Love Marriage Ya Arranged Marriage -Episode 1st - 27 January 2025

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
  • #viralvideo #trending #emotional #love #lovemarriage
    शादी जीवनभर का रिश्ता होता है. शादी को लेकर ज्यादातर लोग इस बात की कन्फ्यूजन में रहते हैं कि आखिर उन्हें अपने घर वालों की पसंद के व्यक्ति से शादी करनी चाहिए या अपनी पसंद के. शादी लव हो या अरेंज दोनों की अपनी विशेषताएं और खामियां होती हैं. हालांकि कुछ लोगों को तो अपना हमसफर मिल जाता हैं. इसलिए उन्हें शादी का निर्णय लेने में ज्यादा परेशानी नहीं होती. लेकिन जो लोग अभी भी अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं उनके लिए लव और अरेंज मैरिज में किसी एक का चयन करना बहुत मुश्किल है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो जानिए लव और अरेंज मैरिज में कौन सी शादी ज्यादा चलती है...
    लव मैरिज: लव मैरिज में पार्टनर्स के बीच पहले से ही बहुत प्यार होता है. इसलिए अगर कभी किसी बात पर अनबन हो भी जाती है तो वो खुद से सुलाह कर लेते हैं. क्योंकि उन्हें इस बात की अच्छे से जानकारी होती है कि उनके पार्टनर को किस बात पर गुस्सा आता है और उस गुस्से को कैसे शांत किया जा सकता है.
    अरेंज मैरिज: एक सर्वे के मुताबिक, भारत में लगभग 75 फीसदी लोग अरेंज मैरिज करने में यकीन रखते हैं. क्योंकि अरेंज मैरिज में आप पार्टनर का चयन भावनाओं में आकर नहीं बल्कि अच्छे से विचार करके अपनी पर्सेनेलिटी, बैकग्राउंड, स्टेटस से मैच करता हुआ साथी चुनते हैं.

ความคิดเห็น •