श्री जसपाल जी को किस्मत या इंडस्ट्री ने भले ही अच्छे और ज्यादा मौके न दिए हों ,लेकिन इन्होंने अपनी गायकी से जो 'सुकून' हम सभी संगीत के चाहने वालों को दिया वह अविस्मरणीय है ।आपका हृदय से आभार । 🙏🙏
जसपाल सिंह जी को मेरा प्रणाम है। इनके गानोंसे ही हमारे बचपन की सुबह होती थी। दुख इस बात का है इतने महान कलाकार को सफलता क्यों नहीं मिली इनको पसंद क्यों नहीं किया। हम तुमको बहुत प्यार करते हैं यहां रहो खुश रहो।
भाँडो के काफिले में एक मीठी सुरीली आवाज जो मन आत्मा को शीतल तृप्त करे वो आवाज जसपालजी की है।इनके गाये गाने आज भी आत्मा को तृप्त करते है। भगवान इन्हें खूब लंबी उम्र दे।यही प्रार्थना करते है।
बहुत ही बेहतरीन गायक हैं,जसपाल सिंह, इनकी आवाज एकदम प्राकृतिक है।गीत गाता चल औऱ नदिया के पार मे गाये गये इनके गीत मन का ताप हर लेते हैं।यदि वे आगे भी गायें तो हम सभी भाग्यशाली होंगे।ऐसे प्रतिभाशाली गायक के बारे मे हम सभी को जानकारी प्रदान करने के लिए आपको शत -शत नमन👌👌👌👌👌
एक लाजवाब ओर प्राकृतिक सुमधुर आवाज के धनी जसपाल जी द्वारा गाये सभी गाने बेजोड है जो आज भी सुनने में कर्ण प्रिय लगते हैं। आपकी आवाज का तो मैं बचपन से ही दीवाना हु🙏🙏❤️
मुझे तो आज तक ये मालूम ही नहीं था के शानदार आवाज़ " जसपाल सिंह " जी की है.। ...ज़बरदस्त आवाज़ ....।. बहुत ही दिल को छू लेने वाली आवाज़ है इनकी.....।..वाह.... वाह. ....बहुत ही शानदार....। ये बताने के लिए आप का बहुत बहुत शुक्रिया . " नारद -टी. वी "..
मंगल भवन आ मंगल हारी .....द्रव हुसु दशरथ अजर बिहारी ।तो बचपन से सुनते आ रहे लेकिन आज पता चला की इसे कौन गया था ।जो एक रामायण की कालजयी चौपाई और जसपाल जी आवाज के साथ ही अमर हो गई और आज भी जब कानो में पड़ती है तो मन मुग्ध कर देती है ।
सही में हमे नही पता था ये सब गाने इन्होंने गाये हैं जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इनका गया हुआ गाना जोगी जी वाह तो मेरा सबसे पसंदीदा गाने में से एक है
जसपाल जी बहुत ही अच्छे सिंगर हैं, आज भी उनके गाने आज के गानों से बहुत अच्छे हैं, आज का संगीत मशीनी है कानफोड़ू है, आज के आये और चले गए, पर उस दौर के गीत अगर मेलोडी की बात है तो आज कल और हमेशा सुने जायेंगे, जय हो उस दौर के सिंगर और जसपाल जी, और धन्यवाद नारद tv चैनल का, सच है आप जैसे लोगों ने आज भी जिंदा रखा है ऐसे लोगों को
पाजी का गाना सुनतेही आवाज की खनक से शरीर पर रौगटे खडे हो जाते है .....पाजी की आवाज परिपूर्ण सौ प्रतिशत शुद्ध है .... रफी मुकेश जैसे अन्य किसी कलाकार कि डुप्लिकेट नही...उनका अपना एक अलग अस्तित्व है ...
जसपाल जी की आवाज़ पहाड़ी झरने सी बहती हुई आवाज़ थी। एक अलग मिठास थीं उनकी आवाज़ में जो बहुत कम देखने को मिलती है। सिने जगत में ऐसे कई गायक हुए है जिन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार सही स्थान नहीं मिल सका।
आजकल के आधुनिक गीतों में से मिठास पूरी तरह गायब हो चुकी है मीठी आवाज वाली फिल्मों के आखरी गायकों में से जसपाल जी एक महत्वपूर्ण नाम हैं आज एक भी ऐसा गायक नजर नहीं आता जो इनके स्तर तक पहुंच पाए !
❤💜❤ बड़ी दूर की कौड़ी खोज कर लाए हैं आप । जसपाल जी जैसे कितने ही सुरीले स्वर अपना दम तोड़ गये माया नगरी में•••तो क्या हुआ ? सरस्वती-सुत फिर भी गाते हैं अपने और अपनों के लिये। 🍁कमल कपूर
When in college, I had heard his songs from Geet Gaata Chal .. was stunned...the depth, the feel & the devotion in his vocals are so out of this world...I hear his songs regularly . He is God's gift to us . I thank God for creating him. Thank you.
जसपाल सिंग....मधुर आवाज के राजा....जब जब तु मेरे सामने आये....गीत गाता चल....राधा का भी शाम हो तो....वाह वा...अजरामर गाने...जुग जुग जीयो जसपाल सिंग जी...🙏🙏🙏
सरदार तो सरदार ही रहेगा...तीर की तरह निकलती आवाज़... क्या गज़ब रेंज... क्या आवाज़ की थ्रो... जसपाल साहब को इनका असली मुकाम न मिल पाना इनका नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का दुर्भाग्य है...आश्चर्य है कि कोई भी बड़ा संगीतकार उस समय इनको गवाने आगे नहीं आया...मेरा नमन सरदार को🙏❤️🙏
Darasal wo samay Mahan gayko ka dour tha , momd.rafi kishore ji Mukesh mannade mahinder Kapoor aur bhi Kai, to bahut tough tha un dinno, aur wo Sachin ko set karti awaaz ka logo lg gya ..Sachin bhi Utne hi popular huai jitne ki S. Jaspal singh..
बहुत सही विवरण। जसपाल सिंह शैलेन्द्र सिंह यसुदास जैसे गायक किशोर कुमार खेमे के कारण नहीं बढ़ पाये। लेकिन हम जैसे संगीत प्रेमियों के मन में उनकी आवाज बुलंद है
Aaj tak mai ya awaz yasudas ji ki samaz raha tha kamal ki awaz hai jaspal ji ki kuch or mawkay milnay chahiya tha khair jo bhi ho bohat hi methi awaz hai
Don't try to malign a legend like Kishore Kumar to prove your point. Rafi ruled the 50s and 60s. So does that mean that there was a Rafi Khema in play. Kishore Kumar was a lion.
@@rajarshighosh4821 totally wrong......kishore kumar was a legend but that does not mean that he was the only legend...understand? Jaspal Singh is more more far far far greater than Kishore kumar in terms of voice quality....oh my god such a spiritual heavenly voice........Jaspal Singh was a true and complete LION
@@naturelover2347 you are obviously a big fan of Jaspal Singh and good for you. Similarly, I am a big fan of Kishore da and believe Kishore da was light years ahead of Jaspal Singh. Jaspal Singh was not a versatile singer. His voice suited only a specific kind of songs.
बहुत बहुत धन्यवाद नारद tv आपने ऐसे उम्दा कलाकारो को वर्तमान पटल पर उभारा । आज भले ही इनको लोग कम जानते है लेकिन ये अपने उद्देश्य को पूरा किये और अपने जीवन से बहुत ज्यादा खुश होंगे क्योंकि इन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और उसे पूरा भी किया । आप जहाँ भी हो खुश रहे । आपके इस गायन के लिये भी बहुत बहुत धन्यवाद जिसने हमारी संस्कृति को जगाये रखा है। भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।🙏🙏👍🤗
Jaspal ji is one of the finest singer of Indian Music Industry. You will remain in our heart forever. We love your song from bottom of our heart. Long live sir.
जसपाल जी महान गायक थे ,और सदा रहेंगे। सुरीली आवाज के धनी ,कभी गुमनाम नहॉ हो सकते। रफी साहब जिस तरह संबके जहन में हैं,उसी तरह जसपाल जी सबकी अच्छी स्मृतियों में रहंगे।
Bai mene to yeh gaane hi sune the pr inhe gaya kisne tha muje nhi ptta tha . Hmare pnjabi sher ne itni kubhsurt awaz mei gaya hai . Bai baheguru di so dil khush ho ga thnku bai ji
इनके गाये गाने आज जब रेडियो पे आता है तब बचपन की बहुत सी यादें याद आती है नदिया के पार, गीत गाता चल जैसे फिल्में जब किसी के 90 के दशक में वीडियो VCR लाते थे एक ये फ़िल्म जरूर होती थी
Ji bilkul bachpan ki yaad aati hai....kya din the woh......jab insaniyat tabhi baaki thi......aur insaan jaanwar nhi bana tha......kaash woh din phir seh aa jaate....
Hearing him brings tears in my eyes and a smile on my lips..... May the unseen Lord bless him. A singer with true voice and human soul. He should be awarded by the industry. Let's hope so.
Jaspal singh ji - one of the greatest, godly voice in film industry. मुझे लगता है ये व्यक्तिगत रूप से loss तो है ही पर ये फ़िल्म इंडस्ट्री का बहोत बड़ा loss है। जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती। नदिया के पार, गीत गाता चल जैसे सुमधुर, कर्णप्रिय गानों की अंतहीन श्रृंखला बनाने से वंचित रह गया बेचारा गरीब फ़िल्म इंडस्ट्री। उसकी ही किस्मत खराब थी।
मुझे तो आज पता चला कि सचिन साहब को जिसने अपनी आवाज दी उस आवाज का नाम जसपाल सिंह ! शुक्रिया नारद टीम ! जसपाल सिंह जी को मेरा सलाम ! अल्लाह ने जिसके हिस्से की जितना तय कर रखा है उसको उतना ही मिलेगा।
हमने जसपाल जी के गाने तो सुने थे सचिन जी माध्यम से पर जसपाल जी के नाम से वाकिफ नहीं थे जब हकीकत पता चली तो जी भर आया। इनके गाने मुझे बहुत पसंद थे तो इनके गाने tape recorder में सुनता था
जसपाल सिंह जी को सदर नमन इन जैसा गायक न हुआ है ना ही होगा ये गायक मास्टर पीस है लगता है भगवान ने इनको बनाने के बाद वो डाई तोड़ ही डाली और वहः सिर्फ इसलिए कि कोई दूसरा जसपाल पैदा ही नही हो इस ग्रेट आर्टिस्ट का कोई जवाब नही भगवान इन्हें लम्बी उम्र प्रदान करें एक संगीत प्रेमी रमेश सोनगरा
जसपाल सिंह जी अपने समकालीनों में सबसे आगे हैं।उनकी आवाज में जादू है।उनकी गायकी का ऐसा असर था कि उनकी फिल्में उनके गाये गानों की वजह से चलती थी।आज के दौर में भी कोई ऐसा नही होगा जिसने किसी न किसी समय उनके गाने न गुनगुनाये हो।फिल्मों में काम मिलना ना मिलना कई बातों पर निर्भर है पर आप आम जनमानस के दिलों में हमेशा रहेंगे।नदिया के पार, गीत गाता चल जैसी अनेकों फिल्मों में आपके जैसा कोई गा नही सकता था।हमारे दिलों में जो जगह रफी,मुकेश और किशोर साहब के लिए है उतनी ही जगह आपके लिए भी है।हकीकत तो ये है आप उनसे भी बढ़कर हैं हमारे लिए क्योंकि आप हमारे पूर्वांचल के गायक हैं।हम नदिया के पार में गाये उस ईश्वरीय संगीत को कभी नही भूल सकते।
पुराने गायकों की जितनी भी तारीफ करे उन्के लिए उतनी ही कम है। आज भी इतने सालो के बाद भी उन्की आवाज दिल को सकुन दिलाती है मेरे पसंदीदा सिंगर मे से एक जसपालजी ...............
शानदार गायक हैं जसपाल जी इनकी आवाज की गहराइ हदय तक उतरती है इनकी आवाज की खनक में देसी मिठास है मुकेश जी की तरह ही इनके कंठ में साक्षात मां सरस्वती का आशीर्वाद है इनकी वाणी सबसे अलग पहचान एवं प्रभाव रखती है जिसमें बनावटीपन नही सहजता और अपनत्व है भगवान आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु करे
I always love this voice when I listen from Radeo what didn’t know about Jaswant SIngh.ji. Thank you sir for sharing beautiful voice with us. And I salute to Sardaar jaswant Singh🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
लाजवाब प्रस्तुति। जसपाल जी के गाने अमर हैं। जब जब तु मेरे सामने आये--- मेरा प्रिय गाना है वैसे तो सभी गाने याद हैं और उन को सुनती हूँ ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे यही कांनास है। बहुत अच्छा लगा जसपाल जी के बारे में जान कर। बहुत बहुत आभार आपका। उनके गाने रेडियो पर बजते रहते हैं। 🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
Mai bar bar yahi sochta tha ki nadiya ke par film ke gane koun sa singar gaya. Aj apne bata kar Apna dil jeet liye. ...kya bat hai panjabi ho kar bhi bhojpuri song kitna stick gaye hai. Thnks narad tv
जसपाल सिंह जैसे गायक भगवान की देन होते हैं..... उनके गाये गीत को सुनो तो लगता है कि वे भले ही कम गीत गाये पर ऐसे गाये कि साथी गुनगुनाता चल... गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल
इनके गाए गाने बहुत बहुत ही मधुर हैं बचपन से लेकर अब तक इनके गाने सुनता हूं । लेकिन इतनी खूबसूरत आवाज किसकी है ये आज पता चला। इनको कोटि कोटि नमन। और नारद टीवी का बहुत बहुत धन्यवाद।
हा जी जसपाल सिंह एक महान गायक है लेकिन फिल्म इंटस्ट्रिस ने इन्हे मौका ना देकर बहुत ज्यादा गलती ऐसी सुरमयी आवाज जो बहुत ही शुकुन देती है मेरा सत सत प्रणाम
Great singing! I never knew these songs are sung by Jaspal ji... Salute to Ravindra Jain ji... For giving us so many memorable songs of our childhood..
Bahut khubsurat Awaaz Ke Malik The....Bahut dukh hua ..Sangitkaro Ne inki Taraf Dyaan Nahi Diya ...Bahut Surile The....Bahut Dukh Hota hai Jab Hum Bhagwan Ki Puja Krte Hai To insaaf kyo Nahi Karte....Aaj Insan Se Insan dar ta Hai..Bagwan Se Kyo Nahi.....jaspal Singh Jese Gayek Gumnaami Me jite Rahe...Salute Hai Video Banane Wale Ko...Kush logo Ko Pata Hi Nahi Tha Jaspal Singh ji Ke Bare....Good Video.....Be happy
Such a phenomenal voice, different voice, talented voice, Jaspal ji bhagwaan kare kuch aisa ho ki aapko ek bar aur recognition ka mauka mile, aur wo fame ek baar fir se aapko mile.
अपने पसंदीदा गायक की वीडियो आप यहाँ से देख सकते हैं -
1.रविंद्र जैन -th-cam.com/video/wlamGzQ-zSU/w-d-xo.html
2.अमित कुमार और नितिन मुकेश -th-cam.com/video/N5tEXWd_1nI/w-d-xo.html
3.सोनू निगम -th-cam.com/video/lkd2HLZhUyk/w-d-xo.html
4.अल्ताफ रज़ा -th-cam.com/video/h7friuhHrgo/w-d-xo.html
5. सुरेश वाडेकर -th-cam.com/video/Xb2Epsn3swI/w-d-xo.html
6.कुमार सानू -th-cam.com/video/9YA4YeJ0ww0/w-d-xo.html
7.अभिजीत-th-cam.com/video/aG73NGlNZt0/w-d-xo.html
8.मो. अज़ीज़ -th-cam.com/video/bv5mZqIc-tY/w-d-xo.html
9.एस पी बाला सुब्रमण्यम-th-cam.com/video/XGwgnwT7VPM/w-d-xo.html
10.येसुदास -th-cam.com/video/FqedUxBIMz0/w-d-xo.html
11.हेमलता -th-cam.com/video/W2Z5OjBdFmI/w-d-xo.html
12.शैलेन्द्र सिंह -th-cam.com/video/CLB7tY-Bwi0/w-d-xo.html
13.उदित नारायण -th-cam.com/video/d_O7XJN96BI/w-d-xo.html
14.अनवर -th-cam.com/video/vTsr42z6c_A/w-d-xo.html
15.मनहर उधास -th-cam.com/video/jp4EIZOmlhU/w-d-xo.html
16.सुमन कल्याणपुर -th-cam.com/video/w8bqm3Ktk54/w-d-xo.html
17.मन्ना डे -th-cam.com/video/CYamOdJOwmc/w-d-xo.html
18.शारदा राजन -th-cam.com/video/aggPRM3a1Ys/w-d-xo.html
19.विनोद राठोड -th-cam.com/video/shtYURg3b_U/w-d-xo.html
20.जसपाल सिंह -th-cam.com/video/TF0rLz6cIW4/w-d-xo.html
21.सुधा मल्होत्रा -th-cam.com/video/BwWjn8WHw70/w-d-xo.html
22. गुलशन कुमार-th-cam.com/video/bqhieOSSz-s/w-d-xo.html
23. जगजीत सिंह -th-cam.com/video/EerojHD0r_g/w-d-xo.html
24. भूपेन हज़ारिक - th-cam.com/video/o-CJJ_JBOmo/w-d-xo.html
25. अता उल्लाह खान - th-cam.com/video/7Ed5NUxAr_M/w-d-xo.html
Naarad TV सही बोला भाई
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आप इतनी अनसुनी जानकारी शेयर करते है।
Thank you for this video
हेमलता pe next video plz❤️❤️
Thanks a lot sir
श्री जसपाल जी को किस्मत या इंडस्ट्री ने भले ही अच्छे और ज्यादा मौके न दिए हों ,लेकिन इन्होंने अपनी गायकी से जो 'सुकून' हम सभी संगीत के चाहने वालों को दिया वह अविस्मरणीय है ।आपका हृदय से आभार । 🙏🙏
Aisha Lagta hai jaishe kishi debta ki awaj ho inke geet sunkar Lagta hai
Jaishe satyug aa Gaya ho
Sacha insaan ko kafhi mushkile shan karni padti hai our jaispal Singh ke saath bhi kuch Aisa huvaa
आवज़ में जादू था लेकिन ये दुनिया ऐसी ही है जो अच्छे होते है वो अक्सर अकेले ही रहते है।।
मैं इनको दिल से सम्मान देता हूं।।
Great singer Jaspal jee
Even batter voice than kishore
इस महान गायक के सरल स्वभाव और आवाज़ की सच्चाई प्रशंसा की पात्र है। एक अलग ही अन्दाज़ है, ईश्वर आपको सलामत रखें।
जसपाल सिंह जी को मेरा प्रणाम है। इनके गानोंसे ही हमारे बचपन की सुबह होती थी। दुख इस बात का है इतने महान कलाकार को सफलता क्यों नहीं मिली इनको पसंद क्यों नहीं किया। हम तुमको बहुत प्यार करते हैं यहां रहो खुश रहो।
भाँडो के काफिले में एक मीठी सुरीली आवाज जो मन आत्मा को शीतल तृप्त करे वो आवाज जसपालजी की है।इनके गाये गाने आज भी आत्मा को तृप्त करते है। भगवान इन्हें खूब लंबी उम्र दे।यही प्रार्थना करते है।
Khoob
Bilkul sahi bat hai🙏🙏🏵️
Vijay bandhu aapke shabad chayan ko naman.
Bahut Sundar hum dewane Hain jaspal jee ki awaj ke
कौटी कौटी नमन आपको मै अभी अभी इनके गाऐ गाने को सून रहा था
सर आपसे बड़ा और अच्छा सिंगर मैने आज तक नहीं सुना।आप को कोई छू भी नही सकता आपकी गायकी सबसे उपर हैं।कोटि कोटि प्रनाम आपको।
जसपाल की आवाज मे एक खनक थी जो अच्छी लगती थी।रविंद्र जैन ने इनको अवसर दिये पर शेष संगीतकारों ने अछूत समझा।शायद इसे ही भाग्य कहते हैं।मै इनका फैन हूं
Me Punjabi hu mujhe Nadiya ke par song all ache lagte hai mujhe nahi pta tha jaspal singh kon hai 😢
इतनी सुरो से सजी आवाज़ ! लेकिन किसी ने कद्र नहीं की। हम तो भूल ही गये थे। याद कराने के लिये धन्यवाद।
❤❤❤❤
रविंद्र जैन की वजह से यह कलाकार आगे नहीं आ पाया
सच है आज भी इस आवाज के कायल है हम ।
इतनी मधुर और प्युअर आवाज है जसपाल जी की।
शत शत प्रणाम इस महान गायक को ।
आप हिन्दुस्तान के संगीत प्रेमियों के दिलों में युगों -युगों तक राज करेंगे जसपाल जी
ईश्वर आपको लम्बी उम्र दे 💐💐
बहुत ही बेहतरीन गायक हैं,जसपाल सिंह, इनकी आवाज एकदम प्राकृतिक है।गीत गाता चल औऱ नदिया के पार मे गाये गये इनके गीत मन का ताप हर लेते हैं।यदि वे आगे भी गायें तो हम सभी भाग्यशाली होंगे।ऐसे प्रतिभाशाली गायक के बारे मे हम सभी को जानकारी प्रदान करने के लिए आपको शत -शत नमन👌👌👌👌👌
एक लाजवाब ओर प्राकृतिक सुमधुर आवाज के धनी जसपाल जी द्वारा गाये सभी गाने बेजोड है जो आज भी सुनने में कर्ण प्रिय लगते हैं। आपकी आवाज का तो मैं बचपन से ही दीवाना हु🙏🙏❤️
आप कीआवाज खुदा की दैन है हमने हमेशा आपके गीत बचपन से सुने हैं ur greatest Man Sir Ji तहे दिल से सलाम करता हूँ मैं आपको
मुझे तो आज तक ये मालूम ही नहीं था के शानदार आवाज़ " जसपाल सिंह " जी की है.। ...ज़बरदस्त आवाज़ ....।. बहुत ही दिल को छू लेने वाली आवाज़ है इनकी.....।..वाह.... वाह. ....बहुत ही शानदार....। ये बताने के लिए आप का बहुत बहुत शुक्रिया . " नारद -टी. वी "..
Very unfortunate that such great singers doesn't got due respect in bollywood.
मेरे घर में सावन को आने दो का एल पी रिकॉर्ड है जिसमें इनका फोटो और नाम था। मुझे आश्चर्य होता था एक अनजान नाम को देखकर।
Hmm bhai pta hi nahi tha
मंगल भवन आ मंगल हारी .....द्रव हुसु दशरथ अजर बिहारी ।तो बचपन से सुनते आ रहे लेकिन आज पता चला की इसे कौन गया था ।जो एक रामायण की कालजयी चौपाई और जसपाल जी आवाज के साथ ही अमर हो गई और आज भी जब कानो में पड़ती है तो मन मुग्ध कर देती है ।
बहुत सुंदर दिलकश आवाज़
S. Kumar
Hume Aapaki Awaz Bahot Pasand Hai....
जसपाल सिंह जी आपका स्वर भगवान की देन है ।परमात्मा उन्हें खूब कामयाबी दिलवाये । यही भगवान से प्रार्थना है ।
इस महान गायक को मेरा शत-शत प्रणाम।
जसपाल जी के गाये गीत आज भी हिट हैं, उनकी आवाज़ का जादू सदियों तक रहेगा, जसपाल जी को शत शत नमन ।
ये दिल को झकझोर देने वाला आवास जसपाल जी की है मुझे आज पता चला बहुत बहुत धन्यवाद आप को
सही में हमे नही पता था ये सब गाने इन्होंने गाये हैं
जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
इनका गया हुआ गाना जोगी जी वाह तो मेरा सबसे पसंदीदा गाने में से एक है
Yah gane main sabhi sune hue hain per mere ko singer ka pata nahin tha aapke dwara pata chala thank s
Good
संघर्ष इसे कहते है.. इन दिग्गजोंके बीच.. ना कोई गॅाडफादर.. ना फिल्मी फादर..अपनी एक अलग पहचान बनाना राजश्री ने तो कि.. पर आपने भी इनकी कदर की👍👍👏
बहुत ही सुरीली एवम् स्पष्ट आवाज़ के धनी गायक है।इन्हें अवसर मिलने चाहिए ।
इतने प्रसिद्ध गाने गाए है जसपाल जी ने ओर हम आज तक अनजान है इस गायक कार से,
Thnx sir
जसपाल जी ने जितने गाने गाए वो आज भी सुने जाते हैं और लोगों की जुबान पर है गुमनाम कैसे हो सकते हैं दौर आता जाता है
सदाबहार गीत गाए हैं 👍
yes
जब भी मधुर और ताजगी भरे हिन्दी गीत-संगीत की बात चलेंगी, तब तब जसपाल जी व रवींद्र जैन का नाम याद आयेगा।
मै जसपाल सिह जी की गीत को बहुत बहुत बहुत पसंद करता हूँ ।
इनकी गीत की अंदाज बहुत निराली है ।
जसपाल जी बहुत ही अच्छे सिंगर हैं, आज भी उनके गाने आज के गानों से बहुत अच्छे हैं, आज का संगीत मशीनी है कानफोड़ू है, आज के आये और चले गए, पर उस दौर के गीत अगर मेलोडी की बात है तो आज कल और हमेशा सुने जायेंगे, जय हो उस दौर के सिंगर और जसपाल जी, और धन्यवाद नारद tv चैनल का, सच है आप जैसे लोगों ने आज भी जिंदा रखा है ऐसे लोगों को
मन को तृप्त कर देणे वाली आवाज.... जसपाल सिंग जी की.....
धन्य है ऐसे अमर गायक जिनके गाने आज भी अमर है मैं नारद टीवी को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं
पाजी का गाना सुनतेही आवाज की खनक से शरीर पर रौगटे खडे हो जाते है .....पाजी की आवाज परिपूर्ण सौ प्रतिशत शुद्ध है .... रफी मुकेश जैसे अन्य किसी कलाकार कि डुप्लिकेट नही...उनका अपना एक अलग अस्तित्व है ...
वाह बहुत ही मधुर गायक हैं। बहुत ही महान गायक हैं। परमात्मा इनको लम्बी उम्र दें।💓🇮🇳💓👍🙏
जसपाल जी की आवाज़ पहाड़ी झरने सी बहती हुई आवाज़ थी। एक अलग मिठास थीं उनकी आवाज़ में जो बहुत कम देखने को मिलती है। सिने जगत में ऐसे कई गायक हुए है जिन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार सही स्थान नहीं मिल सका।
जसपाल जी आप हमारे लिए वो आवाज़ हैं
जिसे सुने बिना हिंदुस्तान की सुबह ही नहीं होती
मंगल भवन , गीत गाता चल कई गीत रहती दुनिया तक अमर है और रहेंगे
Sahi he
सही कहा भाई
There's none who can match the voice of Jaspaji. His voice has a fresh melody and very flexible. My favourite movie Geet Gaata Chal.
आजकल के आधुनिक गीतों में से मिठास पूरी तरह गायब हो चुकी है मीठी आवाज वाली फिल्मों के आखरी गायकों में से जसपाल जी एक महत्वपूर्ण नाम हैं आज एक भी ऐसा गायक नजर नहीं आता जो इनके स्तर तक पहुंच पाए !
Arjit singh,sonu nigam
@@riyazas1714 bhai arjit sirf गाने गा rha ह वो मिठास नहीं ह उसमे sonu nigam की आवाज me h but not arjit
Ab sngeet hi badal gya hai bhaiya...
Thik kaha sar apne
❤💜❤ बड़ी दूर की कौड़ी खोज कर लाए हैं आप । जसपाल जी जैसे कितने ही सुरीले स्वर अपना दम तोड़ गये माया नगरी में•••तो क्या हुआ ? सरस्वती-सुत फिर भी गाते हैं अपने और अपनों के लिये।
🍁कमल कपूर
श्री जसपाल सिंह जी को संगीत के शौकीन अपने हृदय में रखते हैं। जिनके गाने लोग सैंकड़ो बार सुनते हैं।ईश्वर उनको सदा सुखी रखे।
My favorite singer मैं आज भी आपके गाने सुनकर सुकून महसूस करता हूं |
right sir
When in college, I had heard his songs from Geet Gaata Chal .. was stunned...the depth, the feel & the devotion in his vocals are so out of this world...I hear his songs regularly . He is God's gift to us . I thank God for creating him. Thank you.
bahut bahut shukriya.....badi sureeli aawaaz hain inki aur yeh inke geeton ke saath amar rahenge....
21 तोपो की सलामी उन 14 लोगो को, जीन्होने इस विडीयो को unlike कीया है ।
Actually once again top quality video by NAARAD .
THANK YOU SO MUCH FOR SHARING
इस दुनिया में आदमी के रूप में गदह़ो की कोई कमी नहीं है।
@Abhishek Kumar right
Sahi me aisa v koi hai jo inhe dislike kr sakta hai.
राज श्री प्रोडक्शन की फिल्म नदियां के पार के लगभग सभी गाने इन्हीं ने गाए हैं i love him... Thank you so much narad tv
Bahut acchi jankari di aapne
जसपाल सिंग....मधुर आवाज के राजा....जब जब तु मेरे सामने आये....गीत गाता चल....राधा का भी शाम हो तो....वाह वा...अजरामर गाने...जुग जुग जीयो जसपाल सिंग जी...🙏🙏🙏
सरदार तो सरदार ही रहेगा...तीर की तरह निकलती आवाज़... क्या गज़ब रेंज... क्या आवाज़ की थ्रो... जसपाल साहब को इनका असली मुकाम न मिल पाना इनका नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का दुर्भाग्य है...आश्चर्य है कि कोई भी बड़ा संगीतकार उस समय इनको गवाने आगे नहीं आया...मेरा नमन सरदार को🙏❤️🙏
Darasal wo samay Mahan gayko ka dour tha , momd.rafi kishore ji Mukesh mannade mahinder Kapoor aur bhi Kai, to bahut tough tha un dinno, aur wo Sachin ko set karti awaaz ka logo lg gya ..Sachin bhi Utne hi popular huai jitne ki S. Jaspal singh..
बहुत सही विवरण। जसपाल सिंह शैलेन्द्र सिंह यसुदास जैसे गायक किशोर कुमार खेमे के कारण नहीं बढ़ पाये। लेकिन हम जैसे संगीत प्रेमियों के मन में उनकी आवाज बुलंद है
Ashok Soni exactly...
But tgat is purely a busnises
Aaj tak mai ya awaz yasudas ji ki samaz raha tha kamal ki awaz hai jaspal ji ki kuch or mawkay milnay chahiya tha khair jo bhi ho bohat hi methi awaz hai
Don't try to malign a legend like Kishore Kumar to prove your point. Rafi ruled the 50s and 60s. So does that mean that there was a Rafi Khema in play. Kishore Kumar was a lion.
@@rajarshighosh4821 totally wrong......kishore kumar was a legend but that does not mean that he was the only legend...understand? Jaspal Singh is more more far far far greater than Kishore kumar in terms of voice quality....oh my god such a spiritual heavenly voice........Jaspal Singh was a true and complete LION
@@naturelover2347 you are obviously a big fan of Jaspal Singh and good for you. Similarly, I am a big fan of Kishore da and believe Kishore da was light years ahead of Jaspal Singh. Jaspal Singh was not a versatile singer. His voice suited only a specific kind of songs.
बहुत बहुत धन्यवाद नारद tv आपने ऐसे उम्दा कलाकारो को वर्तमान पटल पर उभारा । आज भले ही इनको लोग कम जानते है लेकिन ये अपने उद्देश्य को पूरा किये और अपने जीवन से बहुत ज्यादा खुश होंगे क्योंकि इन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और उसे पूरा भी किया । आप जहाँ भी हो खुश रहे । आपके इस गायन के लिये भी बहुत बहुत धन्यवाद जिसने हमारी संस्कृति को जगाये रखा है। भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।🙏🙏👍🤗
धन्यवाद नारद टीवी! मैं तो सोचता था कोई भोजपुरी गायक होंगे, आज जसपाल जी से रूबरू कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
ऐसे कलाकार कभी गुमनाम नहीं हो सकते 'जसपाल सिंह' जी हमारे दिलों में बसे है
True sir
Bahot hin behtreen singer
Jaspal ji is one of the finest singer of Indian Music Industry. You will remain in our heart forever. We love your song from bottom of our heart. Long live sir.
जसपाल जी महान गायक थे ,और सदा रहेंगे।
सुरीली आवाज के धनी ,कभी गुमनाम नहॉ हो सकते।
रफी साहब जिस तरह संबके जहन में हैं,उसी तरह जसपाल जी सबकी अच्छी स्मृतियों में रहंगे।
फिल्मी दुनिया ने ऐसे कई अच्छे गायक ओर गायिकाओ को खोया है....
हमे तो आज भी जसपाल जी के गाने, उनकी आवाज उतनी ही प्रिय है...
मैं रोज इनका एक गाना सुनता हूं ।गजब दिल से ये गया करते थे।अंदाज के बारे क्या कहने आवाज में क्या खनक है इनका
जसपाल जी की आवाज़ और..हमारे देश की मिट्टी की महक...एक ही बात है । जसपाल जी की आवाज़...बारिश की फुहार सरीखी है जो आपके तन मन को भीतर से भीगो देती है।
धन्यवाद नारद टीवी ।
मैंने ही आप से जसपाल सिंह पर विडियो बनाने के लिए बोला था।
जसपाल सिंह के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रिया।
Bai mene to yeh gaane hi sune the pr inhe gaya kisne tha muje nhi ptta tha . Hmare pnjabi sher ne itni kubhsurt awaz mei gaya hai . Bai baheguru di so dil khush ho ga thnku bai ji
Ye mere fevert singer hai
Thnx to u too
Sweet ji a gana bohut aacha lag ta hai sweet sweet sir
Thanks
महान आवाज़ है,रूह तक उतर जाती है इनका भजन मंगल भवन अमंगल हारी एक महान कालजयी भजन है.ऐसे सच्चे गायक को नमन है🙏
अक्सर अच्छे लोगो के साथ गलत ही होता है
इतनी सुंदर आवाज़ के धनि होने के बावजूद
भी इनकी कदर नहीं हुई गलत बात है😢
कितनी
प्यारी
मीठी
आवाज़ को कोई कैसे भूल सकता है ?
बचपन में खूब सुना है ।🙏🙏
वाह यह गाने तो मेरे बच्पन से ही मेरे मन मस्तिष्क में रहते है. जसपाल जी को कोटि कोटि नमन. Naarad TV का बहुत बहुत आभार.
सचिन जी को बहुत मैच करती है इनकी आवाज
सही कहा है आपने
Right
I used to love the song jub jub tu mere samne aaye. One of my favorite song.
जसपाल दादाजी की प्रशंसा करना जैसे सूर्य को दीपक दिखाने जैसा हैं
*आप जैसा गायक कोई नहीं कोई भी नहीं*
Bahut badhiya jankari di bhai aapne. 👌👌🙏🙏
मन द्रवित हो गया।
इनके गाये गाने आज जब रेडियो पे आता है तब बचपन की बहुत सी यादें याद आती है
नदिया के पार, गीत गाता चल जैसे फिल्में जब किसी के 90 के दशक में वीडियो VCR लाते थे एक ये फ़िल्म जरूर होती थी
Bilkul sahi.kha aapne bachpan yaad aajata hy
Jaspal sir ki awaz me mithas hai bachpan se sunta aya ho aj pata chala awaz inkr hai froam nepal
o,,
Ji bilkul bachpan ki yaad aati hai....kya din the woh......jab insaniyat tabhi baaki thi......aur insaan jaanwar nhi bana tha......kaash woh din phir seh aa jaate....
Hearing him brings tears in my eyes and a smile on my lips..... May the unseen Lord bless him. A singer with true voice and human soul. He should be awarded by the industry. Let's hope so.
आज पता चला कि गीत गाता चल के गायक ये ह
मुरारी जी आप भी जसपाल जी के मुरीद है वाह जी वाह
Jaspal singh ji - one of the greatest, godly voice in film industry. मुझे लगता है ये व्यक्तिगत रूप से loss तो है ही पर ये फ़िल्म इंडस्ट्री का बहोत बड़ा loss है। जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती। नदिया के पार, गीत गाता चल जैसे सुमधुर, कर्णप्रिय गानों की अंतहीन श्रृंखला बनाने से वंचित रह गया बेचारा गरीब फ़िल्म इंडस्ट्री। उसकी ही किस्मत खराब थी।
Excellent excellent superb voice hai inki...ram siya ram...sham teri bansi sunkar sudhbudh kho jata hai mera
मुझे तो आज पता चला कि सचिन साहब को जिसने अपनी आवाज दी उस आवाज का नाम जसपाल सिंह ! शुक्रिया नारद टीम ! जसपाल सिंह जी को मेरा सलाम !
अल्लाह ने जिसके हिस्से की जितना तय कर रखा है उसको उतना ही मिलेगा।
हमने जसपाल जी के गाने तो सुने थे सचिन जी माध्यम से पर जसपाल जी के नाम से वाकिफ नहीं थे जब हकीकत पता चली तो जी भर आया। इनके गाने मुझे बहुत पसंद थे तो इनके गाने tape recorder में सुनता था
Never ever heard of him.
बहुत ही खुशी मिली जसपाल जी के बारे में जानकर।एक-एक गाना कर्णप्रिय है,और खूब सुने हैं।फिर सुनेंगे।
I love the songs from my childhood days although I have never ever heard of his name.
So sweet voice he has!
Thanks to Narad TV.
🙏🙏🙏
जसपाल सिंह जी को सदर नमन इन जैसा गायक न हुआ है ना ही होगा ये गायक मास्टर पीस है लगता है भगवान ने इनको बनाने के बाद वो डाई तोड़ ही डाली और वहः सिर्फ इसलिए कि कोई दूसरा जसपाल पैदा ही नही हो इस ग्रेट आर्टिस्ट का कोई जवाब नही भगवान इन्हें लम्बी उम्र प्रदान करें एक संगीत प्रेमी रमेश सोनगरा
Ramesh Songara ji... ekdum sahi bola sir aapne
Kab se yeh geeton ko sunta raha, lekin inke bare me bilkul hi nahi janta tha. Shukriya is video ke liye. Jaspal Singh ji ko mera pranam 🙏
जसपाल सिंह जी अपने समकालीनों में सबसे आगे हैं।उनकी आवाज में जादू है।उनकी गायकी का ऐसा असर था कि उनकी फिल्में उनके गाये गानों की वजह से चलती थी।आज के दौर में भी कोई ऐसा नही होगा जिसने किसी न किसी समय उनके गाने न गुनगुनाये हो।फिल्मों में काम मिलना ना मिलना कई बातों पर निर्भर है पर आप आम जनमानस के दिलों में हमेशा रहेंगे।नदिया के पार, गीत गाता चल जैसी अनेकों फिल्मों में आपके जैसा कोई गा नही सकता था।हमारे दिलों में जो जगह रफी,मुकेश और किशोर साहब के लिए है उतनी ही जगह आपके लिए भी है।हकीकत तो ये है आप उनसे भी बढ़कर हैं हमारे लिए क्योंकि आप हमारे पूर्वांचल के गायक हैं।हम नदिया के पार में गाये उस ईश्वरीय संगीत को कभी नही भूल सकते।
Agar bata dete ki Jaspal Ji Mumbai me kaha rahate hai aur kis hahat me hai to achha hota.
Naarad TV k hote koi bhi behtareen kalakar Gumnaam nhi reh sakta..
I'm glad that I subscribed your channel
A.
Aapki awaaz bahut Lajawab hai ....Aapka chahne wala....
Bahut bahut danyavad ki aapne ek yese singar.ke bare me mujhe bataya jise Mai talash karta tha
चुनिंदा और अति गुणी गायको में से एक ----- जसपाल सिंह जी। thank you दिल से।
इनकी बेहतरीन आवाज अब भी दिलों में बसती है!
जस पाल्जी के कलेक्सन हो सके तो कृपया युट्यू ब में मिल सके तो धन्य होगी ।
बहुत शानदार, नमन जसपाल जी के जज्बे को
पुराने गायकों की जितनी भी तारीफ करे उन्के लिए उतनी ही कम है। आज भी इतने सालो के बाद भी उन्की आवाज दिल को सकुन दिलाती है मेरे पसंदीदा सिंगर मे से एक जसपालजी ...............
जसपाल सिह की सबसे सुंदर गीत सावन को आने दो ,
दुख मे ही सुख है छिपा रे ।
नदिया के पार के सभी गीत अति मनभावन लगते है ।
शानदार गायक हैं जसपाल जी इनकी आवाज की गहराइ हदय तक उतरती है इनकी आवाज की खनक में देसी मिठास है
मुकेश जी की तरह ही इनके कंठ में साक्षात मां सरस्वती का आशीर्वाद है
इनकी वाणी सबसे अलग पहचान एवं प्रभाव रखती है जिसमें बनावटीपन नही सहजता और अपनत्व है
भगवान आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु करे
सलाम जसपालजी ! अप्रतिम आवाज !
I always love this voice when I listen from Radeo what didn’t know about Jaswant SIngh.ji.
Thank you sir for sharing beautiful voice with us.
And I salute to Sardaar jaswant Singh🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
लाजवाब प्रस्तुति। जसपाल जी के गाने अमर हैं। जब जब तु मेरे सामने आये--- मेरा प्रिय गाना है वैसे तो सभी गाने याद हैं और उन को सुनती हूँ ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे यही कांनास है। बहुत अच्छा लगा जसपाल जी के बारे में जान कर। बहुत बहुत आभार आपका। उनके गाने रेडियो पर बजते रहते हैं। 🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
Mai bar bar yahi sochta tha ki nadiya ke par film ke gane koun sa singar gaya. Aj apne bata kar Apna dil jeet liye. ...kya bat hai panjabi ho kar bhi bhojpuri song kitna stick gaye hai.
Thnks narad tv
जसपाल सिंह जैसे गायक भगवान की देन होते हैं..... उनके गाये गीत को सुनो तो लगता है कि वे भले ही कम गीत गाये पर ऐसे गाये कि साथी गुनगुनाता चल... गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल
इनके गाए गाने बहुत बहुत ही मधुर हैं बचपन से लेकर अब तक इनके गाने सुनता हूं । लेकिन इतनी खूबसूरत आवाज किसकी है ये आज पता चला। इनको कोटि कोटि नमन। और नारद टीवी का बहुत बहुत धन्यवाद।
Thnx for knowledge of our sweet voice of Jaspal Singh
Ek mahan kalakar hai.Mai inhe koti koti pranam karta hu.❤️❤️
वीडियो बहुत ही अच्छी रही,
जसपाल जी के गानों जब भी मैं सुनता हूँ कह नहीं सकता कितना सुखद अनुभव करता हूँ।
Very nice..
Bahut achhe gayak h apki awaj me jadu h
हा जी जसपाल सिंह एक महान गायक है लेकिन फिल्म इंटस्ट्रिस ने इन्हे मौका ना देकर बहुत ज्यादा गलती ऐसी सुरमयी आवाज जो बहुत ही शुकुन देती है
मेरा सत सत प्रणाम
I even today like his voice which is original and he never copied any one.sir aap ko lambi umra miley, yehi dua hai.
wow Sir, you really have a very sweet voice. We have listened to multiple songs in our childhood and these was a song by you. That's great
नारद चॅनेल के माध्यम से आज ही इस गुणी गायक का पता चला मै इस महान गायक को, के जे येसूदास जी का आवाज समजता था. Tanks narad chanal.
Great singing!
I never knew these songs are sung by Jaspal ji...
Salute to Ravindra Jain ji...
For giving us so many memorable songs of our childhood..
आपके इस कार्य क्रम से हमे कई गुम हुई जानकारी मिली,आपको हृदय से आभार
Bahut khubsurat Awaaz Ke Malik The....Bahut dukh hua ..Sangitkaro Ne inki Taraf Dyaan Nahi Diya ...Bahut Surile The....Bahut Dukh Hota hai Jab Hum Bhagwan Ki Puja Krte Hai To insaaf kyo Nahi Karte....Aaj Insan Se Insan dar ta Hai..Bagwan Se Kyo Nahi.....jaspal Singh Jese Gayek Gumnaami Me jite Rahe...Salute Hai Video Banane Wale Ko...Kush logo Ko Pata Hi Nahi Tha Jaspal Singh ji Ke Bare....Good Video.....Be happy
Thanks for beautiful information, I salute to Jaspal Singh ji
Great singer,divine voice..Ab aisi aawaz kaha,golden age of cinema
Such a phenomenal voice, different voice, talented voice, Jaspal ji bhagwaan kare kuch aisa ho ki aapko ek bar aur recognition ka mauka mile, aur wo fame ek baar fir se aapko mile.
All song of Nadiya ke par are my favorite. But first time, I know about Jaspal Singh from narad tv.
Thanks Narad Tv