Haridwar full Tour Guide || Places to visit in haridwar | Full itenary with latest information

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
  • Haridwar full Tour Guide || Places to visit in haridwar | Full itenary with latest information
    हरिद्वार, उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले का एक पवित्र नगर तथा सनातन का प्रमुख तीर्थ है। यह नगर निगम बोर्ड से नियंत्रित है। यह बहुत प्राचीन नगरी है। हरिद्वार हिन्दुओं के सात पवित्र स्थलों में से एक है।
    ३१३९ मीटर की ऊंचाई पर स्थित अपने स्रोत गोमुख से २५३ किमी की यात्रा करके गंगा नदी हरिद्वार में मैदानी क्षेत्र में प्रथम प्रवेश करती है, इसलिए हरिद्वार को 'गंगाद्वार' के नाम से भी जाना जाता है; जिसका अर्थ है वह स्थान जहाँ पर गंगाजी मैदानों में प्रवेश करती हैं।
    हरिद्वार का अर्थ "हरि का द्वार" होता है। पश्चात्कालीन हिदू धार्मिक कथाओं के अनुसार, हरिद्वार वह स्थान है जहाँ अमृत की कुछ बूँदें भूल से घड़े से गिर गयीं जब धन्वन्तरी उस घड़े को समुद्र मंथन के बाद ले जा रहे थे।
    ध्यातव्य है कि कुम्भ या महाकुम्भ से सम्बद्ध कथा का उल्लेख किसी पुराण में नहीं है। प्रक्षिप्त रूप में ही इसका उल्लेख होता रहा है। अतः कथा का रूप भी भिन्न-भिन्न रहा है। मान्यता है कि चार स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरी थीं। वे स्थान हैं:- उज्जैन, हरिद्वार, नासिक और प्रयाग। इन चारों स्थानों पर बारी-बारी से हर १२वें वर्ष महाकुम्भ का आयोजन होता है।
    एक स्थान के महाकुम्भ से तीन वर्षों के बाद दूसरे स्थान पर महाकुम्भ का आयोजन होता है। इस प्रकार बारहवें वर्ष में एक चक्र पूरा होकर फिर पहले स्थान पर महाकुम्भ का समय आ जाता है।
    Connect us via :
    Facebook
    www.facebook.c...
    Personal Instagram
    rahul__thakre
    Instagram
    distancecoveredwithrahul
    Snapchat
    snapchat.com/add/rahult_70
    #viral #haridwar #gangaaarti #gangaarti #harkipauri #harkipaudi #devotional #haridwartouristplaces #uttrakhandtourism #uttrakhand #devbhoomi #devbhumi #devbhoomiuttarakhand #devbhumi_uttarakhand #devbhumi_uttrakhand

ความคิดเห็น • 17