वो राह आज भी राह देखती,तुम कब वापस आओगे? बैठ नदी के एक किनारे, फिर कब गीत सुनाओगे? जब से तुम हो गए छोड़कर, सूनी है बरगद की डाली, कोने में पड़ी है साइकिल,घर भी लगता खाली खाली, देश की आत्मा यहीं है बस्ती, सभ्यता का ये समंदर, गांव की मिट्टी बुला रही है,चलो लौट चलें अब घर। मैम, आपके इस वीडियो में मुझे वापस अपने गांव की याद दिला दी। वो हरे भरे खेत, गांव की पगडंडियां, शांति,सुकून, हमारी अंगिका भाषा और प्रकृति के बहुत करीब, सचमुच में बहुत ही अद्भुत हैं हमारे गांव। मैं 3 साल से अपने घर से बहुत दूर रह रहा हूं, लेकिन आपके वीडियोज मैं लगातार देखते रहता हूं। मैं जब आपके वीडियोज देखता हूं, मैं खुद को अपने गांव, जन्मभूमि, बिहार के बहुत करीब पाता हूं। आपकी मेहनत के लिए आपको बहुत बहुत शुक्रिया मैम।🙏
तुम कहीं भी रहना बस अपनी मिट्टी से जुड़े रहना। अपने दिल में उनकी याद को हमेशा संजोए रखना और जब भी मौका मिले अपने गांव की तरफ, अपनी मिट्टी की तरफ ज़रूर आना, बहुत सुकून मिलेगा।
Very beautiful video
Bhut a6a lga mam
❤❤❤❤❤
वो राह आज भी राह देखती,तुम कब वापस आओगे?
बैठ नदी के एक किनारे, फिर कब गीत सुनाओगे?
जब से तुम हो गए छोड़कर, सूनी है बरगद की डाली,
कोने में पड़ी है साइकिल,घर भी लगता खाली खाली,
देश की आत्मा यहीं है बस्ती, सभ्यता का ये समंदर,
गांव की मिट्टी बुला रही है,चलो लौट चलें अब घर।
मैम, आपके इस वीडियो में मुझे वापस अपने गांव की याद दिला दी। वो हरे भरे खेत, गांव की पगडंडियां, शांति,सुकून, हमारी अंगिका भाषा और प्रकृति के बहुत करीब, सचमुच में बहुत ही अद्भुत हैं हमारे गांव। मैं 3 साल से अपने घर से बहुत दूर रह रहा हूं, लेकिन आपके वीडियोज मैं लगातार देखते रहता हूं। मैं जब आपके वीडियोज देखता हूं, मैं खुद को अपने गांव, जन्मभूमि, बिहार के बहुत करीब पाता हूं। आपकी मेहनत के लिए आपको बहुत बहुत शुक्रिया मैम।🙏
तुम कहीं भी रहना बस अपनी मिट्टी से जुड़े रहना। अपने दिल में उनकी याद को हमेशा संजोए रखना और जब भी मौका मिले अपने गांव की तरफ, अपनी मिट्टी की तरफ ज़रूर आना, बहुत सुकून मिलेगा।