आप सभी सम्मानीय श्रोता भाई बहनों को नमस्कार, आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आपके सभी संदेश दिल को छूने वाले हैं मैं सभी संदेश पढ़ रहा हूँ अपना प्यार स्नेह मार्गदर्शन ऐसे ही बनाये रखें, मै नये नये गीत यथा समय आप को सप्रेम प्रस्तुत करता रहूँगा धन्यवाद
Bahut he jyaada sundar or dil ko chhooo lene waali prastuti,,,,,,,etne karnpriya geet or Sangeet k liye bhartwaan g or unki team ka bahut bahut abhaar or dhanywaad,,,,,,,aapk dobaara aise karnpriy geet ki prteekshaa me.....🙏🙏🙏
जय माँ सुरकंडा सुरी एक बेहतरीन गीत , संगीत, अभिनय और गायन व रचना का तो क्या ही कहना जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण का वही पुराना टच वही रसयाण और गजब के चुनिंदा शब्दों का मिश्रण दिल छू गया जय हो
नये युग मैं लोकगायक की पंक्तियों की अलग ही झलक होती है यूँही प्रीतम भरत्वान जी जागर सम्राट नहीं कहलाते इन चंद लाइनो मैं उनके द्वारा दर्शाया है पलायन तथा उस बीच नाती के जड़वान मैं किस तरहा दादा परफुलित हैं धन्य हो देवभूमि तथा यह कि संस्कृति और बोली भासा ❤️
गीत लिखण गाणां और अभिनय म करी गई मेहनत कू कुई जबाब ही नी छ। गीत के बोल और अभिनय देखी सुणी क मन लथपत अर दिल गद गद ह्वे ग्याई हम त जतना बार ये गीत सुणला देखला ज्यु नी भरेणु छ।
बहुत ही सुंदर गीत व संगीत पारंपरिक लोक शब्दावली से सजी हुई सुंदर सी रचना #जाडवान गीत की बड़े भाई आदरणीय जागर सम्राट पद्मश्री डॉ प्रीतम भारतवान जी को व समस्त टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐💐
बहुत ही सुन्दर गीत! यें गाना सुनकर मन मैं हलचल शी उठ गई हैं! बहुत अच्छा लगा गाना सुनकर! पूरा गाना सुना फिर कमेंट किया sir ji उत्तराखंड की आन बान सान लोकगायक पद्म श्री डॉ pritam bhartwan # आपने हमारी उत्तराखंड की संस्कृति की याद दिला दी 🙏🙏
डॉ प्रीतम भरतवाण जी की आवाज़ से मन खुश हो जाता है क्योंकि इनकी आवाज़ बहुत ही निराली है और साथ में जो अंजली ने गाया है वो भी काबिले तारीफ है, लेकिन जो मुकेश और शिवानी ने इस गाने में अपनी कला का प्रदर्शन किया है वो बहुत ही यूनिक और अद्भुत है। Super Duper Hit Garhwali Song 2023....
बिना फूहड़ता के भी सुन्दर और कर्णप्रिय गढ़वाली लोकगीतों / गानों का निर्माण किया जा सकता है, ये ऐसे ही हमारे कुछेक उत्तराखंडी गढ़वाली/कुमाऊनी कलाकारों द्वारा समय-समय पर दिखा दिया जाता है। इस सुन्दर प्रस्तुति को उत्तराखंड की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रीतम जी और उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद और आभार। जय भारत। जय उत्तराखण्ड।🙏🎊🎉👌
आह क्या खूबसूरत रचना लिखी और गायी आपने आदरणीय भरतवाण जी समधी समधीण पर कई लोगों ने गीत गाए लेकिन आपने इस रिश्ते को हमारी पौराणिक उत्तराखंडी विधाओं से जोड़े रखने के साथ साथ खूब दर्शाया और मधुर कण्ठ से गया है। जड़वांन शब्द हर उत्तराखंडी जनमानस की दुध बोली भाषा में रचि बसी है। हमें विश्वास है आप आपके द्वारा आगे भी इसी तरह की ऐतिहासिक कालजई रचनाएं सुनें को मिलेगी। आपको हार्दिक शुभकामनाएं है।❤❤
इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद। बी०एल० सेमवाल
बहुत प्यारा गीत सर Love u याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर जय भारत जय उत्तराखंड जय अफ्रीका आपको चरणस्पर्श प्रणाम
बहुत हि बढिया प्यारा गीत.. हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ...गुरूजी प्रीतम भरतवाण जी का बहुत बहुत धन्यवाद. ओर पूरी टीम को इस नयी प्रस्तुति कि बहुत बहुत दिल कि गहराईयों से हार्दिक शुभकामनायें..
प्रीतम भाई गाना सुन के मजा आ गया साथ मे मेरे आंसू आ गये कसम से😭😭😭😭😭बहुत सुन्दर प्रस्तुति मामा जी आपने जड़वान के माध्यम से हमारी संस्कृति कि जड़ों को मजबूत किया हैं! धन्य हैं हम जो आपके इन मनमोहक गीतो का आनंद ले रहे हैं आदरणीय बड़े भाई जी की एक और खूबसूरत प्रस्तुति जिसमे हमे अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है ❤❤❤इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद।बहुत ही सुंदर गीत bhartwan जी।आजकल ऐसे ऐसे गीत सुनने को कम मिलते है जिन गीतों में पहाड़ी संस्कृति और लोक संगीत का समावेश हो।मन प्रफुल्लित हो गया गुरु जी आपका हृदय से आभार शब्दो का मिश्रण वाह कमाल कोटी कोटी प्रणामये होता है गढ़वाली गाना बहुत ही सुंदर बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुन ने को मिला है नमस्ते गुरुजी Dr. Pritam bhartwan ji.....बहुत प्यारा गीत सर Love u याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर जय भारत जय उत्तराखंड जय अफ्रीका आपको चरणस्पर्श प्रणाम 5 Pritam Bhartwan Official Channel
श्री प्रीतम भरतवाण जी अति सुंदर गढ़वाली बनाया है और हमारी संस्कृति को आपने जिंदा रखा है मैं आपके जागरण का बहुत बड़ा फैन हूं आप के गाने और श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के मुझे अति पसंद आते आप दोनों को तहे दिल से धन्यवाद है कि आपने हमारी बोली भाषा इस तरह के गाने आप बनाते हैं यह वह काबिले बहुत-बहुत धन्यवाद जय बिनसर महादेव जय देवभूमि
पद्म श्री प्रीतम भरतवाण जी आपके द्वारा रचित यह गीत एवं गायन हृदय को तृप्त कर देता है एवं पहाड़ी संस्कृति को निरन्तर जीवंत रखने का आपका यह प्रयास श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है।
आपका गीत सूणी कि जिकुड़ी मा छपछपी लगी जांद। बहुत सुंदर गीत संगीत। उत्तराखंड की पर्वतीय संस्कृति को दर्शाता यह गीत अत्यंत हृदय स्पर्शी है। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। अंजली को आज तक पाण्डवास के साथ ही देखा था। आज जागर सम्राट प्रीतम जी के साथ जुगलबंदी करते हुए भी देख लिया। पुनश्च पूरी टीम को इस सुंदर गीत के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।😊🙏
बहुत सुन्दर प्रीतम भाई, गढ़वाली संस्कृति एवं उसमें रिश्तों के प्रति प्रेम को अत्यंत मोहक ढंग से गीत में पिरोया गया है, और आपकी गायकी ने चार चांद लगा दिए।
बहुत ही सुन्दर अभिनय सभी कलाकारों द्वारा ख़ास कर समधनी का किरदार निभाया है बहुत ही प्यारा अभिनय किया है आप जैसे कलाकारों की वजह से ही हमारे गढ़वाल की संस्कृति बची हुवी है प्रीतम भरतवान भाई जैसे गीतकार कोई न होगा न है अंजली बहिन की आवाज बहुत ही मधुर है आप सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई
❤ बहुत ही कर्ण प्रिय गीत, स्वाभाविक वर्तालाप को संगीतमय बनाकर प्रस्तुत किया गया , नाटकीयपन नही, समधी-समधन के बीच की बात बिलकुल प्राकृतिक है। अभी तक का सर्वोत्तम। अनेक बार सुनकर भी जी नही भरेगा।बधाई और शुभकामनाएं सभी को
बहुत सुन्दर गीत व संगीत आदरणीय जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण भाई जी का बहुत बहुत शुभकामनायें भाई जी आप को इस गीत के लिए ( आहा मझा ऐगीन भैजी ये गीत सुणीक तै ) 😍😍😍🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️👌👌👌👌👏👏👏🙏🙏🙏🙏 जय उत्तराखंड
बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रीतम भरतवाण जी को नए गीत के लिए बहुत ही सुंदर गीत है वैसे तो प्रीतम भरतवाण जी के सभी गीत अच्छे होते हैं और साथ में अंजली खरे जी की आवाज भी बहुत शानदार बहुत-बहुत बधाई आप दोनों को
गीत हो तो ऐसे हो जिन गीतों मे सच्चाई और प्यार हो वरना आजकल के कुछ गढवाली गीतों को तो मेने सुनना ही बंद कर दिया कुछ समझ ही नही आते मेरे बच्चों को गढवाली अच्छे से नहीं आती पर प्रितम भरतवाण भाई जी और नरेद्र सिंह नेगी जी के गीतों को पुरा समझते भी है और गाते भी है बहुत बहुत धन्यबाद आपका 🙏🙏
Dr Pritam Bhartwan Ji ko namaskar bahut hi accha Geet Sangeet hai bahut Achcha talmel bataya gaya hai is geet ki safalta ke liye aapko bahut bahut shubhkamnaen aur aap nirantar ISI Tarah Se safalta Hasil Karte Rahen👌♥️🌷
पुनः टिप्पणी कितनी बार सुनु देखूं इस गीत और वीडियो को, मन ही नहीं भरा। भावुकता भी है दोनों के अभिनय में, वास्तव में अभिनय ने इस गीत में चार चांद लगा दिए। पिछले 2 हफ्ते से लगातार रात को सोने से पूर्व इस वीडियो को देख कर अपनी गढ़वाली संस्कृति पर इतराने का अवसर प्राप्त कर लेता हूं
जिस तेजी से हम अपने रीति रिवाज,परंपराओं,संस्कृति,और सभ्यताओं का ह्रास कर रहे है और होते हुए देख रहे है।विशेष कर गायकी और गायकों द्वारा बहुत हद तक इस विरासत को संभाल के रखा था किंतु वर्तमान में ये भी क्षीण होता हुआ प्रतीत हो रहा है,क्योंकि वर्तमान में आगे बढ़ने की होड़ ने फुहड़ता भर दी है,किंतु नमन है आपको कि आप इस होड़ से अलग है और हम सब के लिए प्रेरणा श्रोत है।हमेशा आपके गानों का इंतजार रहता ।🙏
प्रीतम भरतवाण जी के गीतो में पहाड़ की संस्कृति और परंपरा बसती है। सौभाग्यशाली है हम उत्तराखंड के लोग कि हमारे पास ऐसे महान व्यक्तिव एवं लोकसंस्कृति संरक्षक प्रीतम भरतवाण जी है। बहुत सुंदर गीत ❤ आदरणीय जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी एवं सम्पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🙏
वाह बहुत सुंदर गीत । ऐसे ही सुंदर गीत हमारे उत्तराखंड की पहचान है। कोई रीमेक और सिर को दर्द देने वाले गीत संगीत हमारी पहचान नही है । भरतवाण जी ऐसी अमर रचना करते रहे । ⭐🙏💐💐
बहुत ही सुंदर....... प्रीतम जी आपकी आवाज के बराबर किसी की आवाज है ही नहीं..... आपके हर एक गाने में उत्तराखंड की संस्कृति होती है.... अदभुत ❤❤❤❤ इसमें प्रीतम जी ने हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया है ❤❤ बहुत ही सुंदर 😊😊😊 जितना बोले उतना ही कम होगा प्रीतम जी 🌺🌺 मैं तो हमेशा एक बार जरूर सुनती हूं इस गाने को। अच्छा लगता है बहुत क्योंकि इसमें हमारी संस्कृति का पूरा पहनावा भी include है SUPERB ❤
Snn films sohan uniyal जी की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ आपको प्रीतम भाई उत्तराखंड वासियों के Super lok gayak है Snn films उनका ये गीत sunkar maja aa gaya दिल से बधाइयाँ जय देव भूमि जय उत्तराखंड ❤❤❤❤❤
बहुत दिन का बाद बहुत ही सुंदर पहाड़ की संस्कृति दर्शाता उत्तराखण्ड की शान गुरुजी प्रीतम भरतवाण और अंजलि भुली कि आवाज़ मां बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। जय देवभूमि उत्तराखंड
शानदार गीत❤❤❤ हर एक शब्द का अर्थ समझा जा सकता है ,लेकिन दुर्भाग्य देखो जिस गाने का अर्थ रहता है उसे कम देखा जा रहा है और जिन गानों का अर्थ समझा नही जाता उन्हें ज्यादा देखा जाता है
आपको मेरा सादर-प्रणाम सर जी 🙏🏻 बहुत सुन्दर गीत संगीत कैसे लिख लेते आप इतनी सुन्दर रचना वह भी सुद्ध अपनी गढवाली बोली भाषा में बहुत बहुत बधाई पुरी टीम को सादर-प्रणाम 🙏🏻🙏🏻💐
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👍👌सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजबाव बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ पूरी टीम कोजय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की🙏🏻👌
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👌👍सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजवाब मनखुश हो गया सर इसके लिए आपको सपरिवार सहित व पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ। देखकर व सुनकर लाईक व सबस्क्राईब व शेयर किया जय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की 💓🙏🏻👍👌
Bahut hi sundar geet is geet ki jitni prasansa ki jaye utna km or Preetam bhrtwan sir aapke to pair chune ka mnn krta hai kitne saubhagyasali honge vo log jo aapse mil pate honge bahut bahut shubhkamnaye aapke is naye gane ke liye 🎉😊😊
हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ यह गीत लोक की भावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है और पहाड़ की खुशबू को बिखेर रहा है तथा हमें अपनी जडों से जुडे रहने के लिए प्रेरित करता है। प्रीतम भाई की रचनाओं में हमें सदैव आमजन की मूल भावना देखने को मिलती है जिसमें गाँव, गरीब, पयार्वरण, लोक मान्यताएं आदि होती हैं। मैं आपको शुभकामनाएँ प्रेषित कर रहा हूँ भाई जी।
बहुत सुंदर गीत सर जी इस गीत के माध्यम से अपनी संस्कृति के प्रति अपनी बोली ते जीवित रखड़ी ते बहुत सुंदर शब्दों का प्रयोग आप ने किया है अभी तक किसी ने इस शब्द पर एक भी गीत नहीं लिखा है
सादर प्रणाम जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी 🙏 जिस गीत का हमें बहुत दिन से इन्तजार था ओ गीत आज हमारे बीच आगय है 🎊🎉🌺 bahut bahut badhai ho 🎊 इस गीत की जितनी तारीफ करु उतनी कम है Jai dev bhoomi uttarakhand 🙏🙏🌺🌺
आप सभी सम्मानीय श्रोता भाई बहनों को नमस्कार, आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आपके सभी संदेश दिल को छूने वाले हैं मैं सभी संदेश पढ़ रहा हूँ अपना प्यार स्नेह मार्गदर्शन ऐसे ही बनाये रखें, मै नये नये गीत यथा समय आप को सप्रेम प्रस्तुत करता रहूँगा
धन्यवाद
😢 4:58
@@kalawatibisht29881
@@kalawatibisht29883:29 😮 hu
बहुत ही मधुर गीत,संगीत और वही बुलंद गढ़वाली आवाज और सटीक गढ़वाली बोली (शब्दों)का का चयन सुनने में बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है ।
😊😊😊
Bahut he jyaada sundar or dil ko chhooo lene waali prastuti,,,,,,,etne karnpriya geet or Sangeet k liye bhartwaan g or unki team ka bahut bahut abhaar or dhanywaad,,,,,,,aapk dobaara aise karnpriy geet ki prteekshaa me.....🙏🙏🙏
जय माँ सुरकंडा सुरी
एक बेहतरीन गीत , संगीत, अभिनय और गायन व रचना का तो क्या ही कहना
जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण का वही पुराना टच वही रसयाण और गजब के चुनिंदा शब्दों का मिश्रण दिल छू गया
जय हो
Thanks bhrtwan ji jo aapne apne geeti se es sanskriti k madhaym se sb tk pahuchaya or bachaya hai....
Sara uttrakhand aapka abhari hai🙏🙏🙏🙏✨
aj ki nyi generation is gane k piche k bhaw ko nhi smjh skti ❤️ showing beautiful connection between smdhi smdhini💕
ये होता है गढ़वाली गाना
बहुत ही सुंदर
बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुन ने को मिला है
नमस्ते गुरुजी Dr. Pritam bhartwan ji.....
Bahut badhiya
नये युग मैं लोकगायक की पंक्तियों की अलग ही झलक होती है यूँही प्रीतम भरत्वान जी जागर सम्राट नहीं कहलाते इन चंद लाइनो मैं उनके द्वारा दर्शाया है पलायन तथा उस बीच नाती के जड़वान मैं किस तरहा दादा परफुलित हैं धन्य हो देवभूमि तथा यह कि संस्कृति और बोली भासा ❤️
or bhaji bhainsee ka jo Channnd parstut h us bare me kya khayaal h
😊😊@@manojjoshi5110
Bhaht he achaca song Dil ko jhakajoir kar diya good bless you bhartwan jee
गीत लिखण गाणां और अभिनय म करी गई मेहनत कू कुई जबाब ही नी छ।
गीत के बोल और अभिनय देखी सुणी क
मन लथपत अर दिल गद गद ह्वे ग्याई
हम त जतना बार ये गीत सुणला देखला ज्यु नी भरेणु छ।
बहुत ही सुंदर गीत व संगीत
पारंपरिक लोक शब्दावली से सजी हुई सुंदर सी रचना #जाडवान गीत की बड़े भाई आदरणीय जागर सम्राट पद्मश्री डॉ प्रीतम भारतवान जी को व समस्त टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐💐
प्रीतम भरतवाण जी के सभी गीत दिल छू जाते हैं जिनमें से ये भी एक है।
बहुत ही सुन्दर गीत! यें गाना सुनकर मन मैं हलचल शी उठ गई हैं!
बहुत अच्छा लगा गाना सुनकर!
पूरा गाना सुना फिर कमेंट किया sir ji
उत्तराखंड की आन बान सान लोकगायक
पद्म श्री डॉ pritam bhartwan #
आपने हमारी उत्तराखंड की संस्कृति की याद दिला दी 🙏🙏
Pyar, parivar ki sampoorn jhalak.......bahut sundar or aabhar aapka itna sundar geet ke liye gajab casting sab sampooorn wahhhhh
Bass main singar ka wait Kara. Tha supar hit he gya negi da ke baad pritam bhaiii tumne moka Diya good ❤❤
डॉ प्रीतम भरतवाण जी की आवाज़ से मन खुश हो जाता है क्योंकि इनकी आवाज़ बहुत ही निराली है और साथ में जो अंजली ने गाया है वो भी काबिले तारीफ है, लेकिन जो मुकेश और शिवानी ने इस गाने में अपनी कला का प्रदर्शन किया है वो बहुत ही यूनिक और अद्भुत है।
Super Duper Hit Garhwali Song 2023....
बिना फूहड़ता के भी सुन्दर और कर्णप्रिय गढ़वाली लोकगीतों / गानों का निर्माण किया जा सकता है, ये ऐसे ही हमारे कुछेक उत्तराखंडी गढ़वाली/कुमाऊनी कलाकारों द्वारा समय-समय पर दिखा दिया जाता है। इस सुन्दर प्रस्तुति को उत्तराखंड की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रीतम जी और उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद और आभार। जय भारत। जय उत्तराखण्ड।🙏🎊🎉👌
आह क्या खूबसूरत रचना लिखी और गायी आपने आदरणीय भरतवाण जी
समधी समधीण पर कई लोगों ने गीत गाए लेकिन आपने इस रिश्ते को हमारी पौराणिक उत्तराखंडी विधाओं से जोड़े रखने के साथ साथ खूब दर्शाया और मधुर कण्ठ से गया है। जड़वांन शब्द हर उत्तराखंडी जनमानस की दुध बोली भाषा में रचि बसी है।
हमें विश्वास है आप आपके द्वारा आगे भी इसी तरह की ऐतिहासिक कालजई रचनाएं सुनें को मिलेगी। आपको हार्दिक शुभकामनाएं है।❤❤
Sach mai sir g ye song sunkar anshu hi aa gye h ankho mai....bahut bahut badhai apko
Bhut hi sundar पौराणिक baat sare es gaane me hai wow dil me lag gya ye gaana nhi to ajkl ye sab लुप्त hi ho gaya❤❤❤
बहुत खूब सुन्दर गीत, बहुत अच्छा शब्द जंडवान। पहलें के शब्द अब कम ही सुनने को मिलतें। हमारी संस्कृति हमारी पहचान।
इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद।
बी०एल० सेमवाल
Po पू
बहुत सुंदर प्रस्तुति
अपनी संस्कृति की सुंदरता को दर्शाता हुआ उम्दा गीत ।
धन्य हैं भरतवान जी आप 🙏💐
Aise hote geet ...hr ek shbd ka mtlab or shbdo me scchai.......very nice ❤
🎉🎉🎉🎉 bahut sundar bhai g majja aa gaya
Aap nai he hamari purani parampra ko apnai Sangeet sai sawarkar rakha hai
Bahut sundar
परंपरा संस्कृति को दर्शाता गीत ... एक अलग सोच एक अलग धुन .. कुछ गीत खुद ही अपनी ओर खींच लाते हैं।
वह क्या गान है हमरी संस्कृति की झलक जो आपने गाने से दिया प्रीतम जी बहुत धन्यावाद ये गाने ही हमरी संस्कृति को आज की पीढ़ी से रू बरु करते रहेंगे
संस्कृति परंपरा को दर्शाता ये गीत बेहद ही खूबसूरत
एक अच्छे लोक गायक की यही पहचान होती है
यूँ ही नहीं पद्मश्री मिला ❤❤❤❤❤❤❤❤
बहुत बहुत धन्यवाद प्रितम भरतवाण जी कू और ऊ की टीम ते
Bhut hi sundar sir ji har sabdh dil ko chu gya bhut bhut subhkamnay ji 🙏🙏💐💐
जड़वान गीत को बहुत सुंदर संगीत में पिरोया है। सुंदर गीत, संगीत और पहाड़ी समधी समधन का गीत के जरिये बेहतर संवाद।❤
बहुत प्यारा गीत सर
Love u
याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर
जय भारत
जय उत्तराखंड
जय अफ्रीका
आपको चरणस्पर्श प्रणाम
🙏❤
बहुत हि बढिया प्यारा गीत.. हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ...गुरूजी प्रीतम भरतवाण जी का बहुत बहुत धन्यवाद. ओर पूरी टीम को इस नयी प्रस्तुति कि बहुत बहुत दिल कि गहराईयों से हार्दिक शुभकामनायें..
Bhejiii ptta ni ktiii baar sunliii er itti baad sundu Or mja one lgu dhnywaad pritm d🙏🙏🙏🙏
bahut sundar sir badhayi bahut bahut jagar samrat g......................
गुरुजी भरतवाण जी को नमस्कार और इतना सुंदर गीत बनाने के लिए बहुत धन्यवाद और बधाई। आपके सुंदर सुंदर गीत ऐसे ही सुनने को मिलते रहे बस।
डाक्टर भरतवाण जी की एक और अनमोल भेँट हम सभी उत्तराखण्डियों के लिये। धन्यवाद डॉक्टर साहब।
❤❤❤ bahut sundar hai song v kalakar v apne gadwal ke baat he alag bhai logo yaad aati hai
Pritam Sir beautiful song aap Jaise great singer Uttarakhand ko Dobara Nahin Mil Sakte
प्रीतम भाई गाना सुन के मजा आ गया साथ मे मेरे आंसू आ गये कसम से😭😭😭😭😭बहुत सुन्दर प्रस्तुति मामा जी आपने जड़वान के माध्यम से हमारी संस्कृति कि जड़ों को मजबूत किया हैं! धन्य हैं हम जो आपके इन मनमोहक गीतो का आनंद ले रहे हैं आदरणीय बड़े भाई जी की एक और खूबसूरत प्रस्तुति जिसमे हमे अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है ❤❤❤इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद।बहुत ही सुंदर गीत bhartwan जी।आजकल ऐसे ऐसे गीत सुनने को कम मिलते है जिन गीतों में पहाड़ी संस्कृति और लोक संगीत का समावेश हो।मन प्रफुल्लित हो गया गुरु जी आपका हृदय से आभार
शब्दो का मिश्रण वाह कमाल कोटी कोटी प्रणामये होता है गढ़वाली गाना
बहुत ही सुंदर
बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुन ने को मिला है
नमस्ते गुरुजी Dr. Pritam bhartwan ji.....बहुत प्यारा गीत सर
Love u
याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर
जय भारत
जय उत्तराखंड
जय अफ्रीका
आपको चरणस्पर्श प्रणाम
5
Pritam Bhartwan Official Channel
Bahut badhiya Pritam ji ,singer ki awaj me bhi dum hai aur sabse badhiya jo actor beech beech me halka dance ke Jo jhalk hai bahut khub
श्री प्रीतम भरतवाण जी अति सुंदर गढ़वाली बनाया है और हमारी संस्कृति को आपने जिंदा रखा है मैं आपके जागरण का बहुत बड़ा फैन हूं आप के गाने और श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के मुझे अति पसंद आते आप दोनों को तहे दिल से धन्यवाद है कि आपने हमारी बोली भाषा इस तरह के गाने आप बनाते हैं यह वह काबिले बहुत-बहुत धन्यवाद
जय बिनसर महादेव जय देवभूमि
पद्म श्री प्रीतम भरतवाण जी आपके द्वारा रचित यह गीत एवं गायन हृदय को तृप्त कर देता है एवं पहाड़ी संस्कृति को निरन्तर जीवंत रखने का आपका यह प्रयास श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है।
Wa ji aapke gane sunneka bhut mn hota h
Bhut hi ache song Hain aapke
बहुत सुंदर गीत
आप द्वारा यू गीत बनायु छ ये गीत का माध्यम से कतिगा लुखु मन बात तुमून बोल्याल
कोटि कोटि नमन आप ते 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आपका गीत सूणी कि जिकुड़ी मा छपछपी लगी जांद। बहुत सुंदर गीत संगीत। उत्तराखंड की पर्वतीय संस्कृति को दर्शाता यह गीत अत्यंत हृदय स्पर्शी है। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। अंजली को आज तक पाण्डवास के साथ ही देखा था। आज जागर सम्राट प्रीतम जी के साथ जुगलबंदी करते हुए भी देख लिया। पुनश्च पूरी टीम को इस सुंदर गीत के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।😊🙏
बहुत सुन्दर प्रीतम भाई, गढ़वाली संस्कृति एवं उसमें रिश्तों के प्रति प्रेम को अत्यंत मोहक ढंग से गीत में पिरोया गया है, और आपकी गायकी ने चार चांद लगा दिए।
Kya baat h sir..bahut Sundar geet...hamre riti riwaj or sanskriti ko jinda rakha h apne....great🙏🙏
बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रीतम जी ऐ गीत अब हर जगह बजेगा चूड़ा कर्म
Bahut sundar geet lajwab parformance
बहुत ही सुन्दर अभिनय सभी कलाकारों द्वारा
ख़ास कर समधनी का किरदार निभाया है बहुत ही प्यारा अभिनय किया है आप जैसे कलाकारों की वजह से ही हमारे गढ़वाल की संस्कृति बची हुवी है प्रीतम भरतवान भाई जैसे गीतकार कोई न होगा न है
अंजली बहिन की आवाज बहुत ही मधुर है आप सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई
Bhai h na hamare Dil me base Narendra singh Negi sir
❤ बहुत ही कर्ण प्रिय गीत, स्वाभाविक वर्तालाप को संगीतमय बनाकर प्रस्तुत किया गया , नाटकीयपन नही, समधी-समधन के बीच की बात बिलकुल प्राकृतिक है। अभी तक का सर्वोत्तम। अनेक बार सुनकर भी जी नही भरेगा।बधाई और शुभकामनाएं सभी को
बहुत सुन्दर गीत व संगीत आदरणीय जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण भाई
जी का बहुत बहुत शुभकामनायें भाई जी आप को इस गीत के लिए ( आहा मझा ऐगीन भैजी ये गीत सुणीक तै ) 😍😍😍🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️👌👌👌👌👏👏👏🙏🙏🙏🙏 जय उत्तराखंड
प्रीतम जी थे बहुत बहुत धन्यवाद जु इतना सुंदर गीत हमारी समणी रख दा। अपनी संस्कृत ते बहुत अच्छा ढंग से प्रस्तुत कर दा।
Bahut hi acha song ase gane hame hamari sanskriti se jode rakhate hai
बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रीतम भरतवाण जी को नए गीत के लिए बहुत ही सुंदर गीत है वैसे तो प्रीतम भरतवाण जी के सभी गीत अच्छे होते हैं और साथ में अंजली खरे जी की आवाज भी बहुत शानदार बहुत-बहुत बधाई आप दोनों को
जागर सम्राट आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी को मेरा प्रणाम 🙏 बहुत सुंदर गीत 🙏🙏
बहुत ही सुन्दर रचना, भरतवान्न जी और अंजली खरे जी की आवाज में और भी मजा आ गया सुनने में।🎉
Bahut sundar geet sir ji bahut bahut badhai aur shubhkamnaye
Bahut hi accha no 1 h yeh video pritam bhai ji good 👍
गीत हो तो ऐसे हो जिन गीतों मे सच्चाई और प्यार हो वरना आजकल के कुछ गढवाली गीतों को तो मेने सुनना ही बंद कर दिया कुछ समझ ही नही आते मेरे बच्चों को गढवाली अच्छे से नहीं आती पर प्रितम भरतवाण भाई जी और नरेद्र सिंह नेगी जी के गीतों को पुरा समझते भी है और गाते भी है बहुत बहुत धन्यबाद आपका 🙏🙏
सही कहा आपने😊😊
Super awaz anjali khare
बहुत सुन्दर गीत संगीत एवं संस्कृति की झलक। आपको बहुत बहुत बधाई।
Bahut badiya song ser app hamari shaan ho❤️❤️❤️
Dr Pritam Bhartwan Ji ko namaskar bahut hi accha Geet Sangeet hai bahut Achcha talmel bataya gaya hai is geet ki safalta ke liye aapko bahut bahut shubhkamnaen aur aap nirantar ISI Tarah Se safalta Hasil Karte Rahen👌♥️🌷
बहुत ही सुंदर डॉ प्री. जी आप की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है 🙏👏👏👏👏❤️
पुनः टिप्पणी
कितनी बार सुनु देखूं इस गीत और वीडियो को, मन ही नहीं भरा।
भावुकता भी है दोनों के अभिनय में,
वास्तव में अभिनय ने इस गीत में चार चांद लगा दिए।
पिछले 2 हफ्ते से लगातार रात को सोने से पूर्व इस वीडियो को देख कर अपनी गढ़वाली संस्कृति पर इतराने का अवसर प्राप्त कर लेता हूं
बहुत सुंदर सर आप का कोई मुकाबला नही ।
बहुत सुंदर दृश्य गया है । नागी भाई बहुत खूब
पूरी टीम को शुभकामनाएं
जिस तेजी से हम अपने रीति रिवाज,परंपराओं,संस्कृति,और सभ्यताओं का ह्रास कर रहे है और होते हुए देख रहे है।विशेष कर गायकी और गायकों द्वारा बहुत हद तक इस विरासत को संभाल के रखा था किंतु वर्तमान में ये भी क्षीण होता हुआ प्रतीत हो रहा है,क्योंकि वर्तमान में आगे बढ़ने की होड़ ने फुहड़ता भर दी है,किंतु नमन है आपको कि आप इस होड़ से अलग है और हम सब के लिए प्रेरणा श्रोत है।हमेशा आपके गानों का इंतजार रहता ।🙏
Bahut bahut badhiya ji dhanyawad preetam Bhai ji
बहुत ही खूबसूरत गीत भारतवण जी...सीधा जाके दिल पर लगा है ये गीत
प्रीतम भरतवाण जी के गीतो में पहाड़ की संस्कृति और परंपरा बसती है। सौभाग्यशाली है हम उत्तराखंड के लोग कि हमारे पास ऐसे महान व्यक्तिव एवं लोकसंस्कृति संरक्षक प्रीतम भरतवाण जी है। बहुत सुंदर गीत ❤ आदरणीय जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी एवं सम्पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🙏
वाह बहुत सुंदर गीत । ऐसे ही सुंदर गीत हमारे उत्तराखंड की पहचान है। कोई रीमेक और सिर को दर्द देने वाले गीत संगीत हमारी पहचान नही है । भरतवाण जी ऐसी अमर रचना करते रहे । ⭐🙏💐💐
Bhut hi pyaara song bhi ji goad blash aese hi madur awaj sunne ko milti rhye❤❤❤
Bahut hi Sundar gana mja aa gya sun ke
बहुत ही सुंदर....... प्रीतम जी आपकी आवाज के बराबर किसी की आवाज है ही नहीं..... आपके हर एक गाने में उत्तराखंड की संस्कृति होती है.... अदभुत ❤❤❤❤ इसमें प्रीतम जी ने हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया है ❤❤ बहुत ही सुंदर 😊😊😊 जितना बोले उतना ही कम होगा प्रीतम जी 🌺🌺 मैं तो हमेशा एक बार जरूर सुनती हूं इस गाने को। अच्छा लगता है बहुत क्योंकि इसमें हमारी संस्कृति का पूरा पहनावा भी include है
SUPERB ❤
Ye. Baat. Bhut. Sundar. Kahi
Yrr bhaiya dill khush kar diya ish song ne please ese Gaya karo har mahine ❤❤❤❤
.
आन बान शान को ज़िंदा रखने के लिए आपको प्रणाम जय बद्रीविशाल 🏔️
Bahut sundar prastuti bhartwan ji
Snn films sohan uniyal जी की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ आपको प्रीतम भाई उत्तराखंड वासियों के Super lok gayak है Snn films उनका ये गीत sunkar maja aa gaya दिल से बधाइयाँ जय देव भूमि जय उत्तराखंड ❤❤❤❤❤
बहुत दिन का बाद बहुत ही सुंदर पहाड़ की संस्कृति दर्शाता उत्तराखण्ड की शान गुरुजी प्रीतम भरतवाण और अंजलि भुली कि आवाज़ मां बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। जय देवभूमि उत्तराखंड
प्रीतम bartwan जी की आवाज इतनी मोहक है की मन करता है इक song को बार बार सुनते रहना है thq सर इतने अच्छे अच्छे सॉन्ग निकलने के लिए
शानदार गीत❤❤❤ हर एक शब्द का अर्थ समझा जा सकता है ,लेकिन दुर्भाग्य देखो जिस गाने का अर्थ रहता है उसे कम देखा जा रहा है और जिन गानों का अर्थ समझा नही जाता उन्हें ज्यादा देखा जाता है
Bahut achha geet bhartwan ji congratulations
Ye Geet hi nahi uttrakhand ka sanskaar hai jo aap ke madhyam se hame sunne ko milta hai. Aap ko sadar pranam ❤ se.
आपको मेरा सादर-प्रणाम सर जी 🙏🏻
बहुत सुन्दर गीत संगीत
कैसे लिख लेते आप इतनी सुन्दर रचना वह भी सुद्ध अपनी गढवाली बोली भाषा में बहुत बहुत बधाई पुरी टीम को सादर-प्रणाम 🙏🏻🙏🏻💐
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👍👌सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजबाव बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ पूरी टीम कोजय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की🙏🏻👌
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👌👍सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजवाब मनखुश हो गया सर इसके लिए आपको सपरिवार सहित व पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ। देखकर व सुनकर लाईक व सबस्क्राईब व शेयर किया जय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की 💓🙏🏻👍👌
Bahut hi sundar geet is geet ki jitni prasansa ki jaye utna km or Preetam bhrtwan sir aapke to pair chune ka mnn krta hai kitne saubhagyasali honge vo log jo aapse mil pate honge bahut bahut shubhkamnaye aapke is naye gane ke liye 🎉😊😊
Bahut hi badiya bhaiya ji❤🙏🏼
हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ यह गीत लोक की भावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है और पहाड़ की खुशबू को बिखेर रहा है तथा हमें अपनी जडों से जुडे रहने के लिए प्रेरित करता है। प्रीतम भाई की रचनाओं में हमें सदैव आमजन की मूल भावना देखने को मिलती है जिसमें गाँव, गरीब, पयार्वरण, लोक मान्यताएं आदि होती हैं। मैं आपको शुभकामनाएँ प्रेषित कर रहा हूँ भाई जी।
Jitna sunder geet h utni hi sunder likhawat h yhi ek mahan kalakar ke pahechan h.. super song..❤❤❤ adarniya bhartwan ji...😊🙏💐🎶🎼
❤❤❤❤❤😊😊😊🎉🎉🎉
बहुत शानदार प्रस्तुति,, बहुत बहुत धन्यवाद और आभार पूरी टीम कू 🙏🏻🙏🏻
bahut hi sundar song..😊😊😊😊
Bahut hi superhit gana suprabhaatam bhai bahut bahut
बहुत बढ़िया गाना भाई जी आपने उत्तराखंड वालों को अपनी संस्कृति याद दिला दी है
Bht sundar geet or bht sundar abhinay...
बहुत सुंदर गीत सर जी इस गीत के माध्यम से अपनी संस्कृति के प्रति अपनी बोली ते जीवित रखड़ी ते बहुत सुंदर शब्दों का प्रयोग आप ने किया है अभी तक किसी ने इस शब्द पर एक भी गीत नहीं लिखा है
Bahuut hi khoobsurat 👌
बहुत ही उम्दा एवं बेहतरीन
सादर प्रणाम जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी 🙏
जिस गीत का हमें बहुत दिन से इन्तजार था ओ गीत आज हमारे बीच आगय है 🎊🎉🌺 bahut bahut badhai ho 🎊 इस गीत की जितनी तारीफ करु उतनी कम है Jai dev bhoomi uttarakhand 🙏🙏🌺🌺