Evening bulletin 30।मध्यांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के शपथ विधि के साथ13 प्रस्ताव पारित।क्या है प्रस्ताव

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 2 ธ.ค. 2024
  • Evening bulletin 30 ।
    #श्रीफल_जैन_न्यूज #जैन_न्यूज #जैन_समाचार
    #जैन_समाज #जैन_समुदाय #दिगंबर_जैन #रेखा_जैन #Jainism #Shreephal_Jain_News #Jain_News #Jain_Society #Jain_Community #Digambar_Jain #rekha_jain #तीर्थ_क्षेत्र_शपथ #आहरजी#आगरा_मुनि_प्रवेश #डी_के_जैन #विमला_जैन #युवक_युवती _सम्मेलन_इंदौर #
    ......
    मैं हूं रेखा जैन... आप देख रहे हैं श्रीफल जैन न्यूज का ईवनिंग बुलेटिन। तो चलिए... आज के इस बुलेटिन में तीर्थों के विकास के लिए 13 प्रस्ताव पारित होने की खबर के साथ ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अब तक 15 हजार से अधिक रिश्ते और आगरा शहर में किनका हुआ मंगल प्रवेश... इन पर विस्तार से नजर डालते हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं आज के बुलेटिन की...
    लोकेशन अहारजी
    रिपोर्टर --- राजेश रागी, प्रचार प्रमुख
    1.
    शपथ ग्रहण के साथ ही 13 प्रस्ताव पारित। इससे लगता है आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के तीर्थों का विकास तीव्रता के साथ होगा। हम बात कर रहे हैं...भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की। कुछ दिन पहले यह समारोह बुंदेलखंड के प्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र अहारजी की पावन भूमि पर हुआ। यह आयोजन न्यायमूर्ति विमला जैन (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, उच्च न्यायालय जबलपुर) के मुख्य आतिथ्य और कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जैन की अध्यक्षता में हुआ।
    2.
    पदाधिकारियों को तीर्थ हित की शपथ दिलाई
    समारोह की मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विमला जैन ने मध्यांचल के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी.के. जैन सहित कार्याध्यक्ष, संरक्षक, सलाहकार, परामर्शदाता, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन, मंत्री, प्रचार प्रमुख, प्रवक्ता सहित 50 से अधिक पदाधिकारियों को तीर्थ क्षेत्रों की धरोहर के संरक्षण, संवर्धन, जीर्णोद्धार, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
    3.
    प्रथम कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय
    बैठक में 13 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं...
    1. वार्षिक अधिवेशन:हर वर्ष किसी एक तीर्थ क्षेत्र पर अंचल का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
    2. दान पेटी की व्यवस्था: प्रत्येक तीर्थ क्षेत्र में दान पेटी रखी जाएगी।
    3. दस्तावेजों का रिकॉर्ड: प्रत्येक तीर्थ क्षेत्र में विधिवत दस्तावेजों का रिकॉर्ड सुरक्षित किया जाएगा।
    4. सुरक्षा उपाय: तीर्थ क्षेत्र में बाउंड्रीवाल और अन्य सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
    5. वाटर कूलर और वाशिंग मशीन: जिन क्षेत्रों में वाटर कूलर और वाशिंग मशीन नहीं पहुंचे हैं, वहां अनूठी योजना से व्यवस्था की जाएगी।
    6. आर्थिक सहयोग: तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासनिक और दानवीरों से अनुदान प्राप्त कर कार्य किए जाएंगे।
    7. सदस्यता अभियान: मध्यांचल के प्रत्येक सदस्य को चार माह में दस नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
    4.
    नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी.के. जैन ,कार्याध्यक्ष संतोष जैन घड़ी,सुरेश जैन (आईएएस भोपाल), वीरेश सेठ (राष्ट्रीय मंत्री), जैनेश झांझरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष उप समिति और संवर्धन), सुरेंद्र बाकलीवाल और अमित जैन (जैनको अध्यक्ष नव निर्माण और जीर्णोद्धार कमेटी) ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महामंत्री राजकुमार घाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों का स्वागत महेन्द्र जैन बड़ागांव (अहार क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष) और मंत्री राजकुमार जैन ने किया।
    स्लग - तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण और विकास की प्रतिबद्धता की शपथ ली, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को न्यायमूर्ति विमला जैन ने दिलाई शपथ
    .............
    लोकेशन इंदौर
    रिपोर्टर इंदौर ब्यूरो
    19 वर्षों में 15,000 से अधिक रिश्ते सफल हो चुके हैं...हम बात कर रहे हैं श्री भारतवर्षीय खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय खंडेलवाल दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन की, जो पिछले 19 वर्षों से निरंतर हो रहा है। इस सम्मेलन में लड़के और लड़कियां एक-दूसरे से मिलते हैं और रिश्ते तय होते हैं। इस बार यह सम्मेलन इंदौर के नर्सिंग वाटिका में 5 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष शेखर छाबड़ा और महामंत्री सनत गंगवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। इस अवसर पर एक बहुउद्देशीय रंगीन परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्याशी और उनके अभिभावकों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सम्मेलन में देश-विदेश से डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, बिजनेसमैन सहित उच्च शिक्षित युवक-युवतियां शामिल होंगे।
    स्लग - 19 वर्षों में 15 हजार से अधिक रिश्ते सफल हो चुके हैं। आगामी 5 जनवरी को युवकृ युवती परिचय सम्मेलन इंदौर में
    ...........
    लोकेशन आगरा
    रिपोर्टर राहुल जैन, शुभम जैन
    28 नवंबर को श्रमण मुनिश्री साक्ष्यसागर जी महाराज ससंघ ने दादाबाड़ी नसिया जी शाहगंज से मंगल विहार किया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और श्रद्धालुओं के जोशपूर्ण जयकारों के साथ मुनिश्री का मंगल आगमन छीपीटोला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर हुआ। यहां मुनिश्री साक्ष्यसागर जी महाराज का पारंपरिक स्वागत किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालु धर्मध्वजाएं हाथों में लेकर और गुरुदेव के जयकारे लगाते हुए उनका अभिनंदन करने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। मुनिश्री का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ। महिलाएं और पुरुष, दोनों ही बड़ी संख्या में मुनिसंघ का स्वागत करने के लिए छीपीटोला की सड़कों पर एकत्रित हुए। इसके बाद मुनिश्री ने श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के जैन भवन में उपस्थित गुरुभक्तों को धर्म उपदेश दिया। धर्म उपदेश से पहले महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। मुनिश्री के पाद प्रक्षालन की रस्म प्रथम "नमोस्तु शासन संघ" आगरा ने की।

ความคิดเห็น •