ब्रीड’ एक नपुंशक की कहानी है। एक नामर्द जिसे हिजड़ा कहकर समाज ताना देता रहता है।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 เม.ย. 2018
  • ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी को रूपहले पर्दे पर लेकर आ रही है बॉबीकुमार की फिल्म ‘ब्रीड’
    Posted by admin
    Date: April 07, 2018
    in: मूवी-मस्ती
    Leave a comment
    मुंबईः समाज का वह तबका जो सदियों से पूरी दुनिया में उपेक्षित रहा है। उसे तथाकथित सभ्य समाज अपना परिवार आज भी मानने को तैयार नहीं है। सरकारी गजट्स में भी उसके लिए कोई स्थान नहीं था, हालांकि लंबी लड़ाई के बाद सरकारी गजट्स में स्थान मिला और वह समाज आज कई क्षेत्रों में खुद साबित कर रहा है। राजनीति से लेकर, शिक्षा, पुलिस और फिल्मों में भी अब यह समाज अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ रहा है। अगर अभी तक आप ना समझें हों तो हम आपको बता दें कि यह समाज है ट्रांसजेंडर समाज। मांगकर, बलाईयां लेकर अपना पालन-पोषण करने वाला यह समाज अब प्रतिभा के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ रहा है। इसी क्रम में ट्रांसजेंडर की जिंदगी पर जल्द ही एक फिल्म ‘ब्रीड’ हमारे बीच आने वाली है और इस फिल्म का निर्माण भी कोई और नहीं बल्कि बॉबी कुमार कर रही हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का एक गाना रिकार्ड किया गया जिसे #जावेद अली ने आवाज दिया है। #एस.बी.एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता -निर्देशक बॉबी कुमार बताती हैं कि ‘ब्रीड’ एक नपुंशक की कहानी है। एक नामर्द जिसे हिजड़ा कहकर समाज ताना देता रहता है। उसके निजी जीवन में क्या-क्या खालीपन रहता है, इसका किसी को एहसास नहीं होता। इन सारी चीजों को संजीदगी से इस फिल्म दर्शाया गया है।
    वे कहती हैं कि अपने निजी जीवन में ये तथाकथिक छक्के कितने अच्छे, कितने बुरे होते हैं, इसका मार्मिक और मनोवैज्ञानिक चित्रण फिल्म में देखने को मिलेगा। भावुक होकर बॉबी कहती हैं कि आज भी जब होली-दीवाली जैसे त्यौहार देश में मनाए जाते हैं तब हमें अपने परिवार की याद आती है, हम परिवार के एक फोन का इंतजार करते हैं, लेकिन… शायद यह हमारी नसीब में नहीं है। इन सभी बातों को हमने अपने फिल्म में संजोया है। हर छोटी-बड़ी बातों को शामिल किया है। इस फिल्म की शूटिंग मढ़ मनीषा बंग्लो पर एक गाने के साथ शुभारंभ किया गया। यह गाना मशहूर सिंगर ज़ावेद अली के स्वर में रिकॉड किया गया है। जिसका शिर्षक है ,”आज मैं नाचूंगी, आज मैं गाऊंगी” गाने की कोरियोग्राफर हैं #हाविबा रहमान। इसके अलावा #सुनिधि चौहान नें फिल्म में एक #हरियाणवी आयटम सांग तथा #रिचा शर्मा लोरी सांग गाया है। और #जस्सपिन्दर नरुला , #मुदस्सर अली #कव्वाली सांग गाया है #बाहुबली 2 मे कटृटपा की आवाज़ देने वाले #समय राज ठक्कर ने ब्रीड मूवी अपनी आवाज से चार चाँद लगा दिये . फिल्म के मुख्य किरदार में बॉबी कुमार, अजय सिवल, आकाश दास, गुंजन, प्रियंका, गौरव मिश्रा, विकास रूमान, प्रसाद, पुष्पा वर्मा और पुष्कर राज। संगीत #अजय शंकर व #आनंद मिश्र का है। बतातें चलें कि इस तरह के विषय पर वैसे तो कई फिल्में आ चुकी हैं लेकिन ‘#ब्रीड’ जैसे टाइटल के साथ इस फिल्म को पहली बार प्रदर्शित किया जाएगा। article by Dinesh Kumar

ความคิดเห็น •