मिठाई के डव्वे में कचड़ा पैक कर देने से मिठाई नहीं हो सकती।हर व्यक्ति को, अच्छी प्रकार से मालुम है। जिसने पैक कर के खुद मैं क्या रखा हुआ है।प्रत्येक व्यक्ति का वही ,उसका घोर नरक और आवागमन का कारण है।
कबीर साहब जी विलकुल साफ साफ शब्दों में कह रहै हैं।कि घट के अन्दर का दीपक जला ले। घट माने घड़ा।कुम्हार (ईश्वर )के द्वारा घड़े (शरीर) वनाये गये हैं वह , चलते फिरते डोलते डोलते वनाये गये हैं। वह कोई चित्र ,मूर्ति और आकृतिंयाँ नहीं हैं। उस घट के अन्दर उजाला करने की बात कर रहे हैं।जब उसमें उजाला होगा तब तुझे मैं खुद दिखाई दूँगा। उजाला तो तव ही होगा जव मैं दीपक जला दूँगा। दीपक जलते ही(वेक गियर हटाने के वाद फोर गियर डाल देने के वाद )फिर तूँ अपनी खुद की आँख से देखना की तेरी जीवन गाड़ी में जो वदलाव आया है।उसका सवूत तूं ही होगा।किसी और की नजर में आने वाला नहीं है।
कबीर साहब भजन के माध्यम से पूरे संसार के मानव समाज को होम वर्क निर्देशित कर रहै हैं।जो करेगा अवश्य पास होगा।इसमें मेरी तरफ से कोई वरदान नहीं दिया जा रहा है। पूरे संसार के पूरे कामों की यही क्रिया विधि है। कबीर साहब किसी प्रकार के चमत्कार , छू छक्का, आशीर्वाद।विश्वासघात,पाखण्ड, दिखावट का वर्णन नहीं कर रहै हैं। ठीक विज्ञान,गणित के समान अकाट नियम है।
मिठाई के डव्वे में कचड़ा पैक कर देने से मिठाई नहीं हो सकती।हर व्यक्ति को, अच्छी प्रकार से मालुम है। जिसने पैक कर के खुद मैं क्या रखा हुआ है।प्रत्येक व्यक्ति का वही ,उसका घोर नरक और आवागमन का कारण है।
Bahut badiya ji
Saheb bandgi
सप्रेम साहेब बंदगी साहेब जी
Jay ho aap ki
बहुत खूब साहेब
thanks
कबीर साहब जी विलकुल साफ साफ शब्दों में कह रहै हैं।कि घट के अन्दर का दीपक जला ले। घट माने घड़ा।कुम्हार (ईश्वर )के द्वारा घड़े (शरीर) वनाये गये हैं वह , चलते फिरते डोलते डोलते वनाये गये हैं। वह कोई चित्र ,मूर्ति और आकृतिंयाँ नहीं हैं।
उस घट के अन्दर उजाला करने की बात कर रहे हैं।जब उसमें उजाला होगा तब तुझे मैं खुद दिखाई दूँगा। उजाला तो तव ही होगा जव मैं दीपक जला दूँगा। दीपक जलते ही(वेक गियर हटाने के वाद फोर गियर डाल देने के वाद )फिर तूँ अपनी खुद की आँख से देखना की तेरी जीवन गाड़ी में जो वदलाव आया है।उसका सवूत तूं ही होगा।किसी और की नजर में आने वाला नहीं है।
Saheb Ji Super Bhajan
Shri Sadguru Kabir Saheb Seva Samiti Ki Taraf Se Saheb Ko
🙏Saheb Bandagi 🙏
thanks
Saheb bandgi 🙏💐🌹
कबीर साहब भजन के माध्यम से पूरे संसार के मानव समाज को होम वर्क निर्देशित कर रहै हैं।जो करेगा अवश्य पास होगा।इसमें मेरी तरफ से कोई वरदान नहीं दिया जा रहा है। पूरे संसार के पूरे कामों की यही क्रिया विधि है। कबीर साहब किसी प्रकार के चमत्कार , छू छक्का, आशीर्वाद।विश्वासघात,पाखण्ड, दिखावट का वर्णन नहीं कर रहै हैं।
ठीक विज्ञान,गणित के समान अकाट नियम है।
Chouhan sahab very nice bhajan
लखन बाबर बिल तलवाड़ा
लखन बाहर बिल तलवाड़ा
Guru Ji. Ki. Kripa. Ap.par Sada.bani.hahe
thanks
vah kya baat hai
thanks
भजन मैें क्या कहा जा रहा है। ध्यान देनें की आवश्यकता है।
Nice bhajan
Nice
Very nice
Rajesh
4