cg Sadi photo sute video Chhattisgarh Satnami samaj parivar wedding ceremony vlog indian army man 🙏👏

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • cg Sadi photo sute video Chhattisgarh Satnami samaj parivar wedding ceremony vlog indian army man 🙏👏
    हे सत्पुरुष हे सतनाम
    गुरु महगु दास बाबा
    परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा
    बाल ब्रह्मचारी गुरु अमरदास बाबा
    महान प्रतापी शुरवीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास
    गुरु माता अमरौतिन माता सफुरा माता सहोदरा माता प्रतापपुरहिन 🙏🪔🏳️
    हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत ही सुंदर तरीके से एवं बहुत ही पारंपरिक परम्परा से परिवार में शादी विवाह होता है छत्तीसगढ़ में शादी की परंपरा बहुत ही अनूठी है छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां पर अलग-अलग संप्रदाय में अलग-अलग शादी की परंपराएं देखने को मिलती है छत्तीसगढ़ में बात करें सतनामी समाज की तो यहां पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में खासतौर पर यदि देखा जाए शादी में तो शादी में किसी भी पंडित या फिर किसी भी महाराज की जरूरत नहीं पड़ती इसे अपने घर परिवार के जो बड़े बुजुर्ग के मार्गदर्शन पर वर वधु की शादी की जाती है और सतनामी समाज में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा हमारे सद्गुरु है और सतनाम सत्पुरुष पिता के आशीर्वाद से शादी संपन्न होती है क्योंकि बाबा जी ने कहा है घट घट में बसे हैं सतनाम तो उनके ही मार्गदर्शन पर किसी पंडित को ना बुलाकर अपने ही साफ हृदय एवं सही नियत के अनुसार शादी विवाह संपन्न कराई जाती है सतनामी समाज में जो कि छत्तीसगढ़ में बहुतायत संख्या में निवासरत है सतनामी समाज में शादी जब होती है तो उसके जगह जय स्तंभ को पूजनीय आमंत्रण दिया जाता है सतनाम पिता के सब काम को सफल बनाएं फिर सभी शादी की जो विधि विधान है उसको संपन्न की जाती है सत्पुरुष पिता के आशीर्वाद से और फिर शादी जब होती है तब घर में चौका मंगल भजन कराया जाता है सतनामी समाज में शादी का महत्वपूर्ण स्थान इसलिए भी है क्योंकि यहां पर सादगी एवं सत्य अहिंसा मानवतावादी समाज सतनामी समाज रहा है जिसमें आपसी भाईचारा प्रेम व्यवहार इस समाज में जातिवाद का विरोध समाज के धर्म गुरुओं के द्वारा हमेशा किया गया है इस समाज में छुआछूत जातिवाद भेदभाव इन सब से दूर रहता है तथा इन सब कृत्य को इस समाज के द्वारा किसी अन्य समाज के व्यक्ति के साथ नहीं किया जाता सभी को मानव मानव एक समान माना जाता है। सतनामी समाज एक ऐसा संप्रदाय है जहां पर अन्य जातियों के व्यक्ति को भी अपने समाज में बिना किसी जाति भेद के साथ स्वीकार किया जाता है और अपने समाज में मिला लिया जाता है प्रेम पूर्वक यही इस सतनामी समाज की प्रमुख विशेषता है यहां सब समाज मानव समाज के लिए दया करुणा के भाव रखता है सतनाम धर्म को सतनामी समाज मानता है तथा उनके अनुसार चलता है एवं ज्ञान को अपने जीवन में आचरण में लाता है आप सब मानव समाज को साहेब सतनाम 🏳️🪔🙏
    #photosute
    #Sadivideocg
    #DurgeshwariManishSadi
    #chhattisgarh #vlog

ความคิดเห็น •