आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी, शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए। हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में, हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मकसद न हो आपका, कोशिश बस इतनी है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में ही सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
एक दूसरे पर आरोप लगाने वाले नेता छात्र आंदोलन को कमजोर करना चाहता है। वैसे नेता जो एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं वे छात्र हित में नहीं ,छात्र के आंदोलन को कमजोर कर रहा है।
हा सही बात है BJP प्रवक्ता तो ऐसे बोल रहे है जैसे उनके आने से सब कुछ अच्छा चल रहा है, अगर ये विपक्ष में होते है तो सब अनफेयर होता है सरकार में होते है तो सब फेयर, आप बीजेपी वाले प्रवक्ता जी बिहार में JDU को डुबोकर अकेले की सरकार बनाने में लगे है ताकि CM की कुर्सी पा सके।
Wah Anand Mishra , you r wonderful logical speaker .... Thanks for standing with people of Bihar .....
I love you anand Mishra sir
And salute
ye PAPPU nhi GAPPU Yadav hai,.....
आनंद मिश्रा सर को सुन कर पॉजिटिव हो जाता हूं
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मकसद न हो आपका,
कोशिश बस इतनी है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में ही सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
Pappu Yadav khali bolta hai usko Samajh mein kuch Nhi aata hai
सैल्यूट आनंद सर।
9th fail 2mhara mukhiya....
एक दूसरे पर आरोप लगाने वाले नेता छात्र आंदोलन को कमजोर करना चाहता है।
वैसे नेता जो एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं वे छात्र हित में नहीं ,छात्र के आंदोलन को कमजोर कर रहा है।
PK ने ये कहा आधा सीट बिकता है।
हा सही बात है BJP प्रवक्ता तो ऐसे बोल रहे है जैसे उनके आने से सब कुछ अच्छा चल रहा है, अगर ये विपक्ष में होते है तो सब अनफेयर होता है सरकार में होते है तो सब फेयर, आप बीजेपी वाले प्रवक्ता जी बिहार में JDU को डुबोकर अकेले की सरकार बनाने में लगे है ताकि CM की कुर्सी पा सके।
Anand Mishra sir well done
Samajhdar insaan sirf bolta nhi hai dusre ki baat sunta bhi hai..e pappu yadav khali bolta hai
Re xam hona chahiye bpsc student sabse jayada logic padhta hai unke sath sahi nai haua hai 😢
Lawrence bishnoi
Re exam