हाँ, यह बिल्कुल सच है कि उनका ही वर्ज़न हमेशा हिट रहा है इसका सबसे प्रमुख कारण है कि एक तो उनकी काफी दमदार आवाज़ थी, उनके वॉयस का थ्रो बहुत ही लाजवाब था, शब्दों का उच्चारण एकदम एकदम साफ और साथ ही एक अद्भुत उनके गायिकी शैली थी कि जो लोगों के ऊपर सीधे असर कर जाती थी बल्कि लोगों के सर चढ़कर बोलती थी। ज्यादातर गानों को अगर ध्यान से सुनें तो आप पायेंगे कि शुरुआत में ही कुछ ऐसी हरकतें कर देते थे जो कि गाने को बेहद प्रभावशाली बना देता था, यानि कि हमिंग, आलाप और योडलिंग करके दमदार बना देते थे जैसे कि पग घुंघरू बाँध गाने मे पहले उन्होंने एक अद्भुत तरीके से गला साफ किया है फिर उन्होंने गाना शुरू किया- वुज़ुर्गों ने फ़रमाया", गाना- "खाईके पान बनारस वाला में" पान का पीक फेंकने का स्टाईल बाकायदा माइक्रोन में अपने लाजवब वॉयस के माध्यम से रिकॉर्ड किया और वो भी पूरे सुर ताल के साथ, गाना- कस्में- वादे निभायेंगे हम" मे शुरुआत में ही जो "ए हे ओ हो हो हो" गाकर रिकॉर्ड किया है वो गाने को चार चांद लगा देता है, गाना- आज का ये दिन कल बन जाये कातिल, फिल्म- नास्तिक में भी शुरुआत- ए हें हें करके जो दमदार शुरुआत दिया है वो आज भी मूड बदलकर एकदम शरीर में जोश पैदा कर देता है इसी प्रकार लगभग सभी गानों में अपनी जबरदस्त आवाज से जान भर दिया करते थे। अगर सभी गानों को बहुत थ्यान से आँख बंद करके सुनें तो आप को महसूस होगा कि वो गाने एकदम जीवन्त हैं अर्थात् आपको महसूस होने लगेगा कि हीरो उछल रहा है, कूद रहा है एकदम मदमस्त होकर नाच- गा रहा है ऐसे ही अनगिनत गानों में अपने लाजवाब व अद्भुत गायिकी से एक अमिट छाप छोड़ा है। मेरी जानकारी में पाँच- छः और गाने हैं जिसके दो वर्ज़न थे - एक वर्ज़न लता जी ने गाया था और दूसरा वर्ज़न किशोरदा ने गाया था मगर हिट किशोरदा का ही रहा है जिसमें एक है फिल्म- लाखों में एक, गाना- चन्दा ओ चन्दा, फिल्म-नौकर गाना-अँखियों में छोटे-2 सपने सजायेके, फिल्म- मंज़िल, गाना- रिमझिम गिरे सावन, फिल्म-फरार, गाना- मैं प्यासा तुम सावन, फिल्म बड़े दिलवाला, गाना- जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले तथा फिल्म- आ गले लग जा, गाना- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई जिसमें दूसरा वर्ज़न सुषमा श्रेष्ठ जी का है, इत्यादि।
किशोर दा अपने या दूसरों के लिखे गीत और संगीत बद्ध किये गीत को पर्दे के पीछे और पर्दे पर दोनों जगह पर अमर कर सकते थे।यह न रफीजी,न लताजी,न मुकेश जी ने मन्नाडे दा,न हेमंतदा,न तलतजी, न कोई दिलीप जी,न अमित जी न राजेश जी,न कोई और ।केवल किशोर दा के गुरु सेहगल साहब ऐसा करते थे किन्तु वे दुःख भरे गीतों के लिए वे उपयुक्त थे। किशोर दा हर तरह के गीत को पर्दे के पीछे व पर्दे पर गा कर अमर कर दिया।
@@user-pz2fe7en7c बिलकुल सौ फीसदी सत्य है क्यों कि यह अद्भुत गुण उनके अन्दर जन्मदत्त था इसके अलावा वो एक बहुत ही अच्छे अभिनेता भी थे, उनका अभिनय क्षमता अपने समय के हिसाब से काफी अधिक एडवान्स था, उनके कॉमेडी फिल्मों में उनका अभिनय अभूतपूर्व था जिसमें उनकी कॉमेडी टाईमिंग और डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त थी मगर वो जमाना ऐसा था कि उन दिनों लोग रोने पीटने वाले और केवल संजीदा विषयों पर आधारित ही फिल्मों को देखना और सुनना पसन्द करते थे जबकि उन्होंने जो एक से बढ़कर एक और कठिन से कठिन कॉमेडी गानों को, गाने का न सिर्फ़ दुःसाहस किया था बल्कि उस जमाने में रिकॉर्डिंग की कोई भी एडवांस टेकनोलॉजी उपलब्ध नहीं थी मगर फिर भी एक या दो- तीन टेक में रिकॉर्ड करके चले जाया करते थे। फिल्म- बेगुनाह 1957 की फिल्म में "आज न जाने पागल मनवा काहे को घबराये, हिच- हिच- हिचकी आये रे तबियत पिचकी-2 जाये" में हिचकी को हर बार बहुत ही खूबसूरती के साथ एकदम परफेक्ट टाईमिंग व सुर-ताल के साथ गाकर रिकॉर्ड करके एक लाजवाब गीत दुनियाँ के सामने पेश किया था जो आज भी बेमिसाल है और फिर कॉमेडी गानों में जो अद्भुत कमाल उन्होंने आशाजी के साथ किया है वो कैमिस्ट्री तो अद्वितीय, बेनज़ीर और बेमिसाल है और वो भी काफी कठिन से कठिन गाने हैं। फिल्म- "खेल- खेल में" के एक गाने "खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे, हम दोनों" में एक इंटरल्यूड में अद्भुत व कमाल का गर्गल करते हुए जो पेश किया है जिस पर लोगों का ध्यान अकसर नहीं जाता है मगर यह सब बारीक-2 हरकतों से ही वो साधारण गानों को भी अपनी गायिकी से असाधारण बना देते थे चूँकि वो स्वयं एक एक्टर थे तो इसलिये पर्दे पर गाने का इफेक्ट कैसा होना चाहिये इसका पूरा ध्यान रखकर ही गाते थे साथ ही अपने वॉयस टैक्सचर को भी बहुत आसानी के साथ बदलकर हीरो के वॉयस टैक्सचर से मिलाकर ही गानों को रिकॉर्ड किया करते थे यही प्लेबैक की वो पद्यति है जिसे किशोर कुमार ही अपनाते थे इसीलिये लताजी और आशाजी भी उनका बहुत सम्मान करतीं थीं और उन दोनों ने ही कई बार अपने इंटरव्यूज़ में यह स्वीकार किया है कि अगर कोई संगीतकार 75% गाने को तैयार करके देते थे तो किशोरदा उस गाने को जब तक 100% का नहीं हो जाता था तब तक मेहनत करते थे और यह कला उन्होंने किशोरदा से ही सीखा था।
मैं बचपन से किशोर कुमार के गाने रेडियो पे सुन ता था फिर आगे 2010से आगे अपने फोन में सुनता था आज्य भी मेरे फ़ोन में सब गाने उनिके ही गाने है किशोर कुमार जी के गाने बोहत अच्छे रहते है
"Rim Jhim Gire Sawan" from Manzil "Jeevan Ke Din" from Bade Dilwala "Amar Ei Kantho Bhore" from bengali movie Jibon Maran A full life is tooooo short to talk about Kishoreda. He lived only 58 years, but left a hypnotic magic world for us full of multiple amazing talents to relish life long. Love him madly❤❤❤
फिर उनके पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गाने उनके फॅन्स क्यो नहीं सुनते है? क्या वो गाने किशोरदा ने अच्छे नहीं गाए 🙄 उनके बहोतसे फॅन्स को तो उनके पुराने गाने मालूम ही नहीं है, उनका प्युअर क्लासिकल गाना उनको मालूम ही नहीं है ये लोग सिर्फ आरडी किशोरदा के गाने ही सुनते है , ये एक अचरज होता है मुझे के ऐसे कैसे ये फॅन्स 🤔
Kishore DAA ki voice texture main ek attraction jo logon ko attract karta usey describe nahi kiya jaa sakta... Unki voice texture main ek Attitude hai, ek style hai, ek akad hai, ek ego hai, EK GHAMAND hai. ki main doosron se alag hoon, isiliye woh doosron se juda hain, Woh jab gaate they logon ka dhyan sirf unki voice texture ko access karna hota tha... Woh kya gaa rahen, kaise gaa rahen yeh sab baad main aata hai... Jab Doosre singer gaate they toh (male /female) log music, actor actress costume, picturisation, sets etc sab dhaya main aata hai.. Iska matlab yeh kishore DAA ki voice texture movie ke sabhi field par bhari padti thi.. Unki voice ka contribution ka level outstanding hota tha..Yeh unki voice hee hai.. Jis wajah se logon ko superstar ka definition pata chala( RK, Amitabh) unke es voice texture ko chaar chand lagata hai unka Amazing voice throw Aur Pronunciation.. Uska koi muqabla nahi Bilkul ERRORLESS.. ... Aap sab unko copy kar sakte hain technology ke Dum PAR.... Par JO VOICE texture unka hai woh aap jo bhi kar len.. .. Jitni gulati maar len woh nahi milega.. Kyonki woh MAA SARASWATI ne sirf unko hee diya hai.. Uski nakal manushay ke bus main nahi
Or mo Rafi sahab ki awaz kya bhagati hai kuch bhi 🙄 ham 25 saal ke hai or ham sabse jyda mo rafi sahab ko sute hai kishor da ko bhi sunte hai or kumar sanu mera fvrt singer hai ham sabhi ke song gate hai sunte hai par mo rafi sahab ke song ko nahi ga pate hai bass sunte hai unke high not ki barabri koi nahi kar sakta hai
Whenever any particular song is sung by two singers it was Kishore Da whose version became more popular. That's because whenever Kishore Da has sung any song he just owned that particular song and nobody could sing better than him ever again. That's the magic of Kishore da ❤❤❤❤❤
Kishore Kumar is always best. No singer can compete with him. His voice was God gifted. Being untrained singer he could sing any type of song so easily.
हमारा सौभाग्य है कि हम किशोर दा, लता जी, रफी साहेब, मुकेश जी, जैसे कालजई गायकों को सुनने का मौका मिला। किशोर दा तो वरदानी आवाज के मालिक थे, सीधे दिल को छूने वाली आवाज ईश्वर का आशीर्वाद थी। संगीत सीखना और वर्षो की साधना का अभ्यास तो नैसर्गिक प्रतिभा में ईश्वर प्रदत्त था किशोर दा को।
Singers Will Come and Go But there is One and the Only One God Gifted Natural Evergreen Everlasting Everyouthful Immortal Timeless Ageless Matchless Magical Genius Singer of the World Our Beloved Kishore Da We Miss you Forever Loved and Liked By Billions of Fans All Over the World
@@zubairkhan2622 chal be madarsa chaap majhabi chamche mulleh, mohmmad Rafi jii bas soft sufiyana purane jamane ke gane gate the kishor da har tarah ke har ek style aur netural feeling se gaya hai 😂😂😂😂😂
@@zubairkhan2622 Bro ham ne kab bola Rafi shab bura singer hai vo bhi bhot ache hai but we like Kishore Kumar and Kishore da himself said he nothing in front of Rafi shab so why are comparing we like Kishore Kumar and you like Rafi it's called democracy
SIR, YOU HAVE EXCELLENTLY EXPLAINED TO THE VIEWERS ABOUT MAIN SUBJECT OF YOUR VIDEO. KISHOREDA WAS THE BEST AND EVEN YODAY I CAN NOT PASS MY DAY WITHOUT LISTENING HIS ATLEAST DOZENS OF SONGS. NO OTHER KISHOREKUMAR WILL EVER BE BORN IN INDIA. WE ALL LOVE YOU KISHOREDA ❤
Everyone is legends back then but Rafi sab and Kishore Kumar sab had massive impact on Bollywood but to be very honest with you Rafi sab voice hits directly to heart
Kishore kumar is the greatest singer of the universe 1983 film souten me Jindgi pyar ka geet hai jine her dil ko gana padega ye gana aj bhi hum nahi sakte gana padega
स्व.किशोर कुमार जी दादा मरणोत्तर भारतरत्न पुरस्कार प्रदान करण्यात आलाच पाहिजेत अशीच भारत देशातील सर्वात लोकप्रिय गायक अनभिषिक्त सम्राट म्हणून होतेच भारतरत्न पुरस्कार भारत सरकार कडून अपेक्षित आहे 😢😢😢😢
किशोर कुमार जैसा आर्टिस्ट अगर हॉलीवुड के पास होता तो वो उन्हें दुनिया भर के सिनेमा का सबसे बड़ा आश्चर्य घोषित कर देते....लेकिन ये भारत है यहां फैंस पहले धर्म देखते हैं फिर कला। आज भी 100 साल के भारतीय सिनेमा के इतिहास में किशोर कुमार के अलावा एक भी ऐसा कलाकार नहीं हुआ जो एक सम्पूर्ण फ़िल्म सफलता पूर्वक अकेले बना के दे सके....एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, म्यूजिशियन सब मे सिद्ध थे वे, और सिंगर तो निःसंदेह ग्रेटेस्ट थे ही वो।
फिर उनके पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गाने उनके फॅन्स क्यों नही सुनते? क्यों उनके पुराने गाने के बारे में कोई फॅन बात नही करता? क्या किशोरदा ने वो पुराने गाने अच्छे नही गाये?🤔
@@sunitagogate5576 आपकी बात एक हद तक सही है। असल में उस जमाने में मन्ना डे साहब, मुकेश जी, लता जी, रफी साहब जैसे ट्रेंड गायकों के बीच किशोर कुमार जैसे अनट्रेंड सिंगर को इन लोगों के बराबर कहने, बताने, सुनने में लोग झिझकते थे, दूसरे उस दौर में किशोर कुमार अभिनेता के तौर पर ज्यादा प्रसिद्ध थे। किशोर कुमार की गायकी का प्रभाव तो 70 के दशक में तब दिखा जब वो अभिनय छोड़ पूरी तरह से गायकी ही करने लगे, और डेढ़ दशक तक कोई मेल सिंगर उनकी लोकप्रियता का दशांश भी नहीं हासिल कर सका । फिर पहले से चले आ रहे रफ़ी को श्रेष्ठ बताने के नरेटिव ने लिस्नर्स को भी दशकों तक गुमराह रखा, और किशोर कुमार के साथ भेदभाव होता रहा, लेकिन अब इंटरनेट के दौर में ये नरेटिव टूट चुका है। रफी साहब के गाये दसों हजार गानों में आज 50 गाने भी मुश्किल से लोकप्रिय हैं वहीं किशोर दा के पूरे कैरियर में गाये मात्र दो हजार गानों में कम से कम 200 गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। जबकि किशोर दा के गाये सैकड़ों बेहतरीन गाने अभी भी लोग सुन नहीं पाए हैं, और वो कम सुने गाने किशोर दा के लोकप्रिय गानों से भी अच्छी गायकी से लैस हैं। जहां तक आपने ब्लैक एंड व्हाइट दौर की बात की, किशोर दा का आज तक का सबसे बड़ा हिट गाना जो भारतीय सिनेमा के टॉप 10 गानों में भी गिना जाता है, "मेरे महबूब कयामत होगी" ब्लैक एंड व्हाइट ही है। इसके अलावा रोमांटिक और सैड कुछ सुपर हिट ब्लैक एंड व्हाइट गाने जो दिमाग मे आ रहे हैं कृपया जरूर सुनें..... 1. ये रातें ये मौसम नदी का किनारा 2. ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत 3. वो शाम कुछ अजीब थी 4. एक लड़की भीगी भागी सी 5. दुखी मन मेरे 6. खूबसूरत हसीना जानेमन जाने जा 7. हवाओं पे लिख दो 8. मैं हूँ झुमरू 9. हाल कैसा है जनाब का 10. कोई हमदम न रहा 11. कमाता हूँ बहुत कुछ पर 12. जरूरत है जरूरत है इसके अलावा पचासों गाने हैं ब्लैक एंड वाइट में जो बेहद लोकप्रिय हैं।.....नमस्कार
किशोरदा का फेमस क्लासिकल गाना तो उनके फॅन्स को मालूमही नही हैं जिसे हम बचपनमे रेडिओ पर बहुत बार सुनते थे पायलवाली देखना और देस छुडाये भेस छुडाये ये गानोका कोई भी फॅन जिक्र नही करता क्योंकी उन्होने कभी ये गाने सुनेही नही हैं और मैने बताया किशोर दा के फॅन्स को तॊ वो केहेते हैं ऐसे गाने हम नही सुनते 🙄 ये जो आपने पुराने गाने दिये हैं मेरे पास इससे भी ज्यादा पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गाने हैं और मै हमेशा वो गाने सुनती हूँ Rd किशोरदा के गानेसे वो पुराने गाने बहुत हि बेहेतरीन हैं, लेकिन मुझे पुराने सभी गायक अच्छे लगते हैं मै एक सिंगर को अच्छा कहनेके लिए दुसरे सिंगर कीं कभी बुराई नही करती हर एक सिंगर का अपना अपना एक टॅलेंट होता हैं, रफिजी ने किशोरदा के लिए बहुतसे गाने गाये हैं किशोरदा के कहनेपर, दोनो बहुतही अच्छे दोस्त थे, पता नही ये फॅन्स क्यों एक सिंगर को अच्छा साबित करनेके लिए हमेशा दुसरे सिंगर कीं बुराई करते हैं, और रफिजी ने बहुत सारे 1947 से 1980 तक खूब सारे हिट गाने दिए हैं सब हिरो के लिए you tube पर हैं वो सभी गाने, किशोरदा के भी पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट बहोतसे गाने हैं जो उनकेही फॅन्स को मालूम नही हैं, छोटीसी ये दुनिया, आज पेहेली तारीख हैं, पिया पिया मोरा जिया पुकारे, अहा क्या 'तेरी झुल्फे हैं
@@vivekshivatiwari4724 ये जो आपने पुराने किशोरदा के गाने दिए हैं इस गाने को कितने फॅन्स उनके सुनते हैं? किशोर कुमार के गाने के जो ऑर्केस्ट्रा होते हैं उसमे भी सिर्फ Rd किशोरदा के ही गाने बजते हैं उनके पुराने गानोंको तॊ कोई सुनना ही नही चाहता उनके फॅन्स, Rd के गाने तॊ बहुतही सिम्पल सरल थे एकही टाईप के स्लो गाने, गानोमे कुछ भी उपर नीचे नही होता था जब कीं पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गानोमे तॊ बहुत ही विविधता थी
ONLY & ONLY KISHORE DA IS ULTIMATE SINGER OF NEXT 1000YEARS, HE IS ALWAYS REBERERED BY BILLIONS OF FANS, FROM I TO 100 NEXT SINGER WILL BE COUNTED,ALL SINGERS ARE( FEEKA ), I AM GREATEST DIE HER FAN , LOVE YOU KISHORE DA SRINNIWAS HYDERABAD
Sir aap ko aur aapke channel din dugni raat chauguni tarakki kare. Aur kishore da ko dil se salaam. I love his voice i feel spiritualy and meditationaly to hear kishore da's voice.
Kishore da was Don bradman singer of the Indian film industry. Nobody can challenge him in field of popularity. It is historical truth not emotional feeling
Kishore Kumar singing always remained ahead of his time. That is why even after 37 years of his death, he remains most sought after singers amongst his contemporaries.
Mujhe to Kishore Kumar ka ye 3 songs bahut Achha laga1 Ek ladki bhigi bhagi si 2 Ye shama mastani 3 ye Rantein Mausam nadi ka kinara 4 Aaja Sanam madhur chandani me Ham ❤❤❤ very nice music 🎵 songs
हाँ, यह बिल्कुल सच है कि उनका ही वर्ज़न हमेशा हिट रहा है इसका सबसे प्रमुख कारण है कि एक तो उनकी काफी दमदार आवाज़ थी, उनके वॉयस का थ्रो बहुत ही लाजवाब था, शब्दों का उच्चारण एकदम एकदम साफ और साथ ही एक अद्भुत उनके गायिकी शैली थी कि जो लोगों के ऊपर सीधे असर कर जाती थी बल्कि लोगों के सर चढ़कर बोलती थी। ज्यादातर गानों को अगर ध्यान से सुनें तो आप पायेंगे कि शुरुआत में ही कुछ ऐसी हरकतें कर देते थे जो कि गाने को बेहद प्रभावशाली बना देता था, यानि कि हमिंग, आलाप और योडलिंग करके दमदार बना देते थे जैसे कि पग घुंघरू बाँध गाने मे पहले उन्होंने एक अद्भुत तरीके से गला साफ किया है फिर उन्होंने गाना शुरू किया- वुज़ुर्गों ने फ़रमाया", गाना- "खाईके पान बनारस वाला में" पान का पीक फेंकने का स्टाईल बाकायदा माइक्रोन में अपने लाजवब वॉयस के माध्यम से रिकॉर्ड किया और वो भी पूरे सुर ताल के साथ, गाना- कस्में- वादे निभायेंगे हम" मे शुरुआत में ही जो "ए हे ओ हो हो हो" गाकर रिकॉर्ड किया है वो गाने को चार चांद लगा देता है, गाना- आज का ये दिन कल बन जाये कातिल, फिल्म- नास्तिक में भी शुरुआत- ए हें हें करके जो दमदार शुरुआत दिया है वो आज भी मूड बदलकर एकदम शरीर में जोश पैदा कर देता है इसी प्रकार लगभग सभी गानों में अपनी जबरदस्त आवाज से जान भर दिया करते थे। अगर सभी गानों को बहुत थ्यान से आँख बंद करके सुनें तो आप को महसूस होगा कि वो गाने एकदम जीवन्त हैं अर्थात् आपको महसूस होने लगेगा कि हीरो उछल रहा है, कूद रहा है एकदम मदमस्त होकर नाच- गा रहा है ऐसे ही अनगिनत गानों में अपने लाजवाब व अद्भुत गायिकी से एक अमिट छाप छोड़ा है।
मेरी जानकारी में पाँच- छः और गाने हैं जिसके दो वर्ज़न थे - एक वर्ज़न लता जी ने गाया था और दूसरा वर्ज़न किशोरदा ने गाया था मगर हिट किशोरदा का ही रहा है जिसमें एक है फिल्म- लाखों में एक, गाना- चन्दा ओ चन्दा, फिल्म-नौकर गाना-अँखियों में छोटे-2 सपने सजायेके, फिल्म- मंज़िल, गाना- रिमझिम गिरे सावन, फिल्म-फरार, गाना- मैं प्यासा तुम सावन, फिल्म बड़े दिलवाला, गाना- जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले तथा फिल्म- आ गले लग जा, गाना- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई जिसमें दूसरा वर्ज़न सुषमा श्रेष्ठ जी का है, इत्यादि।
Apka analysis bilkul sateek aur behtarin hai..Thanks sir ❤️❤️
किशोर दा अपने या दूसरों के लिखे गीत और संगीत बद्ध किये गीत को पर्दे के पीछे और पर्दे पर दोनों जगह पर अमर कर सकते थे।यह न रफीजी,न लताजी,न मुकेश जी ने मन्नाडे दा,न हेमंतदा,न तलतजी, न कोई दिलीप जी,न अमित जी न राजेश जी,न कोई और ।केवल किशोर दा के गुरु सेहगल साहब ऐसा करते थे किन्तु वे दुःख भरे गीतों के लिए वे उपयुक्त थे। किशोर दा हर तरह के गीत को पर्दे के पीछे व पर्दे पर गा कर अमर कर दिया।
@@user-pz2fe7en7c बिलकुल सौ फीसदी सत्य है क्यों कि यह अद्भुत गुण उनके अन्दर जन्मदत्त था इसके अलावा वो एक बहुत ही अच्छे अभिनेता भी थे, उनका अभिनय क्षमता अपने समय के हिसाब से काफी अधिक एडवान्स था, उनके कॉमेडी फिल्मों में उनका अभिनय अभूतपूर्व था जिसमें उनकी कॉमेडी टाईमिंग और डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त थी मगर वो जमाना ऐसा था कि उन दिनों लोग रोने पीटने वाले और केवल संजीदा विषयों पर आधारित ही फिल्मों को देखना और सुनना पसन्द करते थे जबकि उन्होंने जो एक से बढ़कर एक और कठिन से कठिन कॉमेडी गानों को, गाने का न सिर्फ़ दुःसाहस किया था बल्कि उस जमाने में रिकॉर्डिंग की कोई भी एडवांस टेकनोलॉजी उपलब्ध नहीं थी मगर फिर भी एक या दो- तीन टेक में रिकॉर्ड करके चले जाया करते थे।
फिल्म- बेगुनाह 1957 की फिल्म में "आज न जाने पागल मनवा काहे को घबराये, हिच- हिच- हिचकी आये रे तबियत पिचकी-2 जाये" में हिचकी को हर बार बहुत ही खूबसूरती के साथ एकदम परफेक्ट टाईमिंग व सुर-ताल के साथ गाकर रिकॉर्ड करके एक लाजवाब गीत दुनियाँ के सामने पेश किया था जो आज भी बेमिसाल है और फिर कॉमेडी गानों में जो अद्भुत कमाल उन्होंने आशाजी के साथ किया है वो कैमिस्ट्री तो अद्वितीय, बेनज़ीर और बेमिसाल है और वो भी काफी कठिन से कठिन गाने हैं। फिल्म- "खेल- खेल में" के एक गाने "खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे, हम दोनों" में एक इंटरल्यूड में अद्भुत व कमाल का गर्गल करते हुए जो पेश किया है जिस पर लोगों का ध्यान अकसर नहीं जाता है मगर यह सब बारीक-2 हरकतों से ही वो साधारण गानों को भी अपनी गायिकी से असाधारण बना देते थे चूँकि वो स्वयं एक एक्टर थे तो इसलिये पर्दे पर गाने का इफेक्ट कैसा होना चाहिये इसका पूरा ध्यान रखकर ही गाते थे साथ ही अपने वॉयस टैक्सचर को भी बहुत आसानी के साथ बदलकर हीरो के वॉयस टैक्सचर से मिलाकर ही गानों को रिकॉर्ड किया करते थे यही प्लेबैक की वो पद्यति है जिसे किशोर कुमार ही अपनाते थे इसीलिये लताजी और आशाजी भी उनका बहुत सम्मान करतीं थीं और उन दोनों ने ही कई बार अपने इंटरव्यूज़ में यह स्वीकार किया है कि अगर कोई संगीतकार 75% गाने को तैयार करके देते थे तो किशोरदा उस गाने को जब तक 100% का नहीं हो जाता था तब तक मेहनत करते थे और यह कला उन्होंने किशोरदा से ही सीखा था।
Very good. But this recording is so so.
ईश्वर की अद्भुत देन. ❤❤
किशोर दा जी जैसे महान गायक हजार वर्ष में एक बार आतें है आने वाले हज़ार साल तक महान गायक किशोर कुमार जी को याद रखेंगे
किशोर दा महान से महान महानतम उनसे पहले न कोई उन जैसा आया न बाद में आया न कभी आएगा, किशोर दा को कोटि कोटि नमन 🌹🌹🙏🏻🙏🏻❤️
दुनिया में किसी के जैसा कोई नहीं होता सबकी अपनी अलग खूबी होती है . हां किशोर दा एक बेहतरीन गायक और अदाकार रहे हैं
Bilkul sahi,sabki apni apni pasand hoti hai
राज था... राज है.... और 10000000 बरस तक राज रहेगा.... उनके जैसा न कोई था... न कोई होगा... the ग्रेट-ग्रेटेस्ट God one nd only किशोर कुमार❤❤❤❤
किशोर कुमार 1000 साल में पैदा होता है।
माँ सरस्वती के आशीर्वाद से इस दुनिया मे आए थे।
और ऐसा कमाल करके चले गए।
मैं बचपन से किशोर कुमार के गाने रेडियो पे सुन ता था फिर आगे 2010से आगे अपने फोन में सुनता था आज्य भी मेरे फ़ोन में सब गाने उनिके ही गाने है किशोर कुमार जी के गाने बोहत अच्छे रहते है
Kishore kumar Singer of the Universe 🙏
Kishore da ko unki isi quality ke karan aj tak sabhi pasand karte hai....❤❤ love you Kishore Da
Ever great ever super ever remembered great great kishoreda.
There is no question about the supreme voice of great Kishore da.
Kishore da ne bahut mushkil se mushkil kaam kiye hai bollywood industry mein isliye unhe ekmatra genius kaha gaya hai ❤❤🙏🏼🙏🏼
Ji ha sir...Wo anadar se bahut hi gambhir insan the...
"Rim Jhim Gire Sawan" from Manzil
"Jeevan Ke Din" from Bade Dilwala
"Amar Ei Kantho Bhore" from bengali movie Jibon Maran
A full life is tooooo short to talk about Kishoreda. He lived only 58 years, but left a hypnotic magic world for us full of multiple amazing talents to relish life long. Love him madly❤❤❤
আমার এই কন্ঠ ভরে ❤❤❤
हर गायक अपने स्थान पर सर्वश्रेष्ठ है,, किशोर दा की गायकी सबसे हट कर है सबसे जुदा है जिसका कोई तोड़ नहीं है
फिर उनके पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गाने उनके फॅन्स क्यो नहीं सुनते है? क्या वो गाने किशोरदा ने अच्छे नहीं गाए 🙄 उनके बहोतसे फॅन्स को तो उनके पुराने गाने मालूम ही नहीं है, उनका प्युअर क्लासिकल गाना उनको मालूम ही नहीं है ये लोग सिर्फ आरडी किशोरदा के गाने ही सुनते है , ये एक अचरज होता है मुझे के ऐसे कैसे ये फॅन्स 🤔
🙏🙏🌹🕉️❤❤❤😊😊👍👍👍👍
किशोर दा को भारतरत्न् मिलना चाहिए। किशोर दा का आवाज़ इतना सुरीला,बोल्ड और बुलंद था कि मोहम्मद रफी, मन्ना डे, मुकेश साहब सहित सभी सिंगर हवा मे उड़ गए थे।
आपकी बात से 100% में सहमत हूं कि किशोर दा की आंधी में सारे गायक हवा में उड़ जाती कोई उनके आसपास नहीं है
@@kanturaj8575 किशोर कुमार जी वास्तविक भारत रत्न है, अवार्ड उन्हे मिलना चाहिए
Ruk jao bhai.pehle rafi sahab ko to bharat ratna milne do.fir sochenge inke baare me
Kishore DAA ki voice texture main ek attraction jo logon ko attract karta usey describe nahi kiya jaa sakta... Unki voice texture main ek Attitude hai, ek style hai, ek akad hai, ek ego hai, EK GHAMAND hai. ki main doosron se alag hoon, isiliye woh doosron se juda hain, Woh jab gaate they logon ka dhyan sirf unki voice texture ko access karna hota tha... Woh kya gaa rahen, kaise gaa rahen yeh sab baad main aata hai... Jab Doosre singer gaate they toh (male /female) log music, actor actress costume, picturisation, sets etc sab dhaya main aata hai.. Iska matlab yeh kishore DAA ki voice texture movie ke sabhi field par bhari padti thi.. Unki voice ka contribution ka level outstanding hota tha..Yeh unki voice hee hai.. Jis wajah se logon ko superstar ka definition pata chala( RK, Amitabh) unke es voice texture ko chaar chand lagata hai unka Amazing voice throw Aur Pronunciation.. Uska koi muqabla nahi Bilkul ERRORLESS.. ... Aap sab unko copy kar sakte hain technology ke Dum PAR.... Par JO VOICE texture unka hai woh aap jo bhi kar len.. .. Jitni gulati maar len woh nahi milega.. Kyonki woh MAA SARASWATI ne sirf unko hee diya hai.. Uski nakal manushay ke bus main nahi
Ji ha bilkul ...Kishore da ko copy karna bhi namumkin hai...He was an institution
Yes
🙏🙏🌹🙏🌹🌹🕉️🕉️❤❤😊😊😊
Or mo Rafi sahab ki awaz kya bhagati hai kuch bhi 🙄 ham 25 saal ke hai or ham sabse jyda mo rafi sahab ko sute hai kishor da ko bhi sunte hai or kumar sanu mera fvrt singer hai ham sabhi ke song gate hai sunte hai par mo rafi sahab ke song ko nahi ga pate hai bass sunte hai unke high not ki barabri koi nahi kar sakta hai
Kishore da has been the best amongst all singers
The one and only great voice of king KISHOREDA His He-Man voice touches Heart & Soul ❤❤❤❤
Dhanyawaad Santoshji
Thanks Sir 🙏🙏
Best male voice ever in the world...... Kishore da
Kishoreda the best all time
The god of music 1 and only 1
किशोर दा का मूल्यांकन संभव ही नहीं है,आल टाइम ग्रेट,आल टाइम फेवरेट
सब कुछ सम्भव है पर किशोर दा जेसी आवाज असम्भव है दुबारा।
Whenever any particular song is sung by two singers it was Kishore Da whose version became more popular. That's because whenever Kishore Da has sung any song he just owned that particular song and nobody could sing better than him ever again. That's the magic of Kishore da ❤❤❤❤❤
Kishore Da rocks ❤❤
Kishore Kumar is always best. No singer can compete with him. His voice was God gifted. Being untrained singer he could sing any type of song so easily.
Actually Kishore has fantastic voice kwality and captured all types of song very easily male or female he will remain no 1
Ji ye sach hai
Ji ye sach hai
हमारा सौभाग्य है कि हम किशोर दा, लता जी, रफी साहेब, मुकेश जी, जैसे कालजई गायकों को सुनने का मौका मिला। किशोर दा तो वरदानी आवाज के मालिक थे, सीधे दिल को छूने वाली आवाज ईश्वर का आशीर्वाद थी। संगीत सीखना और वर्षो की साधना का अभ्यास तो नैसर्गिक प्रतिभा में ईश्वर प्रदत्त था किशोर दा को।
King Kishore Dada 🎉🎉
किशोरदा नाकी आवाज के बादशहा थे वो तो आवाज के देवता थे साहब
Sir, Kishore Da is the great legend Singer and unmatched with anyone.
We all love you Kishore Da ❤️❤️
Bahut achchha laga salute to kishore shahab ❤
Kishor Da is god gifted my india and gift voice magic
Singers Will Come and Go But there is One and the Only One God Gifted Natural Evergreen Everlasting Everyouthful Immortal Timeless Ageless Matchless Magical Genius Singer of the World Our Beloved Kishore Da We Miss you Forever Loved and Liked By Billions of Fans All Over the World
KiShoRe Da is the God of Playback Singing🙏🏻💐
Wonderful comparison and compilation Santosh Ji, phenomenally entertaining👏🏻👏🏻👌🏻👌🏻👍🏼👍🏼⭐⭐⭐⭐⭐
Thanks Sir🙏🙏
❤❤Kishore daa❤❤
Kishor da is the gratest singer
Sri Kishore daa
Super Star Singer
God Gifted him with Abundant Talent ❤
100 SINGER EK TARAF ___KISHORE DA EK TARAF 🙏🙏🙏💐💐💐🌹🌹🌹 VOICE OF GOD 🙏🙏🙏💐💐💐🌹🌹🌹
Bilkul satya
Jitne singer hai ak taraf Rafi sahab ak taraf
@@zubairkhan2622 chal be madarsa chaap majhabi chamche mulleh, mohmmad Rafi jii bas soft sufiyana purane jamane ke gane gate the kishor da har tarah ke har ek style aur netural feeling se gaya hai 😂😂😂😂😂
Kishore Kumar jii world no,one singer kal bhi the ,aaj bhi hai aur futures me bhi kewal kishor da hii rahenge ❤❤❤❤❤❤😢😢😢😢
@@zubairkhan2622 Bro ham ne kab bola Rafi shab bura singer hai vo bhi bhot ache hai but we like Kishore Kumar and Kishore da himself said he nothing in front of Rafi shab so why are comparing we like Kishore Kumar and you like Rafi it's called democracy
सिंगर तो छोड़ो वो तो बेशक तूफान थेलेकिन
क्या एक्टर थे किशोर दा❤❤❤❤❤
KISHORKUMAR INCREDIBLE, THE KING, THE GREAT IMMORTAL TECHNOLOGY'ST OF SINGING, I EVER MISS THE GREAT DIVINE SOUL OF KISHOR KUMAR🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤❤
I love love love love kishor da .
Kishor da ki aavaj ek sher ki aavaj hai
किशोरदा की बात ही अलग है उनकी आवाज बहुत बुलंद थी, आज भी कोई उनकी परफेक्ट कापी नहीं कर सकता है
इना मीना डीका, किसी को आशा भोंसले की आवाज याद नहीं होगी, किशोर दा का गीत अमर है
इसी तरह लता मंगेशकर के गाए दोनो गीत किसे याद होंगे। दादा का वर्जन अमर हो गया।
1. खिलते हैं गुल यहां .......
2 मेरे नैना सावन भादो फिर भी..
LATE RAFI SAHAB NO 1PAR HA
There’s only 1 singer in the world and that’s Kishore Kumar. All others only attempt to sing.
Kishore Kumar is the greatest singer ever ❤
Kishor da is the best singer in the world 🎉🎉🎉🎉🎉
Kishore Kumar my Favorite Singar i❤ Kishore da ❤❤❤
SIR, YOU HAVE EXCELLENTLY EXPLAINED TO THE VIEWERS ABOUT MAIN SUBJECT OF YOUR VIDEO.
KISHOREDA WAS THE BEST AND EVEN YODAY I CAN NOT PASS MY DAY WITHOUT LISTENING HIS ATLEAST DOZENS OF SONGS.
NO OTHER KISHOREKUMAR WILL EVER BE BORN IN INDIA.
WE ALL LOVE YOU KISHOREDA ❤
Kishor kumar
The best 👌
Voice of God
Kishore kumar is the best
Kishore da was the greatest singer
Kishore kumar ki awaj badi romantic hai yesi awaj duniya mai kisi ki nahi
World no 1 voice great kishor Kumar चमत्कार ऊपर वाले का love you
अंदाज़ फिल्म का नाम सामने आता है तो सिर्फ किशोर दा जी का गाना याद आता है
Kishore Kumar adds the zing or life to the songs
एक बात सही है कि किशोर कुमार साहेब को भारतरत्न पुरस्कार मिलनाही चाहिए.हर भारतीय यही सोचता होगा.
East to West Kishore da is the best.
Kishor daa❤
. . . उलफत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ . . 👌🏻 My favourite Superior version by Kishor Kumar 😊 . . 🙏🏻
जी हाँ ये सांग भी आज हम किशोर दा की आवाज़ में याद करते है
Everyone is legends back then but Rafi sab and Kishore Kumar sab had massive impact on Bollywood but to be very honest with you Rafi sab voice hits directly to heart
Kishor Da jesa koi nahi,👌👍
🙏 Awaz ka Jadugar 🙏
❤ Love u Kishor daa
किशोर दा जैसे महान सिंगर इस दुनिया में अब पैदा नहीं हो सकता उनको भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए था
Kishore kumar is the greatest singer of the universe
1983 film souten me
Jindgi pyar ka geet hai jine her dil ko gana padega
ye gana aj bhi hum nahi sakte
gana padega
Kishorekumar is the best in all singers
ग्रेट किशोर कुमार
Rim jhim gire sawan...kishore da ka version superb hai❤
Lata ji ne bhi superb gaya hai lekin Kishore da wala to dil me bas chuka hai
@@MovieMusicMe S😍
Kishore kumar sahab is the greatest singer in the whole universe...... Kishore kumar sahab.... The God of music🙏🙏🙏
Incomparable unbeatable Kishore Da
स्व.किशोर कुमार जी दादा मरणोत्तर भारतरत्न पुरस्कार प्रदान करण्यात आलाच पाहिजेत अशीच भारत देशातील सर्वात लोकप्रिय गायक अनभिषिक्त सम्राट म्हणून होतेच भारतरत्न पुरस्कार भारत सरकार कडून अपेक्षित आहे 😢😢😢😢
किशोर कुमार जैसा आर्टिस्ट अगर हॉलीवुड के पास होता तो वो उन्हें दुनिया भर के सिनेमा का सबसे बड़ा आश्चर्य घोषित कर देते....लेकिन ये भारत है यहां फैंस पहले धर्म देखते हैं फिर कला। आज भी 100 साल के भारतीय सिनेमा के इतिहास में किशोर कुमार के अलावा एक भी ऐसा कलाकार नहीं हुआ जो एक सम्पूर्ण फ़िल्म सफलता पूर्वक अकेले बना के दे सके....एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, म्यूजिशियन सब मे सिद्ध थे वे, और सिंगर तो निःसंदेह ग्रेटेस्ट थे ही वो।
Bilkul sahi
फिर उनके पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गाने उनके फॅन्स क्यों नही सुनते? क्यों उनके पुराने गाने के बारे में कोई फॅन बात नही करता? क्या किशोरदा ने वो पुराने गाने अच्छे नही गाये?🤔
@@sunitagogate5576 आपकी बात एक हद तक सही है। असल में उस जमाने में मन्ना डे साहब, मुकेश जी, लता जी, रफी साहब जैसे ट्रेंड गायकों के बीच किशोर कुमार जैसे अनट्रेंड सिंगर को इन लोगों के बराबर कहने, बताने, सुनने में लोग झिझकते थे, दूसरे उस दौर में किशोर कुमार अभिनेता के तौर पर ज्यादा प्रसिद्ध थे। किशोर कुमार की गायकी का प्रभाव तो 70 के दशक में तब दिखा जब वो अभिनय छोड़ पूरी तरह से गायकी ही करने लगे, और डेढ़ दशक तक कोई मेल सिंगर उनकी लोकप्रियता का दशांश भी नहीं हासिल कर सका । फिर पहले से चले आ रहे रफ़ी को श्रेष्ठ बताने के नरेटिव ने लिस्नर्स को भी दशकों तक गुमराह रखा, और किशोर कुमार के साथ भेदभाव होता रहा, लेकिन अब इंटरनेट के दौर में ये नरेटिव टूट चुका है। रफी साहब के गाये दसों हजार गानों में आज 50 गाने भी मुश्किल से लोकप्रिय हैं वहीं किशोर दा के पूरे कैरियर में गाये मात्र दो हजार गानों में कम से कम 200 गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। जबकि किशोर दा के गाये सैकड़ों बेहतरीन गाने अभी भी लोग सुन नहीं पाए हैं, और वो कम सुने गाने किशोर दा के लोकप्रिय गानों से भी अच्छी गायकी से लैस हैं।
जहां तक आपने ब्लैक एंड व्हाइट दौर की बात की, किशोर दा का आज तक का सबसे बड़ा हिट गाना जो भारतीय सिनेमा के टॉप 10 गानों में भी गिना जाता है,
"मेरे महबूब कयामत होगी" ब्लैक एंड व्हाइट ही है।
इसके अलावा रोमांटिक और सैड कुछ सुपर हिट ब्लैक एंड व्हाइट गाने जो दिमाग मे आ रहे हैं कृपया जरूर सुनें.....
1. ये रातें ये मौसम नदी का किनारा
2. ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
3. वो शाम कुछ अजीब थी
4. एक लड़की भीगी भागी सी
5. दुखी मन मेरे
6. खूबसूरत हसीना जानेमन जाने जा
7. हवाओं पे लिख दो
8. मैं हूँ झुमरू
9. हाल कैसा है जनाब का
10. कोई हमदम न रहा
11. कमाता हूँ बहुत कुछ पर
12. जरूरत है जरूरत है
इसके अलावा पचासों गाने हैं ब्लैक एंड वाइट में जो बेहद लोकप्रिय हैं।.....नमस्कार
किशोरदा का फेमस क्लासिकल गाना तो उनके फॅन्स को मालूमही नही हैं जिसे हम बचपनमे रेडिओ पर बहुत बार सुनते थे पायलवाली देखना और देस छुडाये भेस छुडाये ये गानोका कोई भी फॅन जिक्र नही करता क्योंकी उन्होने कभी ये गाने सुनेही नही हैं और मैने बताया किशोर दा के फॅन्स को तॊ वो केहेते हैं ऐसे गाने हम नही सुनते 🙄 ये जो आपने पुराने गाने दिये हैं मेरे पास इससे भी ज्यादा पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गाने हैं और मै हमेशा वो गाने सुनती हूँ Rd किशोरदा के गानेसे वो पुराने गाने बहुत हि बेहेतरीन हैं, लेकिन मुझे पुराने सभी गायक अच्छे लगते हैं मै एक सिंगर को अच्छा कहनेके लिए दुसरे सिंगर कीं कभी बुराई नही करती हर एक सिंगर का अपना अपना एक टॅलेंट होता हैं, रफिजी ने किशोरदा के लिए बहुतसे गाने गाये हैं किशोरदा के कहनेपर, दोनो बहुतही अच्छे दोस्त थे, पता नही ये फॅन्स क्यों एक सिंगर को अच्छा साबित करनेके लिए हमेशा दुसरे सिंगर कीं बुराई करते हैं, और रफिजी ने बहुत सारे 1947 से 1980 तक खूब सारे हिट गाने दिए हैं सब हिरो के लिए you tube पर हैं वो सभी गाने, किशोरदा के भी पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट बहोतसे गाने हैं जो उनकेही फॅन्स को मालूम नही हैं, छोटीसी ये दुनिया, आज पेहेली तारीख हैं, पिया पिया मोरा जिया पुकारे, अहा क्या 'तेरी झुल्फे हैं
@@vivekshivatiwari4724 ये जो आपने पुराने किशोरदा के गाने दिए हैं इस गाने को कितने फॅन्स उनके सुनते हैं? किशोर कुमार के गाने के जो ऑर्केस्ट्रा होते हैं उसमे भी सिर्फ Rd किशोरदा के ही गाने बजते हैं उनके पुराने गानोंको तॊ कोई सुनना ही नही चाहता उनके फॅन्स, Rd के गाने तॊ बहुतही सिम्पल सरल थे एकही टाईप के स्लो गाने, गानोमे कुछ भी उपर नीचे नही होता था जब कीं पुराने ब्लॅक अँड व्हाईट गानोमे तॊ बहुत ही विविधता थी
Kishore Kumar was a genius and had a god gifted voice.
Kishor da is no 1 in world
ONLY & ONLY KISHORE DA IS ULTIMATE SINGER OF NEXT 1000YEARS, HE IS ALWAYS REBERERED BY BILLIONS OF FANS, FROM I TO 100 NEXT SINGER WILL BE COUNTED,ALL SINGERS ARE( FEEKA ), I AM GREATEST DIE HER FAN , LOVE YOU KISHORE DA SRINNIWAS HYDERABAD
किशोर और रफी दोनो ग्रेट
Sir aap ko aur aapke channel din dugni raat chauguni tarakki kare. Aur kishore da ko dil se salaam. I love his voice i feel spiritualy and meditationaly to hear kishore da's voice.
Thank you dear 🙏🙏❤️❤️
Kishoreda Kishoreda only Kishoreda
Kishore da was Don bradman singer of the Indian film industry. Nobody can challenge him in field of popularity. It is historical truth not emotional feeling
Legend of super star singer ❤❤❤
Kishore da ki awaaz mein sher jaisi dahaar thi
Kishore Kumar singing always remained ahead of his time. That is why even after 37 years of his death, he remains most sought after singers amongst his contemporaries.
❤ Kishore Da forever
Super Kishor da aapke jaisa gayak na paida hua hai na aage hoga❤😊
Kishor da is best singer
The immortal kishore da
Kishore Kumar ji, sirf naam hi kafi hai Actor ko hit karne ke liye
Sir,kishore daa to har fan moula the we har geet ko bade hi sure ele andaaz me gaate the
He was having MANLY VOICE salam from.Pak
Gurudev ki jai ho 🎼🎼🎶🎵🎼🎶🎵🎼🎶🎵🎵🎼♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
jai kishore daa
Kishore Kumar is the greatest singer of the universe
❤❤❤
You are absolutely right👍
Absolutely right
It's true, never come again this voice. Dostana song best is Kishore kumar.
❤❤❤❤❤❤❤❤BHARTIYA CHITRAPAT SANGEET ( PEHLE BOLLYWOOD KAHTE THEY) Anya gayak achhe gayak they.Lekin Duniya me ek hi KISHORE KUMAR THA,HAIN,RAHEGA
अरे भाई तुम किशोरदा का रिमझीम गिरे सावन ये मास्टरपीस कैसे भूल गये...Deadly Combination of Kishoreda & Panchamda Really Unforgettable...
Kishore da is the best and will continue to be ❤
किशोर दा ही टॉप थे ये। मेरे लिए टॉप लेवल के तीन सिंगर्स का क्रम था किशोर, मुकेश, फिर मुहम्मद रफी साब। ये तीनो संगीत की दुनियां के बेताज बादशाह थे।
Only kishorkumar
अनहोनी को होनी कर दे....
किशोर दा....❤
Mujhe to Kishore Kumar ka ye 3 songs bahut Achha laga1 Ek ladki bhigi bhagi si 2 Ye shama mastani 3 ye Rantein Mausam nadi ka kinara 4 Aaja Sanam madhur chandani me Ham ❤❤❤ very nice music 🎵 songs