भयंकर बारिश के बाद Jaisalmer में हालात खराब, ट्रेनें कैंसिल, कई बेघर, गांव-ढाणियों का टूटा संपर्क!

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 9 ก.ย. 2024
  • पिछले कई दिनों से जैसलमेर में बारिश आफत बनकर बरस रही हैं। बारिश से कई हिस्सों में पानी भर गया है तो कई गांवों का सम्पर्क टूट गया हैं। पूरे जिले में लगातार हो रही बारिश से कई सड़के नदियां बन गई है तो कहीं बाढ़ के हालात बने हुए है। भारी बारिश से बाड़मेर-जोधपुर लिंक रोड व दरियानाथ की बावड़ी सहित अन्य कॉलोनियों में पानी की आवक लगातार हो रही है। लोग अपने मवेशियों को लेकर घरों से बाहर आ गए है। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी तथा नगर परिषद आयुक्त मौकों का जायजा लेकर पानी की निकासी में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कई गांवों में ग्रामीणों को उनके घरोँ से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर शिफ्ट किया है।
    कॉलोनी में पार्षद प्रतिनिधि नरपत सिंह भाटी ने बताया कि मुझे रात 3 बजे फोन आया कि लिंक रोड में पानी का भराव हो गया है जिससे करीब 50 घरों में 3 फीट तक पानी भर गया है। सूचना पर में तुरन्त मौके पर पहुंचा और नगर परिषद को सूचना दी। सूचना पर तुरन्त नगर परिषद की टीम मय जेसीबी आई और पानी की निकासी का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पानी की आवक अभी भी जारी हैं। उधर जिले भर में भारी बारिश व जलभराव होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले में भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भ्रमण कर विस्तृत जायजा लिया और प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
    जिला कलेक्टर सिंह पुलिस अधीक्षक चौधरी के साथ जिले के भणियाणा उपखंड मुख्यालय पहुंचे। वहा उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित भणियाणा, फुलासर आदि इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व, पंचायत और पुलिस विभागों को सयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत दी और पानी की निकासी समेत राहत कार्य त्वरित गति से अंजाम देने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित लोगो को मुआवजे के लिए अविलंब प्रस्ताव भेजने को कहा। जिला कलेक्टर सिंह ने स्थानीय ग्राम पंचायतो को पानी निकासी के लिए जेसीबी, टैक्टर, मोटर पंप आदि आवश्यकता के अनुसार लगाने को कहा। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्तों सडको की मरमत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित पानी बिजली की क्षतिग्रस्त लाइनों के कार्यों को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर आवश्यक सेवाएं तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए।
    जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि जिले में पिछले 3 दिनो मे 200 एम एम बारिश हो गई है जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जल भराव वाले कई गाँवो जिसमे रातड़िया, फुलासर, सांकड़िया, आदि प्रमुख हैं के वाशिंदों को ऊँचाई वाले सुरक्षित इलाको में स्थान्तरित किया गया है, मोहनगढ़ इलाके में जिप्सम की खानों में बरसाती पानी में फंसे हुए 3 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
    जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले तथा जहाँ जलभराव है या बिजली से करंट लगने की संभावना हो उन स्थानों पर सावधानी बरतें तथा पानी के बहाव वाले स्थानों पर सावधानी से रोड़ क्रॉस करें। वही दूसरी तरफ जैसलमेर जिले में अब तक कुल 254.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जो कि सामान्य से 148 प्रतिशत ज्यादा है और यह राजस्थान का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है.
    #RAT019
    राजस्थान की हर खबर देखें: www.rajasthant...
    --------
    About the Channel:
    Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
    Follow us on:
    Website: www.mobiletak....
    Facebook: / rajasthantakofficial
    Twitter: / rajasthan_tak

ความคิดเห็น • 23