माता की सवारी को भक्तों ने कराया नगर भ्रमण

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ต.ค. 2024
  • #bbcrajasthan #banswaracity #banswara #banswara_shoutout #banswaranews #banswarablog #ashtami
    श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज बांसवाड़ा की ओर से अष्टमी और पूनम व्रत उद्यापन का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    उद्यापन के अवसर पर हवन और यज्ञ किया गया। जिसमें बांसवाड़ा और डूंगरपुर के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
    पूर्व सभापति और समाज के राजेश टेलर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज की महिला मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही और 135 महिलाओं के अष्टमी और पूनम के व्रत का उद्यापन धूमधाम से किया गया।
    इस अवसर पर शरद पूर्णिमा के मौके पर भव्य गरबों का आयोजन हुआ, वहीं शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महा प्रसादी और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
    इस कार्यक्रम में समाज से जुड़े सभी वर्गों का योगदान मिला। वहीं इस सफल आयोजन से समाज के लोगों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष दिलीप टेलर, कानू भाई टेलर, रमेश टेलर, योगेश टेलर आदि ने सहयोग किया।

ความคิดเห็น •