अमरीका में पीएम के सामने बड़ा सवाल | PM faced with tough question in USA

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 22 มิ.ย. 2023
  • आखिर वह सवाल उन दो सवालों में आ ही गया, जिस सवाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले नौ साल से बच रहे थे, जिस सवाल से बचने के लिए भारत में और दुनिया भर में प्रेस कांफ्रेंस नहीं कर रहे थे। यह वो सवाल था, जिसका सामना अकेले प्रधानमंत्री मोदी कर रहे थे, मगर जिसे पैदा किया है, खुद उन्होंने, उनके राजनीतिक सहयोगियों ने, RSS ने, गोदी मीडिया ने, इन सभी के समर्थन से बेलगाम हो चुके घर्म गुरुओं ने जो जंतर-मंतर से लेकर हरिद्वार तक पर मुसलमानों के नरसंहार के नारे लगा रहे थे। जो किसी को गौ रक्षा के नाम पर जीप में बांध कर जला रहे थे और पुलिस को धमकी देने के लिए महापंचायतें कर रहे थे।मोदी सरकार, और बीजेपी की सरकारें उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी। आज उन सभी की मेहनत का नतीजा यह निकला कि दुनिया के मंच पर इस महान और शानदार देश के प्रधानमंत्री को शर्मसार होना पड़ा।
    Join this channel to get access to perks:
    / @ravishkumar.official
    #modi #biden #america #potus #washington #pressconference #washingtonpost #wallstreet

ความคิดเห็น • 25K

  • @user-sb4qb1zy4u

    जय जवान जय किसान सलाम रवीश कुमार अल्लाह आपको सलामत रखे आमीन सुममा आमीन आप हक़ पर बातें करते हैं और रोजाना ना देश कि जनता को बता रहे हैं जय जवान जय किसान मेरा भारत महान

  • @do_bol
    @do_bol  +3

    बस एक सवाल ही भारी पड़ गया,यही कारण है कि मोदी जी ने 9 सालो में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नही किया

  • @gsv60554

    गोदी मीडिया आपका कहना सही रवीश कुमार जी आप दुनिया के सच्चे पत्रकार हैं

  • @ravikaskar8966

    रविश कुमार सर न्यूज रिपोर्टिंग अच्छी है❤ आपकी आवाज में दम है। देश की आवाज देश के लोगोकी आवाज़,

  • @dhruvstar2694

    ❤ आप जैसा पत्रकार भारत मे है हमे इस पर गर्व है

  • @amdsheikh27

    इस रिपोर्ट के लिए आपको सैल्यूट रवीश जी दिल से सलाम।

  • @mpmetha6427

    सर रविश कुमार आपको सत्य पत्रकारिता कर जनता जगाने के लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम।आज के देश के गोदी मिडिया देश का कलंक हैं ये मिडिया नहीं हिजारा है।ये देश का चौथा स्तंभ नहीं देश का सर्व नाश कर दिया है।ये गोदिया मिडिया सचमुच में नपुंसक है । इन्हें बेशर्मी है।

  • @pawangoyal2496

    Beautiful details congratulations

  • @sureshchandverma4478

    यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि विदेशी धरती पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल 2 सवालों की अनुमति दी गई लेकिन यह अमेरिका की बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उसने वही सवाल को सेलेक्ट किया जिस सवाल में सारे सवालों का एक सार था।

  • @RoshanSingh-to7vm

    रवीश जी स्पष्ट वादी हो अच्छे इंसानों और साफ बोलते हो आप को हमारी तरफ से कोटि कोटि नमन। आप जैसे सच्चे इंसान बहुत कम

  • @mohdyunusansari1933

    Buhut Khoub Muhtaram JanabeAali Ravish Kumar Sharma Sahab Aapki Bebaak Sahafat Ko Hamara KhirazeTehseen Aur QalbiSalaam Mere Bhai Zindabaad Bhai Zindabaad

  • @manishmhatre4360

    संविधान की रक्षा के लिए दटे हुए मेरे देश हर नागरिक, आप जैसे कई चुनिंदा पत्रकार और सुप्रीम कोर्ट वकीलोको मेरा दिल से सलाम....!

  • @VS-INDIA
    @VS-INDIA  +549

    सर रवीश कुमार - सत्य की हमेशा ही विजय होती हैं। आप आज जीत गए । आप ऐसे ही पत्रकारिता करते रहे मेरी शुभ कामनाएं आपके साथ हैं। ............. Thanks a lot 👍👍👍

  • @pramodyadav2534

    लाजवाब ! सही रिपोर्टिंग ! बधाई रवीश जी ! आप जैसे दो चार पत्रकार ही झंडा उठाए रखे है,बाकी सारे तो नपुंसक है !

  • @MohammadYaseenMohammadYa-rm6rv

    ਰਵੀਸ਼ ਜੀ ਜਬ ਸੇ ਆਪਨੇ ਐਨਡੀਡੀਵੀ ਸੇ ਇਸਤੀਫਾ ਦਿਆ ਹੈ ਤਬ ਸੇ ਹਮਨੇ ਟੀਵੀ ਦੇਖਣਾ ਹੀ ਛੋੜ ਦੀਆ ਹੈ ਜੀ ❤🙏

  • @sansardhiman4836

    Thanku Ravish ji for eye opening journalism ❤

  • @CodeCraftersHr

    पूरा video बहुत ही बेहतरीन था लेकिन last की 30 second भक्त जनों को और भारत को विश्वगुरु होने का घमंड तोड़ दिया 🙏

  • @rameshchandragautam424

    बहुत बहुत आभार आपका, रवीश कुमार जी आप ने मोदी की सच्चाई विस्तार से समझाया है,मैं डाक्टर आर सी गौतम आगरा से आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ,🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @kumarnargesh3414

    भारतीय जनता पार्टी जबसे यह पार्टी देश मे सरकार बना कर काम कराना सुरू किया देश पूरे बिष्व में साख गिरा दिया मोदी है सब मुमकिन है

  • @ushakumari3610

    आप जैसे निष्पक्ष पत्रकार ही जनमत को जगाने में कामयाब हो सकता है।