बालाबेहट ,, सिद्ध क्षेत्र कलशाझिर में आयोजित 151कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति एवं मेले का हुआ समापन

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ต.ค. 2024
  • रिपोर्ट राजकुमार राज ,,,बालाबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्ध क्षेत्र कलशाझिर में आयोजित 151कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति एवं मेले का हुआ समापन
    यज्ञ के समापन के मौके पर झांसी ललितपुर लोकसभा के सांसद अनुराग शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, किसना मोर्चा के पदाधिकारी अजय पटैरिया, बालाबेहट जिला पंचायत सदस्य धनंजय सिंह यादव, पूर्व समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक सिंह यादव, धौर्रा ग्राम प्रधान धीरज सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख मोहित निरंजन, ग्राम प्रधान बंट जितेंद्र यादव, ग्राम प्रधान बांशपुर रामराजा यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
    इस मौके पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मेला समापन पर क्षेत्र की जनता सांसद अनुराग शर्मा के समक्ष कलशाझिर तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने के लिए बहुत सारी मांगे रखी गई जिसमे मुड़ारी से कलशाझिर तक पक्के रोड की मांग की गई जिस हेतु सांसद ने मिट्टी के रोड बनाने की बात कही, और इसके अलावा क्षेत्रीय निवासियों ने भारौन मुड़ारी पुल निर्माण की मांग की।
    बालाबेहट में स्वीकृत बिजलीघर की स्थापना की मांग भी की जिससे कि बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या एवं आये दिन होने वाले बिजली फाल्ट से निजात मिल सके।

ความคิดเห็น •