शासन से उम्मीद की आस लगाए सैंकड़ों किसान परिवार: राहुलनगर में 37वें दिन भी भूख हड़ताल।जारी ।
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
- राहुलनगर में 37वें दिन भी जारी रही क्रमिक भूख हड़ताल।
शासन-प्रशासन ने नही ली सुध।
13 नवंबर को तहसील और जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन।
पूरनपुर (दस्तक प्रकाश) 10 नवंबर 2024- धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक पक्का तटबंध बनाने सहित कई मांगों को लेकर भाकपा (माले) की कामरेड देवाशीष राय की नेतृत्व में क्रमिक भूख हड़ताल 37वें दिन भी जारी रही।
रविवार को 37वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल में गीता सरकार, संध्या बाला, निकिता पांडे,
पूर्णिमा, सुभाषिनी, पुष्पा राय, गीता माली, अनीमा मधु, पुष्पा, कालीदासी, काकली सरकार आदि अगले 24 घण्टे के लिए भूख हड़ताल पर बैठी।
आंदोलनकारियों की मांग है कि धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक स्थायी तटबन्ध बनाई जाए, जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है उनको बदले में जमीन देने और बाढ़ से बर्बाद फसलों की सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।
आपको बता दें कि देश स्वाधीनता के बाद सरकार ने 1960 और 1970 के दशकों में पूर्वांंचल के खेत मजदूरों और बांग्लाभाषी विस्थापित परिवारों को यहां लाकर इस क्षेत्र में बसाया था।
दरअसल, पीलीभीत जिले की पूरनपुर व कलीनगर तहसील के तमाम ऐसे गांव हैं जो शारदा नदी के किनारे बसे हैं। हर साल शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर ये गांव बाढ़ की जद में आते हैं। वहीं नदी का कटान भी इन ग्रामीणों के लिए आफत का सबब बना हुआ रहता है।
आपको बता दें कि इसी क्षेत्र की चंदिया हजारा के शारदा नदी की तेज बहाव से सैंकडों किसानों की जमीन लील गई थी। जिस पर 102 दिन की क्रमिक अनशन हुई थी। शासन की आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया गया था। चैनलाइजेशन, तटबंध के कार्य अभी भी आधा-अधूरा रह गया है।
धरना स्थल पर हुई सभा में भाकपा (माले) की जिला सचिव कामरेड देवाशीष राय ने बताया कि धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया और राहुल नगर तक पक्का तटबंध ना बनाने की वजह से यहां के सैंकड़ों एकड़ फसली भूमि रेत-मिट्टी से भर गया है। जिस कारण फसलें नष्ट होने की वजह से छोटे जोत की किसान भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
हम यहां महिला-पुरुष 37वें दिन से धरना दें रहें है। अभी तक शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने कोई सुध नही लिया है। इससे पीड़ित वर्ग में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 13 नवम्बर को तहसील और जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।
उन्होंने कहा कि मांगें ना मानने की स्थिति में क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
पूरनपुर (राहुलनगर) से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
6396891376