RepublicDayJalawa Tera Jalwa🇮🇳Aisha desh hai mera

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
  • देशभक्ति के कुछ गीत ये रहे:
    ये देश है वीर जवानों का
    मेरे देश की धरती सोना उगले
    अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
    ऐ मेरे वतन के लोगों
    दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए
    आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की
    है प्रीत जहां की रीत सदा
    मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
    मां तुझे सलाम
    कर चले हम फ़िदा जानो तन साथियों
    देशभक्ति के कुछ और गीतों के बारे में जानकारीः
    'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत को कवि प्रदीप ने लिखा था.
    'मां तुझे सलाम' गीत को संगीतकार ए आर रहमान ने दिया था.
    'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन' गीत को गीतकार जावेद अख़्तर ने लिखा था और संगीत अनु मलिक ने दिया था.
    'कर चले हम फ़िदा जानो तन साथियों' गीत को भारतीय इतिहास के महान गायक मोहम्मद रफ़ी ने गाया था.
    देशभक्ति का मतलब है, अपने देश से प्यार करना और उसका कल्याण सोचना. देशभक्ति में मातृभूमि के प्रति गर्व, भक्ति और लगाव की भावना होती है.
    स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अनेक घटनाओं ने 26 जनवरी को अहम दिन बनाया। यही वजह है कि इस दिन को भारत के लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के दिन के तौर पर चुना। कांग्रेस पार्टी (INC) ने 19 दिसंबर 1929 को अपने लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की गई थी।
    यह दिन हमारे देश के संविधान को लागू होने और भारत को एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड होती है, झंडा फहराया जाता है और अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती हैं।
    26 जनवरी की तारीख जानबूझकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 26 जनवरी, 1930 को पूर्ण स्वराज की ऐतिहासिक घोषणा के सम्मान के लिए चुनी गई थी।
    ऑस्ट्रेलिया दिवस, अवकाश (26 जनवरी) जो ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप पर पहली स्थायी यूरोपीय बस्ती की स्थापना का सम्मान करता है । 26 जनवरी, 1788 को आर्थर फिलिप, जो अपराधियों से भरे जहाज के साथ वर्तमान सिडनी कोव में पहुंचे थे, ने इस स्थान पर ब्रिटिश ध्वज फहराया था।
    इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं।
    Thanks For watching 🙏👍my this Blogs Videos MTGBLOG25 WELLCOME TO THE MAHAKUMBH PARYAGRAJ KUMBH MELA PARAYAGRAJ PRAYAGRAJ 2025#
    Dheeraj Kumar Pandey
    Mo.9711506418
    Mail.id dheerajp161@gmail.com

ความคิดเห็น •