#helprajhindi

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ต.ค. 2024
  • Ravindar Raj Mukhlispur
    help Raj Hindi भू आधार के फायदे | Bhu Aadhar Benefits | Bhu Aadhar के फायदे क्या हैं 2024
    भू आधार के फायदे | Bhu Aadhar Benefits | Bhu Aadhar के फायदे क्या हैं
    Bhu Aadhar (ULPIN) kya Hain : भू आधार से जमीनों का मलकाना हक स्पष्ट होगा और जमीनों से संबंधित विवाद भी निपटाए जाएंगे ! भू आधार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी भूमि के लिए 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी ! जिसे Bhu Aadhar ID या ULPIN से जानेंगे ! केंद्र सरकार के 2024 के बजट में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मेंभूमि से संबंधितविवादों को निपटने के लिए भू आधार का प्रस्ताव रखा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक भूमि के लिए भू आधार आईडी व शहरी क्षेत्र के लिए भू अभिलेख के के लिए डिजिटलकरण का प्रस्ताव रखा है !
    भू आधार के फायदे:
    1. भू-आधार भूमि-लेवल मैप और माप के माध्यम से सटीक भूमि रिकॉर्ड सुनिश्चित हो सकेगा !
    2.Bhu Aadhar ID भूखंड की पहचान करने में आसानी होगी !
    3.जिससे भूमि को लेकर अक्सर होने वाले विवादों से छुटकारा मिलेगा !
    4.आधार से लिंक होने पर भूमि रिकॉर्ड तक ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा!
    5.भूखंड से संबंधित संपूर्ण इतिहास और उसके मालिकों की डिटेल को ट्रैक किया जा सकता है !
    6.साथ ही इससे नीति निर्माण के लिए सरकार को सटीक भूमि डेटा मिलेगा !
    Bhu Aadhar Benefits:Bhu Aadhar में सबसे पहले भूखंड को जीपीएस तकनीक की मदद से जियोटैग किया जाता है ताकि इसकी सटीक भौगोलिक स्थिति की पहचान हो सके !
    इसके बार सर्वे करके भूखंड की सीमाओं का फिजिकल वेरिफिकेशन और माप किया जाता है !
    इस दौरान भूमि मालिक का नाम, क्षेत्र आदि जैसी डिटेल इकठ्ठा की जाती है. फिर इस डिटेल को लैंड रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज किया जाता है !
    इसके बाद सिस्टम ऑटोमैटिकली भूखंड के लिए 14 अंक का भू-आधार संख्या तैयार करता है. यह संख्या डिजिटल रिकॉर्ड से जुड़ी होती है !

ความคิดเห็น • 1

  • @SanjayYadav-du1mf
    @SanjayYadav-du1mf 2 หลายเดือนก่อน

    Sahi hai 🎉😮😮😮😮