तुम अपना कहती थी I Tum Apna Kehti Thi I Dr Kumar Vishwas

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 19 ส.ค. 2020
  • “तुम अपना कहती थी”....पता नहीं स्वयं चुने इस नियोजित जीवन के हल्दी सने इकरँग आँचल और खुद लादी रूढ़ियों के पल्लू में बंधी नियमित ज़िम्मेदारी की मर्यादा भरी चाबियों की बेस्वाद रुनझुन में तुम्हें वो सरग़ोश आवाज़ें याद हों ना याद हों पर मेरी बीतती उम्र को, मेरे पड़ाव भाँप रहे कदमों और मेरी दुनिया छान रही धूसर आँखों को आजतक वो सारे मंजर मुँहजबानी याद हैं😞!
    प्यार में अहंकार का आकार बढ़ा लेने वाले पत्थरों को छोड़कर हर सरला-तरला नदी बूँद-बूँद आँसू छलका कर आगे निकल ही जाती है ! पर वही नदी अपने आकार को उसके प्रति समर्पण वाले गाल के मनहर गड्ढों जैसे वर्तुलों में घिस घिसकर समाप्त करने वाले रेत के कण से लिपट लिपट जाती है ! तुमने तो न वक़्त के रेत की फिसलन समझी न हर हर भँवर के ख़िलाफ़ कण-कण जूझते अपने इस उजाड़ बचे द्वीप का अकेलापन ! ख़ैर...”तुम अपना कहती थीं”.....तुम्हें याद हों न याद हो 💔
    #DrKumarVishwas
    #KvStudio
    Follow us on :-
    TH-cam :- / kumarvishwas
    Facebook :- / kumarvishwas
    Twitter :- / drkumarvishwas
  • บันเทิง

ความคิดเห็น • 2.3K

  • @geetanegi5352
    @geetanegi5352 3 ปีที่แล้ว +1375

    उस मोहतरमा को कोटि कोटि धन्यवाद जो आपको कवि बना गई

  • @dheeru312
    @dheeru312 3 ปีที่แล้ว +125

    हर गीत को पढ़ते समय आप हसने का अभिनय करते रहते है
    लेकिन ये गीत आपको यह अभिनय करने नहीं देता

  • @ritudadhich2389
    @ritudadhich2389 3 ปีที่แล้ว +293

    हार गया तन मन पुकार के तुम्हें... कितने एकाकी है प्यार कर तुम्हें।👍👍

  • @deepaliagarwal997
    @deepaliagarwal997 2 ปีที่แล้ว +167

    जितनी दफा सुनती हूँ तो लगता है कि काश कोई इतनी शिद्दत से हमें भी चाहता....😍 कुमार विश्वास का जवाब नहीं..👏👏

  • @shikhasingh4732
    @shikhasingh4732 3 ปีที่แล้ว +185

    साजन की अंजुरी पर अंजुरी कांपी होगी, सच में ऐसा ही होता है जब मन में किसी की छवि हो और हाथ किसी और के हाथ में।।। ❤️ touching poem

  • @sbabitamaurya3608
    @sbabitamaurya3608 3 ปีที่แล้ว +541

    जितनी दफा ये गीत सुनती हूँ एक अजीब सी टीस महसूस करती हूँ ये गीत हर उस दिल की पीड़ा है जिसने मोहब्बत की पीड़ा महसूस किया होगा , बहुत अच्छा कुमार सर ! 🙏🙏

  • @mishrapragyapm28
    @mishrapragyapm28 2 ปีที่แล้ว +167

    जिस तरह नहीं जीना था,
    उस तरह भी जी रहीं हूं मैं,
    हाँ अपने आंशुओ को पी रही हूं मैं।।
    सर आपके वाक्यों को सुनने के बाद एक अलग ही नशे का अनुभव होता है.... बहुत बेहतरीन....🙂

  • @gaurav.divyakirti
    @gaurav.divyakirti 3 ปีที่แล้ว +81

    ये गीत मैं पिछले 9 सालो से ढूंढ रहा था आपके लफ्जो में पर मिली नहीं। तब कभी सुनी थी audio आपकी पर गुम हो गई थी वक्त के साथ।अंततः आज मिली। आभार !

  • @dipupandey2399
    @dipupandey2399 3 ปีที่แล้ว +1646

    ये अलग कुमार हैं ।
    सब ने तालियां बजाईं लेकिन कुछ ने तो ये महसूस किया ही होगा ! ये किसी कवि ने नहीं किसी टूटे दिल ने पाठ किया है ।

  • @adityaverma7837
    @adityaverma7837 3 ปีที่แล้ว +777

    आपके चेहरे पर वो दर्द अभी भी दिख रहा है ,
    महसूस होता है कि मोहब्बत कितनी सच्ची होगी।।।।।

  • @harshsain5445
    @harshsain5445 2 ปีที่แล้ว +44

    सावन की रातों में...साजन की बाहों में...तन तो सोता होगा..पर मन जगता होगा
    अद्भुत कुमार साहब🙏🙏🙏
    इन पंक्तियों को खूब बार-बार सुना और जब भी सुनते हैं दिल को जाकर लगती है
    सच में आप अद्भुत हैं

  • @SurajGupta-xp1hh
    @SurajGupta-xp1hh 3 ปีที่แล้ว +78

    जब यह कविता हमने सुनी थी तो हमें लगा था कि ये मेरे लिए ही लिखी गई है
    नमन है सर आपको...

  • @riderrishi143
    @riderrishi143 3 ปีที่แล้ว +111

    हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

  • @akashaayoga
    @akashaayoga 3 ปีที่แล้ว +350

    लोग कहते हैं,जो दर्द देता है, वही दवा देता है,पता नहीं,फ़िज़ूल की बातों को,कौन हवा देता है ♥♥

  • @Foodlovervibha
    @Foodlovervibha 3 ปีที่แล้ว +474

    जितनी दफा सुनती हूं हर बार वहीं दर्द महसूस करती हूं❤️
    कुमार सर आपकी तारीफ़ में कहने के लिए शब्द भी बहुत कम और छोटे लगते है🙏

  • @amishviroja8715
    @amishviroja8715 3 ปีที่แล้ว +43

    मेरी जेब मे ...
    जरा सा छेद क्या हुआ ,
    सिक्के से ज्यादा....तो ,
    रिश्ते गिर गए...❤️❤️।

  • @tanujarawat14
    @tanujarawat14 3 ปีที่แล้ว +702

    एक बात तो समझ गई मैं , बिना प्यार के, बिना आशिक बने कोई शायर नहीं हो सकता 👏👏👏👏👏😔😔

  • @PRASHANTSHARMA-nb6uj
    @PRASHANTSHARMA-nb6uj 3 ปีที่แล้ว +187

    सावन की रातो में साजन की बाहों में
    तन तो सोता होगा पर मन जगता होगा
    सर ऐसा लग रहा है किसी ने अपना दिल निकाल के रख दिया हो सामने

  • @shashiladiya3783
    @shashiladiya3783 3 ปีที่แล้ว +302

    रात की इस नीरवता में यह गीत सुना, आंखें अनवरत बह रही हैं, संपूर्ण देह थरथरा उठी है।
    कुमार बेटा तुम्हें कोटि कोटि आशीर्वाद।

  • @zindagiyahitohai2544
    @zindagiyahitohai2544 ปีที่แล้ว +16

    बहुत ही सुंदर गीत। यह तीस वही समझ पाएगा, जिसने सच्चा प्रेम किया है। ❤️❤️❤️

  • @theartandartist5799
    @theartandartist5799 3 ปีที่แล้ว +434

    इस फेस्टिवल में मै भी था सर, आपको मै लाइव सुन सका ये मेरा भाग्य है और उस रात को मै ज़िन्दगी भर नहीं भूल सकता। Your the great sir.

  • @praneemaurya16521
    @praneemaurya16521 3 ปีที่แล้ว +259

    पहली मोहब्बत का असर कभी खत्म नही होता । इसका जीता जागता उदाहरण कुमार भईया का अभी तक इस गीत को इतनी मोहब्बत के साथ गुन्गुनाना है।

  • @gsexplore723
    @gsexplore723 2 ปีที่แล้ว +53

    जब भी मैं इसे सुनता हूं । आंखों से आंसू निकल आते हैं 😭😭😭 ❤️ love you kumar sir .... Not everyone can understand the pain of love .. yaad aa jate hain vo din 😭..... I will always miss her .... 🥰🥰
    It is truth that true love never defeat the family choice ....

  • @uttammishra3110
    @uttammishra3110 3 ปีที่แล้ว +15

    मैं आपके युग में जन्मा यह मेरा सौभाग्य है क्योंकि हमने बाबा निराला और बाबा वैद्यनाथ मिश्रा (नागार्जुन) को नहीं देखा हमने आपको देखा 🙏🙏🙏 अहाहा,
    आप पर ऐसे ही माँ वीणापाणि का आशीर्वाद सदैव बना रहे 🙏🙏🙏

  • @gyaneshp13
    @gyaneshp13 3 ปีที่แล้ว +747

    प्यार के एक बहुत बड़े कवि के दौर में जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ मुझे। इस बात से काफी खुश हूं, कि डॉक्टर कुमार विश्वास के दौर में मैं पैदा हुआ। ज़िंदाबाद साहब❤️❤️

  • @adityagiri3823
    @adityagiri3823 3 ปีที่แล้ว +643

    एक चेहरा था दो आँखें थी
    हम भूल पुरानी कर बैठे
    #Kumarvishwas sir❤

  • @pradeepgupta588
    @pradeepgupta588 3 ปีที่แล้ว +18

    कुमार विश्वास जी की सबसे बेह्तरीन रचना है ये , क्यूँकि ये दिमाग़ से नहीं दिल से निकली है ।

  • @lionheart5970
    @lionheart5970 9 หลายเดือนก่อน +5

    भावना जी को कोटि कोटि धन्यवाद
    जिसने हमें कुमार विश्वास जी दिया

  • @SubhashKumar73528
    @SubhashKumar73528 3 ปีที่แล้ว +171

    मांग की सिन्दूर रेखा और ये गीत दोनो ही गीत बेहद मर्मिक हैं

  • @user-ex9wj1mk3p
    @user-ex9wj1mk3p 3 ปีที่แล้ว +67

    आप बहुत ही अच्छे और शालीन कवि हो मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं
    आप बेमिसाल हो

  • @NarendraYadav-bw7fi
    @NarendraYadav-bw7fi 3 ปีที่แล้ว +22

    धन्यवाद सर जितना सुना जाए आपको कम है। मन ही नहीं भरता है।

  • @Sunnysingh-jq5rc
    @Sunnysingh-jq5rc 3 ปีที่แล้ว +3

    साजन की अंजुरी पर अंजुरी कांपी होगी, मेरी सुधियो ने रास्ता तो रोका होगा... रूह को छू देने वाली ये पंक्ति बिना दर्द के लिखा ही नहीं जा सकता।।

  • @naveensuyal7853
    @naveensuyal7853 3 ปีที่แล้ว +1286

    धन्यवाद उन मोहतरमा का भी जिनके वियोग के कारण कुछ बेहतरीन गीत हम सुन पाए

  • @singhsandeep1932
    @singhsandeep1932 3 ปีที่แล้ว +231

    अगर युवा पीढ़ी को साहित्य की ओर आकर्षित किया है तो एक ही नाम #dr kumar vishvas 🙏🙏

  • @shankerpdsingh2028
    @shankerpdsingh2028 3 ปีที่แล้ว +6

    प्रेम को भाषा मे उकेरनी की अद्भूत क्षमता को सलाम। असल को असल रूप मे व्यक्त करना सच्चा प्रेमी ही कर सकता है। बहुत बहुत शुभकामना।

  • @prabhakarpatel3356
    @prabhakarpatel3356 3 ปีที่แล้ว +18

    वाह कुमार साहब... आपकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैँ....

  • @shivamchaurasiya1103
    @shivamchaurasiya1103 3 ปีที่แล้ว +286

    मैं कितना भी निराशा में रहता हूं, परंतु आपको सुनने के बाद मेरे अंदर नया उत्साह भर जाता है।
    आप हजारों दिलों के राजा हैं कुमार विश्वास जी आप इसी तरह गाते रहिए।

  • @abhaypalchaudhary5601
    @abhaypalchaudhary5601 3 ปีที่แล้ว +80

    भइया जी मां सरस्वती जी का हाथ आप पे है बहुत नसीब वाले है हम लोग जो आप जैसे महान कवि को सुनने का भाग्य मिला ❤️❤️❤️❤️❤️

  • @shriverse
    @shriverse 3 ปีที่แล้ว +15

    कुमार साहब की एक बात बहुत निराली है ....दर्द तड़प और पीड़ा को पूरे आंनद से जीना और उसका प्रयोग सृजन में करना ....कमाल है...

  • @buzzword4433
    @buzzword4433 3 ปีที่แล้ว +23

    मुझे नाही लागत आप को छोड कर कोई दुसरा ऐसी कविता लिख सकता है.
    वो दर्द आज भी आप के चेहरे पर साफ दिख रहा था |

  • @AnujRYadav
    @AnujRYadav 3 ปีที่แล้ว +684

    सावन की रातों में साजन की बाहों में
    तन तो सोता होगा मन जलता होगा।
    सर रूह कांप गई सुनकर🥺

  • @indreshkumar5772
    @indreshkumar5772 3 ปีที่แล้ว +38

    कुछ अपना सा लगा ,और आंखो से आशू ना रुके फिर। दर्द तो अलग हो सकते है मगर उस दर्द को महसूस वहीं कर सकता जो इन विषम परिस्थितियों से गुजरा हो।

  • @thakurshivampratap8628
    @thakurshivampratap8628 2 ปีที่แล้ว +11

    इस गीत के शब्दों में श्री डॉ कुमार विश्वास जी की वाणी अलग ही भारीपन सुनाई देता है बारंबार नमन है आपको ।🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️

  • @voiceofpeace1163
    @voiceofpeace1163 ปีที่แล้ว +5

    Jisne kabhi Prem nahi kiya hoga ,unko is dard ka kya pata

  • @nehasaini2884
    @nehasaini2884 3 ปีที่แล้ว +11

    रोए मन चौसर पर हारकर तुम्हें...❤️
    साजन की अंजुरी पर अंजुरी कांपी होगी.. दिल जीत लिया सर 🙏🙏
    बहुत पसंद है सर ये गीत आपका अक्सर गुनगुनाती हूं ❤️❤️

  • @ShivamPandey-du5iv
    @ShivamPandey-du5iv 3 ปีที่แล้ว +176

    शायद आज सारी रात यही सुनना है, कानों को कुछ और पसंद ही नहीं आ रहा है।🖤🖤🖤

  • @nibeditapattnaik2835
    @nibeditapattnaik2835 3 ปีที่แล้ว +11

    Puraani yadein taaza ho gayi Kumar ji
    Really heart touching.

  • @SumitSingh0911
    @SumitSingh0911 ปีที่แล้ว +7

    प्रेम और वियोग पर सुनी ये सर्वश्रेष्ठ कविता हैं। आपको नमन है विश्वास जी

  • @John_wick610
    @John_wick610 3 ปีที่แล้ว +116

    शानदार पँक्तियाँ गुरू जी ,
    विरह में भी कितना प्रेम है !
    अद्भुत !

  • @user-ew6cz2cp1u
    @user-ew6cz2cp1u 3 ปีที่แล้ว +50

    This lines are very beautiful and emotional.....❤❤❤❤❤❤🌹
    "कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है,
    मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है।
    मैं तुझसे दूर कैसा हूं तू मुझसे दूर कैसी है,
    यह तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।"

  • @shubhangidorbi151
    @shubhangidorbi151 3 ปีที่แล้ว +42

    आपको सुन कर अलग ही महसूस होता है, आप दूसरो से अलग है, आपकी ये पंक्तियाँ दिल को छू गयी।

  • @arjundeva3558
    @arjundeva3558 3 ปีที่แล้ว +42

    बहुत धन्यवाद चित्रकूट एक्सप्रेस का जिसमें आपने इतनी सुंदर कविता लिखी ❤️🙏

  • @pallavirai19
    @pallavirai19 3 ปีที่แล้ว +113

    Very nice सर👌👌👌♥️♥️♥️
    काफी दिनों से वेट कर रही थी

  • @rajatmishra35
    @rajatmishra35 3 ปีที่แล้ว +34

    आपको आने वाला कल याद रखेगा डॉ साहब
    माँ भारती के सपूत 🙏
    हिंदी के अद्वितीय कवि 🙏
    सादर प्रणाम🙏

  • @ilovepoetry.2822
    @ilovepoetry.2822 2 ปีที่แล้ว +15

    न जाने कितने धडकते दिलों को ये गीत दिया है सर आपने। बहुत आभार सर। 🙏

  • @vijayuniyal3846
    @vijayuniyal3846 3 ปีที่แล้ว +8

    वाह वाह क्या बात है। तुमने प्यार को बड़ी गहराई से अभिव्यक्ति देकर वृद्धों से लेकर जवानों तक उस तड़प को जागृत कर दिया ।🙌🙌🙌🙌🙌🙌

  • @indunirwan8646
    @indunirwan8646 3 ปีที่แล้ว +5

    साजन की अंजुरी पर अंजुरी काँपी होगी
    भावनाओं की अभिव्यक्ति के ये शब्द अद्भुत हैं, वास्तव में!!

  • @pramodrajoriya1797
    @pramodrajoriya1797 3 ปีที่แล้ว +6

    अद्भुद भैया@kumar_vishwas
    हिंदुस्तान मे जब भी मोहब्बत पर लिखने वालो का जिक्र होगा आप शीर्ष पर होंगे भैया❣️🙏

  • @sunitachauhan7235
    @sunitachauhan7235 2 ปีที่แล้ว +3

    विश्वास कीजिए कुमार साहब जितनी बार आपको सुनती हूँ लगता है पहली बार सुन रही हूं , ये कविता तो रुला देती है । ये सच है जैसा आज आपको सुना पहले कभी नही सुना और आज आपको सुना नही उस दर्द को आपके चेहरे देखा भी

  • @arjundeva3558
    @arjundeva3558 3 ปีที่แล้ว +5

    बहुत खुशकिस्मत हूं कि आज मैं उसी चित्रकूट एक्सप्रेस मैं टीटी का कार्य करता हूं

  • @atozknowledge1236
    @atozknowledge1236 3 ปีที่แล้ว +689

    मै "शब्द-शब्द" लिखता हूँ तुम "छन्द-छन्द" बन जाती हो,
    नैनो से मधुर "निमन्त्रण" पर तुम मन्द-मन्द "मुस्कुराती" हो!

  • @darshilshukla6484
    @darshilshukla6484 3 ปีที่แล้ว +67

    Indias most loved poet 😍

  • @bhaumikvyas580
    @bhaumikvyas580 3 ปีที่แล้ว +11

    बहुत खूब कविवर ।
    आपने उन मनमोहक स्मृतियों को जो शब्दो मे उकेरा है हृदय के तारो को झंकृत कर देने वाला है।।

  • @educatoranand
    @educatoranand 3 ปีที่แล้ว +4

    इस कविता को सुनने के बाद मुझे एहसास हुआ, कि ये वाला कुमार विश्वास एकदम अलग है।जो इनके कवि होने की वास्तविक भाग को दर्शाता है।
    इतनी शोहरतों के बाबजूद ये अब भी अकेले कमरे में बैठकर अपनी बिछड़ी महबूबा के याद में रोते होंगे कभी कभी।😭🙏🙏🙏

  • @shubhamtiwari640
    @shubhamtiwari640 3 ปีที่แล้ว +337

    आप 50 साल के हो चुके है लेकिन आपने आज 20 साल के लड़के का दर्द बांया किया है

  • @amitkumarmishra2700
    @amitkumarmishra2700 3 ปีที่แล้ว +25

    जाने अनजाने में सब बातें, गजलों में कह जाते हो,
    चले जाते हो होकर आंखों से ओझल, फिर भी कही थोड़ी सी यादों में रह जाते हो।

  • @santoshpandey6904
    @santoshpandey6904 3 ปีที่แล้ว +9

    श्रीमान जी आपकी कविता कविता नही इंसान को कुछ करने या की दिशा देती है किंतु आप कभी भी भी रायपुर छतीसगढ़ ये कविता कहेंगे या सुना भी देंगे तो मै तेह दिल से स्वागत करता हु

  • @sharmilabhardwaj4732
    @sharmilabhardwaj4732 3 ปีที่แล้ว +47

    I can feel the pain in your words sir ❤️

  • @avnishyadav7653
    @avnishyadav7653 3 ปีที่แล้ว +14

    इतनी अंतरात्मा से कहते हुए पहली बार देखा ह् आपको।
    हर पंक्ति में एह्शास् और बयार गज़ब् की है।
    नमन करता हूंँ आपकी अंतरात्मा को।

  • @dharmendrasinghdodiya9192
    @dharmendrasinghdodiya9192 3 ปีที่แล้ว +60

    अद्भुत कुमार भैया ❤........ कितने एकाकी है प्यार कर तुम्हें....

  • @sunainasrivastava8890
    @sunainasrivastava8890 8 หลายเดือนก่อน +1

    कितना अदबुध्ध और पवित्र प्रेम है आपका शाश्वत जो आज तक आपकी आवाज मैं कविता मैं जीता है और आप निसंकोच बिना नाम लिए अपने भाव आज तक प्रकट कर देते हैं
    सादर
    सादर
    सुनयना श्रीवास्तव

  • @Foodlovervibha
    @Foodlovervibha 3 ปีที่แล้ว +49

    सावन की रातों में, साजन की बाहों में
    तन तो सोता होगा पर मन जगता होगा❤️

  • @AshishPathk
    @AshishPathk 3 ปีที่แล้ว +38

    दीवारें देख कर फिर से,
    तेरी तस्वीर निहारा करते हैं।
    कैसे बताएं हम तुझको,
    तेरे बिन ये दिन कैसे गुजारा करते हैं।।
    #Kumarvishwas sir 😍🙏🙏

  • @thirstymind3748
    @thirstymind3748 3 ปีที่แล้ว +72

    Great.. I am a Bengali boy from Assam. Your voice compelled me to fall in love with Hindi poem. You are the legend Sir Jee❤❤

  • @nidhirajsinghchouhan3842
    @nidhirajsinghchouhan3842 3 ปีที่แล้ว +6

    आपकी कविता जब भी सुनती हूं बिना किसी निजी अनुभव के रो देती हूं। ऐसा जीवंत वर्णन । अविश्वनीय है गुरूजी आप।।

  • @girdharilalmishra3553
    @girdharilalmishra3553 3 ปีที่แล้ว +16

    ये सुनकर कुछ पुरानी यादों ने फिर से सताया है। जो भुला दिया था वो फिर से याद आया है।

  • @k.s.7576
    @k.s.7576 ปีที่แล้ว +5

    हर नौजवां का दर्द है ये गीत , अदभुत कवि हो आप सर

  • @yateshgarg2138
    @yateshgarg2138 3 ปีที่แล้ว +4

    किसी के दिल की बातों को शब्दों में उतार दे।
    सच मे वही तो कवि है।

  • @alokkumarjha3334
    @alokkumarjha3334 3 ปีที่แล้ว +5

    आपकी कविता दिल छू लेता है कुमार भैया । आप सचमुच दिल जीत लेते हो

  • @sandeepmaurya6168
    @sandeepmaurya6168 3 ปีที่แล้ว +12

    आपको सुन के अच्छा लगता है । टेंशन कम करता है आपके गीत । पढ़ाई में मन लग पाता है आपको सुन के ।।
    Thanks Aapko 💞💖

  • @ersandeepchauhanpali1866
    @ersandeepchauhanpali1866 3 ปีที่แล้ว +11

    उलझनें भी उसे देंखे तो सुलझ जाती है
    यारो वो शख्स निगाहों से गिराह खोलता है
    -चौहान साहब

  • @panditshubhammaharaj5376
    @panditshubhammaharaj5376 3 ปีที่แล้ว +5

    अब तो इसी गीत के सहारे कटनी है आगे की जिन्दगी।

  • @somuahmad8451
    @somuahmad8451 2 ปีที่แล้ว +4

    रूह काँप उठी सर
    आप शब्दों के जादूगर हैं

  • @nihalsingh6860
    @nihalsingh6860 8 หลายเดือนก่อน +2

    अक्सर उनसे मोहब्बत कमाल की होती है जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता है😢

  • @villagelifevlog6285
    @villagelifevlog6285 3 ปีที่แล้ว +16

    हिन्दी भाषा में अपने स्वर से ताजगी ला देने वाले कुमार विश्वास सर का बहुत-बहुत आभार ।💖💖

  • @poeticpratyush
    @poeticpratyush 3 ปีที่แล้ว +66

    पुनः निःशब्द कर गए सर ❤❤❤🔥🔥

  • @wordsofAnkit
    @wordsofAnkit ปีที่แล้ว +2

    बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां जिन्हें सुनकर हर शख्स अपना समझता होगा, और आंखें भी नम ज़रूर होती होंगी ❤❤ ऐसे ही आशीर्वाद बनाए रखियेगा।🙏

  • @aaravyadav2033
    @aaravyadav2033 3 ปีที่แล้ว +90

    That anjuri line i got goose bumps and tears in my eyes who else got❤️❤️

  • @rohitshukla6497
    @rohitshukla6497 3 ปีที่แล้ว +18

    पहली बार गंभीर दर्द झलका है सर
    मन भीग गया 🙏🙏

  • @anandscommerceclasses2422
    @anandscommerceclasses2422 3 ปีที่แล้ว +5

    इनकी बातों को सुनकर उदास हो जाता हूं यार।एक एक बात दिल में लग जाती है।

  • @avneeshmishra6315
    @avneeshmishra6315 2 ปีที่แล้ว +4

    आपने पीढ़ियों को प्यार करना सिखाया
    प्यार में त्याग करना सिखाया,प्रणाम है गुरु जी आपको

  • @jagdambakumar3814
    @jagdambakumar3814 3 ปีที่แล้ว +7

    कविवर सच में दिल को छू गया ।
    महसूस किया कि कितना दर्द होता है,
    मेरे जीवन की सबसे जीवंत कविता।🙏🙏🙏

  • @khush_ke_indidogs
    @khush_ke_indidogs 3 ปีที่แล้ว +44

    Mai jab bhi sunti hu apki ye kavita Nishabd kar deti hai sir. Sabse sundar rachna hai ye apki. Sayad isliye qki virah k waqt ki hai. 🙏

  • @dktiwari8164
    @dktiwari8164 2 ปีที่แล้ว +2

    एक बार सुनने के बाद 100 बार सुन चुका हूं
    पूरा गीत सुनते हुवे दृश्य सामने दिखता है
    1 बार आपके चरणों को छूना चाहता हु सर्

  • @narayandutttiwari007
    @narayandutttiwari007 ปีที่แล้ว +4

    आज़ फ़िर वही गीलापन महसूस क़र आँसू बहा रहा हूँ आप क़ा चेहरा बता है आज़ भी सब दुनिया एक़ तरफ़ और वो एक़ तरफ़..

  • @dheeru312
    @dheeru312 3 ปีที่แล้ว +18

    ये गीत सुनकर हमेशा गला भर जाता है
    बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏

  • @deeksharajput5313
    @deeksharajput5313 3 ปีที่แล้ว +5

    आखों में आंसू आ गए सुनकर इतना अच्छा लिखा है 👌👌

  • @arpitatiwari5931
    @arpitatiwari5931 3 ปีที่แล้ว +7

    Kitne akaki hai pyaar Kar tumhe😍awesome, heart touching ❤️🥰

  • @akshaykothawade
    @akshaykothawade 11 หลายเดือนก่อน +2

    Sabse sundar prastuti hai sir ye aapki...❤

  • @puneetkumarsharma2518
    @puneetkumarsharma2518 3 ปีที่แล้ว +7

    Guru ji bss kya bolu
    Aaj ke Kabir Ho guru ji...
    मेरे हर रोज भगवान से प्राथना करता हूँ
    कि गुरु जी आपको मेरी भी उम्र लग जाये।।।
    ऐसे ही चमकते रहो।।।।
    प्रणाम गुरु जी 🙏🙏🙏🙏