पहला नवरात्रि स्पेशल:- शैलपुत्री माता की कथा | Maa Sailputri Ki Katha | Navratri Day-1 | Bhakti

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 12 ต.ค. 2024
  • पहला नवरात्रि स्पेशल:- शैलपुत्री माता की कथा | Maa Sailputri Ki Katha | Navratri Day-1 | Bhakti
    Video Credits------------------------------------------------------------------------------------------
    Title : शैलपुत्री माता की कथा | Maa Sailputri Ki Katha
    Singer : DS Pal
    ॐ शं शैलपुत्री देव्यै: नम:।सर्वप्रथम आप सभी को चैत्र नवरात्रि 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
    #नवरात्रि के 9 दिनों के पावन त्योहार मैं देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं और प्रत्येक दिन देवी मां के एक अवतार को समर्पित है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, देवी के विभिन्न रूप हैं, उनमें से प्रत्येक एक विशेष रंग को भी दर्शाता है। आज नवरात्रि के शुभ नौ दिनों में से पहला दिन है जो देवी शैलपुत्री को समर्पित है। उसे सती, भवानी, पार्वती या हेमवती के रूप में भी जाना जाता है।
    माता #शैलपुत्री का जन्म शैल या पर्वत से हुआ है इसलिए इनकी पूजा से जीवन में स्थिरता आती है। माता शैलपुत्री की विधिवत आराधना से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है और घर में खुशहाली आती है। इनकी अर्चना से मूलाधार चक्र जागृत होते हैं, जिसके फलस्वरूप जीवन में स्फूर्ति और उत्साह का विकास होता है| साथ ही नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा से चन्द्रमा से जुड़े सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
    शैलपुत्री माता की कथा से पता चलता है कि देवी शैलपुत्री कौन है। देवी को शैलपुत्री का यह नाम कैसे मिला? इस वीडियो में शैलपुत्री आरती, शैलपुत्री मंत्र, शैलपुत्री कवच ​​और शैलपुत्री स्तोत्रम भी दिखाया गया है।
    #Maa_Sailputri_Ki_Katha #Navratri_special_Bhajan #Navratri_Day_1_Maa_Sailputri

ความคิดเห็น • 2