बक्सर में यहां मिलती है सेकेंड हैंड बाइक, 10 हजार से 1.50 लाख तक की गाड़ियां हैं मौजूद, जानें पता
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 5 ก.พ. 2025
- गुलशन सिंह/बक्सर. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक की डिमांड बढ़ती जा रही है. जिनके पास पैसे की कमी रहती है वो सेकंड हैंड बाइक खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी सेकंड हैंड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बक्सर शहर के ज्योति चौक बाईपास रोड में पहुंच जाइए. यहां आपको बजट के अनुसार सस्ते दर पर सेकंड हैंड बाइक मिल जाएगी. बता दें कि एमएस सेकेंड च्वॉइस के नाम से यहां एक शोरूम है, जहां 10 हजार से लेकर 1.50 लाख तक की बाइक मिल जाएगी.
एमएस सेकेंड च्वॉइस बाइक शोरूम के संचालक बंटी सिंह ने बताया कि सेकंड हैंड बाइक की सेल के लिए 2017 में खरीद-बिक्री शुरू की थी. हालांकि शुरूआत में कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा. जब सेकंड हैंड बाइक को बेचने का अनुभव प्राप्त हो गया तो उसके बाद से परेशानी कम हो गई. संचालक ने बताया कि यहां भोजपुर, सासाराम, कैमूर, गाजीपुर, बलिया के अलावा बक्सर के लोग सेकेंड हैंड बाइक खरीदने पहुंचते हैं.
हर कंपनी की बाइक है उपलब्ध
बंटी सिंह ने बताया कि यहां विभिन्न कंपनी की सेकंड हैंड बाइक उपलब्ध रहती है. ग्राहक अपने पसंद के मुताबिक बाइक खरीदते हैं. उन्होंने बताया कि रोजना चार से पांच सेकंड हैंड बाइक की बिक्री हो जाती है. लेकिन अभी बरसात में थोड़ी कम गाड़ियां बिकती है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को सही कागजात के साथ बाइक की बिक्री की जाती है. गाड़ियों की इंश्योरेंस कराकर ही बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट सही रहने के कारण ही यहां से लोग बाइक खरीद कर ले जाते हैं.
इस नंबर पर कॉल कर लें जानकारी
संचालक बंटी सिंह ने बताया कि शोरूम में हमेशा 25 से 50 बाइक उपलब्ध रहती है. अगर ग्राहक के द्वारा कोई ऐसी बाइक की मांग की जाती है, जो शोरूम में किसी कारण से नहीं रहता है तो यदि ग्राहक ऑडर करते हैं तो उसे मंगाकर उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां जो भी ग्राहक बाइक खरीदने आते हैं, वो कभी निराश होकर नहीं लौटते हैं. ग्राहक को पूरी तरह से संतुष्ट कर भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि लोग यदि सेकेंड हैंड बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस नंबर 76546 85202 पर संपर्क कर इंक्वायरी कर सकते हैं.
News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.
Follow us @
/ news18hindi
/ news18hindi
/ news18hindi
Hello sir mere ko 18 19 modal chahia hero modal
सर जी मैं बक्सर से ही हूं मुझे Hiro की छोटी गाड़ी चाहिए।
मुझे स्प्रेलेडर + चाहिए 20, या21 22 मॉडल
Hero ka gadi aapke pass mil jaega