राम जानकी मार्ग पर चलना हुआ दुर्लभ?माता सीता की जन्मभूमि नेपाल के जनकपुर तक बनने वाला एक प्रमुख
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 26 ธ.ค. 2024
- #बरहज
#नक्शा
#चौड़ाई
#फोरलेन
#राम जानकी
#मार्ग
#राम जानकी
#मार्ग रूट
#राम जानकी
#मार्ग का नक्शा
#राम जानकी
#मार्ग फोरलेन
#राम जानकी
#मार्ग प्रोजेक्ट
#राम जानकी
#मार्ग सीवान
#राम जानकी
#मार्ग न्यूज़
#राम जानकी मार्ग
#उत्तर प्रदेश
#राम जानकी
#मार्ग अधिसूचना
#राम जानकी
#मार्ग निर्माण
#राम जानकी
#मार्ग बिहार
राम जानकी मार्ग, भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता की जन्मभूमि नेपाल के जनकपुर तक बनने वाला एक प्रमुख मार्ग है. यह मार्ग लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है. इस मार्ग से जुड़ी कुछ खास बातें राम जानकी मार्ग की लंबाई करीब 240 किलोमीटर है. यह मार्ग उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से शुरू होकर बिहार के सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, और सीतामढ़ी ज़िलों से गुज़रता है.
यह सड़क नेपाल सीमा के पास भिट्ठा मोड़ तक जाती है. इस मार्ग की चौड़ाई 70 मीटर होगी.
इस मार्ग का निर्माण केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर कर रही है.
इस मार्ग को विकसित करने के लिए चौड़ीकरण का काम भी किया जा रहा है.
राम जानकी मार्ग से जुड़े कुछ मुद्देः
सीवान में राम जानकी मार्ग के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवज़े को लेकर विरोध हो रहा है. गोरखपुर में राम जानकी मार्ग चौड़ीकरण के लिए मुआवज़ा वितरण में विभाग को परेशानी हो रही है.
गोपालगंज में इस परियोजना के लिए नए सिरे से डीपीआर बन रही है. सारण ज़िले में मुआवज़ा वितरण की गति धीमी है.