NEET विवाद: कारण गहरे हैं || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2024)
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 25 ธ.ค. 2024
- 🧔🏻♂️ आचार्य प्रशांत गीता पढ़ा रहे हैं। घर बैठे लाइव सत्रों से जुड़ें, अभी फॉर्म भरें - acharyaprashan...
📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: acharyaprashan...
📲 आचार्य प्रशांत की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें:
Android: play.google.co...
iOS: apps.apple.com...
📝 चुनिंदा बोध लेख पढ़ें, खास आपके लिए: acharyaprashan...
➖➖➖➖➖➖
#acharyaprashant #neet2024 #neetresult #paperleak #kotacoaching #upsc #govtjobs #cricket
वीडियो जानकारी: 10.06.24, अनौपचारिक सत्र, ग्रेटर नॉएडा
~~~~~
विवरण:
इस वीडियो में आचार्य प्रशांत ने भारतीय शिक्षा प्रणाली, प्रतियोगी परीक्षाओं, और छात्रों पर बढ़ते दबाव के मुद्दों पर गहन चर्चा की है। उन्होंने हाल ही में नीट परीक्षा में 67 छात्रों द्वारा एक साथ पहले स्थान प्राप्त करने की घटना का उल्लेख किया और इसे एक गंभीर समस्या के रूप में देखा। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि इतने छात्रों ने एक साथ पहले स्थान पर आकर शिक्षा प्रणाली में गड़बड़ी का संकेत दिया है।
आचार्य प्रशांत ने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पेपर लीक की घटनाएँ बढ़ी हैं, जिससे छात्रों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों पर अकादमिक दबाव इतना बढ़ गया है कि आत्महत्या के मामलों में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय समाज में शिक्षा का मतलब केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनना नहीं होना चाहिए, बल्कि छात्रों को अपनी रुचियों के अनुसार करियर चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। उन्होंने कोचिंग संस्थानों की भूमिका पर भी सवाल उठाया, जो छात्रों को एक ही दिशा में धकेलते हैं और उन्हें अपनी वास्तविक क्षमताओं को पहचानने का अवसर नहीं देते।
आचार्य प्रशांत ने यह सुझाव दिया कि शिक्षा प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता है, जिसमें छात्रों को अपनी रुचियों के अनुसार करियर चुनने की स्वतंत्रता दी जाए और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।
~~~~~
प्रसंग:
~ NEET पेपर्स लीक का सच क्या है?
~ क्या इस बार NEET के पेपर्स लीक किए गए थे?
~ क्या कारण है, NEET के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट का?
~ क्या NEET-2024 की परीक्षा फिर से होंगी?
~ NEET-2024 - किसकी लापरवाही, कौन है पेपर्स लीक करवाने का ज़िम्मेदार?
~ कोचिंग से निकलने के बाद भी युवा निराशा से क्यों भरे होते है ?
~ युवा प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी क्यों करते है ?
~ दुनिया में सबसे ज्यादा किसे सताया जाता है ?
~ माँ बाप कोटा जैसी जगहों पर बच्चो को क्यों भेजते है ?
~ प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के दौरान युवाओं पे इतना दबाव, तनाव क्यूँ होता है ?
~ प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारियों के दौरान युवा आत्महत्या क्यों करते है ?
~ क्या हम जानते है बच्चा क्या है और ज़िन्दगी क्या है ?
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~
"आचार्य प्रशांत से गीता सीखना चाहते हैं?
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: acharyaprashant.org/hi/enquiry-gita-course?cmId=m00022
✨ हर महीने 30 लाइव सत्र
✨ 15,000+ गीता छात्रों की कम्युनिटी
✨ पिछले 200+ घंटों के सत्रों की रिकॉर्डिंग - निशुल्क
✨ आचार्य प्रशांत से पूछें अपने सवाल"
😌💎❤
इस मुद्दे पे आचार्य प्रशांत जी के ही explanation का इंतज़ार था।
रोना समस्या नहीं है, रुकना समस्या है,
रोते जाओ, बढ़ते जाओ, ~आचार्य प्रशांत
❤❤✊
आत्मज्ञानी = जो सही है वो चाहिए
अहंकारी = जो मुझे चाहिए वही सही है
~ Acharya Prashant
I am not a neet aspirant but I watched this video start to end because ❤Acharya Prashant❤ Is My Teacher In Every field of My life
I'm also
So what moral values did you learn from Acharya Prashant? I'm quite curious to know.....
Acharya Ji aap bahut accha bolte hai. Aap jaise Hindu ki Requirement hai poore Desh me.
"ज्ञान" में झुका सर कोई नहीं झुका सकता। 💯✅
*सीधा, साफ़, सबसे सरल और एक मात्र समाधान इन सब समस्याओं का है, “सच्ची अध्यात्मिक शिक्षा” बस।*
*और कुछ भी करे लें हम समाधान, वो बस सतही इलाज है।*
एक एक शब्द मे सीख है, अनुभव है, ले लीजिए, ग्रहण कीजिए।
लोगों को काम नहीं , पद चाहिए।
इसलिए पद मिलने के बाद कोई काम नहीं करता है।
Right😢❤
💯 Correct
Acharya Prashant Yuwano ke सच्चे हितैसी 😢😥🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🥺 love you guruji 😢
*@Justice for neet students ✔️🙏*
Justice for Indian all students
Justice for education system 😢
यदि कोई भी शंका है तो जांच अवश्य होनी चाहिए, शत शत नमन आचार्य जी🙏🙏
सीखना विनम्रता का सार है, हर चीज़ से और हर किसी से सीखना
Struggle level🌀
Animal~ muscle
Human~ mind
वीडियो देख के स्पष्टता आयी है आचार्य जी । नासमझी की बहुत बड़ी क़ीमत चुका रहे हैं हम लोग।😢
This video needs to go viral❤.... friends let's share this video everywhere
इंसान गर्भ से नहीं पैदा होता, इंसान शिक्षा से पैदा होता है। हमारे एजुकेशन में विजडम की कम जगह है। सही शिक्षा को wisdom centrick ही होना पड़ेगा।
Today the Indian education system is in a very serious condition, it is our humble request that the person or body which controls the entire education system should take immediate action because every area is becoming a corrupted, this situation is very serious.
One of the worst Education Systems in the world. ना ही Education है ना ही कोई System है। Population इतनी है कि हर system fail करेगा ही करेगा। भ्रष्टाचार चरम पर है। सबको पैसे कमाने हैं।
Population is a resource as well as a liability depending on various factors such as age demography etc. However, be aware that it is 'jumla' given by politicians as an answer to the failed governance.
I'm muslim Aur mai Roz Sir ke vedio ka intezar karta Hun 6 baje ka
Concept Clear ho rahe kafi Life ke
So true hare Krishna
Hare Krishna
बिल्कुल भाई हिंदू मुस्लिम से कोई लेना देना नहीं है आचार्य जी को वह तो सिर्फ प्रेम ,करुणा और सच की बात करते हैं 🙏🙏
क्योंकि आचार्य जी चेतना देखते हैं, हिन्दू मुस्लिम नहीं
आप लोगों ने आचार्य जी से मिलकर बहुत अच्छी बाते की ये मीटिंग देखकर bhut बड़ा चेंज होने बाला है
Thanku acharya jii .....I am listening u since 3 years .....I am a neet aspirant .,..😊
Ek Acharya ji hi h jo hum students ke pain ko smjte h or bade platform pr baat krte h, I with you guru ji🙏🙏
I felt like I was listening to my own life story. Blind leading the blind. 😢
सुबह से इन्तजार था आप का 🍁
पूरी education system को ही बदलने की जरूरत है 🪔🙏
ऐसे महात्मा एक-दो ही होते हैं ❤
बहुत ही संवेदनशील मुद्दा और इस मुद्दे का समाधान अध्यात्म के अलावा कहीं नहीं धन्यवाद अचार्य जी ❣️🙏🙏
आजकल जहां युवा वर्ग भटकाव की ओर जा रहा है ऐसे में आचार्य प्रशांत की बातें अनुसरण करने योग्य है।
बाहरी शिक्षा ( education of the world) और आंतरिक शिक्षा (education of the self) दोनों चाहिए, दोनों जरूरत है।
हम सब चाहते है कि आचार्य प्रशांत सर अपना खुद का स्कूल , कॉलेज और यूनिवर्सिटी चालू करें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी wisdom literature से अवगत हो पाए और सही मार्ग पर आगे बढ़े!
स्कूल कॉलेज, समाज के होते हैं और वह समाज के सहयोग से ही चल सकते हैं, और हमारा समाज ज्ञान के प्रति इतना ही संवेदनशील होता तो हजारों सालों से यह ग्रंथ धूल ना खा रहे होते, स्कूल शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है पर फिर उस स्कूल को ना फंड मिलेगा और ना ही छात्र, पहले समाज का बदलना होगा फिर सामाजिक संस्थाओं का🎉
हो चुकी है ऑनलाइन तो...AP app ही एक पूरी यूनिवर्सिटी है।
वो काम तो हो ही रहा है, बस संसाधनों की बात है कि कितनी तेजी से। पर जल्द ही करना होगा नहीं तो क्लाइमेट चेंज तो हो ही रहा है।
Great conversation!! And a great end message!!
If you have a pimple, purify the whole body for permanent cure instead of applying external cream
शानदार वीडियो। धन्यवाद आचार्य जी।
इस वीडियो को निश्चित तौर पर देश के नीति निर्धारकों तथा शिक्षा मंत्री को देखना चाहिए।
But vo log ni dekhenge bhai because unki achayra ji se hi to fati hai na
58:30 मां बाप खुद टीवी और मोबाइल पर कचरा खाता है, तो वह कैसे बच्चों को कुछ अच्छा देगा
जो लोग दिल की राह नहीं चलेंगे ज्यादा संभावना ये है कि उनके दिल भी टूटेगा और पैसा भी नहीं मिलेगा।
Dil ki raah nhi sachhi rah.
hme pta kese chalega ki shi kaam konsa h ? hm to vo students h jo aajkal chal rha h unme se ek kaam krne lg jaate h or usme excellent jaisa kuch bhi nhi kr paate ..hme vo mahol hi nhi mila hota h ki hm soch paye ki konsa kaam hmare liye h ..? ab iska kya upay h
@@प्रेरणासुथारJanaab, pura video dekhe.
कोटि कोटि प्रणाम आचार्य जी, शुभ संध्या ❤🌹
Thanks Sir for raising our voice
मनुष्य सब होते है मानव होना कठिन है ।
पद मायने नही है काम मायने है क्योंकि काम से ही व्यक्ति का निर्माण होता है।
इंसान हो तो वो काम करो जो चेतना कर सकती है।
acharya ji ke dwara es mudde par charcha sunne ke liye besabri se intjar tha
हम काम नहीं मांगते, हम पद मांगते है। और जब पद मिल गया है तो हम काम क्यों करें।
I was literally waiting for aacharya ji about neet exam….🙏
जानवरों के बच्चे अपने आप बड़े होते है मनुष्यों के बच्चे को बड़ा करना पड़ता है।
जिनके पास दिल है, वही बचेंगे 💓🙏💓
एकमात्र ऐसा चैनल जिस पर शुद्ध कमेंट आते हैं❤
Best comment 🙏❤️
He deserves Bharat Ratna❤❤
Sir deserves, 3 times Noble peace prize
Awards require acharya Prashant
आचार्य जी इन सबके मोहताज नहीं है। जितने भी तरह के सम्मान है, वो इन सबसे ऊपर है।
सरकार अगर कर सकती है तो इतना करें कि कम से कम दूरदर्शन पर आचार्य जी को प्राइम टाइम पर प्रतिदिन निशुल्क आने दें।
यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।
Jin khoya tin paiya, gahre Pani paith . Mai baura duban Dara Raha kinare baith........❤❤
Dear ❤️ Aacharya prasant sir 🙏🙏
🤘🤘
वो जानवरों के बच्चे होते हैं जो बड़े हो जाते हैं। इंसानों के बच्चों को बड़ा करना पड़ता है।
Prashant Acharya The Great...
"Nahi Hai Field To Banao Na"
किसी को नहीं पता कहां जाना है, इसलिए सब कोचिंग चले जाते हैं।❤❤❤❤
सोचने समझने के लिये culture में आजादी होनी चाहिए
This video really needs to be viral since Archarya ji has given awesome tips & learning in this.
Aaj k baccho ne aachrya ji ko sunna chahiye to life bachegi unki
जो ज्ञान मुझे पिता से मिलना चाहिए वो मुझे आपसे मिल रहा है...धन्यवाद
One of the best discussion ❤❤
हम बच्चो को dignity in struggle or labour नहीं सीखते हम सिखाते है dignity in position .
प्रेम प्रेम सब कोई कहे, प्रेम न जाने कोय।
जा मारग साहब मिले , प्रेम कहावे सोय।।
~कबीर साहब
सपने छूटते है सच नही ~आचार्य जी
सबसे ज्यादा शोषित समाज बच्चे ही है।
इंसान गर्भ से पैदा नहीं होता इंसान शिक्षा से पैदा होता है.... खूबसूरत लाइन सर जी❤️🙏👌
बस आपकी ही video का इंतज़ार था,im listening आचार्य जी since 2 years,im neet aspirant ,thankyou आचार्य जी❤
मरण भला तब जानिए, छूट जाए हंकार। जग की मरनी क्यों मरे, दिन में सौ सौ बार।।
-☝🏻 कबीर साहब
Thankyou pranam acharya ji 🙏🙏🙏🙏🙏
Thank you sir for raising voices❤
सर आज के हर युवा को आपकी आवाज़ की ज़रूरत है💯💯🙏🙏🙏
मेरा सौभाग्य जो आप मुझे जल्दी मिल गए 🙏🙏🙏🙏🙏धन्यवाद ♥️
Sahi education ko to wisdom centric hi hona pdega. Hmne wisdom ka hi bhut apman kr rkha h.👍
क्योंकि कोई नहीं जानता कि उसे जाना कहाँ है?
इसलिए सब चले जाते हैं एक ही जगह- कोचिंग सेन्टर
बात तो सही है 😂❤😢
🙏
Justice for neet
Justice for all students
शिक्षा में विस्डम कहीं नहीं है।
If Acharya Ji becomes the PM of India, everything will run properly without disturbances.❤❤
No he also need some more people with pure wisdom to run ministries ❤
yes
नमन आचार्य जी🙏❤️ कौन किसी को बाँध सका सैयाद तो इक दीवाना है तोड़ के पिंजड़ा इक ना इक दिन पंछी को ऊड़ जाना है
Justice for neet aspirants 🙏
Sir finally u started talking about this 🙏🏻
7:20 (शिक्षा), 18:40 ( पढ़ाई), 28:45 (काम में मज़ा),35:05, 36:20 ( दिल की राह), 50:45***, 56:35 ( परवरिश), 58:00 (parenting)
शत् शत् नमन आचार्य श्री🙏🙏🙏 एवं समस्त श्रोतागण
मोरल साइंस और विस्डम दोनों बहुत अलग अलग बात है।
There is dignity is struggle 🙏
हम काम नहीं मांगते, हम पद मांगते हैं।
Thank you Aacharya ji is issue pe baat krne ke liye students ke baare me sochne ke liye 🙏
हे गुरुदेव 🙌🏻🛐🙏🏻
आचार्य जी हर समस्या को उसकी समग्रता में देखते हैं, समस्या की जड़ को पकड़ते हैं। इसलिए देश के हर मंत्रालय हर विभाग के एक्सपर्ट को आचार्य जी के पास आकर आचार्य जी से सीखना चाहिए, चाहे वो देश का प्रधानमंत्री हो या वित्त मंत्री या कोई भी मंत्री या अफसर। आज के युग में सिर्फ आचार्य जी ही लोगों को सही ज्ञान और सबसे सही राह दिखला रहे हैं, कि कोई भी समस्या क्यों जन्म लेती है, उसके पीछे क्या कारण होते हैं और उसका ठोस समाधान क्या हो सकता है। इसलिए सब नेताओं, अफसरों, नीति निर्माताओं को सबसे पहले आचार्य जी के पास आकर शिक्षित होना चाहिए।
Insaan garbh se paida nhi hota, siksha se hota h.
Dhanyawad Acharya jii ❤
We want fair assessment ❤❤❤
Thank you sir 🪔🪔🪔🪔
08:30 Baccho ko sochne bhi nahi diya jata agar koi soche toh uspar unke parents,relatives ulta dawab dalte hai pareshan karte hai criticize karte hai
पशु को स्ट्रगल करनी है मसल के तल पर और इंसान को स्ट्रगल करनी है माइंड के तल पर।
चरण स्पर्श आचार्य जी🙏🙏🙏❤️❤️❤️
कबीर कुत्ता राम का, मोतिया मेरा नाम।
गले राम की जेबरी, जित खिंचे तित जाऊं ❤❤ संत कबीर जी
❤ek आबाद हुआ लेकिन उसके पीछे 1000 बर्बाद हुआ😢
आचार्य जि 🕉️🕉️🕉️🙏🙏🙏🇳🇵
Justice For NEET Student 😢
Justice for Indian students n education system
50 million soon
🙏🏻 justice for neet
Education of the world 🌎, Education of the self ❤
राम नाम कड़वा लगे, मीठा लागे दाम।
दुविधा में दोनों गए, माया मिली न राम।।
- संत कबीर
Thank you sir neet wale student ko support karne ke liye
Only CBI ENQUIRY HONA CHAIYE
My departed brother did aerospace engineering because he loved that field since always and everybody in my dad and mom family always criticized him, they never spare a single day to harass him till he died and even after his death when they just visited they taunted my gone brother for choosing something that his heart loved... He has completed his training period and was ready for commited job but before this he met with an unfortunate accident that just taken his life... Getting jobs in indian aviation is very tough he applied to UK and first person to be selected and get job from my siblings but while completing documentations work he left us for forever... I just hate my fake relatives, for making fun of a person even after death because he didn't chosen carrier according to them... My father never trust his own children and supports relatives opinion
महत्त्वपूर्ण और पूर्ण चर्चा।