श्री महावतार बाबाजी ने अपने शिष्य लाहिड़ी महाशय जी को हिमालय में दर्शन दिया shree mahavtar babaji

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 2 ต.ค. 2024
  • श्री श्री महावतार बाबाजी ने अपने शिष्य लाहिड़ी महाशय जी को हिमालय में दर्शन दिया
    shree shree mahavtar babaji ne apne shishya lahidi mahashya ji ko Himalaya me darshan diya
    हिमालय में महावतार बाबाजी की गुफा
    Himalaya me mahavtar babaji ki gufa
    👉एक भारतीय संत को लाहिड़ी महाशय और उनके अनेक चेलों ने महावतार बाबाजी का नाम दिया जो 1861 और 1935 के बीच महावतार बाबाजी से मिले।
    An Indian saint was named Mahavatar Babaji by Lahiri Mahasaya and many of his disciples who met Mahavatar Babaji between 1861 and 1935.
    👉श्यामाचरण लाहिड़ी (30 सितम्बर 1828 - 26 सितम्बर 1895) 19वीं शताब्दी के उच्च कोटि के साधक थे जिन्होंने सद्गृहस्थ के रूप में यौगिक पूर्णता प्राप्त कर ली थी। आपको 'लाहिड़ी महाशय' भी कहते हैं।
    Shyamacharan Lahiri (30 September 1828 - 26 September 1895) was a high-ranking seeker of the 19th century who had attained yogic perfection as a Sadgrihastha. You are also called 'Lahiri Mahasaya'.
    👉स्वामी श्री युक्तेश्वर गिरि (जिन्हें श्रीयुक्तेश्वर , श्री युक्तेश्वर भी लिखा जाता है ) (१० मई १८५५ - ९ मार्च १९३६) प्रिय नाथ करार (जिन्हें प्रिय नाथ करदा और प्रीओनाथ करार भी लिखा जाता है ) का मठवासी नाम है, जो एक भारतीय भिक्षु और योगी और परमहंस योगानंद और स्वामी सत्यानंद गिरि के गुरु थे। पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में जन्मे श्री युक्तेश्वर एक क्रिया योगी , एक ज्योतिषी (वैदिक ज्योतिषी), भगवद गीता और उपनिषदों के विद्वान , एक शिक्षक, लेखक और खगोलशास्त्री थे।
    वे वाराणसी के लाहिड़ी महाशय के शिष्य और स्वामी आदेश की गिरि शाखा के सदस्य थे। एक गुरु के रूप में, उनके दो आश्रम थे, एक सेरामपुर में और दूसरा पुरी , ओडिशा में, जिसके बीच वह पूरे वर्ष अपने निवास को बदलते रहते थे और शिष्यों को प्रशिक्षित करते थे।
    Swami Sri Yukteswar Giri (also spelled Sri Yukteshwar, Sri Yukteswar) (10 May 1855 - 9 March 1936) is the monastic name of Priya Nath Karar (also spelled Priya Nath Karda and Preonath Karar), an Indian monk and Yogi and Paramahansa Yogananda and Swami Satyananda were Giri's gurus. Born in Serampore, West Bengal, Sri Yukteswar was a Kriya Yogi, an astrologer (Vedic astrologer), a scholar of the Bhagavad Gita and the Upanishads, a teacher, writer and astronomer.
    He was a disciple of Lahiri Mahasaya of Varanasi and a member of the Giri branch of the Swami order. As a guru he had two ashrams, one at Srirampur and the other at Puri, Odisha, between which he resided throughout the year and taught disciples.
    👉परमहंस योगानन्द (5 जनवरी 1893 - 7 मार्च 1952), बीसवीं सदी के एक आध्यात्मिक गुरु , योगी और संत थे। उन्होंने अपने अनुयायियों को क्रिया योग उपदेश दिया तथा पूरे विश्व में उसका प्रचार तथा प्रसार किया। योगानंद के अनुसार क्रिया योग ईश्वर से साक्षात्कार की एक प्रभावी विधि है, जिसके पालन से अपने जीवन को संवारा और ईश्वर की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। योगानन्द प्रथम भारतीय गुरु थे जिन्होने अपने जीवन के कार्य को पश्चिम में किया। योगानन्द ने १९२० में अमेरिका के लिए प्रस्थान किया। संपूर्ण अमेरिका में उन्होंने अनेक यात्रायें की। उन्होंने अपना जीवन व्याख्यान देने, लेखन तथा निरन्तर विश्व व्यापी कार्य को दिशा देने में लगाया। उनकी उत्कृष्ट आध्यात्मिक कृति योगी कथामृत (An Autobiography of a Yogi) की लाखों प्रतियां बिकीं और वह सर्वाधिक बिकने वाली आध्यात्मिक आत्मकथा रही है।
    Paramahamsa Yogananda (5 January 1893 - 7 March 1952), was a twentieth-century spiritual leader, yogi and saint. He preached Kriya Yoga to his followers and propagated and spread it all over the world. According to Yogananda, Kriya Yoga is an effective method of encountering God, by following which one can improve one's life and move towards God. Yogananda was the first Indian guru who carried out his life's work in the West. Yogananda left for America in 1920.
    He made many trips throughout America. He devoted his life to lecturing, writing and continuing to direct worldwide work. His classic spiritual work Yogi Kathamrita (An Autobiography of a Yogi) sold millions of copies and has been a best-selling spiritual autobiography.
    🌹
    Bhawani shankar yogi
    (Murari lal yogi)
    भवानी शंकर योगी
    (मुरारी लाल योगी)

ความคิดเห็น • 1

  • @ashishchopra7557
    @ashishchopra7557 2 หลายเดือนก่อน

    Guru ji mera dob 28th June 1978.1420 mumbai hai. Mein apna ghar kab khared paonga