रतलाम : ग्रामीण अंचल में नहीं थम रहे गाड़ी में ओवरलोडिंग के कारण हादसे।-लोकतंत्र टाइम्स न्यूज,✍️

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ต.ค. 2024
  • रतलाम : ग्रामीण अंचल में नहीं थम रहे गाड़ी में ओवरलोडिंग के कारण हादसे,
    लोकतंत्र टाइम्स/रतलाम आज सुबह धोलावाङ रावटी क्षेत्र में एक ओवरलोडिंग पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें ग्रामीण मजदूर वर्ग के 40 से ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग सवार थे वह पिकअप अनियन्त्रित होकर रोड से नीचे खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो पलटी खा गया जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की संख्या में 2 महिलाएं व 1 पुरुष शामिल हैं व लगभग 16 से ज्यादा लोग घायल होना बताया जा रहा है जिनको रतलाम जिला चिकित्सालय में रेफर कराया गया है
    जिसमें दुर्घटना का मुख्य कारण पिकअप का ओवर लोडिंग होना बताया जा रहा है पिकअप में 40 से ज्यादा लोगों के भरने के कारण पिकअप ओवरलोडिंग हो गया और लोड नहीं ले सका जिससे पिकअप आगे बड़ने की बजाय पीछे की और रिवर्स हो गया और रोड से नीचे खाई में उतर गया इस कारण यह पूरा सम्पूर्ण हादसा हुआ है।
    वहां के रहवासियों की माने तो पिकअप वाहन हो या बस हो या लोडिंग हो सभी ओवर लोडिंग रहते हैं जिसमें सवारियों की जान से खिलवाड़ कर कुछ चंद रुपये के लिए सवारियों को ठूँस कर भरे जाते हैं कुछ लोगों का कहना है जहां भी थाने मौजूद हैं उनके सामने से भी कई ओवर लोडिंग वाहन निकलते हैं पर जिम्मेदार प्रशासन अधिकारी आंख मूंदकर बेठे रहते हैं जिसके कारण ग्रामीण अंचल में आए दिन हादसे होते रहते हैं। #news #latestnews #ratlam #jaora #hindinews #breakingnews #सत्य #धरना #वार्ड

ความคิดเห็น •