भारत के यादव मुख्यमंत्री। Yadav Chief Ministers Of India I Yadav Sarkar

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ก.ย. 2024
  • Yadavcm yadavsarkar yadav Yaduvanshi ahir raosahab
    Background music use***
    Special Thanks * krishana Yadav, Jainendra Yaduvanshi
    Instagram link*
    ...
    राम राम भाइयो आप सबका यादव सरकार चैनल मे स्वागत है आज की वीडियो मे हम जानेंगे भारत के यादव मुख्यमंत्रीयो के बारे मे
    :-
    द्वारकाधीश के रणबांकुरे वंशज यदुवंशी क्षत्रियों ने हमेशा से ही क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए मातृभूमि एवं सनातन धर्म के लिए बलिदान दिया एवं भारत के राजनीति में भी यदुवंशियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जन कल्याण के लिए कई कार्य किए।
    आइए जानते है भारत मे कितने यादव मुख्यमंत्री हुए है, सर्वप्रथम हम बात करते है रेवाड़ी के राजवंश के स्वर्गीय राजा राव बीरेन्द्र_सिंह यादव जी जो हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके है।
    2. स्वर्गीय चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव जी
    दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री चौधरी साहब का जन्म 16 जून सन्‌ 1918 को एक यादव परिवार में हुआ था। दिल्ली के शकूरपुर के जमींदार चौधरी भगवानदास जी इनके पिता थे। चौधरी ब्रह्म प्रकाश जी 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए जिसके कारण सन्‌ 1941 में ब्रिटिश सरकार ने उन पर मुकदमा चलाया और 2 साल की सजा देकर उनको जेल भेज दिया ।सन्‌ 1943 में जेल से रिहा होने के बाद भूमिगत आंदोलन के नेता अरूणा आसफ अली से मिले।और दिल्ली क्षेत्र आंदोलन के प्रभारी बने ।आजादी की लड़ाई में आप पांच बार जेल गये । कांग्रेस ने सन्‌ 1946 में उन्हें दिल्ली प्रदेश का महामंत्री और 1951 में दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। सन्‌ 1951 में संसद से पार्ट सी स्‍टेट एक्ट पास हुआ ,जिसके तहत दिल्ली को सीमित अधिकारों वाली विधानसभा दी गई।
    17 मार्च सन्‌ 1952 को मात्र 34 वर्ष की उम्र में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने परंतु तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू से कुछ मतभेदों के चलते कार्यकाल पूरा होने के पहले ही विधानसभा भंग कर दी गई।
    इस तरह वह 12 फरवरी सन्‌ 1955 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। सन्‌ 1956 से सन्‌ 1961 तक वह सांसद रहे और आपातकाल में 19 महीने जेल में थे ।सन्‌ 1977 में चौधरी चरण सिंह सरकार में केंद्रीय कृषि एवं खाद्य मंत्री बने ।सन्‌ 1981 में NUBC( नेशनल यूनियन आफ बैकवर्ड क्लासेस) नाम का एक संगठन बनाया ।जिसका जिसका मुखपत्र था -बुनियादी संघर्ष ।11 अगस्त सन्‌ 1993 को उनकी मृत्यु हो गई। उनके सम्मान में 11-8-2001को भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया।
    3.स्वर्गीय प्रफुल्लbचंद्र घोष (यादव) जी
    पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री थे
    (जन्मतिथि 24/12/1891) (मृत्यु 18/12/1983) (शासन 1947-48 & 1967-68)
    4.स्वर्गीय बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) यादव जी
    बिहार के सातवें मुख्यमंत्री
    (All India Yadav Mahasabha के संस्थापक और मुरहो स्टेट के राजारास बिहारी मंडल यादव जी के यहाँ बाबू बीपी मंडल साहब ने सिसायत में आते हुए बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे और ओबीसी वर्ग के लिए इन्होंने बहुत कुछ किया था
    5. स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय यादव जी
    बिहार के दसवें मुख्यमंत्री
    आप हैं परसादी स्टेट के भूतपूर्व जमींदार और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री राय दारा सिंह उर्फ़ दरोगा राय साहब।
    ----------------
    बिहार के सारण जिले में स्थित है कृषणावत गोत्रिय यदुवंशी अहीर क्षत्रियो की परसादी जमींदार घराना। वैसे इस घराने ने स्वतंत्रता के संग्राम में भी योगदान दिया है।
    स्वर्गीय जमींदार बाबु राय दारा प्रसाद सिंह के पाँच पुत्रो में से एक श्री राय चंद्रका सिंह यादव इस घराने के हाल के वंशज हैं एवं रजनीति में भी सक्रिय हैं।
    ---------
    6.स्वर्गीय रामनरेश यादव जी
    उत्तरप्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री
    (जन्मतिथि 01/07/1928) (मृत्यु 22/11/2016) (शासन 1977-79)
    7.श्री मुलायम सिंह यादव जी
    उत्तर प्रदेश के पन्द्रहवें मुख्यमंत्री (तीन बार मुख्यमंत्री रहे)
    (जन्मतिथि 22/11/1939) (शासन 1989-91, 1993-95 & 2003-2007)
    8.श्री लालू प्रसाद यादव जी
    बिहार के बीसवें मुख्यमंत्री
    (जन्मतिथि 11/06/1948) (शासन 1990-95 & 1995-97)
    9.श्रीमती राबड़ी देवी यादव जी
    बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री (तीन बार मुख्यमंत्री रहीं)
    (जन्मतिथि 01/01/1955) (शासन 1998-99, 1999-2000 & 2000-2005)
    10.स्वर्गीय बाबूलाल गौर यादव जी
    मध्य प्रदेश के सोलहवें मुख्यमंत्री
    (जन्मतिथि 02/06/1930) (मृत्यु 21/08/2019) (शासन 2004-2005)
    11.श्री अखिलेश यादव जी
    उत्तर प्रदेश के बीसवें मुख्यमंत्री
    (जन्मतिथि 01/07/1973) (शासन 2012-17)
    12.श्री तेजस्वी यादव जी
    उप मुख्यमंत्री बिहार
    (जन्मतिथि 08/11/1989) (शासन 2015-17)
    उम्मीद है आगे भी यदुकुल में बड़े बड़े यदुवंशी नेताए होंगे जो यादव समाज,भारत माता और जनकल्याण के लिए कार्य करेंगे,सभी यदुवंशियों से विनती है कि आप सभी यादवों और अपने नेताओं के सामने अहीर रेजिमेंट बनवाने के लिए बार बार उन्हें जागरूक करे,महाभारत काल से ही हम यदुवंशियों की विश्व विजय अजय यादव नारायणी सेना रही है,मुस्लिम आक्रमणकारियों और अंग्रेजो के खिलाफ सबसे ज्यादा हम यदुवंशी ही लड़े थे,एक क्षत्रिय लड़ाकू कौम होने के कारण हम यदुवंशियों की भी अहीर रेजिमेंट होनी चाहिए,समय बहुत कम है कुछ यदुवंशियों को आप जगाओ और कुछ को हम जगाते है
    अहीर रेजिमेंट हक हमारा
    जय हिन्द जय भारत
    जय यदुवंशम
    जय जगतगुरू कृष्णम

ความคิดเห็น • 929