#उदयपुर
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
- समाज अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू ने बताया कि तुलसी विवाह सहित 10 जोड़ों का सामुहिक विवाह समपन्न हुआ
मुख्य सचेतक श्याम मंगरोरा ने बताया शुभ विवाह माहेश्वरी सदन तीज का चौक में सम्पन्न हुआ तथा समाज के सभी बन्धुओ हेतु सामुहिक महाभोज का आयोजन ओसवाल भवन मुखर्जी चौक में किया इस आयोजन में समाज के करीब 8 से 10 हजार लोग सभी समाज बन्धु विवाह के दिन अपना व्यवसाय पूर्ण रूप से बन्द रख कर आयोजन में शामिल हुए
कोषाध्यक्ष पिन्टु नैणावा ने बताया कि सामुहिक विवाह एवं पुरे समाज के प्रीतीभोज के आयोजन हेतु समाज के भामाशाह से सहयोग लिया गया, सामुहिक विवाह के दिन उन भामाशाहो एवं सहयोगर्ताओ का सम्मान किया साथ ही सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले वर वधु के माता पिता का भी सम्मान किया
मंत्री लोकेश पंचोली ने बताया कि आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में समाज बन्धुओ
को सामाजिक आयोजनो, सामुहिक कार्यक्रमो, शोक समाचार, जनगणना, विभिन्न योजनाओ की जानकारी समाज बन्धुओ को सहज प्राप्त हो सके इस हेतु समाज की एक वेबसाईट एवं एप्स भी तैयार की गई है जिसका शुभारम्भ इस अवसर पर किया