Kartik Maas में उल्लास भरा उत्सव ‘Shri Shri Krishna Balaram Rath Yatra’ ISKCON द्वारा निकाली गई

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 19 ต.ค. 2024
  • #iskcondwarka #rathyatra #shrikrishna #balaram #iskcontemple #radiodwarkabhakti
    #prashantmukundprabhu #akruraprabhu #sarvapriyaprabhu #srigaurprabhu
    कार्तिक मास में उल्लास भरा उत्सव ‘श्री श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा’
    -प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने का मिलेगा बल
    -पुरानी दिल्ली में 18 नवंबर को एक दिवसीय विशाल शोभा यात्रा
    वनस्पतीनां तुलसी, क्षेत्राणां द्वारका मम।
    एकादशी तिथिनां च, मासानां कार्तिकः प्रियः।।
    शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान श्रीकृष्ण को कार्तिक मास अतिप्रिय है। इसमें जहाँ स्नान करने की महिमा, तुलसी सेवन और हरि नाम जप-कीर्तन का विशेष महत्व है वहीं, भगवान के बारे में थोड़ा भी विचार, संकल्प, परिश्रम और दीपदान का अति महत्व है। ऐसे उत्तम दामोदर मास में यदि हम भगवान की शोभा यात्रा में भाग लेते हैं तो श्रेयस्कर माना जाता है और इस मास में जितनी भी प्राकृतिक आपदाएँ कष्ट प्रदान करती हैं उनसे छुटकारा पाने का अतिबल प्राप्त होता है। इस मास में यह उत्तम अवसर प्रदान किया है श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन द्वारका मंदिर ने, जहाँ पुरानी दिल्ली के चाँदनी चौक में 18 नवंबर शनिवार को एक दिवसीय विशाल भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी ने अपनी संघर्षपूर्ण यात्रा इसी क्षेत्र से आरंभ की थी। यही वजह है कि देश-विदेश से इस्कॉन के भक्त हरिनाम संकीर्तन- हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे- करते हुए इस रथ यात्रा महोत्सव में भाग लेते हैं।
    यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। प्रातः 9.30 बजे श्री कृष्ण बलराम जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। 10.30 बजे 56 भोग अर्पित किए जाएँगे। 11 बजे महाआरती व 11.30 बजे प्रसादम की व्यवस्था रहेगी। दोपहर 12 बजे से यात्रा आरंभ होगी। गौरतलब है कि यह शोभा यात्रा लाल किला से प्रारंभ होकर दरियागंज, दिल्ली गेट, आसफ अली रोड, अजमेरी गेट, सदानंद मार्ग, लाहौरी गेट चौक, फतेहपुरी चौक, चाँदनी चौक, टाउन हॉल से होती हुई पुनः लाल किला (15 अगस्त उद्यान) पर सांय 6.30 बजे समाप्त होगी। तत्पश्चात कीर्तन का कार्यक्रम रहेगा। वैकुंठ कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति रहेगी। रात 8 बजे परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का प्रवचन होगा। रात 9 बजे सभी भक्तों के लिए प्रसादम की व्यवस्था होगी।
    आप सब अपने मित्रों, पड़ोसियों एवं परिचितों से अनुरोध करें कि सभी इस शोभा यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों को उत्साहित करें एवं प्रेरित करें। इस शोभा यात्रा के उद्देश्य को सार्थक बनाएँ और अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। अंत में सभी भक्तजन भगवान का महाप्रसाद को स्वयं भी ग्रहण करें।

ความคิดเห็น • 2

  • @madhurisharma2914
    @madhurisharma2914 11 หลายเดือนก่อน

    Hare Krishna prabhuji 🙏 pranaam all glories to Sri Krishna Balram ji

    • @RadioDwarkaBhakti
      @RadioDwarkaBhakti  11 หลายเดือนก่อน

      Hare Krishna .....Stay connected