महम के लाखनमाजरा में भाजपा कार्यालय उद्घाटन समारोह और महिला पंचायत में उमड़ी भीड़

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 12 ก.ย. 2024
  • महम के लाखनमाजरा मंडल में भाजपा कार्यालय उद्घाटन समारोह और महिला पंचायत में उमड़ी भीड़: राधा अहलावत ने महम के विकास के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की
    आज महम के लाखनमाजरा मंडल में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन समारोह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेत्री राधा आहलावत, भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के बाद जींद रोड पर एक महिला पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें राधा आहलावत ने राधा सखियों को संबोधित किया।
    राधा आहलावत ने अपने संबोधन में कहा कि वे पिछले 16 वर्षों से महम के विकास के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। उन्होंने पंचायत में उपस्थित सभी राधा सखियों से आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन की अपील की। राधा आहलावत ने बताया कि वे महम क्षेत्र के विकास के लिए एक सशक्त और समर्पित नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं।
    महिला पंचायत में उपस्थित राधा सखियों ने एक आवाज में राधा आहलावत को पूरा समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि राधा आहलावत जैसी सच्ची और ईमानदार नेत्री ही महम क्षेत्र के विकास को गति दे सकती हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा और महम का समग्र विकास संभव हो सकेगा।
    समारोह और पंचायत में मौजूद लोगों ने राधा आहलावत के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा और विश्वास व्यक्त किया। राधा आहलावत की आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता की कामना की गई और उनके नेतृत्व में महम क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की आशा जताई गई।
    यह उद्घाटन समारोह और महिला पंचायत महम के राजनीति परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। भाजपा नेत्री राधा आहलावत के नेतृत्व में महम की जनता एक नई दिशा की ओर अग्रसर हो सकती है, जो क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक साबित होगी।
    भाजपा नेत्री राधा अहलावत ने भारी संख्या में उपस्थित राधा सखियों को भाजपा सरकार के राज में लाखनमाजरा गांव में किए गए कार्यों की सूची साझा की, जिनमें " SC चौपाल (हरिजन बस्ती) , SC चौपाल (धानक बस्ती) और सैन चौपाल का नवीनीकरण कार्य हो। लाखनमाजरा से हथवाला तक 5.05 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं पक्का करवाया। समय समय पर लाखनमाजरा की गलियों को पक्का कराने का काम किया गांव लाखनमाजरा के गंदे पानी की निकासी की योजना बनाई। गांव लाखनमाजरा पंचायत द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया। काले के घर से रुग्गड़ तक सड़क को पक्का किया जाएगा। लाखनमाजरा से खरेंटी तक 2.99 किमी सड़क की मरम्मत की जाएगी। गैस एजेंसी से बलजीत पुत्र गोपी खेतों तक के रास्ते को पक्का किया जाएगा।"
    राधा अहलावत ने भरोसा दिलाया कि, “आने वाले समय में यदि आप मुझे मौका देंगे, जिन परिवारों की आय 1.80 लाख से कम है उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राधा सखियों को गैस का सिलेंडर मात्र 500 रुपये में मिलेगा और गरीबों को मिल रहे 100 गज के घरों को जगह 250 गज के घर दिलवाने की लिए सर्कार से मांग करुँगी। मैं आपके गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारूंगी, नई पीएचसी बनवाकर अच्छे डॉक्टर उपलब्ध कराऊँगी। लाखनमाजरा गांव में महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के लिए इंडस्ट्री स्थापित करने का काम करूंगी। सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी सुविधाएं आपके घर तक पहुंचाई जाएंगी और अधिकारी सीधे आपके गांव में आकर समस्याओं का समाधान करेंगे। खिलाड़ियों के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनवाऊँगी, जिसमें कोच और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि लाखनमाजरा के विकास के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, उन्हें पूरी निष्ठा के साथ पूरा करूंगी। यह मेरा वादा है।”
    #लाखनमाजरा #महम #महिला_पंचायत #राधा_अहलावत #राधाअहलावत #राधाकावादा #शमशेरखरकड़ा #महम #भाजपाहरियाणा #महिलापंचायत #MahilaPanchayat #RadhaforMeham #RadhaAhlawat #RadhaAhlawatBJP #Meham #RadhaAhlawatforMeham #ShamsherKharkara #bjpharyana

ความคิดเห็น • 9

  • @SonuSharma-gr8bv
    @SonuSharma-gr8bv หลายเดือนก่อน

    महिलाओं का मान बड़ाने काम राधा जी किया है

  • @skrathi4248
    @skrathi4248 หลายเดือนก่อน

    Jai shree ram

  • @ManojAhlawat-jz3ff
    @ManojAhlawat-jz3ff หลายเดือนก่อน

    Radha ahlawat ki Jai ho

  • @suraj5841
    @suraj5841 หลายเดือนก่อน

    Madam Radha ahlawat ji ki jai ho 💐💐💐💐

  • @sikshakrantisikshakranti3242
    @sikshakrantisikshakranti3242 หลายเดือนก่อน

    महम में अब की बार भाजपा सरकार

  • @balkishanahlawat4786
    @balkishanahlawat4786 หลายเดือนก่อน

    Radha ahlawat जिंदाबाद

  • @ruhilassociate7048
    @ruhilassociate7048 หลายเดือนก่อน

    YE BHID HAI