किसानों ने कर दिया MSP पर ऐलान अब ये होगा प्लान,

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 6 ก.ย. 2024
  • किसानों ने कर दिया MSP पर ऐलान अब ये होगा प्लान, #msp #kissan #dmttv
    kisan tak, Kisan Andolan, farmer Protest, Haryana farmer Protest, Shambhu border, Shambhu Border farmer Protest, haryana news, jharkhand news, kisan andolan, president award, kisan andolan delhi, kisan andolan news, kisan andolan 2024, kisan andolan latest news, kisan andolan update, kisan andolan 2.0, kisan andolan live, delhi kisan andolan, delhi kisan andolan live, kisaan andolan, kishan andolan, sarvan singh pandher, farmers leader, haryana sarkar, firing on farmers
    खबर का सार
    किसानों का दिल्ली से बड़ा ऐलान,15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा होगा तब किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च कितने दिन करने वाले हैं आंदोलन
    और क्या बनाई है किसानों ने रणनीति चली आपको बताते हैं
    एमएसपी गारंटी कानून के साथ अन्य मांगों को लेकर किसान नेताओं ने 1 अगस्त से 22 सितंबर तक के लिए आंदोलन कार्यक्रम जारी कर दिया है. आज 22 जुलाई को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक में किसान आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया गया. सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून के साथ किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर किसान नेताओं ने कहा कि 1 अगस्त से 22 सितंबर तक अलग-अलग दिनों में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें से 1 अगस्त को मोदी सरकार की अर्थी जलाई जाएगी और 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा इसके लिए किसानों से शंभु, सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने की अपील की है. राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटे किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर खुलते ही ट्रैक्टर में सामान भरकर हम दिल्ली की तरफ आयेंगे. दिल्ली में किसान डेरा डालेंगे और अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे. बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीती 10 जुलाई को राज्य सरकार को आदेश दिया है कि शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाकर हाईवे को आवागमन के लिए खोल दिया जाए. हाईकोर्ट की बेंच ने हरियाणा पुलिस की लगाई गई सात लेयर की बैरिकेडिंग को एक हफ्ते के अंदर हटाया जाए. कोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार ने स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) दायर की है.
    किसानों द्वारा 1 अगस्त से 22 सितंबर तक जो जो कार्यक्रम किए जाएंगे उन पर दोनों किसान संगठनों की ओर से कहा गया कि जिला मुख्यालयों पर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा वो इस प्रकार है।
    1 अगस्त को मोदी सरकार की अर्थी जलाएंगे.
    1 अगस्त को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी लीगल गारंटी को लेकर जिला हैडक्वार्टर पर किसान प्रदर्शन करेंगे.
    15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इसके अलावा नए क्रिमिनल कानूनों की कॉपी जलाई जाएगी.
    31 अगस्त को शंभु बॉर्डर पर 200 दिन पूरे हो जाएंगे. उस दिन सभी किसानों से अपील की गई है कि वो बॉर्डर पर पहुंचे.
    1 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में बड़ी रैली की जाएगी.
    15 सितंबर को हरियाणा के जींद में और 22 सितंबर को हरियाणा के पीपली में किसानों की बड़ी रैली निकाली जाएगी.
    किसान आंदोलन में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी आशीष मिश्रा को बेल देने की निंदा की जाएगी.
    डीएमटी टीवी और दिल्ली मंडी टुडे चैनल ने किसानों को अच्छी जानकारी और उनकी आवाज उठाने का बीड़ा उठाया है आप चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए वीडियो को एक छोटा सा लाइक जरूर कीजिएगा ताकि इसी तरह से आप हमारे साथ जुड़े रहें और हम आपको अच्छी सही और सच्ची जानकारी दे सके धन्यवाद।

ความคิดเห็น • 3

  • @NabalKevat-dc5wp
    @NabalKevat-dc5wp หลายเดือนก่อน

    एक देश एक कानून होना चाहिए

  • @kayyumkhan2647
    @kayyumkhan2647 หลายเดือนก่อน

    Jay jawan jay kisan

  • @user-qo1nd7le7o
    @user-qo1nd7le7o หลายเดือนก่อน

    नाइस