जल बचाओ जीवन बचाओ - जल है तो कल है | PHED, Haryana | Water & Sanitation Support Organization
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 14 พ.ย. 2024
- #phed #haryana #wsso
जल जीवन मिशन हरियाणा के लिए वरदान ले कर आया। इसके लिए सरकार ने पुराने तालाबों, जोहड़ों के पानी के व्यापक इस्तेमाल की योजना बनायी। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगा कर कृषि कार्यों के लिए इस पानी को इस्तेमाल किया तथा नहर के पानी को छोटे-छोटे रजबहों के ज़रिए गांव-गांव में कृत्रिम तालाब में इकट्ठा किया ।
हर घर में नल लगा है और उस घर से महीने भर के जल उपयोग की एवज़ में मात्र 40 रुपए लिए जाते हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. ख़ासकर उस राज्य के लिए जिसके अधिकांश हिस्से में भू-जल का स्तर 100 से 500 फुट नीचे चला गया हो. एक ट्यूब-वेल लगाने के लिए वहां हज़ार फुट नीचे पाइप लाइन डालनी पड़ती है।
हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) ने इसके लिए अद्भुत काम किया है। विभाग इसके लिए समय-समय पर कार्यशालाएं भी करता है। इन कार्यशालाओं में भाग लेने वालों से अपील की जाती है कि पानी को बचाओ. उसके महत्त्व को समझो. इस वजह से लोग पानी के महत्त्व को समझने लगे हैं।
For More Information, please visit:
www.phedharyana.gov.in
To avail any scheme or services, please visit:
www.saralharyana.gov.in
For Registering Complaints
Call: 1800 180 5678
Follow Us on Twitter:
/ phedhry
जल जीवन मिशन हरियाणा के लिए वरदान ले कर आया। इसके लिए सरकार ने पुराने तालाबों, जोहड़ों के पानी के व्यापक इस्तेमाल की योजना बनायी। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगा कर कृषि कार्यों के लिए इस पानी को इस्तेमाल किया तथा नहर के पानी को छोटे-छोटे रजबहों के ज़रिए गांव-गांव में कृत्रिम तालाब में इकट्ठा किया।