भगवत नाम एवम मंत्र जप का महत्व और लाभ

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ต.ค. 2024
  • Art to live life
    A small try to make people aware how to live life and make their life beautiful.
    भगवत नाम एवम मंत्र जप का महत्व और लाभ
    सतयुग में ध्यान के द्वारा, त्रेता में यज्ञ के द्वारा और द्वापर में परिचर्या के द्वारा जो परम वस्तु प्राप्त होती है, कलियुग में केवल हरिनाम संकीर्तन से उसकी प्राप्ति होती है, विष्णुपुराण के अनुसार "कलौ संकीर्त्य केशवम्" कलियुग में भगवान् श्री कृष्णजी और रामजी के कीर्तन को प्रधानता दी गई है, कलियुग में तो संसार-सागर से पार उतरने के लिये एकमात्र भगवान् का नाम ही सुदृढ़ नौका है।
    प्रभु नाम की महिमा का गान करना ही उस परमपिता के प्रति अभिवादन है, उसके अमित उपकारों की स्वीकारोक्ति है और उसके प्रति कृतज्ञता- ज्ञापन है, यह दीनता का प्रदर्शन है, गरीब की गुहार है और शरणागतभाव की अभिव्यक्ति है, यह समय का सदुपयोग है जिसमें भक्त स्वयं को समर्पण कर अपने अहंकार को नकारता है।
    भगवन्नाम शब्द में विलक्षण शक्ति है, जिस प्रकार किसी व्यक्ति का नाम लेने पर वही आता है, ठीक उसी तरह भगवन्नाम
    उच्चारण करने पर तीक्ष्ण तीर की तरह लक्ष्यभेद करता हुआ वह सीधे भगवान् के हृदय पर प्रभाव करता है, जिसके फलस्वरूप मनुष्य भगवत्कृपा का पात्र बनता है और उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।
    रामचरित मानस में कहा गया है कि अगर
    भगवान् का नाम लेकर,जो जम्हाई भी लेता है उसके समस्त पाप भस्मीभूत हो जाते हैं, भगवन्नाम से तो बड़े-बड़े अमंगल ही क्या, भाग्य में लिखे हुए अनिष्टकारी योग भी मिट जाते हैं, तीर्थ में वास, हजारों-हजारों गोदान अथवा कोटि जन्म के सुकृत कुछ भी भगवन्नाम के तुल्य नहीं है, नाम की सामर्थ्य असीम है, अचिन्तनीय है।
    मंत्रजप से पुराने संस्कार हटते जाते हैं, जापक में सौम्यता आती जाती है और उसका आत्मिक बल बढ़ता जाता है ।
    मंत्रजप से चित्त पावन होने लगता है l रक्त के कण पवित्र होने लगते हैं l दुःख, चिंता, भय, शोक, रोग आदि निवृत होने लगते हैं । सुख-समृद्धि और सफलता की प्राप्ति में मदद मिलने लगती है ।
    जैसे, ध्वनि-तरंगें दूर-दूर जाती हैं, ऐसे ही नाम जप की तरंगें हमारे अंतर्मन में गहरे उतर जाती हैं तथा पिछले कई जन्मों के पाप मिटा देती हैं ।
    इससे हमारे अंदर शक्ति-सामर्थ्य प्रकट होने लगता है और बुद्धि का विकास होने लगता है ।
    #astrology #spirituality #artoflife #learning #motivational #travels #india #russia #usa #instagram #jyotish #religion #ram #ramcharitmanas #humanity #navdhabhakti #spiritualawakening #astrology #instagram #trend #explore #likes #reels #holi #festivals #trend #logo #positivity #poetry #gyan #navratri #ramnaammala #durga #shakti #durgastuti #navdurga #shiv #amritwani #sawan #नाम #नामजप #मंत्र

ความคิดเห็น • 4