किस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा? कब करें व्रत और स्नान-दान, नोट करें तारीख, मुहूर्त और चंद्रोदय समय

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 มิ.ย. 2024
  • Jyeshtha Purnima 2024 Date: किस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा? कब करें व्रत और स्नान-दान, नोट करें तारीख, मुहूर्त और चंद्रोदय समय
    #jyeshthapurnima
    #purnima
    #purnima_kab_hai
    आमतौर पर ज्येष्ठ पूर्णिमा जून या जुलाई महीने में पड़ती है। हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में इस दिन श्रीहरि व मां लक्ष्मी की पूजन का विधान है। मान्यता है कि इस दिन नियमपूर्वक व्रत व पूजा आदि करने से जातक की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
    ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान ज्येष्ठ मा​ह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होता है. लेकिन कई बार तिथि के समय के कारण ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत पहले और ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान-दान उसके बाद दूसरे दिन होता है. ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत की तारीख का निर्धारण पूर्णिमा तिथि में होने वाले चंद्रोदय पर निर्भर करता है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. इसके अलावा रात में चंद्रमा और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत कब है? ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान और दान किस दिन होगा? ज्येष्ठ पूर्णिमा का मुहूर्त और चंद्रोदय समय क्या है?
  • บันเทิง

ความคิดเห็น •