हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर पथराव के बाद का भाषण, हरीश चौधरी को दी धमकी

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ก.ย. 2024
  • नागौर सांसद व रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल वाह केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर बायतु में अज्ञात लोगों द्वारा मंगलवार देर रात्रि हमला बोला गया जिसमें गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए जबकि इस दौरान वहां पर भारी पुलिस सुरक्षा बल भी तैनात था।
    आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल व कैलाश चौधरी मंगलवार को देर रात्रि बाड़मेर से बायतु की तरफ रात्रि जागरण में भाग लेने जा रहे थे जहां पर उनका आरोप है कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समर्थकों द्वारा उन पर हमला किया गया इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर की राजनीति में एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है।
    गौरतलब है कि मंगलवार को हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर आए थे जहां पर उन्होंने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के बारे में बयान देते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जूते उठाते हैं इस पर सोशल मीडिया पर उनका विरोध शुरू हो गया और देर रात्रि हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर हमला भी बोल दिया गया इस पूरे मामले से पहले ने अंदेशा अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बायतु में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया था और जब कैलाश चौधरी वा हनुमान बेनीवाल एक साथ गाड़ी में बायतु पहुंचे तो फलसूंड पांडे के पास समर्थकों ने उनके विरोधी नारे लगाए और पत्थरों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए इस पर हनुमान बेनीवाल ने जागरण कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा कि इस घटना के बाद राजस्व मंत्री का राजस्थान में विरोध करेंगे और इनको मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करेंगे उन्होंने बाड़मेर पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हुआ है

ความคิดเห็น • 7

  • @ArjunSai-t1q
    @ArjunSai-t1q หลายเดือนก่อน +3

    हनुमानजी बेनीवाल आरएलपी जिंदाबाद 🔰🔰🔰

  • @gokulramjat775
    @gokulramjat775 4 ปีที่แล้ว +2

    हनुमान जी बैनीवाल जिंदाबाद

  • @narayanberad9896
    @narayanberad9896 3 หลายเดือนก่อน +3

    Hanuman Beniwal jindabaad 🔰

  • @कंवरारामबैरडनांद
    @कंवरारामबैरडनांद 4 ปีที่แล้ว +1

    जय हो आरएलपी की

  • @babluhudda8461
    @babluhudda8461 4 ปีที่แล้ว

    HB jindabad

  • @babluhudda8461
    @babluhudda8461 4 ปีที่แล้ว

    Rlp

  • @ramsiyag1815
    @ramsiyag1815 4 ปีที่แล้ว

    हरिश गहलोत को तारे दिखा दो