आदरणीय नेगी जी,सादर प्रणाम,, मुझे विश्वास है कि यह गीत पिछले सभी गीतों के रिकार्ड तोड़ कर अपना एक अलग ही मुकाम स्थापित करेगा। अति प्रिय गीत, अति ही कर्णप्रिय संगीत, एवं आपकी सर्वोत्तम गायकी के कारण ,इस गीत ने सदैव के लिए श्रोताओं के ह्रदय में अपना वास कर लिया है। गीत को बहुत शिद्दत तथा शानदार तरीके से फिल्माया गया है। श्रोताओं के ह्रदयों को इतना शकून प्रदान करने वाले ऐसे गीत को मेरा आलिंगनबद्ध प्यार, एवं आपको मेरे हजारों नमन।
मुंबई की भीड़ भरी लोकल ट्रेन में नेगी जी गीत जीवन मे आगे बढ़ने की ऊर्जा देते हैं जब भी अकेले होते है मेरे लिए तो उत्तराखंड का मतलब नेगी जी ही हैं गढ़ रत्न नरेंद्र सिंग नेगी का गीत संगीत….....
नरेंद सिंह नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम आप एक ऐसी शख्सियत आपका शायद ही किसी परिचय की आवश्यकता नहीं हैं। नरेंद्र सिंह नेगी जी गायक, कवि , परफ़ॉर्मर, संगीतकार और महान लेखक भी हैं। उत्तराखंड के “गढ़ रत्न” कहे जाने वाले नरेंद्र सिंह नेगी जी आपने अपने गीतों से उत्तराखंड का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गौरान्वित किया हैं। उत्तराखंड की संस्कृति आपके रोम रोम में बस्ती हैं , आपने उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, ऐतिहासिकता, पौराणिकता, पर्यावरण संरक्षण, उत्तराखण्ड के लोगो की आजीविका, राजनीती, समाज तथा जीवनशैली को अपने गीतों में बहुत ही सुन्दर तरीके से पिरोया हैं उत्तराखंड की सम्पूर्ण झलक आपके गीतों में पायी जाती हैं, कि उत्तराखंड के विष्य में अगर कुछ भी जानना हैं तो आपके द्वारा गाये हुए गीत सुने। आपका कहना हैं कि बोली-भाषा रहेगी तो संस्कृति भी बचेगी, संस्कृति को बचाना समाज का भी कर्त्तव्य हैं। श्री केदारनाथ जी हमेशा आपके स्वास्थ्य को कुशल रखे।अपने 1000 से अधिक गीत गाए हैं। अपने अपना पहला गीत पहाड़ो की महिलाओं के कष्टों से भरे जीवन पर आधारित गाया। इस गीत को लोगो ने बहुत पसन्द किया सब को लगा जैसे कि यह गीत उन्ही के लिए गाया गया होगा, इस गीत के बोल “सैरा बसग्याल बोण मा, रुड़ी कुटण मा, ह्युंद पिसी बितैना, म्यारा सदनी इनी दिन रैना ” (अर्थात बरसात जंगलो में, गर्मियां कूटने में, सर्दियाँ पीसने में बितायी, मेरे हमेशा ऐसे ही दिन रहे ) लोगो के जीवन को छु गए थे। इस गीत की सक्सेस के बाद अपने उत्तराखंड के गायन की हर एक शैली जैसे कि जागर, मांगल, बसंती झुमेला, औज्यो की वार्ता, चौंफला, थड्या आदि में भी गाया हैं। आपने अपने गीतों से हर विष्य को छूने की कोशिश की हैं जैसे कि जन सन्देश, सुख दुःख, प्यार प्रेम, देवी देवताओं के भजन, गाथाएँ, बच्चो के लिए लोरियाँ आदि। वह उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संगीतकार (Folk Singer) के रूप में उभर के सामने आये।अपने उत्तराखंड की तीनो भाषाए जैसे की गढ़वाली, कुमाऊनी तथा जौंसारी में भी कई गीत गाये। वैसे तो आपने हज़ारो गीत गाये हैं उनमे से कुछ चुनिंदा इस प्रकार हैं घुघूती घुरोण लगी, कैका मने की केन नि जाणी, कोई त बात होलि, छम घुंघरू बजिनी, सुना का मैना, तुम्हारी माया मा, ठंडो रे ठंडो, मेरी डांडी कांठ्युं का मुलुक, चली भाई मोटर चली, घर बटि चिट्ठी, आंसू होरि मा, जख मेरी माया रौंदी, मुलमुल के को हसनी छे, तेरी खुद किसे ते नि लगनी, ना उकाल ना उदार आदि। आपने अपने संगीत की शुरुवात “गढ़वाली गीतमाला” से की थी जो की 10 हिस्सों में विभाजित थी जिसे अलग अलग कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता था जिसे संभालना थोड़ा कठिन हो गया था तब उन्होंने अपनी पहली एल्बम को रिलीज़ किया जिसका शीर्षक आपने उत्तराखंड के राज्य वृक्ष के नाम पर रखा जो कि हैं “बुरांस” जो कि उनकी सब से प्रसिद्ध एल्बम रही। बुरांस की कामयाबी के बाद आपको कई और एलबम्स भी रिलीज़ की जैसे कि छुंयाल, दग्ड़या, खुद, 100 कु नोट, नयु नयु ब्यो च, जै भोले भंडारी आदि। भगवान श्री केदारनाथ आपके स्वास्थ्य को हमेशा स्वस्थ रखें ताकि हमें नए-नए गाने सुनने को जय केदारनाथ
जब से आपका यह गीत आया है तब से मैं इसे कई बार सुन चुका हूं और हर बार कॉमेंट के द्वारा कुछ लिखने की कोशिश करता हु पर फिर लिखते लिखते बीच में रुक जाता हूं और सोचता हूं की कहीं इस प्रस्तुति के लिए शब्द कम ना पड़ जाएं और फिर बिना लिखे ही रह जाता हूं और आज आखिर में जो मन में आया वो लिख रहा हूं । आपकी ये आवाज हमेशा अमर रहे।❤️
आदरणीय, श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी, को सादर प्रणाम 🙏 ,आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाईयां व धन्यवाद की आप ऐसे गीत को लेकर आए, ऐसे गीत जिनको सुनकर हमने सीखा और जिनसे हमारी पहाड़ की आत्मा जुड़ी है। धन्यवाद 🙏🙏⭐⭐❤️ मुस्कान , और सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है ।
आदरणीय श्री नेगी जी को सादर प्रणाम ॥ उतराखंड की संस्कृति को संजोने मे आप महान हैं व उतराखंड की शान हैं आपको शत शत नमन ॥ आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं
ढलती उम्र में युवा दिलों में हलचल लाने वाले इस गीत के हर शब्द में गढ़कवी ने न जाने कहां से शब्दों का चयन किया होगा हर गीत की तरह इस बार भी मां सरस्वती का वास कंठ से कलम तक धन्य वो देवभूमी उत्तराखंड जहां गढ़कवी का जन्म हुआ।
हे गढ़ रतन, उत्तराखंड की 3 पीढिया और आने वाली पीढ़िया आपकी इन रचनाओ के लिए सदा सदा हृदय से आभारी रहेंगी। आपने हमेशा अपने गीतों से हमारी और हर उम्र वर्ग की भावनाओ को छुआ है। आप इंसान ke रूप मे एक भावना हो। आपको शत शत नमन
नेगी जी ! एक ऐसे व्यक्ति जिनके सुरो में सरस्वती जी का सदैव वास रहा है | उत्तराखण्ड नहीं देश विदेश में जहाँ भी उत्तराखण्डी पहुंचे नेगी जी वहाँ तक पहुंचे,परिचय की कोई जरूरत ही नहीं ,आज अगर आप गढवाल नहीं कुमाऊ के किसी दूरस्थ गाव में चुपचाप बिना किसी को बताये चले जाये तो भी लोग आपको घेर लेंगे ,भगवान आपको स्वस्थ रखे ,लंबी उम्र दे ताकि हमें अपनी जनम भूमि,देवभूमि के धार्मिक और समाजिक रीतिरिवाजो को जानने और मानने की प्रेरणा मिलती रहे |आपका पीछा तो हम आकाश वाणी लखनऊ के उत्तरायण कार्य क्रम से करते आ रहे हैं , तब आपके गीत "ना काटा तै डाल्यू" का इन्तजार हर शाम हुआ करता था | उसके बाद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के समय "कख जाण छा तुम लोग,उत्तराखण्ड आन्दोलन मा" वाले गीत ने आपको युवा और बच्चों तक पहुचा दिया ,किन्तु असल में कुमाऊ के घर घर में आप पहुंचे सन् 2000 की माँ नन्दा की राज जात यात्रा के लिए आपके गाये भजन,गीत इस पिक्चर से शायद ही कोई घर छूटा होगा जिस घर में इसकी वीडियो ना चली हो आपको पता नहीं होगा इस यात्रा की जो वीडियो चलती थी तो लोग टीवी के आगे बैठकर एक दूसरे को नहीं देख पाते थे क्योकि हर देखने वाले के आखो में आँसू होते थे | मुझे पहली बार ऐसा लगा कि जैसे टीवी सीरियल रामायण चला था ठीक वैसे ही सन् 2000 की माँ नन्दा देवी जी की वह यात्रा की वीडियो अगर टीवी सीरियल के तौर पर चलायी जाती तो रिकॉर्ड जरूर बन सकता था |हमें अपने रीति रिवाजो,धर्म,पूजा पाठ, अपनी देवभूमि,अपने आराध्य को जानने का यही से एक मौका मिला, यहीसे हमें अनुभव हुआ कि देवभूमि कितनी महत्व पूर्ण है | नेगी जी से विनम्र निवेदन है माँ नन्दा राज जात की आने वाली यात्रा को एक बार फिर अपने गीत संगीत से सजायेगे |गायक बहुत हैं पर देवभूमि के गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी एक ही हैं |आपको सादर प्रणाम |
गढ़वाली बोली के बहुत सारे शब्द जो हमारी दादी दादा बोला करते थे, और जो आज कंही खो गए है, वो सारे शब्द गढ़रतन नेगी जी के गीतों मैं सुनने के लिए मिलते हैं. और उनका प्रयोग जितना अच्छा नेगी जी अपने गीतों मैं करते हैं, उसकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं…. वो केवल फ़ील किया जा सकता है. धन्यबाद नेगी जी हमारी संस्कृति को ज़िंदा रखने के लिए 🙏🙏
Kabhi aap log bhi try Karo gadhwali bolne ki... tabhi yeh garhwali language Zinda rahegi...warna Dada dadi ke saath hi yeh language bhi chali jayegi... Mi th apdi beti thai jo ki abi 3 saal cha.. whi thai garhwali language sikhoaundo... winko Fav song cha "Thando re Thando Mera pahad ki Hawa Thandi "...
@@sridharsemwal7837 भैजी, कमेरा म्वारा कु मतलब होंदू छ श्रमिक मधुमक्खी या कामगार मधुमक्खी या निम्न स्तर की मधुमक्खी जु भिनभीनादी रंदी छा छत्ता का आस पास।..... तब बोनू छ लड़का ई गीत मा , कि बल तेरी माया का मायादार भौंरा मै त कमेरा म्वारा लगीनी, पर बल मै नी छौ यूं भिनभिनादा म्वारों (मधुमक्खी) जनू यानी यूं कमेरा म्वारों जनू
कोई इस उम्र में इतना सुन्दर प्यार का चित्रण तभी कर सकता जब उसका दिल जवान हो..... धन्य हैं हम नेगी जी आपके युग में जन्म पाकर ❤️🙏🙏🙏🙏🙏 आप हमेशा स्वस्थ रहें......
गढ़ रत्न श्री नेगी जी का कोई तोड़ ही नही है चाहे। गाने पलायन का हो बचपन के उपर हो फोज के लिए बनाया हो या राजनीति के उपर गाना हो सब दिल छू देने वाले हैं में अभी 18 वर्ष का हुं नेगी जी के गानों का सारा अर्थ आता है मैं धन्यवाद देता हूं नेगी जी का जिन्होंने अभी तक गढ़वाली रीती रिवाज और संगीत गाना अभी तक नही छोड़ा भगवान आपका स्वास्थ स्वस्थ रखे और आप हमेशा अपनी जिंदगी में मनोरंजन से जिए मी नेगी जी ते सादर प्रणाम करदू 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤️❤️❤️❤️
भगवान आपको लंबी उम्र दे नेगी जी । आपने अपने जीवन में हमारा गढ़वाल बचाने के लिए जो किया है वह हम कभी भूल नहीं पाएंगे । दुर्भाग्य है कि नई पीढ़ी सब खोती जा रही है । जुग जुग जियो नेगी जी ।
आपकी आवाज कान जरुर सुनते लेकिन उन गानों को आत्मा महसूस करती है ,,,आपने उत्तराखंड के हर पहलू को उजागर अपने गीतों के माध्यम से किया है ,,,आपने अपने गीतों में उत्तराखंड की समृद्धि को उजागर किया है ,,,भले ही बहुत लोग अपनी बोली को भूलते जा रहे हैं ,,, लेकिन बहुत से लोग आपकी मधुर वाणी को सुनकर ,,, गढ़वाली भाषा को सीखने व समझने के लिए भी प्रेरित हुए हैं ❤️ धन्यवाद नेगी जी ,,,, आभार आपका ,,,
Abhi Dubai mai Baith kar is gaane kpo sun raha hu, raat ke 10 pm ho rahe hain, kal office me ek presentation deni hai or is gaane ko lagataar sun raha hu, presentation banane me maja aa raha hai. kal boss ke saamne presentation zabardast hone wali hai. Thanks Negi ji for this melodious song. Pranaam
नेगी जी जैसे आपने कहा '' फूलों की रंग - रुप की तारीफ भोत सूणी मैन लोखू का मुख बी ,,, यह लाईन बिल्कुल आपके लिये है । और आप हमारे उत्तराखंड का वही फूल हो जिसकी तारीफ आज पूरे विश्व के लोग करते है । अगले गाने का इंतजार रहेगा । नमस्कार 🙏
गढ़रत्न श्रीनेगी जी हमारे पिछले जन्म के किये पुण्य है जो मानव जीवन मिला वो भी सिर्फ देव भूमि में और उस समय जब आप जैसे जन्मभूमि की सेवा करने वाली महान आत्मा ने जन्म लिया। आपने अपना नाम अमर कर लिया है इतिहास में तो आपकी लंबी उम्र मांगकर भी कोई फर्क नही पड़ेगा। लेकिन इष्टदेवताओं से कामना है की जबतक हम जिंदा रहे आपकी नई रचनाओं में अपनी जन्मभूमि को महसूस करते रहे।
Aapke geet pendrive me special rakhe he aap uk ke liye ek ghna ho. Aap hero ho uk gayki ke. Aapke geeto ka collection hmesha rakhta hu or sunta hu ghar me sahar me or bgiche me aisi jgh nhi jaha aapka geet nhi sunta bas aapki gayki se pure uk ka nam or reality bni he. Aapko kotis nmn 🙏 . Sabse upar sabse best only negi da ji. . Aapne uk ke har phlu par bdi marnikta se geeto ka rup diya. . Uk ke sangeet ke khare sona ho aap.
इस गाने को जो प्यार मिल रहा है, उससे एक बात तो साबित होती है कि लोग अच्छा सुनना, समझना और जानना चाहते हैं। धन्यवाद आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी जी पीढ़ी दर पीढ़ी हमें खींचकर अपनी जड़ों तक लाने के लिए। यही है हमारा संगीत, हमारी थाती। देवभूमि के दिव्य सुर को नमन।
क्या गाना लिखा और गाया है😍❤️। असली प्रेम तो नेगी जी के गीतों में ही झलकता है। ऐसे गीतों को सुनकर लगता है काश कोई होती जिसे मैं ये गीत सुनाता, जिसे मैं बहुत प्यार करता।🤩 पूरी टीम को इस सदाबहार गीत की बहुत बहुत बधाई🙏 हो
यह गीत सिर्फ वही समझ सकता है, जिसने पहाडों में रहकर जीवन जिया है और जो प्योर गढवाली हो जिसने गांव की संस्कृति देखी हो उनमे पनपा हो। गढ रत्न नेगी जी उत्तराखंड की शान हैं और हमें गर्व है कि हम गढवाली हैं।
@@AstarmusicZ भाई में स्वयं गीतों की रचना करता हूं और नेगी जी को अपना गुरू मानता हू। रही बात इस गीत का तो विस्तार से तो यहां पर लिख कर नही बता सकता किंतु इतना बता देता हूं कि ये गीत अंलंकारों और रसों से सुसज्जित है। यहा पर नेगी जी ने प्राकृतिक रूपों की उपमा से से प्रेम की परिभाषा समझाई है और रति स्थाई भाव का आनंद बिखेरा है।
युवा हृदयों को स्पंदित करने वाले आदरणीय गढ़ रत्न के गीतों से पूरा पहाड़ नई ऊष्मा ऊर्जा की ताजगी से भर उठता है।इस गीत में रोमांस की इंतिहा तो है ही नए एस्थेटिक सेंस की भी ये मांग करता है।हर बार,नया,अनूठा और ताज़ा---अनंत थैंक्स सर।
अहा ❣️❣️ इतना मधुर, सादगी, प्रेम से परिपूर्ण, कर्णप्रिय 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻 शत शत नमन आपको नेगी जी 🙏🙏🙏🙏 जुगराज रया आप🤗🤗 मेरी उम्र भी लगी जाए आप ते, बस आप सदैव यनी मयाला गीत लगांदिन रया😊😊💐💐💐💐
रत्न कोई ऐसे ही नहीं बनता है यह बात आज हमें समझ में आ गई है🙏🙏 क्योंकि आपके द्वारा रचित गीतों से हर एक आदमी अपने दिल की भावना को अपने माध्यम तक बड़ प्यार से पहुंचा सकता है और सामने वाला समझ भी जाएगा🙏🙏 आपके द्वारा गाए गए सारे गानों में मान मर्यादा एक भाव और दिल की गहराइयों से आई हुई आवाज को बयां किया गया है 👍🏻👍🏻 धन्य हो नेगी जी ❤️❤️🙏हम भगवान से दुआ करते हैं कि आपकी आवाज हमेशा ऐसी ही बुलंद रहे और हमें आगे भी सुनने को मिलती मिलती रहे🙏🙏🙏🙏 पूरी टीम को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
कोई कितनी भी कोशिश करले लेकिन आपके जैसा कोई नहीं बन सकता आप अद्वितीया हो नेगी जी आप उत्तराखण्ड के सभी युवा गीत्यैरों की प्रेरणा हो धन्य हैँ हम जो आपको सुन पा रहे हैँ धन्य है उत्तराखण्ड जो कि आप यहाँ जन्मे ❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरा जीवन इतने मात्र में ही धन्य हो गया मैने गढ़ रत्न श्री नरेन्द्रसिंह नेगी जी के युग मे जन्म लिया है। और इन महान सुर उपासक को अपने आंखों से देखा और कानों से सुना हैं। सादर नमन
बहुत सुंदर सर आप उत्तराखंड के गौरव हैं। जो अगर आपके गीत ही सुन ले तो उत्तराखंड को जान जाएंगे नमन है आपकी लेखनी और आपकी सोच को ईश्वर आपको सपरिवार हमेशा स्वस्थ और कुशल रखे।
बधाई छन आपतैं अर पूरि टीम तैं 🙏🏻 ये गीत मा #भौंरा अर #कमेरा_म्वांरूं कु बिम्ब भौत अच्छो छ लगणू , #कमेरा_म्वारा-श्रमिक मधुमक्खि होंदन जु जीवन भर छत्ता कु निर्माण त करदन पर वूं तैं कभि राणि मधु मक्खि कु साथ नि मिल्दु।यनि ये गीत मा भि छ। #ये_गीत_मा प्रेमै पराकाष्ठा छ, आदर्श प्रीतौ चरमोत्कर्ष छ दिखयूं। बाळापनै बटिन बाळा नायक तैं गुरुजी मार खै-खैक भि बराखड़ि त याद नि होंदि पर पाटि पर लिख्यां बाळि नायिका नौं का आखर हि केवल प्यारा लगदन। साहित्यकारोंन (अर स्वयं नेगी जीन)अति सुन्दर महिला कि तुलना जून यानि चन्द्रमा से रंदि करीं पर यख त नेगीजी वीं सीमा भि पार कर गैनि अर वूंका गीतै नायिका जून से भि सुंदर छ जैं का मुख पर खोट, खोजी भि नि मिलि सकदा।गीत वीडियो मा भि यु साबित होणू छ नायिका देखी। नायिकै छ्वियों मा नायक यन डूबि जांदो छौ कि वै तैं दिन रातौ पतै नि चल्द छौ पर बिगर वींका दिन भि अर रात भि भौत फारि छन लगणी। आदरणीय नेगी जी का प्रेम गीतों कि भौत लम्बि श्रृंखला छ या बात हम जन तौंका करोड़ों प्रशंसक त जाणदै छन पर हमसे बेतर गणेश खुगशाल गणी जी जाणदन,या बात हमसे बेतर श्रीमती ऊषा नेगी जी,श्री विक्रम रावत जी, तौंका सह गायक, सह गायिका,गीत वीडियों का निर्देशक अर तौंकि सैरि पूरि टीम जाणदि, या बात श्री वीरेन्द्र पंवार जी,अर श्री मनोज रावत 'अंजुल' आदि जाणदन जौंन तौं पर लम्बि- लम्बि कविता छन लेखीं,या बात तमाम शानदार समीक्षक भि जाणदन त या बात #अक्षत पुस्तक का लेखों का लिख्वार भि जाणदन, प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा प्रसार विभाग केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाळ बटिन प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत जी का संयोजन मा छपीं पुस्तक का एक-एक लिख्वार भि जाणदन, तमाम साहित्यकारों दगड़ि आदरणीय नेगी जी का गीतों पर शोध कन वळा अर आपै पुस्तकौं का संपादक हौर भि बेतर जाणदन। फेर भि "रूंवा-धूंवा सी फ्वळेग्यूं तुमरी माया मा","तेरी सैंदाण समाळीं सिरणा धरीं च", "तेरी माया का बथौं मा उड़दि गौं","क्या दिन क्या रात", "सुपिन्यु ह्वे होलू कि बैम रै होलू","कू भग्यान होलू डाँड्यों मा","त्यारा रुप कि झौळ मा","सच माना न माना"-- आदि उत्कृष्ट प्रेम गीतों कि तरौ कमेरा म्वारा भि उत्कृष्ट प्रेम गीत छ। #सुसकारा, #खडोळा आदि नया शब्दों कु बेतर प्रयोग होयूं छ। गीत तैं पूरो सम्मान देणौ प्रयास होयूं छ वीडियो का निर्देशक अर कलाकारों द्वारा। संगीत सूणी भौत आनन्द छ औणू अर सच बतौं त ये गीतौ असलि आनन्द आँखा बूजी बाळा पनै कल्पनौं मा डूबी जादा छ मिलणू। नायक-नायिकै आधुनिकता दगड़ि मर्यादित रौणै सीख भि वीडियो से मिलणी छ, बिना तड़क-भड़का बिना नृत्य कु भी यु गीत प्रशंसकों का बीच जगा बणौण मा सुफल होणू छ त यां कु श्रेय नेगी जी का अच्छा गीत दगड़ि ,वीडियो बणौण वळों दगड़ि, संगीत पक्ष, रिदम, साज सज्जा ,कलाकारों अर हौर सबुतैं भि जांद। नेगी जी दगड़ि पूरि टीम तैं यांकि भौत-भौत बधाई छन। ये गीत वीडियो से, श्री नेगी जी अर वूँकि पूरि टीम तैं इथगा उमीद त नि रै होलि कि यु गीत यू ट्यूब पर अच्छो चललो,पर ये से साबित होणू छ कि गीतों का सुणदरा अर वीडियो देखदरों तैं बिकलाण ऐगे एक नस्या गीतों अर वूंकि भौणों सूणि-सूणी। फेर भि ये गीत मा ये से अच्छि भौणै गुंजेश भि छै अर हौर अच्छा वीडियो कि भि गुंजैश छै। नयि पारि मा नेगी जी निरंतर प्रेम गीत हि गाणा छन, जबकि ये राज्ये हालत देखी जन गीतों कि भौत गुंजैश छ अर प्रशंसक च्हांदा भि छन। एक बार फेर पूरि टीम तैं बधाई अर भबिस्ये शुभकामना।
सन् १९८२ में पहाड़ से दूर दिल्ली में जब पहली बार रेडियो नजीवाबाद से नेगी जी को सुना तो पहली बार अपनी बोली भाषा के अंकुर देखे । नेगी जी ने आज दिल को खोद डाला है । जय केदार ।
इस उम्र में भी यह आवाज कंठ सुरीली उत्तराखंड की संस्कृति बचाने के लिए बहुत-बहुत आभार धन्यवाद नरेंद्र सिंह नेगी जी का बद्री केदार आप पर कृपा बनाए रखें जय हो🙏🙏
वैसे आदरणीय श्री नेगी जी के एक से बढ़कर एक गीत हैं किन्तु इस गीत के शब्द और भावों का संयोजन, रस ,छ्न्द , अलंकार सजीव मनोरम प्राकृतिक दृश्य, कलाकारों का अभिनय ,विडियो ,आडियो,फोटोग्राफी, निर्देशन और अंत में श्री नेगी जी का भावपूर्ण देखना और डायरी में हस्ताक्षर सब कुछ बहुत लाजवाब बहुत बहुत बधाई आदरणीय नेगी जी 🙏वाह
नेगी जी आपके नयें गीत , कमेरा द्वारा,, का बहुत बहुत अभिनदंन स्वागत, बसन्त के आगमन पर आया यह गीत खूब उमग उल्लास के साथ सुना जायेगग !लोगो का भाव, प्रेम, स्नेह आपकी बढती उम्र की दहलीज पर भी आपके लिए बलि बलि है!!
आदरणीय नेगी जी, अभी मेरी उम्र 22 साल है और 15 साल की उम्र से मैं गाने सुनता आया हूँ, जिसमें सबसे ज्यादा गाने मेने आपके ही सुने हैं। चाहे रात में सोने के समय या सफर करते समय या जंगल जाते समय या कोई भी काम करते समय....... मैं हर परिस्थिति में आपके ही गाने पसंद करता हूँ। थैंक्स नेगी जी, मेरे समय को बेहतर बनाने के लिए..... Love u so much ❣️❣️❣️
नेगी दा को मेरा सादर दिल से धन्यवाद जो अपनी इतना अच्छा गीत हम सब लोगो के बीच रखा भगवान बद्री विशाल की कृपा आप पर बनी रहे 😭😭😭😭 बहुत याद आ रही है अपनी उत्तराखंड की 😭😭😭
आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम, आपके गीत सुनते सुनते हम भी कब 51-52 साल के हो गए कुछ भी पता नहीं चला. 31 साल फौज में देश सेवा के कैसे निकल गये कुछ भी पता नहीं चला. नेगी जी आप यूँ ही गाते रहें. यही मेरी भगवान बद्रीनाथ जी से प्रार्थना है. आपके गीत सच में रूह को चंचुला देते हैं और मजबूर कर देते हैं सोचने पर, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हु. आपका कोई भी गीत ऐसा नहीं है जिसमें dictionary न निकाली हो. गढ़वाली dictionary मतलब बड़े बूढे जिनकी उम्र 75+ हो. बुजुर्ग लोग. हमारे गाँव मे हमारे ताऊ जी उम्र 90 साल. हमारे गढ़वाली dictionary हैं. जब भी उनसे किसी शब्द का अर्थ पूछने जाओ. सबसे पहले पूछते हैं नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत आया होगा. जी हाँ. आपके गीतों में ओ जादू है लोगों के दिलों को तो छूते ही हैं. बुजुर्ग लोगों से भी मुलाकात बात हो जाती है इसी बहाने. मुझे इस गीत में भी " कमेरा मवारा" शब्द ने dictionary ढूँढने पर इतना मजबूर कर दिया, कि. और मैं भी बहुत उत्सुक रहता हूं जब तक सब्द का मतलब पता न चले बेचैन रहता हूँ. आपका एक गीत "कुछ त बात होली" ये वाक्य अब dialog बन चुका है. इस गाने में जब "कमेरा mwara" शब्द निकालकर आया और लोगों से पूछना प़डा कि इसका मतलब क्या है और जब नहीं आया, उनको गीत भी सुनाया. तब भी नहीं पता चला. पूछा अब क्या होगा. बोलते हैं नरेंद्र सिंह नेगी का गीत है. कुछ ता बात होली. Sir आप महान हो, हमारा गौरव हो. और आप जुग जुग जियें यही मेरी भगवान से प्रार्थना है. आपका प्रोग्राम "गीत भी और गीत की बात भी" बहुत ही अच्छा है उसको भी चलते रहिये. उससे असली शब्दों का मतलब पता चलता है. कुछ गाने आपके अभी भी ऐसे हैं जिनको हम गुनगुनाते तो हैं लेकिन उसमें कुछ शब्द हवा में उड़ा देते हैं जैसे - रेशमी रूमैला मैंने लोगो को गाते हुए सुना है- कश्मीरू मैला. जब पूछा ये क्या है तो बोलते हैं कि मैं नरेंद्र सिंह नेगी नहीं हू. सर आप बहुत महान हैं. आपके गानों के प्रति मेरे पास भी बहुत " गीत और गीत की बात " हैं आपके गानों को सुनने के लिए मैं सन 1994 में 5500 रुपये का टेपरिकार्डर दो cassette Dolby sounds वाला ले लिया था जब फौज में मेरी तनखा 1165 रुपये थी. Sir आप यों ही गाते रहिये, नये गीत गाते रहिए, हम आप से जुडे रहें. जय हिंद,जय भारत, जय उत्तराखंड Ex Sub maj Hon Lt सत्येन्द्र सिंह रावत. Rikhnikhal ph 7037887453
Apka comnt pad kar garv hua negi ji mai hum bhut kismat wale hai garv hai humare uttarakhand mai lenged negi ji ka janam hua 😍😍😍tq so much sir itna acha coment kiye aap
सत्येंद्र सिंह रावत जी आपके द्वारा नेगी जी के बारे में ब्यक्त किए गए शब्द दिल को गहराई तक छू गए आपने अपने मन की बात को पूरी तरह विस्तार से वर्णित कर दिया है आप की तरह मैं और हम सभी लोग गढ़ रत्न नेगी जी के बहुत बड़े प्रशंसक है, ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उन्हे दीर्घायु दे ताकि हम उनके हर नए गीत को जिंदगी जब तक रहे तब तक सुन सकें, नेगी जी के बारे में लिखे गए उनके प्रशंसकों के कमेंट्स प्रशंसनीय है उन्हे अभी अनंतकाल तक जीना है...क्योंकि उनमें "कुछ त बात होली"🙏💖👌👋
सदैव की भांति बेहतर करने वाले नेगी जी की कलम से लिखी गई रचना बेहद पसंद हैं, इस बार भी प्रेम पर आधारित इस गीत की पूरी कहानी बहुत सुंदर एवं फिल्मांकन,अभिनय किया है। इस गीत की पूरी टीम को शुभकामनाएं
आपके गीतों में आज भी वो रूहानियत , रोमानियत और जीवंत भवनाओं का अनुभव होता हैं नेगी जी ❤️🙏🏻 गीत के शब्द हृदयभेदी हैं , एकदिष्ट प्रेम का स्पष्ट उदाहरण हैं। 💘 कलाकारों का अभिनय भी सरहानीय हैं 🌸💐
गढ़ ग़ौरव नेगी जी से मेरी एक विनती है। कि एक ऐसी ही जीवट रचना हमारे गौरव वीर योद्धा अमर शहीद प्रथम CDS जनरल विपिन रावत जी पर भी हो। तो हम सभी उत्तराखंडियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गड़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी को चरण स्पर्श प्रणाम। गुरुजी आपकी आवाज़ में आज भी वो खनक हैं जो इंसान को भाहूक कर देती है। आपके हर बोल में वह मार्मिक रचना है जिसको एक पहाड़ी के अलावा और कोई नहीं समझ सकता । कितनी प्यारी रचना है जो माया को जख्जोर कर देती है बचपन की याद दिलाती है आपको सलाम है सर और गर्व है हमे जहा आप हैं उसी जन्म भूमि में हमारा जन्म हुआ। सायद मेरे कथन कोई समझ पाए लेकिन जो इन लाइनों से निस्ब्द हुआ होगा जरूर यहां आएगा धन्य हैं आप और धन्य है हमारी संस्कृति जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏❤️ @Nrendra singh Negi official
नेगी जी है तो हम है।। आप न होते तो शायद ही मुझे अपनी उत्तराखंड की संस्कृति से लगाव हो पाता।। आप धन्य है नेगी जी और धन्य है हमारी देवभूमि जहाँ आप जैसे रचनाकार ने जन्म लिया।। आप स्वस्थ रहे, मस्त रहे यही माँ भगवती से प्रार्थना है।।
❤इतना सुकून कही नही मिलता, जितना आपकी आवाज़ सुन के मिलता हैं " *कमेरा म्वारा* श्री नेगी जी आपके गीत सुनते हुए बडे हुए हैं । आपका शब्द चयन, गायन की कला अप्रतिम है । नारायण आपको लम्बी उम्र और आरोग्यता प्रदान करें । आप ऐसे ही गाते रहें और हम सुनते रहें ।
prnam negi ji aap such me gdhrtn h aur aa sa koi hi nhi skta apke bol aur meenigful sog dil tk jate h thnku somuch itne shundr ganon ke liye yunhi aap ap
नेगी जी मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मैं आप के गाने सुन सकती हूं, समझ सकती हूं.... सच में जो इमोशन आप गानों में भरते हैं,🥺😌 वह तो बस केवल आप ही कर सकते हैं।
Bahut hi sunder song Negi Ji Dil ko Chu Gya mai apka bahut bada fan hu or apse Milna chaunga Jald hi issi gaane ki trha Humne or bhi song Sunaye mai apk swasth Kai liye prey karung
आदरणीय गढ़ रत्न श्री नेगी जी आपको मेरा सादर प्रणाम आज भी आपके नए गीत का इंतजार रहता है आपके गीतों को जब भी सुनो वो गीत बिलकुल नया जैसा लगता है आपने हमेशा अपने गीतों में पहाड़ को दर्शाया है पहाड़ के रीति रिवाज संस्कृति को भली भांति लोगो तक पहुंचाया है आपको मेरे दिल की गहराइयों से प्रणाम भगवान श्री बद्री विशाल बाबा केदार से आपकी लंबी उम्र की कामना करता हु आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हु वैसे तो आपके सभी गीत दिल को छू जाते है पर इस गीत के साथ कुछ अलग प्रकार का लगाव सा हो गया है धन्यवाद आपका।।।
Garhwali log kitne bhi advance ho jaaye chahe Hindi aur English gaane sune lekin Apki rachna Apki awaz Ke samne sab jhuk jaate Hain Apki umr lambi ho aur aap hume aise hi sundr sundr gaane sunne ko dete rahein
बहुत बार सुन चुका हूं परंतु जब भी फिर से सुनता हूं आपकी कल्पना, शब्दों के चयन और आवाज की मिठास से मन ही मन आपको प्रणाम करता हूं , धन्य हो आप, आप शतायु होवे और स्वस्थ रहें।
"सिर्फ तेरा नौं कु आंखर,मैं सदानी प्यारा लगनी" बेहतरीन,सराहनीय, काबिले-तारीफ रचना गढ़रत्न गढ़गौरव आदरणीय नेगी जी।इस चलचित्र में काम करने वाले सभी सदस्यों को बहुत बहुत शुभकामनाएं व इस गीत को संगीत में पिरोने वाले व वाद्ययंत्रों का स्वर देने वाले सभी निपुण कलाकारों को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं।आप सभी कलाकारों पर मां सरस्वती व आदरणीय नेगी जी का शुभाशीष सदैव बना रहे। ।।धन्यवाद, नमस्कार।।
बहुत बहुत सुंदर गीत गढरत्न नेगी जी आपके गीतों में हमारी उत्तराखंड की संस्कृति और प्रेम झलकता है। भगवान आपको दीर्घायु प्रदान करें और हमें ऐसे गीत सुनने को मिलते रहे।
नेगी जी आपके गीतो को सुनकर हम बड़े हुए है लेकिन आपकी गीतो की धार मे कोई कमी नही हुई। बहुत उच्च स्तरीय विडिओ हमारी टीम की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई ऐसे ही आप गाते रहे।। जय उत्तराखंड।।।।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति है गीत कि❤️ ! गीत मे अभीनेत्री का उत्तराखंड ओर पहाड़ौ के प्रति प्रेम भी प्रदर्शित किया गया है जो कि गानै को ओर भी प्यारा बना रहा है 🎉 श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को बहुत सारी शुभकामनाएं नये गीत की 🎉🙏
Chalo ye to hai hi ki Negi ji k gaane hamesha special and best rahte hain , but this tum casting bhi bahut sahi h ....this girl has potential to go long ....best wishes
नेगी सर आपको दिल से नमन आप जैसे कोई नहीं हम बहुत खुशनसीब समझते है खुद को जो आधुनिक युग में आपके इतने ख़ूबसूरत गाने सुनने को मिलते है आप महान हो हैं ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
उत्तराखंड की शान और उत्तराखंडी गानों में बसी जान महान गीतकार श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा प्रणाम। जय हिन्द , जय भारत , जय देवभूमि उत्तराखंड 🇮🇳🏞️🏔️⛰️
अति सुंदर और बेहतरीन सुरों के साथ, साथ अपनी संस्कृति को बचाने और बढ़ावा देने वाले आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को दिल से मेरा प्रणाम और धन्यवाद और ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं की नेगी जी स्वस्थ और लंबी आयु जिए और हम सभी उत्तराखण्डियों को समय, समय पर अपनी आवाज को अपने गीतों की मध्यम से हमतक पहुंच और आशीर्वाद बने रखे बहुत, बहुत धन्यवाद।
बहुत सुन्दर शब्दावली अच्छी रचना मैं तैं नेगी जी का गीत क अलावा और कैका गीत नी स्वाँदा भगवान आप तैं लम्बी उमर द्यो मैं तबरी विटी नेगी जी का गीत सुणदों जब रेंडियों पर ओंदा छा 👏👏
आदरणीय नेगी जी,सादर प्रणाम,, मुझे विश्वास है कि यह गीत पिछले सभी गीतों के रिकार्ड तोड़ कर अपना एक अलग ही मुकाम स्थापित करेगा। अति प्रिय गीत, अति ही कर्णप्रिय संगीत, एवं आपकी सर्वोत्तम गायकी के कारण ,इस गीत ने सदैव के लिए श्रोताओं के ह्रदय में अपना वास कर लिया है। गीत को बहुत शिद्दत तथा शानदार तरीके से फिल्माया गया है। श्रोताओं के ह्रदयों को इतना शकून प्रदान करने वाले ऐसे गीत को मेरा आलिंगनबद्ध प्यार, एवं आपको मेरे हजारों नमन।
मुंबई की भीड़ भरी लोकल ट्रेन में नेगी जी गीत जीवन मे आगे बढ़ने की ऊर्जा देते हैं
जब भी अकेले होते है
मेरे लिए तो उत्तराखंड का मतलब नेगी जी ही हैं
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंग नेगी का गीत संगीत….....
haan ji bhai
101% sahi baat kahi aapne
Bilkul sahi kaha bhai aapne
,, सचमुच यह अत्यन्त ही शानदार गीत है,,
नरेंद सिंह नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम आप एक ऐसी शख्सियत आपका शायद ही किसी परिचय की आवश्यकता नहीं हैं। नरेंद्र सिंह नेगी जी गायक, कवि , परफ़ॉर्मर, संगीतकार और महान लेखक भी हैं। उत्तराखंड के “गढ़ रत्न” कहे जाने वाले नरेंद्र सिंह नेगी जी आपने अपने गीतों से उत्तराखंड का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गौरान्वित किया हैं।
उत्तराखंड की संस्कृति आपके रोम रोम में बस्ती हैं , आपने उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, ऐतिहासिकता, पौराणिकता, पर्यावरण संरक्षण, उत्तराखण्ड के लोगो की आजीविका, राजनीती, समाज तथा जीवनशैली को अपने गीतों में बहुत ही सुन्दर तरीके से पिरोया हैं उत्तराखंड की सम्पूर्ण झलक आपके गीतों में पायी जाती हैं,
कि उत्तराखंड के विष्य में अगर कुछ भी जानना हैं तो आपके द्वारा गाये हुए गीत सुने। आपका कहना हैं कि बोली-भाषा रहेगी तो संस्कृति भी बचेगी, संस्कृति को बचाना समाज का भी कर्त्तव्य हैं। श्री केदारनाथ जी हमेशा आपके स्वास्थ्य को कुशल रखे।अपने 1000 से अधिक गीत गाए हैं। अपने अपना पहला गीत पहाड़ो की महिलाओं के कष्टों से भरे जीवन पर आधारित गाया। इस गीत को लोगो ने बहुत पसन्द किया सब को लगा जैसे कि यह गीत उन्ही के लिए गाया गया होगा, इस गीत के बोल “सैरा बसग्याल बोण मा, रुड़ी कुटण मा, ह्युंद पिसी बितैना, म्यारा सदनी इनी दिन रैना ” (अर्थात बरसात जंगलो में, गर्मियां कूटने में, सर्दियाँ पीसने में बितायी, मेरे हमेशा ऐसे ही दिन रहे ) लोगो के जीवन को छु गए थे। इस गीत की सक्सेस के बाद अपने उत्तराखंड के गायन की हर एक शैली जैसे कि जागर, मांगल, बसंती झुमेला, औज्यो की वार्ता, चौंफला, थड्या आदि में भी गाया हैं। आपने अपने गीतों से हर विष्य को छूने की कोशिश की हैं जैसे कि जन सन्देश, सुख दुःख, प्यार प्रेम, देवी देवताओं के भजन, गाथाएँ, बच्चो के लिए लोरियाँ आदि।
वह उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संगीतकार (Folk Singer) के रूप में उभर के सामने आये।अपने उत्तराखंड की तीनो भाषाए जैसे की गढ़वाली, कुमाऊनी तथा जौंसारी में भी कई गीत गाये। वैसे तो आपने हज़ारो गीत गाये हैं उनमे से कुछ चुनिंदा इस प्रकार हैं घुघूती घुरोण लगी, कैका मने की केन नि जाणी, कोई त बात होलि, छम घुंघरू बजिनी, सुना का मैना, तुम्हारी माया मा, ठंडो रे ठंडो, मेरी डांडी कांठ्युं का मुलुक, चली भाई मोटर चली, घर बटि चिट्ठी, आंसू होरि मा, जख मेरी माया रौंदी, मुलमुल के को हसनी छे, तेरी खुद किसे ते नि लगनी, ना उकाल ना उदार आदि।
आपने अपने संगीत की शुरुवात “गढ़वाली गीतमाला” से की थी जो की 10 हिस्सों में विभाजित थी जिसे अलग अलग कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता था जिसे संभालना थोड़ा कठिन हो गया था तब उन्होंने अपनी पहली एल्बम को रिलीज़ किया जिसका शीर्षक आपने उत्तराखंड के राज्य वृक्ष के नाम पर रखा जो कि हैं “बुरांस” जो कि उनकी सब से प्रसिद्ध एल्बम रही। बुरांस की कामयाबी के बाद आपको कई और एलबम्स भी रिलीज़ की जैसे कि छुंयाल, दग्ड़या, खुद, 100 कु नोट, नयु नयु ब्यो च, जै भोले भंडारी आदि। भगवान श्री केदारनाथ आपके स्वास्थ्य को हमेशा स्वस्थ रखें ताकि हमें नए-नए गाने सुनने को जय केदारनाथ
जब से आपका यह गीत आया है तब से मैं इसे कई बार सुन चुका हूं और हर बार कॉमेंट के द्वारा कुछ लिखने की कोशिश करता हु पर फिर लिखते लिखते बीच में रुक जाता हूं और सोचता हूं की कहीं इस प्रस्तुति के लिए शब्द कम ना पड़ जाएं और फिर बिना लिखे ही रह जाता हूं और आज आखिर में जो मन में आया वो लिख रहा हूं । आपकी ये आवाज हमेशा अमर रहे।❤️
आपका कमेन्ट दिल से लिखा गया है।
नेगी जी ईश्वर की वह अनुपम कृति है जिसका सृजन ईश्वर केवल एक ही बार करता है। हमारा सौभाग्य है कि हमें नेगी जी की रचनाएं सुनने को मिली।
Bhai aapka har gane me same comment hots hai 🤣😆
एकदम सही
आदरणीय, श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी, को सादर प्रणाम 🙏 ,आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाईयां व धन्यवाद की आप ऐसे गीत को लेकर आए, ऐसे गीत जिनको सुनकर हमने सीखा और जिनसे हमारी पहाड़ की आत्मा जुड़ी है। धन्यवाद 🙏🙏⭐⭐❤️ मुस्कान , और सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है ।
आदरणीय श्री नेगी जी को सादर प्रणाम ॥ उतराखंड की संस्कृति को संजोने मे आप महान हैं व उतराखंड की शान हैं आपको शत शत नमन ॥ आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं
❤️😀
ढलती उम्र में युवा दिलों में हलचल लाने वाले इस गीत के हर शब्द में गढ़कवी ने न जाने कहां से शब्दों का चयन किया होगा हर गीत की तरह इस बार भी मां सरस्वती का वास कंठ से कलम तक धन्य वो देवभूमी उत्तराखंड जहां गढ़कवी का जन्म हुआ।
हे गढ़ रतन, उत्तराखंड की 3 पीढिया और आने वाली पीढ़िया आपकी इन रचनाओ के लिए सदा सदा हृदय से आभारी रहेंगी। आपने हमेशा अपने गीतों से हमारी और हर उम्र वर्ग की भावनाओ को छुआ है। आप इंसान ke रूप मे एक भावना हो। आपको शत शत नमन
Very good Negi ji s s Rana joshimath
नेगी जी ! एक ऐसे व्यक्ति जिनके सुरो में सरस्वती जी का सदैव वास रहा है | उत्तराखण्ड नहीं देश विदेश में जहाँ भी उत्तराखण्डी पहुंचे नेगी जी वहाँ तक पहुंचे,परिचय की कोई जरूरत ही नहीं ,आज अगर आप गढवाल नहीं कुमाऊ के किसी दूरस्थ गाव में चुपचाप बिना किसी को बताये चले जाये तो भी लोग आपको घेर लेंगे ,भगवान आपको स्वस्थ रखे ,लंबी उम्र दे ताकि हमें अपनी जनम भूमि,देवभूमि के धार्मिक और समाजिक रीतिरिवाजो को जानने और मानने की प्रेरणा मिलती रहे |आपका पीछा तो हम आकाश वाणी लखनऊ के उत्तरायण कार्य क्रम से करते आ रहे हैं , तब आपके गीत "ना काटा तै डाल्यू" का इन्तजार हर शाम हुआ करता था | उसके बाद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के समय "कख जाण छा तुम लोग,उत्तराखण्ड आन्दोलन मा" वाले गीत ने आपको युवा और बच्चों तक पहुचा दिया ,किन्तु असल में कुमाऊ के घर घर में आप पहुंचे सन् 2000 की माँ नन्दा की राज जात यात्रा के लिए आपके गाये भजन,गीत इस पिक्चर से शायद ही कोई घर छूटा होगा जिस घर में इसकी वीडियो ना चली हो आपको पता नहीं होगा इस यात्रा की जो वीडियो चलती थी तो लोग टीवी के आगे बैठकर एक दूसरे को नहीं देख पाते थे क्योकि हर देखने वाले के आखो में आँसू होते थे | मुझे पहली बार ऐसा लगा कि जैसे टीवी सीरियल रामायण चला था ठीक वैसे ही सन् 2000 की माँ नन्दा देवी जी की वह यात्रा की वीडियो अगर टीवी सीरियल के तौर पर चलायी जाती तो रिकॉर्ड जरूर बन सकता था |हमें अपने रीति रिवाजो,धर्म,पूजा पाठ, अपनी देवभूमि,अपने आराध्य को जानने का यही से एक मौका मिला, यहीसे हमें अनुभव हुआ कि देवभूमि कितनी महत्व पूर्ण है | नेगी जी से विनम्र निवेदन है माँ नन्दा राज जात की आने वाली यात्रा को एक बार फिर अपने गीत संगीत से सजायेगे |गायक बहुत हैं पर देवभूमि के गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी एक ही हैं |आपको सादर प्रणाम |
गढ़वाली बोली के बहुत सारे शब्द जो हमारी दादी दादा बोला करते थे, और जो आज कंही खो गए है, वो सारे शब्द गढ़रतन नेगी जी के गीतों मैं सुनने के लिए मिलते हैं. और उनका प्रयोग जितना अच्छा नेगी जी अपने गीतों मैं करते हैं, उसकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं…. वो केवल फ़ील किया जा सकता है. धन्यबाद नेगी जी हमारी संस्कृति को ज़िंदा रखने के लिए 🙏🙏
Kabhi aap log bhi try Karo gadhwali bolne ki... tabhi yeh garhwali language Zinda rahegi...warna Dada dadi ke saath hi yeh language bhi chali jayegi...
Mi th apdi beti thai jo ki abi 3 saal cha.. whi thai garhwali language sikhoaundo... winko Fav song cha "Thando re Thando Mera pahad ki Hawa Thandi "...
पर कैन भी मैं थैं क्मेरा कु मतलब नि बताई।
@@sridharsemwal7837 भैजी, कमेरा म्वारा कु मतलब होंदू छ श्रमिक मधुमक्खी या कामगार मधुमक्खी या निम्न स्तर की मधुमक्खी जु भिनभीनादी रंदी छा छत्ता का आस पास।..... तब बोनू छ लड़का ई गीत मा , कि बल तेरी माया का मायादार भौंरा मै त कमेरा म्वारा लगीनी, पर बल मै नी छौ यूं भिनभिनादा म्वारों (मधुमक्खी) जनू यानी यूं कमेरा म्वारों जनू
सही ब्वाली भैजी आपन नेगी जी कुनै सत सत नमन
में कुमाऊनी होकर भी नेगी जी का बहुत बड़ा फैन हूं,, जिस दिन भी मेरी मुलाकात होगी मेरा जीवन धन्य हो जाएगा 🙏🙏
कोई इस उम्र में इतना सुन्दर प्यार का चित्रण तभी कर सकता जब उसका दिल जवान हो..... धन्य हैं हम नेगी जी आपके युग में जन्म पाकर ❤️🙏🙏🙏🙏🙏 आप हमेशा स्वस्थ रहें......
गढ़ रत्न श्री नेगी जी का कोई तोड़ ही नही है चाहे। गाने पलायन का हो बचपन के उपर हो फोज के लिए बनाया हो या राजनीति के उपर गाना हो सब दिल छू देने वाले हैं
में अभी 18 वर्ष का हुं नेगी जी के गानों का सारा अर्थ आता है मैं धन्यवाद देता हूं नेगी जी का जिन्होंने अभी तक गढ़वाली रीती रिवाज और संगीत गाना अभी तक नही छोड़ा भगवान आपका स्वास्थ स्वस्थ रखे और आप हमेशा अपनी जिंदगी में मनोरंजन से जिए
मी नेगी जी ते सादर प्रणाम करदू 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤️❤️❤️❤️
भगवान आपको लंबी उम्र दे नेगी जी ।
आपने अपने जीवन में हमारा गढ़वाल बचाने के लिए जो किया है वह हम कभी भूल नहीं पाएंगे ।
दुर्भाग्य है कि नई पीढ़ी सब खोती जा रही है ।
जुग जुग जियो नेगी जी ।
♥️♥️
Humare gadratn negiji ❤️🙏
आपकी आवाज कान जरुर सुनते लेकिन उन गानों को आत्मा महसूस करती है ,,,आपने उत्तराखंड के हर पहलू को उजागर अपने गीतों के माध्यम से किया है ,,,आपने अपने गीतों में उत्तराखंड की समृद्धि को उजागर किया है ,,,भले ही बहुत लोग अपनी बोली को भूलते जा रहे हैं ,,, लेकिन बहुत से लोग आपकी मधुर वाणी को सुनकर ,,, गढ़वाली भाषा को सीखने व समझने के लिए भी प्रेरित हुए हैं ❤️ धन्यवाद नेगी जी ,,,, आभार आपका ,,,
Abhi Dubai mai Baith kar is gaane kpo sun raha hu, raat ke 10 pm ho rahe hain, kal office me ek presentation deni hai or is gaane ko lagataar sun raha hu, presentation banane me maja aa raha hai. kal boss ke saamne presentation zabardast hone wali hai. Thanks Negi ji for this melodious song. Pranaam
शुभकामनायें ।
नेगी जी जैसे आपने कहा '' फूलों की रंग - रुप की तारीफ भोत सूणी मैन लोखू का मुख बी ,,, यह लाईन बिल्कुल आपके लिये है । और आप हमारे उत्तराखंड का वही फूल हो जिसकी तारीफ आज पूरे विश्व के लोग करते है । अगले गाने का इंतजार रहेगा । नमस्कार 🙏
वाह धन्यवाद
गढ़रत्न श्रीनेगी जी हमारे पिछले जन्म के किये पुण्य है जो मानव जीवन मिला वो भी सिर्फ देव भूमि में और उस समय जब आप जैसे जन्मभूमि की सेवा करने वाली महान आत्मा ने जन्म लिया।
आपने अपना नाम अमर कर लिया है इतिहास में तो आपकी लंबी उम्र मांगकर भी कोई फर्क नही पड़ेगा। लेकिन इष्टदेवताओं से कामना है की जबतक हम जिंदा रहे आपकी नई रचनाओं में अपनी जन्मभूमि को महसूस करते रहे।
Aapke geet pendrive me special rakhe he aap uk ke liye ek ghna ho.
Aap hero ho uk gayki ke.
Aapke geeto ka collection hmesha rakhta hu or sunta hu ghar me sahar me or bgiche me aisi jgh nhi jaha aapka geet nhi sunta bas aapki gayki se pure uk ka nam or reality bni he.
Aapko kotis nmn 🙏
.
Sabse upar sabse best only negi da ji.
.
Aapne uk ke har phlu par bdi marnikta se geeto ka rup diya.
.
Uk ke sangeet ke khare sona ho aap.
इस गाने को जो प्यार मिल रहा है, उससे एक बात तो साबित होती है कि लोग अच्छा सुनना, समझना और जानना चाहते हैं। धन्यवाद आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी जी पीढ़ी दर पीढ़ी हमें खींचकर अपनी जड़ों तक लाने के लिए। यही है हमारा संगीत, हमारी थाती। देवभूमि के दिव्य सुर को नमन।
क्या गाना लिखा और गाया है😍❤️। असली प्रेम तो नेगी जी के गीतों में ही झलकता है। ऐसे गीतों को सुनकर लगता है काश कोई होती जिसे मैं ये गीत सुनाता, जिसे मैं बहुत प्यार करता।🤩
पूरी टीम को इस सदाबहार गीत की बहुत बहुत बधाई🙏 हो
कामगार यानि श्रमिक मधुमक्खी
@@UKwithSATI Thanks. I asked the meaning of kamera in a comment but no one replied.
यह गीत सिर्फ वही समझ सकता है, जिसने पहाडों में रहकर जीवन जिया है और जो प्योर गढवाली हो जिसने गांव की संस्कृति देखी हो उनमे पनपा हो। गढ रत्न नेगी जी उत्तराखंड की शान हैं और हमें गर्व है कि हम गढवाली हैं।
Thodey शब्दो का mtlb btaa do agar aapko pura pata hai song ka plz
@@AstarmusicZ भाई में स्वयं गीतों की रचना करता हूं और नेगी जी को अपना गुरू मानता हू। रही बात इस गीत का तो विस्तार से तो यहां पर लिख कर नही बता सकता किंतु इतना बता देता हूं कि ये गीत अंलंकारों और रसों से सुसज्जित है। यहा पर नेगी जी ने प्राकृतिक रूपों की उपमा से से प्रेम की परिभाषा समझाई है और रति स्थाई भाव का आनंद बिखेरा है।
युवा हृदयों को स्पंदित करने वाले आदरणीय गढ़ रत्न के गीतों से पूरा पहाड़ नई ऊष्मा ऊर्जा की ताजगी से भर उठता है।इस गीत में रोमांस की इंतिहा तो है ही नए एस्थेटिक सेंस की भी ये मांग करता है।हर बार,नया,अनूठा और ताज़ा---अनंत थैंक्स सर।
Waw sir
th-cam.com/video/LAo06nB84zI/w-d-xo.html
ऊऊऊऊऊज
💜💜💜💜💜💜💜💘💘💘
अहा ❣️❣️ इतना मधुर, सादगी, प्रेम से परिपूर्ण, कर्णप्रिय 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
शत शत नमन आपको नेगी जी 🙏🙏🙏🙏 जुगराज रया आप🤗🤗 मेरी उम्र भी लगी जाए आप ते, बस आप सदैव यनी मयाला गीत लगांदिन रया😊😊💐💐💐💐
इस भाषा को मैं पूरी तरह तो नहीं समझ पाया पर इसकी पूरी भाव को मैं समझ गया हूं मुझे बहुत अच्छा लगा दिल को छू लिया।
रत्न कोई ऐसे ही नहीं बनता है यह बात आज हमें समझ में आ गई है🙏🙏 क्योंकि आपके द्वारा रचित गीतों से हर एक आदमी अपने दिल की भावना को अपने माध्यम तक बड़ प्यार से पहुंचा सकता है और सामने वाला समझ भी जाएगा🙏🙏 आपके द्वारा गाए गए सारे गानों में मान मर्यादा एक भाव और दिल की गहराइयों से आई हुई आवाज को बयां किया गया है 👍🏻👍🏻 धन्य हो नेगी जी ❤️❤️🙏हम भगवान से दुआ करते हैं कि आपकी आवाज हमेशा ऐसी ही बुलंद रहे और हमें आगे भी सुनने को मिलती मिलती रहे🙏🙏🙏🙏 पूरी टीम को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
कोई कितनी भी कोशिश करले लेकिन आपके जैसा कोई नहीं बन सकता
आप अद्वितीया हो नेगी जी
आप उत्तराखण्ड के सभी युवा गीत्यैरों की प्रेरणा हो धन्य हैँ हम जो आपको सुन पा रहे हैँ धन्य है उत्तराखण्ड जो कि आप यहाँ जन्मे
❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏
waah kya baat hai mujhe song samajh nahi aaya but kuchh had tak samjha par aapke songs mai bahut kuchh hota hai and lovely video....
मेरा जीवन इतने मात्र में ही धन्य हो गया मैने गढ़ रत्न श्री नरेन्द्रसिंह नेगी जी के युग मे जन्म लिया है। और इन महान सुर उपासक को अपने आंखों से देखा और कानों से सुना हैं।
सादर नमन
सर दिल से आप का सॉन्ग का इंतजार है मैं और आप ऐसे करते रहे गुनगुनाते रहो यही ईश्वर से हमारी यही मनोकामना है जय उत्तराखंड
बहुत दिनो बाद जिकुड़ी ते कुछ अच्छा लगी
आपक बहुत बहुत धन्यवाद नेगी जी
राधे राधे 🙏🙏
बहुत सुंदर सर आप उत्तराखंड के गौरव हैं। जो अगर आपके गीत ही सुन ले तो उत्तराखंड को जान जाएंगे नमन है आपकी लेखनी और आपकी सोच को ईश्वर आपको सपरिवार हमेशा स्वस्थ और कुशल रखे।
*Really सदाबहार गीत आदरणीय गढ़वाली रत्न श्री नरेंद सिंह नेगी ji कु गीत वाह।।। प्रेरित हुआ हूं बचपन से ✔🙏🎤*
संजय भाई झूट मत बोल yr,,,आज तक आपके गाने डीजे पर वाले ही आएं हैं,, प्रेरित ऐसे होते हैं क्या
Love all songs Negi ji
नेगी जी आप अतुलनीय थे , हैं बहुत खूबसूरत प्रस्तुति 💖
Sundar.geet.negi.ji.
@@kamalnegi1688 ji waah kya point mara h 😂😂
negi ji 🙏 apki aawaz ka koi jawab nhi eshi aawaz aur khi nhi milne wali best voice your sir
शुभकामनायें नेगी जी एंव समस्त टीम को 💛❤️🙌🙌 बहुत ही शानदार प्रस्तुति ।
राम राम जी।
नेगी जी के गीतों की सुंदरता के वर्णन के लिए कोई शब्द ही नही है, शब्द ही कम पड़ जाते है।
बहुत सुंदर प्रस्तुति।🙏🙏🙏
नेगी दा आपका गीत संगीत का कोई मुकाबला नहीं है सुद्ध गढ़वाली शब्दों का उच्चारण है
बधाई छन आपतैं अर पूरि टीम तैं 🙏🏻
ये गीत मा #भौंरा अर #कमेरा_म्वांरूं कु बिम्ब भौत अच्छो छ लगणू ,
#कमेरा_म्वारा-श्रमिक मधुमक्खि होंदन जु जीवन भर छत्ता कु निर्माण त करदन पर वूं तैं कभि राणि मधु मक्खि कु साथ नि मिल्दु।यनि ये गीत मा भि छ।
#ये_गीत_मा प्रेमै पराकाष्ठा छ, आदर्श प्रीतौ चरमोत्कर्ष छ दिखयूं। बाळापनै बटिन बाळा नायक तैं गुरुजी मार खै-खैक भि बराखड़ि त याद नि होंदि पर पाटि पर लिख्यां बाळि नायिका नौं का आखर हि केवल प्यारा लगदन।
साहित्यकारोंन (अर स्वयं नेगी जीन)अति सुन्दर महिला कि तुलना जून यानि चन्द्रमा से रंदि करीं पर यख त नेगीजी वीं सीमा भि पार कर गैनि अर वूंका गीतै नायिका जून से भि सुंदर छ जैं का मुख पर खोट, खोजी भि नि मिलि सकदा।गीत वीडियो मा भि यु साबित होणू छ नायिका देखी।
नायिकै छ्वियों मा नायक यन डूबि जांदो छौ कि वै तैं दिन रातौ पतै नि चल्द छौ पर बिगर वींका दिन भि अर रात भि भौत फारि छन लगणी।
आदरणीय नेगी जी का प्रेम गीतों कि भौत लम्बि श्रृंखला छ या बात हम जन तौंका करोड़ों प्रशंसक त जाणदै छन पर हमसे बेतर गणेश खुगशाल गणी जी जाणदन,या बात हमसे बेतर श्रीमती ऊषा नेगी जी,श्री विक्रम रावत जी, तौंका सह गायक, सह गायिका,गीत वीडियों का निर्देशक अर तौंकि सैरि पूरि टीम जाणदि, या बात श्री वीरेन्द्र पंवार जी,अर श्री मनोज रावत 'अंजुल' आदि जाणदन जौंन तौं पर लम्बि- लम्बि कविता छन लेखीं,या बात तमाम शानदार समीक्षक भि जाणदन त या बात #अक्षत पुस्तक का लेखों का लिख्वार भि जाणदन, प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा प्रसार विभाग केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाळ बटिन प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत जी का संयोजन मा छपीं पुस्तक का एक-एक लिख्वार भि जाणदन, तमाम साहित्यकारों दगड़ि आदरणीय नेगी जी का गीतों पर शोध कन वळा अर आपै पुस्तकौं का संपादक हौर भि बेतर जाणदन।
फेर भि "रूंवा-धूंवा सी फ्वळेग्यूं तुमरी माया मा","तेरी सैंदाण समाळीं सिरणा धरीं च", "तेरी माया का बथौं मा उड़दि गौं","क्या दिन क्या रात", "सुपिन्यु ह्वे होलू कि बैम रै होलू","कू भग्यान होलू डाँड्यों मा","त्यारा रुप कि झौळ मा","सच माना न माना"-- आदि उत्कृष्ट प्रेम गीतों कि तरौ कमेरा म्वारा भि उत्कृष्ट प्रेम गीत छ।
#सुसकारा, #खडोळा आदि नया शब्दों कु बेतर प्रयोग होयूं छ।
गीत तैं पूरो सम्मान देणौ प्रयास होयूं छ वीडियो का निर्देशक अर कलाकारों द्वारा। संगीत सूणी भौत आनन्द छ औणू अर सच बतौं त ये गीतौ असलि आनन्द आँखा बूजी बाळा पनै कल्पनौं मा डूबी जादा छ मिलणू।
नायक-नायिकै आधुनिकता दगड़ि मर्यादित रौणै सीख भि वीडियो से मिलणी छ, बिना तड़क-भड़का बिना नृत्य कु भी यु गीत प्रशंसकों का बीच जगा बणौण मा सुफल होणू छ त यां कु श्रेय नेगी जी का अच्छा गीत दगड़ि ,वीडियो बणौण वळों दगड़ि, संगीत पक्ष, रिदम, साज सज्जा ,कलाकारों अर हौर सबुतैं भि जांद।
नेगी जी दगड़ि पूरि टीम तैं यांकि भौत-भौत बधाई छन।
ये गीत वीडियो से, श्री नेगी जी अर वूँकि पूरि टीम तैं इथगा उमीद त नि रै होलि कि यु गीत यू ट्यूब पर अच्छो चललो,पर ये से साबित होणू छ कि गीतों का सुणदरा अर वीडियो देखदरों तैं बिकलाण ऐगे एक नस्या गीतों अर वूंकि भौणों सूणि-सूणी।
फेर भि ये गीत मा ये से अच्छि भौणै गुंजेश भि छै अर हौर अच्छा वीडियो कि भि गुंजैश छै।
नयि पारि मा नेगी जी निरंतर प्रेम गीत हि गाणा छन, जबकि ये राज्ये हालत देखी जन गीतों कि भौत गुंजैश छ अर प्रशंसक च्हांदा भि छन।
एक बार फेर पूरि टीम तैं बधाई अर भबिस्ये शुभकामना।
इतना उत्साहित मैं उस दिन भी नहीं था जिस दिन फलानि से पहली बार मिलने वाला था जितना आज इस गीत को लेकर था ❤️🙏🏼
लव यू नेगी जी ❤️
Falani 😀 ya bhi preet hi hai
सन् १९८२ में पहाड़ से दूर दिल्ली में जब पहली बार रेडियो नजीवाबाद से नेगी जी को सुना तो पहली बार अपनी बोली भाषा के अंकुर देखे । नेगी जी ने आज दिल को खोद डाला है । जय केदार ।
इस उम्र में भी यह आवाज कंठ सुरीली उत्तराखंड की संस्कृति बचाने के लिए बहुत-बहुत आभार धन्यवाद नरेंद्र सिंह नेगी जी का बद्री केदार आप पर कृपा बनाए रखें जय हो🙏🙏
एक एक शब्द में आत्मीयता, मधुरता, सरलता जो कानों को बहुत सुकून द रही हैं।
ऐसे ही अपनी सुरीली वाणी से सभी उत्तराखंड वासियों को प्रफुल्लित करते रहे।
🙏🙏🙏
भौत बाडिया गीतों का आपने अपने दिल से पिरोया हैं नेगी जी आप त हमारा। गढ़वाल् कि शान हो प्रणाम आप ते
वैसे आदरणीय श्री नेगी जी के एक से बढ़कर एक गीत हैं किन्तु इस गीत के शब्द और भावों का संयोजन, रस ,छ्न्द , अलंकार सजीव मनोरम प्राकृतिक दृश्य, कलाकारों का अभिनय ,विडियो ,आडियो,फोटोग्राफी, निर्देशन और अंत में श्री नेगी जी का भावपूर्ण देखना और डायरी में हस्ताक्षर सब कुछ बहुत लाजवाब बहुत बहुत बधाई आदरणीय नेगी जी 🙏वाह
नेगी जी आपके नयें गीत , कमेरा द्वारा,, का बहुत बहुत अभिनदंन स्वागत,
बसन्त के आगमन पर आया यह गीत खूब उमग उल्लास के साथ सुना जायेगग !लोगो का भाव, प्रेम, स्नेह आपकी बढती उम्र की दहलीज पर भी आपके लिए बलि बलि है!!
आदरणीय नेगी जी, अभी मेरी उम्र 22 साल है और 15 साल की उम्र से मैं गाने सुनता आया हूँ, जिसमें सबसे ज्यादा गाने मेने आपके ही सुने हैं।
चाहे रात में सोने के समय या सफर करते समय या जंगल जाते समय या कोई भी काम करते समय....... मैं हर परिस्थिति में आपके ही गाने पसंद करता हूँ।
थैंक्स नेगी जी, मेरे समय को बेहतर बनाने के लिए..... Love u so much ❣️❣️❣️
बहुत ही सुन्दर जी.. आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई जी 🔱🕉️🙏🏻
नेगी दा को मेरा सादर दिल से धन्यवाद जो अपनी इतना अच्छा गीत हम सब लोगो के बीच रखा भगवान बद्री विशाल की कृपा आप पर बनी रहे 😭😭😭😭 बहुत याद आ रही है अपनी उत्तराखंड की 😭😭😭
Ye song all time blockbuster song hai. Waise bhi apke sabhi song all time blockbuster song hai
आदरणीय
नेगी जी
सादर प्रणाम,
आपके गीत सुनते सुनते हम भी कब 51-52 साल के हो गए कुछ भी पता नहीं चला. 31 साल फौज में देश सेवा के कैसे निकल गये कुछ भी पता नहीं चला. नेगी जी आप यूँ ही गाते रहें. यही मेरी भगवान बद्रीनाथ जी से प्रार्थना है.
आपके गीत सच में रूह को चंचुला देते हैं और मजबूर कर देते हैं सोचने पर, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हु. आपका कोई भी गीत ऐसा नहीं है जिसमें dictionary न निकाली हो. गढ़वाली dictionary मतलब बड़े बूढे जिनकी उम्र 75+ हो. बुजुर्ग लोग.
हमारे गाँव मे हमारे ताऊ जी उम्र 90 साल. हमारे गढ़वाली dictionary हैं. जब भी उनसे किसी शब्द का अर्थ पूछने जाओ. सबसे पहले पूछते हैं नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत आया होगा. जी हाँ.
आपके गीतों में ओ जादू है लोगों के दिलों को तो छूते ही हैं. बुजुर्ग लोगों से भी मुलाकात बात हो जाती है इसी बहाने.
मुझे इस गीत में भी " कमेरा मवारा" शब्द ने dictionary ढूँढने पर इतना मजबूर कर दिया, कि. और मैं भी बहुत उत्सुक रहता हूं जब तक सब्द का मतलब पता न चले बेचैन रहता हूँ.
आपका एक गीत "कुछ त बात होली" ये वाक्य अब dialog बन चुका है.
इस गाने में जब "कमेरा mwara" शब्द निकालकर आया और लोगों से पूछना प़डा कि इसका मतलब क्या है और जब नहीं आया, उनको गीत भी सुनाया. तब भी नहीं पता चला. पूछा अब क्या होगा. बोलते हैं नरेंद्र सिंह नेगी का गीत है. कुछ ता बात होली.
Sir आप महान हो, हमारा गौरव हो. और आप जुग जुग जियें यही मेरी भगवान से प्रार्थना है.
आपका प्रोग्राम "गीत भी और गीत की बात भी"
बहुत ही अच्छा है उसको भी चलते रहिये. उससे असली शब्दों का मतलब पता चलता है. कुछ गाने आपके अभी भी ऐसे हैं जिनको हम गुनगुनाते तो हैं लेकिन उसमें कुछ शब्द हवा में उड़ा देते हैं
जैसे - रेशमी रूमैला
मैंने लोगो को गाते हुए सुना है- कश्मीरू मैला.
जब पूछा ये क्या है तो बोलते हैं कि मैं नरेंद्र सिंह नेगी नहीं हू.
सर आप बहुत महान हैं.
आपके गानों के प्रति मेरे पास भी बहुत " गीत और गीत की बात " हैं
आपके गानों को सुनने के लिए मैं सन 1994 में 5500 रुपये का टेपरिकार्डर दो cassette Dolby sounds वाला ले लिया था जब फौज में मेरी तनखा 1165 रुपये थी.
Sir आप यों ही गाते रहिये, नये गीत गाते रहिए, हम आप से जुडे रहें.
जय हिंद,जय भारत, जय उत्तराखंड
Ex Sub maj Hon Lt सत्येन्द्र सिंह रावत. Rikhnikhal ph 7037887453
सुंदरतम ,,,,,,,,,
Apka comnt pad kar garv hua negi ji mai hum bhut kismat wale hai garv hai humare uttarakhand mai lenged negi ji ka janam hua 😍😍😍tq so much sir itna acha coment kiye aap
Aapke Gaano k sath hee Bachpan se bade bhi ho gye hum. Bhgwan se prathana hain aap sukhi raho swasth raho. pranam Negi sir 🙏
Bahut accha likha hai sir aapne, apni jeevni aapne apne shabdo se vyakt kar di
सत्येंद्र सिंह रावत जी आपके द्वारा नेगी जी के बारे में ब्यक्त किए गए शब्द दिल को गहराई तक छू गए आपने अपने मन की बात को पूरी तरह विस्तार से वर्णित कर दिया है आप की तरह मैं और हम सभी लोग गढ़ रत्न नेगी जी के बहुत बड़े प्रशंसक है, ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उन्हे दीर्घायु दे ताकि हम उनके हर नए गीत को जिंदगी जब तक रहे तब तक सुन सकें, नेगी जी के बारे में लिखे गए उनके प्रशंसकों के कमेंट्स प्रशंसनीय है उन्हे अभी अनंतकाल तक जीना है...क्योंकि उनमें "कुछ त बात होली"🙏💖👌👋
सदैव की भांति बेहतर करने वाले नेगी जी की कलम से लिखी गई रचना बेहद पसंद हैं,
इस बार भी प्रेम पर आधारित इस गीत की पूरी कहानी बहुत सुंदर एवं फिल्मांकन,अभिनय किया है।
इस गीत की पूरी टीम को शुभकामनाएं
इतना बेहतरीन गीत सिर्फ टू मिलियन व्यूज, बाकी ये संडे मार्केट टाइप गाने कई मिलियन पहुंच जाते है
आपके गीत हमेशा ही सदाबहार हैं नेगी, आप के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीप दिखाने जैसा है...
आपके गीतों में आज भी वो रूहानियत , रोमानियत और जीवंत भवनाओं का अनुभव होता हैं नेगी जी ❤️🙏🏻
गीत के शब्द हृदयभेदी हैं , एकदिष्ट प्रेम का स्पष्ट उदाहरण हैं। 💘 कलाकारों का अभिनय भी सरहानीय हैं 🌸💐
Ap bhi kisi k prem me pd jaiye aur achhe lagenge gane
@@Mahadev80902 Ji ..Prem me hi hain isliye gaano k lyrics pr jada dhyan dete h hain 😌
Or Negi Ji k gaano me lyrics ka koi jwab nhi 😊🌹💜
गढ़ ग़ौरव नेगी जी से मेरी एक विनती है। कि एक ऐसी ही जीवट रचना हमारे गौरव वीर योद्धा अमर शहीद प्रथम CDS जनरल विपिन रावत जी पर भी हो। तो हम सभी उत्तराखंडियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गड़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी को चरण स्पर्श प्रणाम। गुरुजी आपकी आवाज़ में आज भी वो खनक हैं जो इंसान को भाहूक कर देती है। आपके हर बोल में वह मार्मिक रचना है जिसको एक पहाड़ी के अलावा और कोई नहीं समझ सकता । कितनी प्यारी रचना है जो माया को जख्जोर कर देती है बचपन की याद दिलाती है आपको सलाम है सर और गर्व है हमे जहा आप हैं उसी जन्म भूमि में हमारा जन्म हुआ। सायद मेरे कथन कोई समझ पाए लेकिन जो इन लाइनों से निस्ब्द हुआ होगा जरूर यहां आएगा धन्य हैं आप और धन्य है हमारी संस्कृति जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏❤️ @Nrendra singh Negi official
वही पुराना अंदाज आज भी🔥🔥
गड़भूमि के अनमोल रत्न आप जुग जुग जिएं ❤️❤️
तेरा सामणी फ्योंली बुरांशा फूल बि बिचारा लगी नी...🤍🤍
आदरणीय नेगी जी आपने अब तक हर पीडी़ के लिए गीत गाए आप पर उत्तराखंड की हर पीडी़ गर्व करती है भगवान आपको दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे
बहुत ही सुन्दर रचना नेगी जी।। फिर एक बार आपने मंत्रमुग्ध कर दिया।। ❤️ love you alot ❤️
बहुत ही सुंदर लेखनी एवं गायन। श्रृंगार रस की ऐसी प्रस्तुति,वह भी इस उम्र में,सराहनीय।भाग्यशाली हैं श्रीमती नेगी जी ।🙏🏼
नेगी जी है तो हम है।।
आप न होते तो शायद ही मुझे अपनी उत्तराखंड की संस्कृति से लगाव हो पाता।।
आप धन्य है नेगी जी और धन्य है हमारी देवभूमि जहाँ आप जैसे रचनाकार ने जन्म लिया।।
आप स्वस्थ रहे, मस्त रहे यही माँ भगवती से प्रार्थना है।।
❤इतना सुकून कही नही मिलता, जितना आपकी आवाज़ सुन के मिलता हैं "
*कमेरा म्वारा*
श्री नेगी जी आपके गीत सुनते हुए बडे हुए हैं । आपका शब्द चयन, गायन की कला अप्रतिम है ।
नारायण आपको लम्बी उम्र और आरोग्यता प्रदान करें । आप ऐसे ही गाते रहें और हम सुनते रहें ।
वाह... बहुत ही मधुर एवं अर्थपूर्ण..जितनी तारीफ की जाय कम है. माँ सरस्वती आपकी जिह्वा में विराजमान है 🙏. ईश्वर आपको लम्बी उम्र दे 🙏🙏
सादर परिणाम श्री नेगी जी तह 🙏🙏 हमारी संस्कृति तह वापिस जिंदा करना छ 🙏 बहुत अच्छा गीत 🙏🙏 जय गड़वाल जय उत्तराखंड 🙏🙏
जिकुड़ा मा छप छुपि पुड़ जांदी आपा गीत सुणी💐भौत सुंदर गीत।।आभार आपौ (योगम्बर पोली)
शेर दो कदम पीछे हटता है इसका मतलब कभी भी ये मत समझना की वो डर गया 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
prnam negi ji aap such me gdhrtn h aur aa sa koi hi nhi skta apke bol aur meenigful sog dil tk jate h thnku somuch itne shundr ganon ke liye yunhi aap ap
नेगी जी मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मैं आप के गाने सुन सकती हूं, समझ सकती हूं.... सच में जो इमोशन आप गानों में भरते हैं,🥺😌 वह तो बस केवल आप ही कर सकते हैं।
सभी उत्तराखण्डी कलाकार नेगी जी का अनुसरण करे जिन्होने अपनी सस्कृति को जिन्दा रखा है धन्या है जो हम नेगी जी के युग में जन्मे है कोटि कोटि नमन आपको 👏🏼👏🏼
Bahut hi sunder song Negi Ji Dil ko Chu Gya mai apka bahut bada fan hu or apse Milna chaunga Jald hi issi gaane ki trha Humne or bhi song Sunaye mai apk swasth Kai liye prey karung
सुंदरता से भरपूर, जितना कहो उतना कम है ☺😇
Thank you Negi Sir for such a beautiful song🙏❤🌼🌼
बहुत ही सुंदर गीत और खूबसूरत निर्देशन।
पूरी टीम को बहुत बधाई💐💐🌺🌸
Mast
Aadarniya negi ji aap ishwar ki ek adbhud kriti ho. Me natmastak hone ko aatur hoon aapke charno me. Sadar pramam
आदरणीय गढ़ रत्न श्री नेगी जी
आपको मेरा सादर प्रणाम
आज भी आपके नए गीत का इंतजार रहता है
आपके गीतों को जब भी सुनो वो गीत बिलकुल नया जैसा लगता है आपने हमेशा अपने गीतों में पहाड़ को दर्शाया है पहाड़ के रीति रिवाज संस्कृति को भली भांति लोगो तक पहुंचाया है आपको मेरे दिल की गहराइयों से प्रणाम
भगवान श्री बद्री विशाल बाबा केदार से आपकी लंबी उम्र की कामना करता हु आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हु
वैसे तो आपके सभी गीत दिल को छू जाते है पर इस गीत के साथ कुछ अलग प्रकार का लगाव सा हो गया है
धन्यवाद आपका।।।
नेगी जी को प्रणाम आप उत्तराखंड के दर्पण है आप उत्तराखंड की धरोहर है आपकी हर गीत और संगीत में उत्तराखंड का हर मानव आपसे जुड़ा महसूस करता है
Vandana
बहुत ही अच्छी स्वरलहरी, नेगी जी कोटिश: साधुवाद। जितेन्द्र सिंह रावत।
आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को सादर प्रणाम हमारे उतराखंणड के लोक गायक जी बहुत ही सुंदर और अच्छे अपणी बोली भाषा मा सुन्दर गीत
Negi ji ye aapka gana har gane se alag hai khubsurat hai.. isme kaon sa rag hai.. thoda alag aur khubsurat laga
Garhwali log kitne bhi advance ho jaaye chahe Hindi aur English gaane sune lekin Apki rachna Apki awaz Ke samne sab jhuk jaate Hain Apki umr lambi ho aur aap hume aise hi sundr sundr gaane sunne ko dete rahein
उत्तराखंड की सुंदरता ही अलग है और ये गीत भी ❣️❣️we all are love this song ♨️♨️❣️💞
सादगी से भरपूर गीत मज़ा आ गया सच में गढ़रत्न आदरणीय नेगी जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏🏻❤️
सादगी और भरपूर गीत का मजा🙏🙏
बहुत बार सुन चुका हूं परंतु जब भी फिर से सुनता हूं आपकी कल्पना, शब्दों के चयन और आवाज की मिठास से मन ही मन आपको प्रणाम करता हूं , धन्य हो आप, आप शतायु होवे और स्वस्थ रहें।
"सिर्फ तेरा नौं कु आंखर,मैं सदानी प्यारा लगनी"
बेहतरीन,सराहनीय, काबिले-तारीफ रचना गढ़रत्न गढ़गौरव आदरणीय नेगी जी।इस चलचित्र में काम करने वाले सभी सदस्यों को बहुत बहुत शुभकामनाएं व इस गीत को संगीत में पिरोने वाले व वाद्ययंत्रों का स्वर देने वाले सभी निपुण कलाकारों को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं।आप सभी कलाकारों पर मां सरस्वती व आदरणीय नेगी जी का शुभाशीष सदैव बना रहे।
।।धन्यवाद, नमस्कार।।
is line ka kya mtlb hai please batayenge🥺
सिर्फ तेरा नौ का आखर मैं सदानी प्यारा लगनी,
बहुत बहुत सुंदर गीत गढरत्न नेगी जी आपके गीतों में हमारी उत्तराखंड की संस्कृति और प्रेम झलकता है।
भगवान आपको दीर्घायु प्रदान करें और हमें ऐसे गीत सुनने को मिलते रहे।
🙏🙏
अब इससे बेहतर भावनाओं को शब्दों में कैसे उतारा जाए पता नहीं किस रचना से रचा है भगवान ने नेगी जी के कंठ को
नेगी जी आपके गीतो को सुनकर हम बड़े हुए है लेकिन आपकी गीतो की धार मे कोई कमी नही हुई। बहुत उच्च स्तरीय विडिओ हमारी टीम की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई ऐसे ही आप गाते रहे।।
जय उत्तराखंड।।।।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति है गीत कि❤️ ! गीत मे अभीनेत्री का उत्तराखंड ओर पहाड़ौ के प्रति प्रेम भी प्रदर्शित किया गया है जो कि गानै को ओर भी प्यारा बना रहा है 🎉
श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को बहुत सारी शुभकामनाएं नये गीत की 🎉🙏
आधुनिक लव स्टोरी के फिल्मांकन के साथ आदरणीय नेगी जी की शहद से भी मीठी आवाज।
वाह मजा आ गया।
जुगराज रयाँ हमरा नेगी जी।
आपके जैसा गीतकार, रचनाकार न कोई था और न होगा.. आपके गाए गीतों में एक ऐसा साहित्य बसता है जो हर किसी के दिल में उतर जाता है.. आप महान हैं सर..... 🙏
Negi ji ka koi replacement nahi hai
अति सुंदर आप सभी के सहयोग से एक दिल को छूने वाली प्रस्तुति देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ👏👏👏👌👌👌🙏🏼🙏🏼
Chalo ye to hai hi ki Negi ji k gaane hamesha special and best rahte hain , but this tum casting bhi bahut sahi h ....this girl has potential to go long ....best wishes
अति से अति सुंदर शब्द ढूंडी भी नि मिलदा क्या लिखे जाउ। बस इतगै भौत च कि हम तुम्हारा जमाना मा पैदा हुयां।भगवान आपथैं जुगराज रखू।🙏🙏
नेगी सर आपको दिल से नमन आप जैसे कोई नहीं हम बहुत खुशनसीब समझते है खुद को जो आधुनिक युग में आपके इतने ख़ूबसूरत गाने सुनने को मिलते है आप महान हो हैं ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Bhahut hee badiya.. Geet, Gayan, Sangeet, kalakaari... sab kuch. 👌👌👏👏
बहुत बहुत बधाई आपको नेगी जी.. जो की आपने हमारे गढ़वाल की आंन वांन शान को हमेशा बनाये रखा...
उत्तराखंड की शान
और उत्तराखंडी गानों में बसी जान
महान गीतकार श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा प्रणाम।
जय हिन्द , जय भारत , जय देवभूमि उत्तराखंड 🇮🇳🏞️🏔️⛰️
Negi ji ka koi replacement nahi hai
Aapke gane sunkar bahut accha lgta hai esa lgta h har gane ko sunkar ki ye hmare hi kahani दर्शाता है किसी के नाम भुलाए ni bhule jate ye to sach hai
आज आपके गीत ही सदाबहार हैं और आज भी आपके गीतों के लिए आज भी पूरा उत्तराखंड इंतजार करता है पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई
♥️♥️
Nice❣️
👌👌👌 bhaut hi shandar rachna sir 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🥰😍😍
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
आपके नए गीतों में कमेरा म्वारा, कब एली, क्या जी बोलू.... कितना भी सुन लो..मन नही भरता ❤ 😊 ऐसे ही गीतों का इंतजार रहता है 🙏🙏
आदरणीय नेगी जी बहुत सुंदर रचना पिछले 40 सालों से आपके गीतों में हम अपने को खोजते हैं आप स्वस्थ रहें यही प्रार्थना है पूरी टीम का कार्य सराहनीय है
अति सुंदर और बेहतरीन सुरों के साथ, साथ अपनी संस्कृति को बचाने और बढ़ावा देने वाले आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को दिल से मेरा प्रणाम और धन्यवाद और ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं की नेगी जी स्वस्थ और लंबी आयु जिए और हम सभी उत्तराखण्डियों को समय, समय पर अपनी आवाज को अपने गीतों की मध्यम से हमतक पहुंच और आशीर्वाद बने रखे बहुत, बहुत धन्यवाद।
आप अद्वितीय हैं...सर्वश्रेष्ठ...आपको प्रणाम।
बहुत सुन्दर शब्दावली अच्छी रचना मैं तैं नेगी जी का गीत क अलावा और कैका गीत नी स्वाँदा भगवान आप तैं लम्बी उमर द्यो मैं तबरी विटी नेगी जी का गीत सुणदों जब रेंडियों पर ओंदा छा 👏👏