गाना तो हर कोई गा सकता है। पर इस व्यक्ति की आवाज़ के पास ठहराव है।। ऐसी प्रस्तुतियां देखकर अपने भारतीय होने पर गर्व होता हैं। ये गायक एक दिन महानता की मिसाल बनेगा।।
कबीर दास जी दोहे व ज्ञान आज भी सत्य साबित हो रहा हे पर दोहे को संगीत के माध्यम से पेश करना बहुत ही अद्भुत है अगर अगर बॉलीवुड में अगर धीरे धीरे भक्ति गाने लग जाए तो कुछ सीखेंगे ये नई पीढ़ी के बच्चे ❤
मेरा सबसे सर्वश्रेष्ठ दोहा "जाति न पूछो साधु की , ली लीजियों ज्ञान , मोल करो तलवार का , पड़ी रैन तो म्यान * 12 साल हो गए स्कूल पास किये मगर आज भी ये दोहा दिल के करीब है।
Manav dharm kya hai aur kaha se aya kisne bataya. Jb aapko knowledge nahi hoti hai to aapko jo achcha lagta wahi sahi lagta hi.. Pr esa nahi hai. Sirf ek hi Dharm hai wo hai sanatan usi ne sab bataya hai wahi se sab dharm nikle hai. Wahi se inshaan ko apna dharm bataya gaya hai aaka Dharm kya hai,
मानवता ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है।मानवता क्या है हमदर्द होना दूसरे के दुखो को भी समझना। सदैव एक दूसरे के काम आना यही मानव धर्म है। इससे बड़ा कुछ नहीं और ऐसी स्थिति हर सजातीय प्राणियों में होती है और आजकल तो जानवर भी जानवर को काम आ रहा उनमें भी हमदर्दी देखने को मिलती है पर वो मानव जीतना नहीं और मानव जीतना हमदर्द न होना भी लाजमी है।क्योंकि बहुत से जानवर ऐसे है जिन्हें पेट भरने हेतु दूसरे जानवर के जान लेनी ही पड़ती है पर फिर भी कम से कम अपने सहजात में हमदर्द होते है। पर क्या उसे भी धर्म से ही शिक्षा मिली है? नोट:ऐसा नहीं कि मै धर्म विरोधी हूँ। But I want see only reality @@tinymaster
कबीर दास जी के हर एक वाणी को गीत के रूप में ऐसी ही सुंदर आवाज देने की जरूरत हैं....कबीर दास के हर एक वाणी में अमृत की वर्षा होती हैं.....जुबिन नौटियाल सहित इस गाने के निर्माण में सभी सहयोगी लोगों को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद🙏
कबीर दास जी की रचना जुबिन भैया की वाणी से हमें इतनी खुशी मिली है कि हम कुछ कह नहीं हम कामना करते हैं कि ईश्वर आपको सही सलामत रखे हमेशा खुश और इसी तरह अपनी आवाज में कुछ ऐसे ही गाते रहे❤❤❤ अगर ईश्वर ने चाहा तो इसी कारण गाने के कारण आपका भी एक नया इतिहास बन जाएगा 🙏🙏🙏
When I was in school i used to read these in my Hindi Book and felt boring. But now I'm again and again lisning this ❤️ there are like part of our Life ❤️
💞सभी दोहे के अर्थ समझना बोहोत जरूरी है हमारे लिए। बोहोत बड़ा संदेश दिया है संत कबीर जी ने। और Jubin Nautiyal जी के आवाज में ये तो सोने पे सुहागा हो गया💞 १)गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।। गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए - गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है २)बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर | पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर || खजूर के पेड़ के भाँति बड़े होने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इससे न तो यात्रियों को छाया मिलती है, न इसके फल आसानी से तोड़े जा सकते है ३)ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोए। औरन को शीतल करे , आपहु शीतल होए ।। अथार्थ मीठे वचन औषधि के समान है। तलवार से लगे चोट देर - सवेर भर जाता है किन्तु कटु वचन बोलने से हुआ घाव कभी नहीं भरता। मीठे वचन बोलने से बिगड़े काम भी बन जाता है। ४)बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय । अर्थ: - कबीर दस जी कहते है कि जब मै इस दुनिया में लोगो के अंदर बुराई ढूंढ़ने निकला तो कही भी मुझे बुरा व्यक्ति नहीं मिला, फिर जब मैंने अपने अंदर टटोल कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा व्यक्ति इस जग में और कोई नहीं है।अथार्त हमें दूशरो के अंदर बुराई ढूंढ़ने से पहले खुद के अंदर झाक कर देखना चाहिए और तब हमे पता चलेगा कि हमसे ज्यादा बुरा व्यक्ति इस संसार में और कोई नहीं है। ५)माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय... एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय... अर्थात: माटी और कुम्हार की काल्पनिक वार्ता का वर्णन करते हुए कबीर जी कहते हैं कि जैसे कुम्हार मिट्टी को रौंदता है उसे मनचाहा आकार देता है उसी प्रकार एक दिन यह अवसर मिट्टी को भी मिलेगा जब जीवन के पश्चात कुम्हार का नश्वर शरीर मिट्टी में ही मिल जाएगा वह अपने अनुसार उसे आकार-निराकार करेगी उस दिन मिट्टी कुम्हार को रौंदेगी इस संसार में प्रत्येक को अवसर मिलता है सब समय पर निर्भर है ६)काल करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में प्रलय होएगी, बहुरी करेगा कब ।। अर्थ: - समय का महत्व समझते हुए कबीर जी कहते है कि जो कार्य तुम कल के लिए छोड़ रहे हो उसे आज करो और जो कार्य आज के लिए छोड़ रहे हो उसे अभी करो, कुछ ही वक़्त में तुम्हारा जीवन ख़त्म हो जाएगा तो फिर तुम इतने सरे काम कब करोगे। अथार्त हमे किसी भी काम को तुरंत करना चाहिए उसे बाद के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। पार्ट 2 दूसरे कमेंट में है🙏
पूर्ण ब्रह्म, परमेश्वर कबीर साहेब जी ही हैं और वे ही सबका मालिक एक हैं तथा अनंत कोटि ब्रह्माण्ड के रचनहार ( सृष्टिकर्ता) हैं। जो कि सतलोक ( अमर लोक) में विराजमान हैं, वहाँ जन्म-मरण नहीं होता। वर्तमान समय में उन्हीं के अवतार तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ही हैं। इनसे नाम उपदेश लेकर आजीवन मर्यादा में रहकर सत्य भक्ति करके पूर्ण मोक्ष प्राप्त कर सतलोक के वासी बनें। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अवश्य देखिए अनमोल सत्संग साधना चैनल और पॉपकॉर्न चैनल पर शाम 7 : 30 से 8 : 30 बजे तक प्रतिदिन।
Amazing Dohe and His Voice !!!!!!! गुरु-गोबिंद दो खड़े, काके लागो पाय? गुरु-गोबिंद दो खड़े, काके लागो पाय? बलिहारी गुरु, आपने गोबिंद दियो बताय कबीरा, गोबिंद दियो बताय बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर? बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर? पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर कबीरा, फल लागे अति दूर ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय औरन को सीतल करे, आपहुँ सीतल होय कबीरा, आपहुँ सीतल होय बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय जो मन खोजा आपना, मुझसे बुरा ना कोय, कबीरा मुझसे बुरा ना कोय माटी कहे कुम्हार से, "तू क्या रौंदे मोय?" माटी कहे कुम्हार से, "तू क्या रौंदे मोय?" एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूँगी तोय, कबीरा मैं रौंदूँगी तोय" काल करे सो आज कर, आज करे सो अब काल करे सो आज कर, आज करे सो अब पल में परलय होएगी, बहुरी करेगा कब, कबीरा? बहुरी करेगा कब? माया मरी, ना मन मरा, मर-मर गए शरीर माया मरी, ना मन मरा, मर-मर गए शरीर आस्था-तृष्णा ना मरी कह गए दास कबीर रे बंधु, कह गए दास कबीर पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया ना कोय पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया ना कोय ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय, कबीरा पढ़े सो पंडित होय दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे ना कोय दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे ना कोय जो सुख में सुमिरन करे तो दुख काहे होय, कबीरा? तो दुख काहे होय? मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है, सो तेरा मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है, सो तेरा तेरा तुझको सौंपते क्या लागे है मेरा, कबीरा? क्या लागे है मेरा? जाति ना पूछो साधु की, पूछ लीजियो ज्ञान जाति ना पूछो साधु की, पूछ लीजियो ज्ञान मोल करो तलवार का, पड़ी रहन दो म्यान कबीरा, पड़ी रहन दो म्यान निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय बिन पानी, साबुन बिन, निर्मल करे सुहाय कबीरा, निर्मल करे सुहाय
कबीर दास जी के दोहे हमने स्कूल टाइम बहुत गाये,, परंतु समय का चक्र ऐसा चला जो सब कुछ भूल गए, पर जुब्बीन नाटियाल की आवाज में जादू है जो आज हमे दोबारा सुनने को मिले...!!! 🥰🥰
Jubin you just made me cry bro. These were the doha's which my nanu (nana ji) used to sing and teach me . He is 77 now. And today when i heard this for the first time and kabira 2 which is released today totally made me cry. Love the song man.❤️ Most peaceful song i was searching something like this thanks man.
हम हिन्दू है ओर हमें हिन्दू पर गर्व है ,हिन्दू जैसा शांति ओर शुखी वाला धर्म सायद हि कोई होगा ,परन्तु अभी के समय में धर्म को भूल रहे है ओर अधर्म अपना रहे है ,इस अधर्म को सिर्फ धर्म को समझने वाले हि रोक सकते है ❤ कर्पिया इसके जैसे शांति पूर्ण संगीत सुनते रहे धन्यवाद❤
@@rajavihatwatsappstatusvide2333 th-cam.com/video/CPiLdTECUDI/w-d-xo.html My brother's 2nd song video released on kabir dohe....mesmerizing voice..u must watch and if u like then.pls subscribe for more videos..pls support new talent 🙏 from #panjab
कबीर साहेब कोई आम व्यक्ति नहीं थे वो सर्व सृष्टि के रचनहार हैं। उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा है __ कबीर, हम ही अलख अल्लाह हैं,कुतुब गोस, और पीर। गरीब दास खालिक धनी हमरा नाम कबीर।। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Visit कीजिए Sant Rampal Ji Maharaj TH-cam चैनल पर
कबीर साहेब ही काशी में केशव बनजारे के रूप में आकर तीन दिन का भंडारा कराया था और सम्मन की सेवा से खुश होकर उसके पुत्र सेऊ की कटि गर्दन को भी जोड़कर जीवित किया था। कबीर साहेब ही हमें काल के कर्मबंधनों से छुड़वाते हैं जिससे बन्दीछोड़ कहलाते हैं। साधना टीवी पर शाम को 7:30से8:30बजे
अब तक जितने भी धर्मगुरु है सबने यही कहा है सबका मालिक एक है पर नाम किसी ने नही बताया वह आखिर है कौन ? प्रमाणों के साथ जानने लिए डाऊनलोड करें । saint Rampal ji maharaj app और अवश्य देखिये साधना चैनल शाम 7:30-8:30 pm, पढिये "ज्ञान गंगा" सभी शास्त्रों से प्रमाणित
@@thedronewala1965 shukriya dost .Kabir sbke hai .jo b unhone likha hai achaha hi likha usme galt kuch b nhi. And dharam se related b nhi. Hr dhaaram vhi to btaya gya hai.acha kam kro
People like Kabir das, Tulsidas, rahim are underrated. They were Gods of Rhymes, Rap, and Reasoning. Hope Genx know about them like we did back in the day.
लोग अगर कबीर जी के दोहे पर चले तो दुनिया सुधर जायेगी अभी तक। यह दोहा 10th और 12th की किताब तक सिमित थी। आज के युग इस दोहे को प्रकाशित करने के लिए जुबिन भाई को दिल से शुक्रिया
हम एक ऐसा मानव समाज तैयार कर रहे हैं, जो किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करके सबको न्याय दिलाएगा। छोटा बड़ा, अमीर-गरीब की खाई को मिटायेगा। आध्यात्मिक तत्वज्ञान के आधार से भारत विश्व का एक महान राष्ट्र होगा। अन्य सर्व राष्ट्र भारत वर्ष का अनुसरण करेंगे। - संत रामपाल जी महाराज जी
शुक्रिया जुबिन जी मैने अनेक बार इस कबीर जी के दोहे को सुना लेकिन आपके आवाज और आपके सह-कलाकार को शुक्रिया इस सकारात्मक आवाज को एक बार फिर से पहचाने के लिए और मेरे जीवन मे बदलाव के लिए शुक्रिया।,,💐💐💐💐💐
My Dadima(grandmother) used to make me recite all these Doha’s in my childhood,she passed away this month and I remember her through all this 🙏🏻🙏🏻 Thanks for making it !
0:53'गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताय' यह पंक्ति संत कबीर दास जी की है. इस पंक्ति का मतलब है कि अगर कभी गुरु और भगवान एक साथ मिल जाएं, तो पहले गुरु को प्रणाम करना चाहिए. इसका कारण है कि गुरु ने ही हमें भगवान के पास पहुंचने का मार्ग दिखाया है. इस पंक्ति से गुरु की महिमा का पता चलता है. ❤❤
I still remember studying as a kid when T-Series came out with devotional albums. That was the time when religion, devotion and spirituality was fading away. Gulshan Kumar Ji got many singers to sing the bhajans those days. And today the trend is continuing, and now it's his son doing the magic. Thanks to you all at T-Series for making us to listen and fall in love with music 🙏
पाखण्डी धर्मगुरुओं ने अफवाह फैला रखी थी कि जो काशी में मरेगा वह स्वर्ग जायेगा तथा जो मगहर में मरेगा वह गधा बनेगा। परमेश्वर कबीर जी कहते थे कि जैसी काशी है वैसा ही मगहर है, केवल हृदय में सच्चा राम होना चाहिए, यदि आप सतभक्ति करते हो तो आप कहीं भी प्राण त्यागो, आप मोक्ष के अधिकारी हो। माघ महीना, शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी, विक्रम संवत 1575, सन् 1518 को कबीर परमेश्वर मगहर से सशरीर सतलोक गए।
@@Cricket_expert_badshah Kabir was muslim only. I mean his adoption parents were muslims. Rahim ji was also muslim. He was one of the navratna of Emperor Akbar along with Tansen and Birbal
@@indiankid8601 kuch pta rahta h nhi aur chale aate h kabira parents name Neeru and Neema... And kabira full name kabir das.. 😘and 1440 me jam liye the Aur 1518 me mre the aur Akbar 1556 me raja bna tha toh kaise 😂😂Batao yarr aise aise log pde h
Ye dohe sirf Bhajan nhi, mere bachpan ke emotions hai 🥺 Missing those days when I used to listen in the morning before going to school 😭 Feeling blessed to listen it again in your voice Jubin sir ❤️ Hats off to you 🙏
७)माया मरी न मन मरा, मर मर गया सरीर । आसा त्रिष्णा णा मुइ, यों कही गया कबीर ॥ अर्थ: - संत कबीर जी का ऐसा मानना है और कहना है कि मनुष्य का शरीर बार बार मरता है लेकिन उसका मन, आशा और तृष्णा कभी नहीं मरता। ये सब सिर्फ एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवाहित होती है ८)पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय । अर्थ: - कबीर जी सच्चे ज्ञानी की परिभासा देते हुए कहते है की इस दुनिया में न जाने कितने लोग आये और मोटी मोटी किताबे पढ़ कर चले गए पर कोई भी सच्चा ज्ञानी नहीं बन सका। सच्चा ज्ञानी वही है, जो प्रेम का ढाई अक्छर पढ़ा हो - अथार्त जो प्रेम का वास्तविक रूप पहचानता हो। इस जगत में बहुत से ऐसे लोग है जो बड़ी बड़ी किताबे पढ़ लेते है फिर भी वे लोग प्रेम का सही अर्थ नहीं समझ पते है। ९)दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करै न कोय । जो सुख मे सुमीरन करे, तो दुःख काहे को होय ।। अर्थ: - जब हमे कोई दुःख होता है अथार्त कोई परेशानी होती है या चोट लता है तब जाके हम सतर्क होते है और खुद का ख्याल रखते है। कबीर जी कहते है कि यदि हम सुख में अथार्त अच्छे समय में ही सचेत और सतर्क रहने लगे तो दुःख कभी आएगा ही नहीं। अथार्थ हमे सचेत होने के लिए बुरे वक़्त का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए। १०)मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तेरा। तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मेरा॥ मेरे पास अपना कुछ भी नहीं है। मेरा यश, मेरी धन-संपत्ति, मेरी शारीरिक-मानसिक शक्ति, सब कुछ तुम्हारी ही है। जब मेरा कुछ भी नहीं है तो उसके प्रति ममता कैसी? तेरी दी हुई वस्तुओं को तुम्हें समर्पित करते हुए मेरी क्या हानि है? इसमें मेरा अपना लगता ही क्या है? ११)जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान, मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान। अर्थ: - ज्ञान का महत्वा धर्म से कही ज्यादा ऊपर है इसलिए किसी भी सज्जन के धर्म को किनारे रख कर उसके ज्ञान को महत्वा देना चाहिए। कबीर दस जी उदाहरण लेते हुए कहते है कि - जिस प्रकार मुसीबत में तलवार काम आता है न की उसको ढकने वाला म्यान, उसी प्रकार किसी विकट परिस्थिती में सज्जन का ज्ञान काम आता है, न की उसके जाती या धर्म काम आता है। १२)निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय। अर्थ: - जिस प्रकार हम अपने आँगन में छाया करने के लिए पेड़ लगाते हैं उसी प्रकार हमें उन लोगो को अपने सबसे नजीक रखना चाहिए जो लोग हमारे बुराई (निंदा) करते है। क्योंकि वे लोग बिना साबुन और पानी के अथार्थ हमसे कुछ भी लिए बगैर हमारी कमिया को चुन चुन कर निकालते है ताकि हम उन सारी कमियों को दूर कर सके। Thanks 👍🙏❤️
@@jkronny9125 th-cam.com/video/CPiLdTECUDI/w-d-xo.html My brother's second TH-cam video is released on #KABIRDOHE plz watch and if u like then pls subscribe and keep supporting new talent..he had a great voice..
Kon kon manta hai ki hamari maa hi hamari sabse badi Guru hai chal na bol ne se lekar khana aur likh na aur padna sikhya hai toh aaj us maa ke liye ek like kar do aur comment me maa likh kar red heart ♥️♥️♥️♥️♥️ bhej do
ऐसे ही कुछ लोगों ने भारतीय संस्कृति बचा कर रखी है.... अपने इतिहास को न भूले.... 🙏💯
आपकी संस्कृती तो बाच गाई लेकीन मेरी संस्कृती की शादी ही गई 😭😭😭😭😭
Jubin ko credit to de dena chahiye...... Kabir Das ko
@@SandeshMadke areh bhai bhai😂😂😂
@@SandeshMadke 😂😂😂
Ek like apni ma ke liye🙂🙏🙏🎸🎻👍
गाना तो हर कोई गा सकता है। पर इस व्यक्ति की आवाज़ के पास ठहराव है।।
ऐसी प्रस्तुतियां देखकर अपने भारतीय होने पर गर्व होता हैं।
ये गायक एक दिन महानता की मिसाल बनेगा।।
Bilkul sahi bola aapne
Right
right
Right
सही कहीं!
ऐसे दोहो से समाज अपने भीतर बहुत गहराई से झांक सकता है इसलिए ये भी बहुत जरूरी है कलाकारों को ऐसा भी करना चाहिए धन्यवाद जुबीन जी
Jarurat bhn isse jade jarurat h
0:43
कबीर दास जी दोहे व ज्ञान आज भी सत्य साबित हो रहा हे पर दोहे को संगीत के माध्यम से पेश करना बहुत ही अद्भुत है अगर अगर बॉलीवुड में अगर धीरे धीरे भक्ति गाने लग जाए तो कुछ सीखेंगे ये नई पीढ़ी के बच्चे ❤
Waaw!!!!!
पुरानी यादों को ताजा कर दी भाई आपने कबीर दास के दोहे गा कर मेरी इक्षा है की कुछ दोहा और गाइये क्या भाई लोग आपकी क्या राय है इसके लिये!!!!!
Ha
Hellooth-cam.com/video/mNDpGORH7A8/w-d-xo.html
Yes
Sahi
Hai bahi
Haha bhaai
हमारी संस्कृति को ऐसे ही गायको की आवश्यकता है जो अपनी संस्कृति और संस्कारो को जग जन तक पहुंचाए।❤️❤️❤️🙏👍
Bilkul yaar
Bilkul
Bilkul bhai
th-cam.com/video/SvTdPcRQFSA/w-d-xo.html
Right yrr
Only INDIAN culture can teach ... this... this is not just a song ...Its a life lesson. Thanks Jubin sir...
Ek like apna papa ki lambi umar ka liya ❤❤❤❤
❤
Papa k liye ek like nhi croro like👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍❤️👍👍👍👍👍👍❤️❤️👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
Love you papa❤❤❤❤❤❤❤
Ye kya baat hui😂
Bhai tu umr lbmi kr skta h kya tere hth m h likes le pr kuch bi bolke mt bolke le
मेरा सबसे सर्वश्रेष्ठ दोहा "जाति न पूछो साधु की , ली लीजियों ज्ञान , मोल करो तलवार का , पड़ी रैन तो म्यान *
12 साल हो गए स्कूल पास किये मगर आज भी ये दोहा दिल के करीब है।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
@@anshuchsuman9069 bhai isme hasne wali kya baat hai
@@Decent.man1 bhai khushi h use 😇
Right
लेकिन हमारी जाति बहुत छोटी है हम तो छोटी जाति के ही है। हम शूद्र जाति के हैं। क्या हम ईश्वर नहीं मिलेंगे। 🙏🙏🙏😭😭😭
आपने फिर से इस भजन को गाकर सोई हुई संस्कृति को वापस जीवित किया है, आपको दिल से कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏
खोए हुए को रास्ता दिखाते हैं कबीर दास जी के दोहे ओर सर आपकी आवाज़ ने इसकी खूबसूरती को ओर बढ़ा दिया है....... 😊😊😊
मानव धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है, उसी में सभी धर्म है |"❤
Manav dharm kya hai aur kaha se aya kisne bataya. Jb aapko knowledge nahi hoti hai to aapko jo achcha lagta wahi sahi lagta hi.. Pr esa nahi hai. Sirf ek hi Dharm hai wo hai sanatan usi ne sab bataya hai wahi se sab dharm nikle hai. Wahi se inshaan ko apna dharm bataya gaya hai aaka Dharm kya hai,
मानवता ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है।मानवता क्या है हमदर्द होना दूसरे के दुखो को भी समझना। सदैव एक दूसरे के काम आना यही मानव धर्म
है। इससे बड़ा कुछ नहीं और ऐसी स्थिति हर सजातीय प्राणियों में होती है और आजकल तो जानवर भी जानवर को काम आ रहा उनमें भी हमदर्दी देखने को मिलती है पर वो मानव जीतना नहीं और मानव जीतना हमदर्द न होना भी लाजमी है।क्योंकि बहुत से जानवर ऐसे है जिन्हें पेट भरने हेतु दूसरे जानवर के जान लेनी ही पड़ती है पर फिर भी कम से कम अपने सहजात में हमदर्द होते है। पर क्या उसे भी धर्म से ही शिक्षा मिली है?
नोट:ऐसा नहीं कि मै धर्म विरोधी हूँ। But I want see only reality
@@tinymaster
Yes bro 👏👏
@@tinymaster chup be propaganda bot chal nikl yaha se
कबीर दास जी के हर एक वाणी को गीत के रूप में ऐसी ही सुंदर आवाज देने की जरूरत हैं....कबीर दास के हर एक वाणी में अमृत की वर्षा होती हैं.....जुबिन नौटियाल सहित इस गाने के निर्माण में सभी सहयोगी लोगों को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद🙏
Qa
À
Aa
Right
अति सुन्दर
कबीर दास जी की रचना जुबिन भैया की वाणी से हमें इतनी खुशी मिली है कि हम कुछ कह नहीं हम कामना करते हैं कि ईश्वर आपको सही सलामत रखे हमेशा खुश और इसी तरह अपनी आवाज में कुछ ऐसे ही गाते रहे❤❤❤ अगर ईश्वर ने चाहा तो इसी कारण गाने के कारण आपका भी एक नया इतिहास बन जाएगा 🙏🙏🙏
कबीर दास के दोहरे आपकी आवाज में सुनकर मन को शांति मिली हैं, आज भी कबीरदासजी प्रासंगिक हैंं।
Ha bilkul
@@ritikjha5058 nice
Bhai apne bilkul thik kaha 🙏
@@ritikjha5058 gggghhhhhhhhfee u u up to you sir please grant me leave gt
Kabirji jab tak shristi rahenge tab tak prasangig rahenge
Kabir sahab ko to school me padhana chahiye
जीवन bahot धन्य लगता है ये सुनने के बाद..🙏🙏 मुझे लगता है 90के दशक के लोग आखरी पीढ़ी है जो अपनी संस्कृति के अनुसार चल रहे ।।
When I was in school i used to read these in my Hindi Book and felt boring. But now I'm again and again lisning this ❤️ there are like part of our Life ❤️
Yes, I have also read in my hindi book but i understood nothing but here i can feel by music 🙏😀
💞सभी दोहे के अर्थ समझना बोहोत जरूरी है हमारे लिए। बोहोत बड़ा संदेश दिया है संत कबीर जी ने। और Jubin Nautiyal जी के आवाज में ये तो सोने पे सुहागा हो गया💞
१)गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।
गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए - गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है
२)बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर |
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ||
खजूर के पेड़ के भाँति बड़े होने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इससे न तो यात्रियों को छाया मिलती है, न इसके फल आसानी से तोड़े जा सकते है
३)ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोए।
औरन को शीतल करे , आपहु शीतल होए ।।
अथार्थ मीठे वचन औषधि के समान है। तलवार से लगे चोट देर - सवेर भर जाता है किन्तु कटु वचन बोलने से हुआ घाव कभी नहीं भरता। मीठे वचन बोलने से बिगड़े काम भी बन जाता है।
४)बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ।
अर्थ: - कबीर दस जी कहते है कि जब मै इस दुनिया में लोगो के अंदर बुराई ढूंढ़ने निकला तो कही भी मुझे बुरा व्यक्ति नहीं मिला, फिर जब मैंने अपने अंदर टटोल कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा व्यक्ति इस जग में और कोई नहीं है।अथार्त हमें दूशरो के अंदर बुराई ढूंढ़ने से पहले खुद के अंदर झाक कर देखना चाहिए और तब हमे पता चलेगा कि हमसे ज्यादा बुरा व्यक्ति इस संसार में और कोई नहीं है।
५)माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय...
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय...
अर्थात: माटी और कुम्हार की काल्पनिक वार्ता का वर्णन करते हुए कबीर जी कहते हैं कि जैसे कुम्हार मिट्टी को रौंदता है उसे मनचाहा आकार देता है उसी प्रकार एक दिन यह अवसर मिट्टी को भी मिलेगा जब जीवन के पश्चात कुम्हार का नश्वर शरीर मिट्टी में ही मिल जाएगा वह अपने अनुसार उसे आकार-निराकार करेगी उस दिन मिट्टी कुम्हार को रौंदेगी इस संसार में प्रत्येक को अवसर मिलता है सब समय पर निर्भर है
६)काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में प्रलय होएगी, बहुरी करेगा कब ।।
अर्थ: - समय का महत्व समझते हुए कबीर जी कहते है कि जो कार्य तुम कल के लिए छोड़ रहे हो उसे आज करो और जो कार्य आज के लिए छोड़ रहे हो उसे अभी करो, कुछ ही वक़्त में तुम्हारा जीवन ख़त्म हो जाएगा तो फिर तुम इतने सरे काम कब करोगे। अथार्त हमे किसी भी काम को तुरंत करना चाहिए उसे बाद के लिए नहीं छोड़ना चाहिए।
पार्ट 2 दूसरे कमेंट में है🙏
Waah bhai
Dusra kaha hai?? mila hi nhi
@@VinayYadav-sz1wu upar hi hai bhai
Sant kabir bhut gehri baat keh gaye...inke matlab se pata chalta hai...thank you 🙏
पूर्ण ब्रह्म, परमेश्वर कबीर साहेब जी ही हैं और वे ही सबका मालिक एक हैं तथा अनंत कोटि ब्रह्माण्ड के रचनहार ( सृष्टिकर्ता) हैं। जो कि सतलोक ( अमर लोक) में विराजमान हैं, वहाँ जन्म-मरण नहीं होता। वर्तमान समय में उन्हीं के अवतार तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ही हैं। इनसे नाम उपदेश लेकर आजीवन मर्यादा में रहकर सत्य भक्ति करके पूर्ण मोक्ष प्राप्त कर सतलोक के वासी बनें। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अवश्य देखिए अनमोल सत्संग साधना चैनल और पॉपकॉर्न चैनल पर शाम 7 : 30 से 8 : 30 बजे तक प्रतिदिन।
Amazing Dohe and His Voice !!!!!!!
गुरु-गोबिंद दो खड़े, काके लागो पाय?
गुरु-गोबिंद दो खड़े, काके लागो पाय?
बलिहारी गुरु, आपने गोबिंद दियो बताय
कबीरा, गोबिंद दियो बताय
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर?
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर?
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर
कबीरा, फल लागे अति दूर
ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय
ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय
औरन को सीतल करे, आपहुँ सीतल होय
कबीरा, आपहुँ सीतल होय
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय
जो मन खोजा आपना, मुझसे बुरा ना कोय, कबीरा
मुझसे बुरा ना कोय
माटी कहे कुम्हार से, "तू क्या रौंदे मोय?"
माटी कहे कुम्हार से, "तू क्या रौंदे मोय?"
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूँगी तोय, कबीरा
मैं रौंदूँगी तोय"
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब
पल में परलय होएगी, बहुरी करेगा कब, कबीरा?
बहुरी करेगा कब?
माया मरी, ना मन मरा, मर-मर गए शरीर
माया मरी, ना मन मरा, मर-मर गए शरीर
आस्था-तृष्णा ना मरी कह गए दास कबीर
रे बंधु, कह गए दास कबीर
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया ना कोय
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया ना कोय
ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय, कबीरा
पढ़े सो पंडित होय
दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे ना कोय
दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे ना कोय
जो सुख में सुमिरन करे तो दुख काहे होय, कबीरा?
तो दुख काहे होय?
मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है, सो तेरा
मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है, सो तेरा
तेरा तुझको सौंपते क्या लागे है मेरा, कबीरा?
क्या लागे है मेरा?
जाति ना पूछो साधु की, पूछ लीजियो ज्ञान
जाति ना पूछो साधु की, पूछ लीजियो ज्ञान
मोल करो तलवार का, पड़ी रहन दो म्यान
कबीरा, पड़ी रहन दो म्यान
निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय
निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय
बिन पानी, साबुन बिन, निर्मल करे सुहाय
कबीरा, निर्मल करे सुहाय
Thanks🙏
Outstanding
Best
Mast bhai
Sab yaad kar dala 🤟
SUBHAN-ALLAHHHHH ❤️
Wah Wah Fabolous ❤
If you are watching these dohas in 21st century than you have a great taste of music 🤗🤗🤗
Om namah shivaay
🕉🕉🕉
taste*
@@sahilsoren 🤦♂️ Lol
कबीर दास जी के दोहे हमने स्कूल टाइम बहुत गाये,, परंतु समय का चक्र ऐसा चला जो सब कुछ भूल गए, पर जुब्बीन नाटियाल की आवाज में जादू है जो आज हमे दोबारा सुनने को मिले...!!! 🥰🥰
Sahi hei ji 😊
Same to u
Right ❤️
🙏🙏
Vaah kya voice he aap pe Devi Saraswati hamesha kripa banaye rakhe
धन्यवाद हमारी संस्कृति को बचाये रखने के लिए।।🙏🙏❤
It's our responsibility too 😊
Are you from Indore
Ye koi sanskriti ko nahi dikhata isme manvta ko dikhata hai or kisi bhi inshan ke lya kartavy hai wo batata hai
उइबिबिबिउइबब
ब्राह्मणवाद को अच्छी तरह pela है इस गाने ने
आज के युवाओं के गुलशन कुमार है जुबिन जी ❤
भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में आप जैसे गायकों का बड़ा योगदान है,
क्योंकि music के द्वारा करोड़ों के दिल की बात बयाँ कर देते हैं
"TH-cam: Life changer"
"Tik tok: Gender changer"
"Dhoni: Game changer"
"Jubin😉:Mood changer❤️❤️🥰
😂😂🔥
🤣🤣🤣👍👍👍
😂😂😂
Jaisa dekho ya fer socho vaisa hi change aayaga
th-cam.com/video/HnCejDueTH4/w-d-xo.html
धन्यवाद हमारी संस्कृति को बचाने वाली सॉन्ग के लिए मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं 😂😂😂👍👍👍😎🌄🌄🌅🌅🌄🌄
Nice 👍
❤️I am proud of you I am indian ❤️
@@roshantiwari9852 अापकी संस्कृति तो बच गयी लेकिन मेरी संस्कृति की तो शादी हो गई
@@AmanKumar-vc7jh bhai isme bhi mazak
Nice sir i am from अयोध्या up
Kon kon abhi sun rha hai like kro❤❤❤
Jubin you just made me cry bro. These were the doha's which my nanu (nana ji) used to sing and teach me . He is 77 now. And today when i heard this for the first time and kabira 2 which is released today totally made me cry.
Love the song man.❤️ Most peaceful song i was searching something like this thanks man.
God bless u bhai
Nanu ko bhi ye song suna do
Bandhu aap ek baar ye Doha apne NANU ko sunana, wo bahut achha feel krenge.
🙏
Waoo mnn khush ho gya , is gaane ne aj ki pidhi ko ,ek sikh de rahi h , jo aj ka pidhi bhul chuka tha thank you so much Jubin nautiyal
Right ❤️
Plz subscribe to our youTube Chanel plz 😞😞😞😞
th-cam.com/video/jQMPfRhhHwU/w-d-xo.html🙏
th-cam.com/video/jQMPfRhhHwU/w-d-xo.html🙏
No milega kiya apka
जुबिन भईया बहोत ही रोचक दोहा आपने गाया
सुनकर ह्रदय तृप्त हो गया👌🏻👌🏻🌹🇮🇳
U r right
Hm Aman ap Aman 😀
पूरे यूट्यूब पर सबसे अच्छा कबीर जी के दोहे जुबिन नौटियाल जी ने गाया है
किसको लगता है 👍
👇👍
Mujhe lagta hai
Gulshan kumar ko bhool gye kya?
Bhulenge tab na jab gulshan Kumar ji ke dwara gaaya gya Doha suna ho.......@@ebadkhan1433
Shiva choudhary k b sunn k dekhna kbhi
Sahi kaha bhai dusre kalakarome wo mithas nahi
“ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।”❤️❤️❤️❤️❤️
जुबिन जी ऐसे ही प्रेरणादायक गीत गाते रहिए और जीवन में उच्च चेतना की ओर अग्रसर होते रहीए , आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हम सभी की शुभकामनाएं आपके साथ हैं 🙂
Childhood school memories connected with this dohe🥰🥰🥰
th-cam.com/video/jQMPfRhhHwU/w-d-xo.html🙏
🚩🚩ईसाई मिशनरियों को भगाओ देश बचाओ आंदोलन छेड़ो भाइयों🚩🇳🇵🇳🇵
Yea bro..
You are right
Op
हम हिन्दू है ओर हमें हिन्दू पर गर्व है ,हिन्दू जैसा शांति ओर शुखी वाला धर्म सायद हि कोई होगा ,परन्तु अभी के समय में धर्म को भूल रहे है ओर अधर्म अपना रहे है ,इस अधर्म को सिर्फ धर्म को समझने वाले हि रोक सकते है ❤ कर्पिया इसके जैसे शांति पूर्ण संगीत सुनते रहे धन्यवाद❤
Dohe ko ise trha song me banana chiye kyun ki log padhai se jayda sunai krte hai😊so sweet Jubin Nautiyal 💘
Only Indian's schools teach these beautiful dohes to students.
These dohes are the pure form of knowledge..❤️
@@rajavihatwatsappstatusvide2333 th-cam.com/video/CPiLdTECUDI/w-d-xo.html
My brother's 2nd song video released on kabir dohe....mesmerizing voice..u must watch and if u like then.pls subscribe for more videos..pls support new talent 🙏 from #panjab
Hlo
th-cam.com/video/nRQ9hzvMNqU/w-d-xo.html👍👍
th-cam.com/video/RWtFql71r1s/w-d-xo.html
❤️
th-cam.com/video/n-10CWn7Jt4/w-d-xo.html
छोटे छोटे दोहे में कबीरदास जी ने पुरे दुनिया का ज्ञान समेट दिया। हरे कृष्णा
कबीर साहेब कोई आम व्यक्ति नहीं थे वो सर्व सृष्टि के रचनहार हैं।
उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा है __
कबीर, हम ही अलख अल्लाह हैं,कुतुब गोस, और पीर।
गरीब दास खालिक धनी हमरा नाम कबीर।।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Visit कीजिए Sant Rampal Ji Maharaj TH-cam चैनल पर
कबीर साहेब को जानना है तो सत्संग अवश्य सुनिए संत रामपाल जी महाराज जी का साधना चैनल पर
7:30 से 8:30
कबीर साहेब ही काशी में केशव बनजारे के रूप में आकर तीन दिन का भंडारा कराया था और सम्मन की सेवा से खुश होकर उसके पुत्र सेऊ की कटि गर्दन को भी जोड़कर जीवित किया था। कबीर साहेब ही हमें काल के कर्मबंधनों से छुड़वाते हैं जिससे बन्दीछोड़ कहलाते हैं।
साधना टीवी पर शाम को 7:30से8:30बजे
अब तक जितने भी धर्मगुरु है सबने यही कहा है सबका मालिक एक है पर नाम किसी ने नही बताया वह आखिर है कौन ?
प्रमाणों के साथ जानने लिए डाऊनलोड करें । saint Rampal ji maharaj app
और अवश्य देखिये साधना चैनल शाम 7:30-8:30 pm,
पढिये "ज्ञान गंगा" सभी शास्त्रों से प्रमाणित
❤श्री सत्य कबीराय नमः ❤
ऐसे song अगर बीच -बीच आते रहेंगे तो कैसा लगेगा ,जुबिन नौटियाल फैंस👍👍👍
Amazing ❤️😎
Abhi maza aayega na bhidu 😊
That would be really amazing
Swarg se bhi achha lgega
@@imsk07😅😅😅0l
Kabir ke dohe ko itni izzat bakhsne ke liye bahut bahut shukriya jubin bhai aapane is modern jamane ke logo ko ba man moh liya ye sbse badi jeet hai 💕
Hlo
Nice moin bhai.. aap jaisi soch rakhne waale km hn bhai❤️
Moin bhai jese apne doho ko samjha bas ese he sab log samjhe 👍👍❤️❤️ huge respect for you
@@thedronewala1965 shukriya dost .Kabir sbke hai .jo b unhone likha hai achaha hi likha usme galt kuch b nhi. And dharam se related b nhi. Hr dhaaram vhi to btaya gya hai.acha kam kro
@@MoinKhan-1707 Allah and Ram all are one spirit :- Kabira Say
हमारी संस्कृति हमारी जान।🙏🙏🙏
Right
🖤
skt op
आत्मा तृप्त हो गया 🙏🚩🥰 जिसका कोई नहीं 😢उसके राम है ॐॐ ❤❤
3.5 करोड़ में से 1000 बार तो मैंने ही प्ले किया है...😊 हर रोज सुबह पढ़ने से पहले और शाम को टहलते हुए जरूर ही सुनता हूं ये गीत।।
❤
Right walk krte time to pkka sunti hun main bhi....bcz ye song sunke negativity bahr nikl jati h sari kisi ke lie bhi ....
Mene bhi
😮@@SheshmniRajput-hr1es
Same bro❤❤
क्या रचना की है कबीर दास जी ने ❤❤🙏🙏
Whole Universe
@@ankitkhushwaha8277 sat sahib 🙏
ha bilkul ,,,,,itne deep ki insan ka man hi pavitra ho jaye sunkar
Seriously u r awesome, love u
@@ankitkhushwaha8277 kya be lode is pakhandi ko bhagwan banaye baithe ho kabir daas insaan tha na ki bhagwaam
Ram Ram🥺🥺
Ram Ram bahii
jai shree raam jugnoo ji
Ram ram bhai
Ram Ram ❤️🙏 bhai
Om
I'm getting emotional after listening to this Doha by हिंदी साहित्य के सर्वश्रेष्ठ संत कवि कबीर दास 😇
कबीर जैसे बेटे को जन्म देने वाली मां को सलाम 🙏🙏🙏 वो कितनी महान होगी जो ओन्होंने इतने महान व्यक्ति को जन्म दिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Janm nhi prakat huye the
Janm dekar talab ke kinare chodkar chaligai 😢
Bhai unka janm nhi hua wo khud prakat hue the Kamal ke phul se 🙏🏻@@shaheenshaheen978
Kabir is god
Hh@@birjurawat4219
येसे महान गायक भारत मे ही होते है,
उनके लिए दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा... 🙏🙏🙏
यह भजन मे सुभा 4 बजे सुन रहा हु
मन को काफी सांती मिलती है
जय श्री राम मे एक neet aspirant hu
जब भी ज़ुबीन सर के ऐसे गाने सुनते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और पिक्चराइजेशन बहुत ही उम्दा।। Thanks for keeping our culture alive 🙏❣️
Wah bhai bs aapki awaaz m pure dohe ka hi intezar tha❤️🙏
Radhe radhe 🙏🙏🙏
Acha bhai ji
FvvgikkkoovG
th-cam.com/video/u3jX_ynJR_Y/w-d-xo.html
Sahi laha Amandeep sir aapne🔥❤️
कबीर दास जी की रचना और जुबिन भाई की वाणी, दोनो ने हृदय भाव विभोर कर दिया। रोजाना सुबह सुनिए ये आपको ईश्वर से जोड़े रखेगा और अच्छा इंसान बनाए रखेगा। 🙏🏻
@@SscwalaAnkul इस्वर् एक शब्द है उनमे बिलिन् जबतक ना हुआ जाए तबतक उन्हें समझना असंभव
धन्यवाद भाइ
@@SscwalaAnkulIshwar vahi hain jo tumhare pita hain. Papa ko bolna aise ap kaun jhaatoo?
Sahi kha apne
Yar bhaiya iswar to hmare hirday me
Aaj tak kitabo me hi pada tha kabeer ke dohe pade the ❤❤Par gane ke rup me kabeer ke
dohe sunkar man ko atyadhik
Shukun mil rha h😊😊😊
That's the song needed to this era...
Hats off Jubin And Specially KABIRA DAS Ji
हृदय विभोर कर दिया ज़ुबिन नौटियल के
सोंग थकान भरें जीवन में एक उमंग पैदा
करते हैं इन जैसे सिंगर की वज़ह से
बोलीवुड में सुधार हुआ है..!😌👌🙏
माया मरी ना मन मरा, मर मर गए शरीर,
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर🍁
I love jubin noutiyal songs fo bhakti songs❤❤😊😊😢😢
We need that type of songs in this generation ❤️.
बहुत अच्छा सर आप ही के जैसे लोग भारतीय संस्कृति को जिंदा रखे हैं I proud of you ♥️
जुबिन की आवाज में भक्ति गाने सुनने में कितना आनंद आता है। 🙏🙏🙏 बहुत अच्छी आवाज दी है आपको भाई..भगवान ने और आपके माता पिता ने....
Apke jaisa to duniya me koi bhi gayak mi hi nahi sakta ❤❤
People like Kabir das, Tulsidas, rahim are underrated. They were Gods of Rhymes, Rap, and Reasoning. Hope Genx know about them like we did back in the day.
. We should maintain spiritualism.
No ,I like Valmiki and Tulsi more than Kabir
Dd xx xx xx😙😁🤼😁🇸🇾🇸🇾😁😙😁😁😙😙😁😁😉😙😉😉😁😙😉😁😁😙😁😉😁
हमारी संस्कृती बचानेकेलिये बोहोत बोहोत धन्यवाद ❤🌹🙏
♥️
th-cam.com/video/-wscvnolcCA/w-d-xo.html
लोग अगर कबीर जी के दोहे पर चले तो दुनिया सुधर जायेगी अभी तक। यह दोहा 10th और 12th की किताब तक सिमित थी। आज के युग इस दोहे को प्रकाशित करने के लिए जुबिन भाई को दिल से शुक्रिया
हम एक ऐसा मानव समाज तैयार कर रहे हैं, जो किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करके सबको न्याय दिलाएगा।
छोटा बड़ा, अमीर-गरीब की खाई को मिटायेगा। आध्यात्मिक तत्वज्ञान के आधार से भारत विश्व का एक महान राष्ट्र होगा। अन्य सर्व राष्ट्र भारत वर्ष का अनुसरण करेंगे।
- संत रामपाल जी महाराज जी
सभी जीव आत्माओं का जनक हमारे परमपिता कबीर साहेब जी है इस कारण प्रभु वाणी दिल को छूने लग जाता ही है
Dil jeet leye jubin nautiyal ....bhai ... devotional song se🎉🎉🎉🎉
परमात्मा ने आज इतनी कृपा कर दी की आज इस गाने की वजह से लोग कबीर जी की वाणी सुन पा रहे।
Sat saheb ji🙏🏻
@@GirlsGrow-q8v satsaheb shi kaha apn
Satsaheb guru ji
School me kud ne bahut music competition me participants rhe pr ase voice kbi ni gai.
What a mind blowing voice.
school life yaad aa gai
That's exactly whats we want.. Pure spirituality and cultural. This type of thing comes in upcoming future hope...
Absoluetly true... Rahul ji..
Yes. It is our Indian culture. Spirituality. It is our real power.
“ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।”❤️❤️❤️❤️
@@rishikesh4320 ✌
@@satwatapathak5620 🙂
Meri tarah zo bhi baar baar sunta hai o like kare
इस मांग और पूर्ति की आभाषी दुनिया में हमारी खोई हुई नैतिकता,मूल्यों और आदर्शों को नई दिशा देने के लिए जुबिन जी को सहृदय नमन 🙏🙏❤️
कबीर दास जी ने मानव जीवन की सचाई को प्रकाश किया है अपने दोहा के मध्यम से👍👍👍👍👍👍🌹🌹🌹🌹🙏🌹
ढाई अक्षर प्रेम का जो पढ़े पंडित होए.!!🙏🏻🙏🏻
ग़ज़ब sir ,...
Very nice voice😍😍
Bahhhhhut bahhhhhut jhakkas ❤❤❤.
Qki isme hamara hai इतिहास..❤❤❤
Jai Hind ❤❤❤❤❤😊
❤❤❤
शुक्रिया जुबिन जी मैने अनेक बार इस कबीर जी के दोहे को सुना लेकिन आपके आवाज और आपके सह-कलाकार को शुक्रिया इस सकारात्मक आवाज को एक बार फिर से पहचाने के लिए और मेरे जीवन मे बदलाव के लिए शुक्रिया।,,💐💐💐💐💐
Nice voice singing
सुनते ही दोहे को दिल पिघल जाता है,धन्यवाद जुबिन नौटियाल भाई आप को।
My Dadima(grandmother) used to make me recite all these Doha’s in my childhood,she passed away this month and I remember her through all this 🙏🏻🙏🏻 Thanks for making it !
And my grandfather make me recite hanuman chalisa and Durga chalisha
I don’t forget a single line even after he is gone
th-cam.com/video/d52VFJgN_wY/w-d-xo.html
🙏🙏🙏
same 2 same with me she left me 3 years ago
Rest in peace
Baghwan unki attama ko shanti de
0:53'गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताय' यह पंक्ति संत कबीर दास जी की है. इस पंक्ति का मतलब है कि अगर कभी गुरु और भगवान एक साथ मिल जाएं, तो पहले गुरु को प्रणाम करना चाहिए. इसका कारण है कि गुरु ने ही हमें भगवान के पास पहुंचने का मार्ग दिखाया है. इस पंक्ति से गुरु की महिमा का पता चलता है.
❤❤
I still remember studying as a kid when T-Series came out with devotional albums. That was the time when religion, devotion and spirituality was fading away. Gulshan Kumar Ji got many singers to sing the bhajans those days. And today the trend is continuing, and now it's his son doing the magic. Thanks to you all at T-Series for making us to listen and fall in love with music 🙏
th-cam.com/video/gGArWuOjTcw/w-d-xo.html
Q
@@komalchatrykomalchatry7742 O
❤️ yup bhai
Same ❤️
When ur happy u listen the song But When ur sad u understand the lyrics......😍😍😍😊
कबीर साहेब अमर अविनाशी परमात्मा है जिसकी भक्ति करने से हम सब मानव जन्म मृत्यु से मुक्ति पा सकते है।
Adhik Jankari ke liye Satsang sunen Sadhna channel per Sham 7:30 se 8:30 Tak
पुर्व के संतों ने जिस सबका मालिक एक के बारे में कहा है वह सबका मालिक एक परमात्मा कबीर साहेब जी है और संत रामपाल जी महाराज उन्ही के अवतार हैं।
कबीर परमात्मा हमारी भगवान है
पाखण्डी धर्मगुरुओं ने अफवाह फैला रखी थी कि जो काशी में मरेगा वह स्वर्ग जायेगा तथा जो मगहर में मरेगा वह गधा बनेगा।
परमेश्वर कबीर जी कहते थे कि जैसी काशी है वैसा ही मगहर है, केवल हृदय में सच्चा राम होना चाहिए, यदि आप सतभक्ति करते हो तो आप कहीं भी प्राण त्यागो, आप मोक्ष के अधिकारी हो।
माघ महीना, शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी, विक्रम संवत 1575, सन् 1518 को कबीर परमेश्वर मगहर से सशरीर सतलोक गए।
कबीर साहेब के बारे में अधिक जानकारी के लिए संत रामपाल जी महाराज यूट्यूब चैनल पर विजिट करें एवं शाम 7:30 बजे साधना चैनल पर सत्संग देखें।
ये है हमारी भारतीय संस्कृति❤❤❤
I am muslim and I love kabirdas... Mujhe bahut acha lagta he inka doha sunna.
Okkk ...Par muslim ks tag kyu lagaya bhai ....
@@Cricket_expert_badshah Kabir was muslim only. I mean his adoption parents were muslims.
Rahim ji was also muslim. He was one of the navratna of Emperor Akbar along with Tansen and Birbal
No need to tell that you are muslim
@@indiankid8601 bhosdi k😶kuch sharm waram bachi h tumlog
@@indiankid8601 kuch pta rahta h nhi aur chale aate h kabira parents name Neeru and Neema... And kabira full name kabir das.. 😘and 1440 me jam liye the Aur 1518 me mre the aur Akbar 1556 me raja bna tha toh kaise 😂😂Batao yarr aise aise log pde h
Thanks to jubin sir because ase generation me bhi ye Santo ki Vani sune me aacha lgta .. To save these holy music attracting childrens to this 😊
जाति न पूछो साधु की
पूछ लीजिए ज्ञान
ऊंच नीच प्रथा व्यर्थ की
सब मालिक की संतान ❤❤
waaah kya baat kahi hai
@@dayalkumarbauri5532 आभार गुरुवर ❤️🤲❤️
संस्कृति एक कला है और वो कला हमारे भईया के पास है 😊🌺
Ye dohe sirf Bhajan nhi, mere bachpan ke emotions hai 🥺
Missing those days when I used to listen in the morning before going to school 😭
Feeling blessed to listen it again in your voice Jubin sir ❤️ Hats off to you 🙏
७)माया मरी न मन मरा, मर मर गया सरीर ।
आसा त्रिष्णा णा मुइ, यों कही गया कबीर ॥
अर्थ: - संत कबीर जी का ऐसा मानना है और कहना है कि मनुष्य का शरीर बार बार मरता है लेकिन उसका मन, आशा और तृष्णा कभी नहीं मरता। ये सब सिर्फ एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवाहित होती है
८)पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।
अर्थ: - कबीर जी सच्चे ज्ञानी की परिभासा देते हुए कहते है की इस दुनिया में न जाने कितने लोग आये और मोटी मोटी किताबे पढ़ कर चले गए पर कोई भी सच्चा ज्ञानी नहीं बन सका। सच्चा ज्ञानी वही है, जो प्रेम का ढाई अक्छर पढ़ा हो - अथार्त जो प्रेम का वास्तविक रूप पहचानता हो। इस जगत में बहुत से ऐसे लोग है जो बड़ी बड़ी किताबे पढ़ लेते है फिर भी वे लोग प्रेम का सही अर्थ नहीं समझ पते है।
९)दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करै न कोय ।
जो सुख मे सुमीरन करे, तो दुःख काहे को होय ।।
अर्थ: - जब हमे कोई दुःख होता है अथार्त कोई परेशानी होती है या चोट लता है तब जाके हम सतर्क होते है और खुद का ख्याल रखते है। कबीर जी कहते है कि यदि हम सुख में अथार्त अच्छे समय में ही सचेत और सतर्क रहने लगे तो दुःख कभी आएगा ही नहीं। अथार्थ हमे सचेत होने के लिए बुरे वक़्त का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए।
१०)मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तेरा।
तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मेरा॥
मेरे पास अपना कुछ भी नहीं है। मेरा यश, मेरी धन-संपत्ति, मेरी शारीरिक-मानसिक शक्ति, सब कुछ तुम्हारी ही है। जब मेरा कुछ भी नहीं है तो उसके प्रति ममता कैसी? तेरी दी हुई वस्तुओं को तुम्हें समर्पित करते हुए मेरी क्या हानि है? इसमें मेरा अपना लगता ही क्या है?
११)जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान।
अर्थ: - ज्ञान का महत्वा धर्म से कही ज्यादा ऊपर है इसलिए किसी भी सज्जन के धर्म को किनारे रख कर उसके ज्ञान को महत्वा देना चाहिए। कबीर दस जी उदाहरण लेते हुए कहते है कि - जिस प्रकार मुसीबत में तलवार काम आता है न की उसको ढकने वाला म्यान, उसी प्रकार किसी विकट परिस्थिती में सज्जन का ज्ञान काम आता है, न की उसके जाती या धर्म काम आता है।
१२)निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय,
बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।
अर्थ: - जिस प्रकार हम अपने आँगन में छाया करने के लिए पेड़ लगाते हैं उसी प्रकार हमें उन लोगो को अपने सबसे नजीक रखना चाहिए जो लोग हमारे बुराई (निंदा) करते है। क्योंकि वे लोग बिना साबुन और पानी के अथार्थ हमसे कुछ भी लिए बगैर हमारी कमिया को चुन चुन कर निकालते है ताकि हम उन सारी कमियों को दूर कर सके।
Thanks 👍🙏❤️
Thanks
@@jkronny9125 th-cam.com/video/CPiLdTECUDI/w-d-xo.html
My brother's second TH-cam video is released on #KABIRDOHE plz watch and if u like then pls subscribe and keep supporting new talent..he had a great voice..
Very nice bhai
Nice ❤️
Wah love bro
कसम से मैं तो नी शब्द हो गया हूँ इस दोहे को सुन कर बचपन की याद दिला दी यार Thanks Jobin Sir आप ऐसे ही गाते रहे हो
Hlo
@@jaunykumarjaunykumar9903 hello
@@jaunykumarjaunykumar9903 hii
@@startownship2357 Hiii
I am playing this song in navratri because I like it and mere bhagwan ko bhi ye pasand hai
Am addicted to this I have listened to this like 50 times in last 24 hrs ❤️❤️❤️❤️
Awesome
Same here ❤️❤️❤️❤️❤️
Kitne free ho yar
@@pallavikumari2017 kya kare 2din se hamare yaha baarish ho rahi he 😛
@@pallavikumari2017 😂😂
Ye samajh me aa Gaya ki kitne log ache song suntey hai . Thanks your sir is song ko gane ke liye .
कलयुग में संस्कृत संगीत को आगे बढ़ाने का श्रेय गुलशन कुमार और जुबीन को जाता है ❣️❣️❣️
कबीरा🎉❤ सतनाम साखी से भी ज्यादा क़र्ज़ आजीवन सदस्य 🎉
This is going to be my morning alarm song and can't tell now for how long.
What a meaningful message with melodious voice.
Great work T-SERIES.
The person who get all the meaning of this song will never get fail in his/her life 😌
hello Rakesh ji Mai cover songs banata hu kabhi time mile to ek baar jarur dhyan dijieyga
Learn from your mistakes
@@swamiji3744 Learn from other mistake🙂
@@mountaintraveler8640 ha yah bat bhi sahi hai
Correct
Raat 2 bajkar35 minutes par dekh raha hai ❤❤❤
Jubin's voice : The voice of all Indians🥰🥰
Arijit Ki Adaa, The Baap Of Of All Voices 🤍
th-cam.com/video/nRQ9hzvMNqU/w-d-xo.html👍👍
Very nice ❤️❤️😍❤️👍🙏
bhai amaan melodies isme ladne ki kon s bt h dono indian hi h
Nice
Kon kon manta hai ki hamari maa hi hamari sabse badi Guru hai chal na bol ne se lekar khana aur likh na aur padna sikhya hai toh aaj us maa ke liye ek like kar do aur comment me maa likh kar red heart ♥️♥️♥️♥️♥️ bhej do