Steel Utensils Manufacturing Business | Production of Stainless Steel Utensil | बर्तन कैसे बनते हैं

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 13 ต.ค. 2024
  • दोस्तों पहले ज़माने में तांबा और पीतल के बर्तनों का इस्तमाल काफी अधिक होता था। लेकिन इस प्रकार के बर्तनो में खाना जल्दी खराब हो जाता था और इन तांबे और पीतल के बर्तनों में दाग भी पड़ जाते थे। जिन्हें साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन जब से मार्किट में स्टील के बर्तन आये है तब से तांबे और पीतल के बर्तनों का इस्तमाल काफी कम हो गया क्योंकि तांबा और पीतल एक महँगी धातु थी और इसे खरीद पाना सबके लिए आसान नहीं था। साथ ही इस प्रकार के बर्तनो को आप आसानी से कही भी ले जा सकते है और इनमे खाना जल्दी ख़राब भी नहीं होता। तो अगर आप भी इसका व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो यकीन मानिये आपको तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। इसीलिए आज इस वीडियो के माध्यम से में आपके साथ इसे जुडी सभी जानकारी share करूंगी तो वीडियो को बिना skip किये एन्ड तक जरूर देखिये।
    Profit in Steel Utensils Manufacturing
    दोस्तों यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मार्किट में डिमांड पूरी साल एक जैसी बनी रहती है और इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत है। खास करके त्यौहार पर क्यों की त्यौहार पर लोग कोई न कोई नया बर्तन खरीद कर घर ले जाते है जिसे काफी शुभ माना जाता है। चलिए अब जानते है की आप किस प्रकार से इस व्यवसाय की शुरुवात कर सकते है।
    Steel Utensils Manufacturing Business के लिए लागत
    इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस में इस्तमाल होने वाली सामग्री और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है, तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है । जमीन खरीदते है उसके लिए भी निवेश करना पड़ता है और इसके साथ ही बिल्डिंग का निर्माण करने के लिए भी निवेश करना पड़ता है। पर एक अनुमान के मुताबिक आप इस व्यवसाय को लगभग 20 से 25 लाख रूपये में शुरू कर सकते है।
    #Steel #utensils #manufacturing Business के लिए मैनपावर
    अब बातआती है कर्मचारियों की, बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है। अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे । आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी जैसे की 10 से 12 worker और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसके लिए 25 से 30 workers की आवश्यकता होगी।
    Steel Utensils Manufacturing Business के लिए कच्चा माल
    इस व्यवसाय के लिए आपके पास कुछ रॉ मैटेरियल्स भी होना जरूरी है जैसे:-
    • Dies
    • Drawing Press
    • Stainless Steel Sheets
    • guillotine sheet
    • spinning lathe
    • Guillotine Shear
    • wire
    Steel Utensils Manufacturing Business के लिए मशीन
    अब जानते है की इस व्यवसाय के लिए कौन- कौन सी मशीने होना किये
    1. Arc Welding
    2. Gas Welding
    3. Polishing Machine
    4. Riveting Machine
    Steel Utensils Manufacturing Business के लिए मार्केटिंग
    किसी भी बिजनेस के लिए आपको मार्केटिंग करने की आवस्यकता होती है। क्योंकि, इसके बिना बिज़नेस चलाना आसान नही होगा । आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा लोगों को आपके इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल हो, आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है । इसके साथ साथ आप त्यौहारी सीजन में ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते है ।
    Steel Utensils Manufacturing Business के लिए लाइसेंस
    कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
    Personal Document (PD):- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
    • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
    • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
    • Insurance
    • Bank Account With Passbook
    • Photograph Email ID , Phone Number ,
    • Other Document
    बिजनेस Document (PD)
    • Business Registration
    • Business pan card
    • GST Number
    अगर आपको Business Registration और GST Registration घर बढ़े चाहिए तो आप corpbiz की टीम के साथ contact करके भी ले सकते है चलिए आज की वीडियो यही समाप्त होती है अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो वीडियो को like, share जरूरी करे आप अपने suggestions भी हमे कमेंट सकते है अगर आप हमारे चैनल पर नाये आये है तो चैनल को सब्सक्राइब करे बेल्ल icon को प्रेस करे धन्यवाद।
    Phone:- 7838392800
    Email:- info@corpbiz.io
    Want to know more about #Corpbiz​?
    Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. bit.ly/3w7AFJ5
    Website: corpbiz.io​
    Facebook: / corpbizhq​
    Twitter: / corpbizhq​
    Instagram: / corpbizhq
    LinkedIn: / corpbizhq

ความคิดเห็น • 2

  • @pankajshukla3251
    @pankajshukla3251 ปีที่แล้ว

    Kaise sart kare business help me

    • @Corpbizhq
      @Corpbizhq  ปีที่แล้ว

      Yes we can help you to start business Call us at:7838392800