ग्राम धुरला ब्यावरा में तीसरे दिन भगवान श्री राम की भक्ति का भक्तों ने किया रसपान 2 दिसंबर 2024 को

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ธ.ค. 2024
  • ग्राम धुरला ब्यावरा में नव कुंडात्मक सप्तदिवसीय विष्णु महायज्ञ 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जा रहा है आयोजित। ----ग्राम धुरला तहसील ब्यावरा में नव कुंडात्मक सप्तदिवसीय विष्णु महायज्ञ , प्रवचन और भगवान श्री देवनारायण जी की कथा का आयोजन 30 नवंबर 2024 से किया जा रहा है । 30 नवंबर को गांव में विशाल कलश यात्रा, ध्वज यात्रा निकाली गई इसके पश्चात श्री विष्णु महायज्ञ प्रारंभ किया गया जिसमें ग्राम वासी यजमानों ने मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां दी। यज्ञ के बाद श्री दंडी स्वामी श्री महेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज महेश्वर मठ निलांबा पीठ लोथन ठीकुरा निकट प्राचीन पर्ण कुटी चित्रकूट धाम सतना मध्य प्रदेश के द्वारा भगवान श्री राम जीवन और उनके चरित्र के संबंध में प्रवचन दिए गए । प्रवचन कार्यक्रम के बाद शाम को फिर यज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें यजमानों ने मंत्रो के साथ आहुतियां दी। रात 8:00 बजे से 12-01 बजे तक भगवान श्री देवनारायण जी की कथा का शुभारंभ किया गया ।देवनारायण जी की कथा कथावाचक श्री गोपाल सिंह जी खींची बना साहब ठिकाना काला पीपल जिला राजगढ़ के द्वारा गीत संगीत के साथ सुनाई जा रही है। 7 दिनों तक यज्ञ आचार्य पंडित चंद्र प्रकाश त्रिवेदी श्री महावीर आश्रम भैसाना के मार्गदर्शन में यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । दिनांक 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक ग्राम धुरला में हिंदू सनातन धर्म को लेकर लेकर हजारों भक्त जनों के साथ भक्ति का रस बरसेगा और 6 दिसंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें 25000 से अधिक भक्तों के लिए भोजन प्रसादी बनाई जावेगी। 7 दिनो का यह समस्त कार्यक्रम आसपास के समस्त 7 ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। भगवान श्री देवनारायण जी का धुरला में अति प्राचीन मंदिर है यहां पर भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है इसी भगवान देवनारायण परिसर में समस्त धार्मिक आयोजन किये जा रहा है। इस समस्त कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार प्रेम नारायण दांगी सरपंच ग्राम बाईहेडा और उनकी पूरी टीम है । इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य यजमान मान सिंह की दांगी है जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए 6 लाख 51000 का दान दिया है बाकी की रकम समिति के द्वारा भक्त जनों से एकत्रित की जावेगी। इस धार्मिक कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल करने के लिए ग्राम धुरला और आसपास के साथ ग्रामीण क्षेत्र से युवा , बुजुर्ग महिलाएं आदि दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। चंदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस क्षेत्र में इतना बड़ा भव्य कार्यक्रम जिसमें हजारों की संख्या में भक्ता प्रवचनों का यज्ञ का लाभ ले रहे हैं पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया जा रहा है।

ความคิดเห็น •