Birsa Munda Smriti Park Ranchi||Ranchi jail park||Birsha Munda smriti park||जेल बना पार्क

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ต.ค. 2024
  • रांची के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित किये जा रहे भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय के पिछले भाग में राज्य के 10 अमर शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है वहीं लेजर शो के माध्यम से इन सभी सेनानियों के जीवनी और उनके संघर्ष की दास्तां बताई जाएगी. भगवान बिरसा मुंडा ने रांची की जिस जेल में अंग्रेजों की कैद में रहकर शहादत दी थी उस जेल परिसर को भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय के रूप में विकसित करने का काम लगभग पूरा हो चुका है |जेल की सभी दीवारों को पुराने स्वरूप में भी संरक्षित किया गया है. वहीं जिस कमरे में धरती आबा को कैद कर रखा गया था ,उस कमरे में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई गई है. इसके अलावा जेल परिसर में प्रवेश करते ही बांयी ओर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की करीब 30 फ़ीट ऊंची प्रतिमा लगाई गयी है जिसे प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है. जेल परिसर में ही खूंटी के उसी उलिहातू गांव के प्रारूप को दर्शाया गया है जहां भगवान बिरसा का जन्म हुआ था.
    Shahed-Indian Fusion" is free to use anywhere as / djshahmoneybeatz
    long as you credit Shahed
    Music promoted by Breaking Copyright:
    bit.ly/indian-...
    #ranchi #jharkhand #park#history #historical

ความคิดเห็น • 36