Treasure Women's Cricket League 4

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 9 ก.พ. 2025
  • ट्रेजर महिला क्रिकेट लीग - चौथा संस्करण का समापन
    टी एफ जागरूक रहवासी एवं टी एफ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ट्रेजर महिला क्रिकेट लीग - चौथा संस्करण का समापन हो गया है। इस लीग में सूर्य मंदिर क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और चार टीमों के कुल सात मैच खेले गए।
    विक्की मालवीय ने बताया की फाइनल मुकाबला पावर हीटर एवं विक्ट्री वाइपर्स के बीच खेला गया, जिसे विक्ट्री वाइपर्स की कप्तान पूजा जुनेजा ने एक रोमांचक अंदाज में जीत कर ट्रेजर महिला क्रिकेट लीग 4 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उप विजेता पावर हीटर्स की कप्तान वर्षा शर्मा रही।
    कृतिका गौर द्वारा फाइनल मैच में 47 रन की आकर्षक पारी खेलकर वीमेन ऑफ़ द मैच एवं बेस्ट बेटर ऑफ़ द लीग का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट बॉलर का किताब पूजा जुनेजा को दिया गया, वहीं प्लेयर ऑफ़ द लीग का किताब खुशी ठाकुर को दिया गया।
    विशेष अतिथि श्री एल बी राणा एवं श्री अनिल सिंह सिलार द्वारा सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। क्लब के फाउंडर अमित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट में महिलाओं की रुची को बढ़ावा देना एवं उन्हें मंच प्रदान करना है।
    इस लीग को सफल बनाने में सजिमन जॉय, आशीष शर्मा, सुजीत खरे, अवधेश शर्मा, आशुतोष खड़े, धर्मेंद्र पुरवाडे, रघुराज सिंह, कविश सबलोक, राजवीर सिंह, किशन सिंह, शरद गुप्ता, पंकज सिसोदिया का विशेष योगदान रहा।

ความคิดเห็น • 2