाराम, सीआई शंभू सिंह शेखावत, एसआई राम सिंह, एएसआई जगदेव, विनोद जाट, दीपक व अन्य मौजूद रहे।

ความคิดเห็น •