अल्मोड़ा : कलश यात्रा, सुंदरकांड, भंडारे, भजन ! Almora ke Gavo Kalash Yatra, Sundarkand, Bhandare etc
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
- अल्मोड़ा में दिनांक 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी जगह सुंदरकांड, कलश यात्रा, भंडारे, हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किये गए।
भैंसियाछाना के ग्राम मंगलता में कलश यात्रा समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह पहले सेराघाट में सरयू नदी से जल भरकर रामभक्तों ने सेराघाट निकट शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। जिसके बाद मां भगवती मंदिर मंगलता में सुंदरकांड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
धौलादेवी ब्लाक के चमतोला गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सयोजक हरीश भैसोड़ा संग ग्रामीणों ने खूब जयकारे लगाए, राम भजन कीर्तन किये
फुलाडी मे सुन्दरकाण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ किया उसके बाद फिर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, रात के समय भजन आदि कर दिप जलाए गए
पनुवानौला के खोला में स्थित मां भगवती के पौराणिक ऐतिहासिक मन्दिर में दो दिवसीय अखण्ड रामायण का आयोजन किया, ग्राम खोला, खसपड़, क्वेरली पनुवानौला व क्षेत्रवासियों कि ओर से भव्य आयोजन किया गया।
बाड़ेछिना में भी सुंदर कलश यात्रा निकाल कर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया, भजन कीर्तन आदि किये गए, पूरा वातावरण दिन भर राममय रहा
नैनी में सुंदरकांड का पाठ किया गया, कलश यात्रा निकाली गई अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, सभी ग्राम वासियों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया
गांव ज्योगुड़ा में भी सुंदर कांड का पाठ किया गया, इसके पश्चात हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन आदि किये गए, रात में घरों में आतिशबाजी और दिप जला कर दीपावली मनाई
वही राजपुर में भी भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। युवा सिमिती द्वारा पूजा पाठ किया गया और प्रसाद वितरण का आयोजन किया ।
आपको हमारी ये वीडियो अच्छी लगी तो लाइक करें, धन्यवाद
#akuttarakhandsamachar #ayodhyarammandir #rammandir #tmuttarakhandnews #almoranews
jai shree ram🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹❤
जय सिया राम