नारी शक्ति वंदन कानून से पहले कौनसी पार्टी करेगी न्याय देने में पहल❓

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 23 ก.ย. 2024
  • नारी शक्ति वंदन अधिनियम
    आज देश कि संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश किया गया. यह बिल महिलाओं को 33% आरक्षण देने का कानून है. इस कानून कि मांग पिछले कई वर्षों से हो रही है. लेकिन किसी न किसी कारणवश यह पास नहीं हो सका. और महिलाओं को न्याय नहीं मिल सका.
    इस बार मोदी सरकार महिलाओं को न्याय देने कि पहल कर रही है तो बहुत सारे विपक्षी नेता पहले कि तरह उसमें खामियां निकाल रहे हैं.
    कोई कह रहा है कि इसमें OBC का कोटा हो कोई कह रहा है इसमें मुस्लिम का कोटा हो. कोई कह रहा है इसे आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाए ...कोई कह रहा है परिसीमन के बाद लागू किया जाए.
    महिलाओं को न्याय दिलवाने और उनको उनका हक दिलवाने के लिए कानून कि तो आवश्यकता है ही लेकिन क्या जब तक यह कानून नहीं बन जाता उससे पहले राजनैतिक पार्टियाँ महिलाओं को न्याय नहीं दे सकती क्या . उनको कौन रोक रहा है महिलाओं को 33 % सीटें देने से.
    अरे अगर आप महिलाओं को न्याय दिलवाना चाहते हैं तो आज ही अपने अपने पार्टी मीटिंग बुलाएँ औरे आने वाले राज्यसभा और लोक सभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी में 33 % कि जगह 50 % सीटें दे दें.
    कानून जब बनेगा तब बनेगा . आप आगे आयें और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए महिलाओं को अपनी पार्टी में पहले ही आरक्षण दे दें और उन्हें मजबूत करें..
    क्योंकि किसी को न्याय दिलवाने के लिए कानून तो अपना काम करेगा उससे पहले आपका भी फ़र्ज़ बनता है कि आप उसे न्याय दिलवाने कि पहेल करे.
    दोस्तों अगर आपको यह सुझाव पसंद आया हो तो इसे जरुर लाइक करें और
    ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. और हमारे चैनल न्यूज़ वन नेशन को सब्सक्राइब कर लें.
    जय हिन्द जय भारत
    #trending #newsonenation
    ‪@NarendraModi‬

ความคิดเห็น • 1